सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

कांग्रेसियों ने किया मंत्री आवास का घेराव 


 मुजफ्फरनगर। कांग्रेस हाईकान के निर्देश के अन्तर्गत किसानों की समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन की कड़ी में सोमवार को कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने मंत्री के नाम एक ज्ञापन देने का कार्यक्रम बनाया थाा, लेकिन बिना ज्ञापन दिये वापस लौटना पड़ा।
सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के आह्नान पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में गांधीनगर स्थित मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने मंत्री आवास का घेराव किया और राज्य में किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाये। मंत्री कपिल देव के नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने उनके नाम एक ज्ञापन सौंपने के लिए घंटों इंतजार किया। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी ने बताया कि राज्य सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को उनके आवास पर प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया था। सोमवार सवेरे वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पर पहुंचे थे, लेकिन वहां मंत्री कपिल देव नहीं मिले। फोन पर सम्पर्क करने पर पता चला कि वह विधानसभा में हैं। उन्होंने उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन देने के लिए कहा, लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी वहां कोई नहीं पहुंचा और बिना ज्ञापन दिये वह वापस लौट गये। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों पर बैंकों का काफी कर्जा है, जिसके कारण बैंक द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों को खेती की लागत के मुकाबले उपज का दाम कम मिल रहा है। बिजली का बिल अधिक होने के कारण किसान परेशान हैं। आवारा पशु उनकी खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों को क्रेडिट कार्ड की समस्या का निस्तारण आज तक सरकार नहीं करा पायी है। किसानों को गन्ने का भी उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और बकाया भुगतान नहीं हो पाने के कारण किसान अनेक संकटों से घिरा हुआ है। धान के लिए जो मूल्य सरकार ने घोषित किया है, उससे किसान संतुष्ट नहीं है और धान की खरीद के लिए भी सरकारी स्तर पर व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे किसानों को उचित माध्यम प्राप्त नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का निदान सरकार से कराने की मांग इसी ज्ञापन में की गयी।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी, ममनून अंसारी, अनित कुमार चैधरी, श्यामपाल सिंह, रिजवान अहमद, दिलशाद त्यागी, मेराज जहां, मुर्तजा अली, विवेकानन्द, विनोद चैहान, नफीस अहमद, रईस अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...