सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

आज का पंचांग 24 फरवरी 2020


🌞 ~ *आज का पंचाग ~ 🌞
⛅ *दिनांक 24 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 11:15 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 04:21 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*
⛅ *योग - शिव सुबह 08:05 तक तत्पश्चात सिद्ध*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:23 से सुबह 09:49 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:04*
⛅ *सूर्यास्त - 18:39* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन की हानि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वसंत ऋतु का संदेश* 🌷
🍝 *खान-पान का ध्यान विशेष-वसंत ऋतु का है संदेश*
➡  *19 फरवरी 2020 बुधवार से वसंत ऋतु प्रारंभ हो चुका हैं ।*
🍃 *ऋतुराज वसंत शीत व उष्णता का संधिकाल है | इसमें शीत ऋतु का संचित कफ सूर्य की संतप्त किरणों से पिघलने लगता है, जिससे जठराग्नि मंद हो जाती है और सर्दी-खाँसी, उल्टी-दस्त आदि अनेक रोग उत्पन्न होने लगते हैं | अतः इस समय आहार-विहार की विशेष सावधानी रखनी चाहिए |*
🍝 *आहार : इस ऋतु में देर से पचनेवाले, शीतल पदार्थ, दिन में सोना, स्निग्ध अर्थात घी-तेल में बने तथा अम्ल व रसप्रधान पदार्थो का सेवन न करें क्योंकि ये सभी कफ वर्धक हैं | (अष्टांगहृदय ३.२६)*
🍃 *वसंत में मिठाई, सूखा मेवा, खट्टे-मीठे फल, दही, आईसक्रीम तथा गरिष्ठ भोजन का सेवन वर्जित है | इन दिनों में शीघ्र पचनेवाले, अल्प तेल व घी में बने, तीखे, कड़वे, कसैले, उष्ण पदार्थों जैसे- लाई, मुरमुरे, जौ, भुने हुए चने, पुराना गेहूँ, चना, मूँग , अदरक, सौंठ, अजवायन, हल्दी, पीपरामूल, काली मिर्च, हींग, सूरन, सहजन की फली, करेला, मेथी, ताजी मूली, तिल का तेल, शहद, गौमूत्र आदि कफनाशकपदार्थों का सेवन करें | भरपेट भोजन ना करें | नमक का कम उपयोग तथा १५ दिनों में एक कड़क उपवास स्वास्थ्य के लिए हितकारी है | उपवास के नाम पर पेट में फलाहार ठूँसना बुद्धिमानी नही है |*
➡ *विहार : ऋतु-परिवर्तन से शरीर में उत्पन्न भारीपन तथा आलस्य को दूर करने के लिए सूर्योदय से पूर्व उठना, व्यायाम, दौड़, तेज चलना, आसन तथा प्राणायाम (विशेषकर सूर्यभेदी) लाभदायी है | तिल के तेल से मालिश कर सप्तधान उबटन से स्नान करना स्वास्थ्य की कुंजी है |*
🌷 *वसंत ऋतु के विशेष प्रयोग* 🌷
🔶 *२ से ३ ग्राम हरड चूर्ण में समभाग मिलाकर सुबह खाली  पेट लेने से 'रसायन' के लाभ प्राप्त होते हैं |*
🔶 *१५ से २० नीम के पत्ते तथा २-३ काली मिर्च १५-२० दिन चबाकर खाने से वर्षभर चर्मरोग, ज्वर, रक्तविकार आदि रोगों से रक्षा होती है |*
🔶 *अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसमें नींबू का रस और थोडा नमक मिला के सेवन करने से मंदाग्नि दूर होती है |*
🔶 *५ ग्राम रात को भिगोयी हुई मेथी सुबह चबाकर पानी पीने से पेट की गैस दूर होती है |*
🔶 *रीठे का छिलका पानी में पीसकर २-२ बूँद नाक में टपकाने से आधासीसी (सिर) का दर्द दूर होता है |*
🔶 *१० ग्राम घी में १५ ग्राम गुड़ मिलाकर लेने से सूखी खाँसी में राहत मिलती है |*
🔶 *१० ग्राम शहद, २ ग्राम सोंठ व १ ग्राम काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम चाटने से बलगमी खाँसी दूर होती है |*
🔥 *सावधानी : मुँह में कफ आने पर उसे तुरंत बाहर निकाल दें | कफ की तकलीफ में अंग्रेजी दवाइयाँ लेने से कफ सूख जाता है, जो भविष्य में टी.बी., दमा, कैंसर जैसे गम्भीर रोग उत्पन्न कर सकता है | अतः कफ बढ़ने पर ? जकरणी जलनेति का प्रयोग करें 
🙏🏻 - *💐🙏🏻
सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। इससे व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है अौर उसका पूरा दिन अच्छे से बीतता है। शास्त्रों में ऐसे कार्य के बारे में बताया गया है जिसको सुबह उठते ही करने से व्यक्ति के सारे काम अच्छे से पूर्ण होते हैं। व्यक्ति को सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को देखना चाहिए। इसके साथ ही इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का पूरा दिन अच्छे से गुजरता है अौर सभी कार्य पूर्ण होते है।


कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती
कर मूले तू गोविंदा, प्रभाते कर दर्शनम्


अर्थात:हाथ के अग्र भाग में देवी लक्ष्मी, मध्य भाग में मां सरस्वती तथा मूल भाग में परमब्रह्म गोविंद का निवास होता है। सुबह उठकर हथेलियों के दर्शन करने से इन सभी के दर्शन होते हैं। 


मंत्र उच्चारण के समय आपका ध्यान केवल हथेली की अौर ही होना चाहिए। मंत्र खत्म होने के बाद हथेलियों को अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी देवी-देवताअों का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा की भी प्राप्ति होती है। 
 
अगर आप अपनी किसी इच्छा की पूर्ति चाहते हैं तो सोमवार के दिन दूध में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। ये प्रक्रिया लगातार पांच सोमवार करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाएगी


मेष
पॉजिटिव - यदि आपने विदेश जाने का सपना पाला है तो, उससे संबंधित परिणाम इस समय में मिलने की आंशिक संभावना रहेगी। कुल मिलाकर पारिवारिक वातावरण अच्छा होना चाहिए। बुजुर्ग आपको अपना आशीर्वाद और समर्थन देंगे और पूरा माहौल शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण होना चाहिए।
नेगेटिव - आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों के सहयोग की आवश्यकता होगी इसलिए उनके साथ संतुलित संबंध बनाए रखने का प्रयास करें। आधिकारिक उद्देश्य के लिए यात्रा करना वांछित परिणाम नहीं दे पाएगा और इसलिए, इसे अगले महीने के लिए स्थगित कर दें।


लव - आपका जीवनसाथी शारीरिक समस्याओं से जूझ सकता है। ऐसे में उनकी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि यह आपकी नैतिक ज़िम्मेदारी भी है और मानव होने के नाते आप का कर्तव्य भी।
व्यवसाय - अगर आपको अच्छा अवसर मिले तो आप नौकरी बदल सकते हैं लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि आप संगठन और अपने काम के दायरे के बारे में अच्छे से शोध कर लें।
स्वास्थ्य - एक शांत आचरण बनाए रखें और तर्कों से बचना चाहिए। चुनौती यह होगी कि आप अपने उग्र स्वभाव पर नियंत्रण रखें, दूसरों के साथ व्यवहार करते समय थोड़ा कूटनीतिक बनें।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: छ
वृष
पॉजिटिव - गणेश जी आपको सतर्क रहने की सलाह देते है और यदि आप कुछ अच्छे प्रयास करते हैं तो आप अपने लिए कुछ जगह बना सकते हैं। ज्यादातर ग्रह अनुकूल स्थिति में हैं इसलिए उत्सव मनाने के लिए तैयार रहें! ग्रह आपको विभिन्न पहलुओं में मदद करेंगे और आपका ध्यान अब अपनी व्यावसायिक एवं पेशेवर सफलता पर होगा।
नेगेटिव - वित्तीय पुरस्कार संतोषजनक हो सकते हैं लेकिन आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने बजट के साथ सावधानी बरतनी होगी और आपको ऊपर के खर्चों पर पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। महीने के अंत तक चीजों में सुधार होना चाहिए लेकिन सुनिश्चित करें कि आप हमेशा सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करें।
लव - आपके दांपत्य जीवन में फिर से उमंगे बढ़ने लगेंगी। जीवनसाथी का भाग्य आपके भाग्य को बढ़ाने में सहायक साबित होगा और आपका जीवन साथी आध्यात्मिक क्रियाकलापों में लगा रहेगा जिसके वजह से उन्हें मानसिक शांति मिलेगी और आपके कार्य में सफलता भी प्राप्त होगी।
व्यवसाय - अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करेंगे। आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपको आगे बढ़ने और यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि आप अपने पर्यवेक्षकों की निगाहों में अच्छे बने रहें| 
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंताएं अवश्य रहेंगी।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: दो


मिथुन
पॉजिटिव - आप अपने विरोधियों का मुकाबला करने में सक्षम होंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा होगा कि यह आपको बिना किसी चिंता के काम करने में मदद करेगा। हालांकि, आपका प्रयास आपके संपर्क क्षेत्र को बढ़ाने के लिए होना चाहिए जो बदले में आपके करियर के पहलुओं में सुधार करेगा।
नेगेटिव - आप अभी वर्तमान में चल रहे सम्बन्ध के मुद्दों को भविष्य के लिए टाल सकते हैं। थोड़ी अशांत दिखती हैं। आपको अपने जीवन-साथी / साथी के साथ संवाद करते समय थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि अक्सर झगड़ा / बहस होने की संभावना हो सकती है।
लव - यह आप के अब तक के अच्छे दिनों में से बेहतर दिनो होगा। आपके प्यार में और रौनक आएगी और आप एक दूसरे के साथ अधिक से अधिक समय बिताएंगे तथा अपनी ख़ुशियों को साझा करेंगे।
व्यवसाय - जैसे चंद्रमा की कलाएं घटती और बढ़ती जाती हैं, वैसे ही मन की स्थिति भी बार बार परिवर्तित होती रहेगी। कई बार एक साथ कई कामों को हाथ में ले लेते हैं और किसी को भी पूरा किए बिना बीच में ही छोड़ दे सकते हैं। 
स्वास्थ्य - आपको और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि हर छोटा बड़ा रोग आपको अपनी चपेट में ना ले सके और आप एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: आठ


कर्क
पॉजिटिव - आप अपनी संप्रेषण कला में बहुत चतुर रहेगे और आपकी तार्किक क्षमता तथा सहज बुद्धि बड़ी तीव्र रहने कि वजह से आप जीवन में काफी लाभ भी कमा सकते हैं। मुख्य रूप से आप एक व्यवसायी का दिमाग रखेंगे, जो किसी भी बिज़नेस को बहुत अच्छे तरीके से चला सकता है।
नेगेटिव - उच्च संभावना है कि छोटे मुद्दे जल्द ही बड़े हो सकते हैं और इससे घर में बहुत तनाव पैदा हो सकता है। सहिष्णु रहें और अपने साथी के व्यक्तित्व में छोटी-मोटी ख़ामियों को नज़रअंदाज़ करें और उसके साथ व्यवहार करते समय आपको काफी कूटनीतिक रहने की आवश्यकता है।
लव - आपकी प्रेम की नैया हिचकोले नहीं खाएगी बल्कि आप प्यार के सागर में खूब तैरेंगे। आज का दिन आपके लिए काफी बेहतरीन रहेगा।
व्यवसाय - आपके गृह अनुकूल स्थिति में स्थित होने की सम्भावना है इसलिए उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएं। नए उद्यमों एवं रास्तों के बारे में महत्वाकांक्षी और उत्सुक रहें और आप जल्द ही खजाना पा सकते हैं|
स्वास्थ्य - आपकी मातृपक्ष के किसी सदस्य की सेहत खराब होने के चलते आपको उनसे मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: पांच
सिंह
पॉजिटिव - आपके बच्चों को आपके विशेष ध्यान की आवश्यकता हो सकती है ताकि वे सहज महसूस करें। बच्चों को अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। अपनी क्षमता के अनुसार उनकी समस्याओं को हल करें और उनके मित्र-संरक्षक बनें।
नेगेटिव - परिवार में बड़ों के साथ आपका संबंध थोड़ा अशांति भरा हो सकता है। आपको हर कीमत पर संघर्ष से बचना चाहिए अन्यथा पूरे महीने तनाव बना रह सकता है। अपने परिवार वालों की जरूरतों के प्रति सहानुभूति रखें और अपने घर में समग्र सद्भाव बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करें।
लव - गिफ्ट फॉर लेन देन होगा और आप साथ घूमने-फिरने का भी आनंद उठाएंगे। किसी लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं और अपने प्रेम जीवन को बेहतरीन बनाने में आप भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और ना ही आपका प्रियतम।
व्यवसाय - अपने रिश्तों और संपर्क क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए समय अच्छा है। आपको अन्य लोगों से भी समर्थन प्राप्त हो सकता है और वही आपकी वित्तीय स्थिति को बहुत बेहतर बना सकता है।
स्वास्थ्य - यदि आप उचित दवा लेते हैं और अपने खाने की आदतों का ध्यान रखते हैं तो आप एक अच्छे स्वास्थ्य की ठोस नींव बनाने में एक लंबा रास्ता तय कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार


कन्या
पॉजिटिव - बच्चों के खूब आनंद लेने की सम्भावना है और वे अपनी पढ़ाई में भी अच्छा करेंगे। परिवार की एकता और भाई चारे की भावना बढ़ेगी और परिवार में बुजुर्गों को पूरा सम्मान प्राप्त होगा। वित्तीय स्थिति अच्छी रह सकती है।
नेगेटिव - आपके पारिवारिक जीवन के लिए कभी धूप तो कभी छांव जैसा रहेगा। परिवार के लोगों में प्रेम और सद्भाव की भावना बढ़ेगी लेकिन आप अपने परिवार से थोड़ा अलग रखने का प्रयास कर सकते है। परिवार का माहौल अधिक अनुकूल नहीं लगेगा जैसे आप परिवार में रहकर अपने आप को चुस्त-दुरुस्त महसूस नहीं कर पाएंगे।
लव - प्यार आपकी पहली प्राथमिकता होगा और आप उसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार दिखेंगे।
व्यवसाय - आपको काम करवाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और उपलब्ध अवसरों को भुनाना अच्छा होगा। आय विभिन्न तरीकों से आपके पास आ सकती है इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपनी आँखें और कान खुले रखें।
स्वास्थ्य - जब आप बाहर वाहन चलने निकलते हैं तो सतर्क रहें क्योंकि मामूली दुर्घटना की संभावना है।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: एक


तुला
पॉजिटिव - आपको फायदा होने की सम्भावना है और ऐसी स्थितियाँ पैदा हो सकती हैं जो विकास के अनुकूल हों। आपकी प्रेरणा का स्तर अच्छा होना चाहिए और इससे आपको अपने लक्ष्यों तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी। उसी समय, सुनिश्चित करें कि आप दूसरों को भी आगे बढ़ने में मदद करें।
नेगेटिव - ऐसी संभावना है कि आप अपने काम के सिलसिले में अधिक व्यस्त रहेंगे जिसकी वजह से परिवार का सुख नहीं उठा पाएंगे और कुछ समय के लिए संभव है परिवार से दूर जाना पड़े। इसके अतिरिक्त ऐसी संभावना भी है कि जब आप अपने घर में प्रवेश करेंगे आपको कुछ अशांति सी महसूस होगी।
लव - ग्रह आपको प्रेरित करेगा कि आप अपने प्रियतम के लिए वे सभी कार्य करें, जो एक अच्छे प्रेमी को करना चाहिए। इस प्रकार आपके लिए आज का दिन प्यार से भरा रहेगा।
व्यवसाय - आपका भावनात्मक संतुलन अधिक होना चाहिए और वही आपको काम को मूल रूप से पूरा करने और चल रही समस्याओं को हल करने में मदद करेगा।
स्वास्थ्य - आरोग्य के लिहाज से अच्छा लगता है और आप गतिविधियों का आनंद लेंगे।


भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: छ
वृश्चिक
पॉजिटिव - आप अपने करियर में फल-फूल सकते हैं और अपने संपर्क क्षेत्र और दोस्तों से अपने लिए आवश्यक समर्थन प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी उद्यम को शुरू करने के लिए एक शानदार समय है, लेकिन अपने प्रयासों से शुरू करने से पहले गहन शोध करें। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
नेगेटिव - आपकी परिवार के लोगों से झड़प भी हो सकती है। वास्तव में यह समय आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और आपको अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को समझने के लिए तैयार रहना चाहिए। आपको थोड़ी मेहनत करनी आवश्यक होगी।
लव - दांपत्य जीवन में कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी फिर भी मानसिक तनाव और कहासुनी होने की संभावना बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में तनाव बना रहेगा और आपसी गर्मी का दौर चलता रहेगा।
व्यवसाय - कैरियर की संभावनाएं इस समय आशाजनक नहीं लगती हैं। आप चुनौतियों और काम के बोझ और अपनी उत्पादकता पर समान प्रभाव के कारण कमज़ोर महसूस कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - अपना ध्यान रखें और खुद को ज़रूरत से ज्यादा तनाव न दें।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: दो


धनु
पॉजिटिव - आपको अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने का अवसर मिल सकता है। अगर आप जुआ, सट्टा आदि में माहिर हैं तो आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसको बहुत ज्यादा करने से बचना चाहिए! अपनी सीमाएं तय करें और उससे चिपके रहें, और आप चमत्कार कर सकते हैं।
नेगेटिव - तनाव हो सकता है और यह आपकी मनोदशा और उत्पादकता को प्रभावित कर सकता है। आपके लिए कुंजी किसी गतिविधि में सभी को शामिल करना या मतभेदों को हल करने के लिए पिकनिक पर जाना हो सकती है। अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं और धैर्य रखते हैं तो भविष्य में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
लव - जहां एक और रिश्ते में थोड़ी सी शांति आएगी वहीं दूसरी ओर जीवनसाथी का स्वास्थ्य कमजोर पड़ सकता है। यही वजह है कि आपको थोड़ा ध्यान अपने दांपत्य जीवन और जीवन साथी दोनों पर देना पड़ेगा ताकि आपका रिश्ता आरामदायक बना रहे।
व्यवसाय - करियर को बदलने के लिए यह अच्छा समय नहीं है इसलिए आप जहां भी रहें, काम जारी रखें। कार्यस्थल पर सभी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें क्योंकि यह एक छोटी दुनिया है, आपको भविष्य में मदद की आवश्यकता हो सकती है।


स्वास्थ्य - इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निपटने के दौरान सतर्क रहें क्योंकि चोट लगने की संभावना है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: पांच


मकर
पॉजिटिव - आपको कुछ अप्रत्याशित संसाधनों से धन की प्राप्ति हो सकती है। यह सब अवसर लेने के एवं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के बारे में है। अगर आप उच्च शिक्षा लेने की सोच रहे हैं, तो सही पाठ्यक्रमों के बारे में शोध करने के लिए यह समय बहुत अच्छा है।
नेगेटिव - अपने कार्य से सम्बंधित प्रतिबद्धताओं में व्यस्त रहेंगे। आपको धैर्य रखना होगा और अपने दोस्तों / रिश्तेदारों में दूसरों की मदद लेनी होगी। यदि आप अपने करियर में आसमान की ऊंचाइयां छूना चाहते हैं तथा अपने प्रतिस्पर्धियों को हराना चाहते हैं तो कुछ अतिरिक्त प्रयास करने के लिए तैयार रहें।
लव - आपके परिवार के लोगों के दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियों को हल करने में आपकी मदद करेंगे, इसलिए यदि आप इस बात को लेकर चिंतित भी हैं, तो आप अपने परिवार वालों की सलाह लेकर भी आगे बढ़ें।
व्यवसाय - किसी भी यात्रा पर जाने से पहले उसकी पूरी तैयारी पहले कर लें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी ना आए। यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।
स्वास्थ्य - आप खुद को किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त पाएंगे। ऐसे में आपको तुरंत किसी डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार
कुंभ
पॉजिटिव - यदि आप प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आगे बढ़ें और अच्छी तैयारी करें। राशिफल आपको कुछ अच्छी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह करता है क्योंकि आप मजा कर सकते हैं और कुछ व्यवसाय भी कर सकते हैं। यदि आपका धर्म के प्रति झुकाव है तो किसी तीर्थ स्थान की यात्रा कर सकते हैं।
नेगेटिव - ऐसी संभावना है कि आपकी संतान आपके सामने अड़ सकती है। मर्यादित आचरण करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी यात्राएं थोड़ी कम होगी लेकिन जो भी होंगी वह काफी दूर की यात्रा होंगी और आपको थका भी देंगी तथा उनकी वजह से आपको काफी खर्च भी करना पड़ेगा।
लव - आप प्रेम के मामलों में काफी बिंदास हैं और अपनी बात खुलकर अपने प्रियतम से कहना पसंद करेगे।
व्यवसाय - आप को अपने मातृ पक्ष के लोगों से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है जिसकी वजह से आप बेहद खुश हो जायेंगे और उनके गुण गायेंगे।
स्वास्थ्य - माता जी की सेहत बिगड़ सकती है। उनकी खराब सेहत से घर का वातावरण भी मायूस नज़र आएँगे।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: एक


मीन
पॉजिटिव - परिवार के लोगों की धार्मिक वृत्ति में इज़ाफा होगा और आप सभी मिलकर कोई धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं। इस से आपके परिवार की समाज में छवि मजबूत होगी और लोगों की नज़र में आप सभी का मान - सम्मान बढ़ेगा।
नेगेटिव - आप भावुकता में बह कर कुछ ऐसे निर्णय कर बैठते हैं जिसके लिए बाद में पछताना पड़ सकता है। इस समय किसी बात को लेकर आप अपनी संतान के प्रति गुस्सा दिखा सकते हैं, ऐसे में अपनी बुद्धि का परिचय दें और स्थिति को समझ कर ही कोई बात करें।
लव - आपका प्रियतम आपसे कुछ समय के लिए दूर रह रहा हो, लेकिन मंगल के गोचर के उपरांत आपके प्यार की कहानी फिर से आगे बढ़ेगी और बृहस्पति की पंचम भाव पर दृष्टि आपके प्रेम जीवन को निखारने में अमृत समान सहायक होगी।
व्यवसाय - निकट भविष्य में योजना बनाना बेहतर है और आप व्यवसाय को आनंद के साथ मिश्रित कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - पत्नि की देखभाल करें और किसी अच्छे डॉक्टर को उन्हें दिखाए।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: छ


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  
 
शुभ दिनांक : 6, 15, 24 
 
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष :  2021, 2022, 2026
   
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
 
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...