मुजफ्फरनगर। शिमला से घूमकर लौटते समय नगर के प्रमुख सर्राफा व्यावसायी रामकुमार सर्राफ के पौत्र की लैंड क्रूजर खंभे से टकरा गई। हादसे में उनकी पौत्र वधु की मौत हो गई। हादसे को लेकर भगत सिंह रोड व्यापार मंडल ने शोक जताया है।
बताया गया है कि बीती रात चंडीगढ के सेक्टर 9-10 की डिवाइडिंग रोड पर लैंड क्रूजर गाड़ी से एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय सृष्टि गोयल पत्नी राघव गोयल की मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सेक्टर-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना मंगलवार देर रात करीब 2.00 बजे की है। मुजफ्फरनगर निवासी मुदित गुप्ता उसकी पत्नी अरू गुप्ता, राघव गोयल और उसकी पत्नी सृष्टि गोयल कुछ दिन पहले शिमला घूमने के निकले थे। राघव गोयल अपना जन्म दिन मनाने पत्नी व दोस्त के परिवार के साथ शिमला गए थे। बीते सोमवार को पंचकूला सेक्टर 21 स्थित अपने दोस्त कुणाल अभिषेक के घर ठहरे हुए थे। मंगलवार रात सभी से लोग माउंट व्यू होटल से वापस लैंड क्रूजर गाड़ी से घर लौट रहे थे। मटका चैक के पास सेक्टर 9-10 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार गाड़ी साइन बोर्ड से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। सृष्टि का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे की सूचना यहां पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन चंडीगढ के लिए रवाना हो गए। भगत सिंह रोड व्यापार मंडल ने हादसे पर शोक जताया है। व्यापार मंडल के महामंत्री राहुल गोयल ने इसे दुखद बताया। आज परिवार की दुकानें बंद रहीं।
बुधवार, 26 फ़रवरी 2020
रामकुमार सर्राफ की पुत्रवधु की हादसे में मौत
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें