मुजफ्फरनगर। दिल्ली में हालात बिगडने के बाद यूपी में अलर्ट के चलते जिले में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए तैनात आईजी लक्ष्मी सिंह ने आज यहां पहुंचकर पुलिस लाइन सभागार में हिंदू मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया। उन्होंने सभी लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने और किसी भी असामाजिक तत्व या गलत गतिविधि की सूचना पुलिस को तत्काल देने का अनुरोध किया।
दिल्ली में हुई हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर में सतर्कता की दृदृष्टि से जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शासन द्वारा विशेष रूप से जिले में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए भेजी गई आईजी लक्ष्मी सिंह ने आज पुलिस लाइन में अपना जिम्मा संभालते हुए विभिन्न धर्मगुरूओं से भेंट की। उन्होंने कहा कि फर्जी अफवाह और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर तुरंत होगी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था कायम करने में सहयोग की अपील की। डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव तथा जिले के तंमाम बड़े अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे। शहर के हिंदू और मुस्लिम संगठनों के जिम्मेदार लोग भी इस बैठक में मौजूद थे। आईजी लाॅ एंड आॅर्डर दिए गए बयान में मुजफ्फरनगर को भी अति संवेदनशील जिले के रूप में बताया गया। पुलिस शहर के साथ जिले भर में चैकिंग अभियान चला रही है। मीटिंग में सीडीओ आलोक यादव,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार भी मौजूद रहे।
नागरिकता कानून के विरोध पर भड़की हिंसा और जुमा को लेकर हाईअलर्ट ेे बीच पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। जिलों में आईजी स्तर के स्पेशल पुलिस आॅफिसर तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ और पीएसी के साथ अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। आशंका जताई गई है कि इस हिंसा की आंच वेस्ट यूपी में फैल सकती है। पुलिस अधिकारियों को शासन की ओर से तमाम प्रयास करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जगहों पर पूर्व में हिंसा हुई, वहां ज्यादा चैकसी बरती जा रही है। स्पेशल आॅफिसर के तौर पर आईजी लक्ष्मी सिंह को पीटीएस मेरठ से मुजफ्फरनगर भेजा गया है।
आशंका है कि दिल्ली के उपद्रवियों की वेस्ट यूपी के शहरों में पनाह ले सकते हंै। दिल्ली से वेस्ट यूपी के कई जिले एकदम पास हैं और कई लोगों की यहां रिश्तेदारियां हैं, इसलिए ऐसी आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर जोन में अलर्ट किया गया है और नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। खुफिया विभाग को भी निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है। ऐसे में पुलिस को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। पुलिस को अपने इलाके में आने वाले बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और टैक्सी स्टैंड पर चैकसी बढ़ाने के लिए कहा गया है। साथ ही बाहर से आने वाले लोग, जो दिल्ली के रहने वाले हैं, उनसे खासतौर पर पूछताछ के लिए कहा गया है।
बुधवार, 26 फ़रवरी 2020
आईजी लक्ष्मी सिंह ने संभाली कमान, धर्म गुरूओं के साथ की बैठक
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें