सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

किंग्स विला गोलीकांड का आरोपी मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित / वांछित हत्याभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।  उसके कब्जे से 01 पिस्टल मय 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 32 बोर, 01 पल्सर बाइक बरामद की गई है। 

थानाक्षेत्र मंसूरपुर स्थित किंग्स विला रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान अभियुक्त द्वारा 01 युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की जौहरा-मंसूरपुर मार्ग पर बदमाशों से हुई से पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 वांछित / 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 पल्सर मोटरसाइकिल तथा 01 पिस्टल मय 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद की गयी । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

वादी  अनिल कुमार पुत्र राधाकृष्ण निवासी चौ0 चरण सिंह कॉलोनी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम भरथना जनपद इटावा द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि किंग्स विला बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान अभियुक्त आजाद उर्फ गौतम निवासी मुजफ्फरनगर व उसके साथियों द्वारा वादी के पुत्र निखिल को गोली मारने की घटना कारित की गयी है तथा निखिल को उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा अभियुक्तगण की शिनाख्त एवं धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया । इस दौरान नामजद अभियुक्त आजाद उर्फ गौतम पुत्र अजनवीर निवासी ग्राम हरैटी सलेमपुर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर के अतिरिक्त अभियुक्तगण 1. सौरव पुत्र सतवीर निवासी प्रेमनगर, रोहटा रोड बाईपास थाना कंकरखेड़ा, मेरठ व 2. आयुष उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम व थाना बिनौली, बागपत के नाम प्रकाश में आए । अभियुक्त आजाद राठी उर्फ गौतम उपरोक्त को जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान थानाक्षेत्र बड़गाँव से गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अभियुक्त सौरव उपरोक्त थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/2019 धारा 395/412 भादवि में दिनांक 09.02.2024 को मा0न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका है । शेष अभियुक्त आयुष उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । 

आज दिनांक 11.02.2024 को थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्त मंसूरपुर की तरफ से आने वाले हैं। इस सूचना पर थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को 02 पार्टीयों में विभाजित कर 01 पार्टी द्वारा जौहरा-मंसूरपुर के मध्य नहर पटरी पर तथा दूसरी पार्टी द्वारा रजवाहे के पास चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान पहली पुलिस पार्टी को मंसूरपुर की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तथा दूसरी पार्टी द्वारा सामने से घेराबंदी की गयी तो बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस से घिरा समझ कर मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नहीं पडा और लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिससे 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा अंधेरा व झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश के शरीर का निरीक्षण किया गया तो 01 गोली दाहिने पैर में घुटने से नीचे, 01 गोली बाएं पैर में तथा 01 गोली सीधे हाथ के पंजे में लगी है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को प्राथमिक उपचार देकर पूछताछ की तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा इसी हाथ से निखिल को गोली मारने की घटना कारित की गयी थी । पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है ।

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-*

*1.* आयुष उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम व थाना बिनौली, बागपत ।

*बरामदगीः-*

✅ 01 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर।

✅ 01 पिस्टल मय 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 32 बोर ।


आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 12 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास -माघ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - तृतीया शाम 05:44 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद दोपहर 02:56 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*

🌤️ *योग - सिद्ध 13 फरवरी रात्रि 02:37 तक तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:37 से सुबह 10:02 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:12*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:33*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - तिलकुंद चतुर्थी,पंचक*

💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *विष्णुपदी-कुम्भ संक्रांति* 🌷

➡ *जप तिथि : 13 फरवरी 2024 मंगलवार को (विष्णुपदी संक्रांति)*

*पुण्यकाल सुबह 09:51 से दोपहर 03:54 से तक |*

🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वसंत पंचमी* 🌷

➡️ *14 फरवरी 2024 बुधवार को वसंत पंचमी तिथी है।*

🙏🏻 *सारस्वत्य मंत्र लिए हुए जो भी साधक हैं , सरस्वती माँ का पूजन करें और सफेद गाय का दूध मिले अथवा गाय के दूध की खीर बनाकर सरस्वती माँ को भोग लगायें । सफेद पुष्पों से पूजन करें और जिन विद्यार्थियों ने सारस्वत्य मंत्र लिया है वे तो खास जीभ तालू पर लगाकर सारस्वत्य मंत्र का जप इस दिन करें तो वे प्रतिभासम्पन्न आसानी से हो जायेंगे ।*

🙏🏻 *वसंत पंचमी सरस्वती माँ का आविर्भाव का दिवस है । जो भी पढ़ते हों और शास्त्र आदि या जो भी ग्रन्थ, उनका आदर-सत्कार-पूजन करो । और भ्रूमध्य में सूर्यदेव का ध्यान करो । जिससे पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ोगे ।*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷

👉 *भारतीय समय के अनुसार 13 फरवरी 2024 मंगलवार को सूर्योदय से दोपहर 02:41 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*

*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*

🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*

🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*

🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*

🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*

🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*

🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*

🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*

🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*

🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*

🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*

🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*

🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*

🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*

🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*

🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*

🌷 *17) ॐ यमाय नमः*

🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*

🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*

🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*

🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*

🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*

🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*

🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*

🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 

🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*

🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*

🙏 



                 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

पंचक आरम्भ :

शनिवार ( 10 फ़रवरी 2024 ) प्रातः 10:02 

पंचक समाप्त :

बुधवार ( 14 फ़रवरी 2024) प्रातः 10.43



जया एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 20 फरवरी 2024

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनायें बधाई और शुभाशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 10


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 20410, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपमे धैर्य की कमी रहेगी। किसी भी कार्यो को लेकर पहले लापरवाही करेंगे बाद में उसे जल्दबाजी में करने पर कुछ ना कुछ कमी रह जायेगी। धन संबंधित मामलों में जल्दबाजी ना करें अन्यथा आज के दिन का उचित लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे कार्य व्यवसाय से आरंभ में ज्यादा आशा नही रहेगी लेकिन धीरे धीरे जमने पर अकस्मात धन के मार्ग खुलने से उत्साह बढेगा। दान-पुण्य के साथ किसी की सहायता पर खर्च करना पड़ेगा परोपकार की भावना के कारण अखरेगा नही। आज घर मे समय पर आवश्यकता पूर्ति ना करने पर विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य आज सामान्य ही रहेगा। क्रोध से बचें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन लाभदायक रहेगा कार्य क्षेत्र पर आज आपसे प्रतिस्पर्धा करने वाले बहुत रहेंगे फिर भी अपने हिस्से का लाभ थोडे बौद्धिक परिश्रम से प्राप्त कर लेंगे। व्यवसायी वर्ग को दैनिक कार्यो की जगह आज जोखिम वाले कार्य से अधिक लाभ की संभावना है पूर्व में अथवा आज किया निवेश शीघ्र ही फलती होकर धन की आमद बढ़ाएगा। उधारी के व्यवहारों के कारण आज मन मे क्रोध भी रहेगा लेन देन को लेकर किसी से तीखी बहस हो सकती है धैर्य से काम लें अन्यथा आगे नुकसान हो सकता है। घर के सदस्यों पर नाजायज हुकुम चलाना नई समस्या को जन्म देगा परिजन आपके सामने ही उद्दंडता करेंगे। सेहत संध्या तक ठीक रहेगी इसके बाद कुछ विकार आ सकता है।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिये सिद्धि दायक रहेगा कोई भी कार्य करने से पहले उसके विषय मे बारीकी से अध्ययन करें आज थोड़े से परिश्रम से बड़ा कार्य पूर्ण कर सकेंगे। पहले से चल रही किसी योजना के पूर्ण होनेपर भी लाभ मिलेगा लेकिन जल्दबाजी करने पर कुछ अभाव भी रह सकता है। कार्य व्यवसाय से धन की प्राप्ति निश्चित होगी लेकिन आज उधार के व्यवहार भी परेशानी में डालेंगे यथा सम्भव इनपर नियंत्रण रखें। पारिवारिक वातावरण में छोटी मोटी गलतफहमियां बनेगी आपसी तालमेल से इनपर विजय पा सकते है। महिलाए मामूली बातो का बतंगड़ बनाएंगी जिससे घर मे अशान्ति रहेगी। सेहत आज लगभग ठीक ही रहेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपको दैनिक कार्यो के अतिरिक्त भाग दौड़ करनी पड़ेगा लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलेगा। आज अधिकांश कार्य किसी अन्य पर निर्भर रहने के कारण अधूरे रह सकते है जोर जबरदस्ती करने पर हानि ही होगी। कार्य व्यवसाय अथवा सरकारी क्षेत्र से अशुभ समाचार मिलने या किसी अप्रिय घटना की संभावना मन को बेचैन रखेगी। धन की आमद सीमित रहेगी लेकिन ख़र्च अनियंत्रित होने पर बजट प्रभावित होगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा अधिकारी वर्ग से गलतफहमी बनेगी फिर भी मामला गंभीर नही होने देंगे। परिवार के सदस्य से हानि हो सकती है धैर्य से काम लें। सेहत में अकस्मात नरमी आएगी। बुजुर्गो के प्रति आदर भाव बढेगा।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन शारिरिक दृष्टिकोण से विपरीत रहेगा दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी सहयोग मिलने पर भी अधिकांश कार्य समय पर पूरा नही कर सकेंगे। काम-धंदे को लेकर मन अशांत रहेगा किसी से पूर्व में किया वादा पूरा ना करने का डर मन मे रहेगा जिसका प्रभाव मानसिक दबाव बढ़ाएगा। विरोधी आपके ऊपर दया भाव प्रदर्शित करेंगे लेकिन फिर भी सावधान रहें ये कुचक्र भी हो सकता है। जल्द पैसा कमाने की मानसिकता आज कुछ ना कुछ नुकसान ही कराएगी इससे बचकर रहें। धन की आमद मध्यान बाद होगी लेकिन अनर्गल खर्च रहने से आवश्यक कार्यो पर खर्च नही कर पाएंगे। घर के सदस्यों का स्वार्थी व्यवहार मन दुख का कारण बनेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपके लिये आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा आज दिन का आरंभिक भाग परिवार में मतभेद के कारण थोड़ा उदासीन रहेगा इसके बाद का समय सार्वजिनक क्षेत्र पर आपकी नई पहचान बनने से जीवन को नई दिशा मिलेगी लेकिन इसके लिये स्वयं को भी दृढ़ संकल्पित रहना पड़ेगा। लक्ष्य बनाए कर कार्य करने पर ही आज के दिन से उचित लाभ पाया जा सकता है। स्वभाव में थोड़ी तल्खी रहने के कारण किसी को भी मन की बाते समझाने में परेशानी आएगी। कार्य व्यवसाय में पल पल में स्थिति बदलने से असमंजस की स्थिति रहेगी कम मुनाफे में व्यापार करना पड़ेगा। परिवार की अपेक्षा बाहर से अधिक सहयोग मिलेगा। उच्च रक्तचाप अथवा अन्य रक्त पित्त संबंधित समस्या हो सकती है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन संभावनाओं पर ज्यादा केंद्रित रहेगा। परिश्रम करने में कमी नही रखेंगे फिर भी सफलता असफलता संपर्क में रहने वालों पर निर्भर रहेगी। मध्यान तक का समय उदासीनता में बीतेगा इसके बाद व्यस्तता बढ़ेगी कार्य व्यवसाय में गति आने से लाभ की संभावना जागेगी लेकिन धन प्राप्ति में विलंब होगा फिर भी आज के दिन से वृद्धि की आशा रख सकते है भले ही इसमें विलंब क्यो ना हो। सहकर्मी अपने मनमाने व्यवहार से कुछ समय के लिये परेशानी में डालेंगे लेकिन इससे बाहर भी स्वयं ही निकालेंगे। गृहस्थ में शांति रहेगी परन्तु आज किसी व्यक्ति विशेष का अभाव भी अनुभव करेंगे। सेहत को लेकर थोड़ी समस्या बनेगी पर प्रदर्शित नही करेंगे।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन बौद्धिक कार्यो से सफलता दिलाएगा सामाजिक क्षेत्र अथवा गृहस्थ में आपके महत्त्वपूर्ण सुझाव मिलने से किसी ना किसी के जीवन को नई दिशा मिलेगी आपके प्रति लोगो का आदर भाव बढेगा परन्तु स्वयं के प्रति लापरवाह ही रहेंगे कार्य क्षेत्र पर धीमी गति से कार्य करने पर किसी के ताने सुनने पड़ेंगे फिर भी स्वभाव में परिवर्तन नही होगा। काम-धंधा कुछ समय के लिये ही फलदायी रहेगा लापरवाही की तो आज खर्च चलाने के लिये भी किसी से उधार लेना पड़ सकता है। नौकरी वाले लोग व्यवसायियों की तुलना में बेहतर रहेंगे लेकिन धन संबंधित मामले आज सभी के लिये चिंता का विषय बनेंगे। छाती में संक्रमण होने की सम्भवना है तले भुने एवं ठंडे प्रदार्थ के सेवन से बचें।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिये कलहकारी रहेगा दिन के आरंभ से ही इससे बचने का प्रयास करेंगे लेकिन परिजन आज आपकी गलतिया खोज खोज कर गिनाएंगे आपने जो गलती की ही नही उसपर भी ताने सुनने को मिलेंगे। मौन धारण ही शांति का उत्तम उपाय है लेकिन ज्यादा देर तक धैर्य नही रखने पर मामला गंभीर होगा। कार्य क्षेत्र पर भी अधिकारी अथवा अन्य के साथ गरमा गरमी बढ़ने पर संबंध विच्छेद की संभावना है। नौकरी वाले लोग आज विशेष सतर्क रहें छोटी से भूल जीवन की दिशा बदल सकती है। धन लाभ कही ना कही से हो जाएगा लेकिन मानसिक उलझने यथावत रहेंगी। सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका व्यवहार पल-पल में बदलने से संपर्क में रहने वालों को परेशानी आएगी आप कहेंगे कुछ करेंगे उसके विपरीत ही। दिन का आरंभिक भाग आलस्य में खराब होगा किसी कार्य मे एक बार विलंब होने पर सारी दिनचार्य बदल जाएगी अधिकांश कार्य आज विलंब से ही पूर्ण होंगे अथवा अधूरे रह जाएंगे लेकिन फिर भी धन लाभ कही ना कहीं से अवश्य होगा आकस्मिक होने पर आश्चर्य में पड़ेंगे। कार्य व्यवसाय में उधारी के व्यवहार से बचें बाद में परेशानी बनेगी। धन को लेकर किसी से कलह हो सकती है। आज विवेक से काम लें अन्यथा मनोकामना पूर्ति सम्भव नही होगी। आरोग्य में कमी रहेगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन कुछ ना कुछ अभाव के बाद भी संतोषजनक रहेगा। लेकिन महिलाए किसी भी बात को लेकर घर का वातावरण अशान्त बनाएंगी। दिन के आरंभिक भाग के अलावा अन्य समय बाहर ही शांति अनुभव होगी। आज आप जल्दी से किसी के गलत आचरण का विरोध नही करेंगे लेकिन धैर्य सीमित ही रहेगा एक बार क्रोध आने पर शांत करना आपके वश में भी नही रहेगा जो लोग उद्दंडता कर रहे थे वो भी बचते नजर आएंगे। कार्य व्यवसाय में भी किसी कमी के कारण धन लाभ अल्प और विलंब से होगा। शेयर सट्टे में निवेश शीघ्र लाभ दिला सकता है इसके अतिरिक्त कार्यो में धन फसने की संभावना है। स्वास्थ्य में कमी आएगी।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप अपनी ही धुन में रहेंगे। मन की ज्यादा सुनेंगे और करेंगे भी वैसा ही किसी का कार्यो में दखल देना कुछ ज्यादा ही अखरेगा जरासी बात पर नाराज हो जाएंगे जिससे मुख्य लक्ष्य से भटक सकते है। कार्य व्यवसाय आज अन्य दिन की तुलना में थोड़ा धीमा रहेगा इसका एक कारण आपका मानसिक रूप से तैयार ना होना भी रहेगा। लाभ हानि की परवाह किये बिना ही कार्य हाथ मे लेंगे बाद में ले देकर पूरा करने का प्रयास कुछ ना कुछ हानि ही कराएगा। घर में किसी ना किसी से व्यर्थ की बातों पर बहस कर समय खराब करेंगे। मानसिक रूप से बेचैनी अधिक रहने पर पूजा पाठ से भी विमुख रहेंगे एक साथ दो जगह मन भटकने के कारण आध्यात्मिकता का लाभ नही मिल सकेगा।

रविवार, 11 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर में किसानों को मिलेगा 1.72 लाख कुंतल बीज


गन्ने की कोशा-0238 प्रजाति को किया जाएगा रिप्लेस, 20 प्रतिशत दूसरी प्रजातियों की बुवाई का लक्ष्य

मुजफ्फरनगर। जनपद में अब तक सबसे लोकप्रिय गन्ना प्रजाति कोशा-0238 को रिप्लेस करने की मुहिम शुरू हो गई है। इस प्रजाति को लाल सडऩ रोग ने जकड़ लिया है। गन्ना विभाग किसानों को नई चार प्रजातियों का 1.72 लाख कुंतल बीज उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा गन्ना शोध संस्थान से भी किसानों को बीज दिलाया जाएगा। शासन से 20 प्रतिशत अन्य प्रजातियों की बुवाई कराने का लक्ष्य मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद में कुल 1.76 लाख हेक्टेयर गन्ना रकबा है, जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्रफल में कोशा-0238 प्रजाति की फसल है। यह प्रजाति अभी तक किसानों और शुगर मिलों के लिये वरदान साबित हुई है। गन्ने में रिकवरी अधिक होने के साथ ही पैदावार भी अच्छी निकलती रही है, लेकिन पिछले दो वर्षों से इस प्रजाति में लगातार रोग बढ रहा है। लाल सडन रोग ने इस प्रजाति को नुकसान पहुंचाया है। जनपद में किसान उपचार के लिये भारी मात्रा में कीटनाशक का प्रयोग कर रहे हैं, इसके बावजूद रोग काबू में नहीं आ रहा है। बीते दिनों इस प्रजाति के जनक गन्ना वैज्ञानिक डा. बख्शीराम जिले में आये थे। रोग की अधिकता को देखते हुए उन्होंने किसानों से इस प्रजाति को खत्म करने की अपील की थी। गन्ना विकास परिषद् ने भी किसानों से अपील की है कि इस प्रजाति की अब बुआई न करें, जिसे देखते हुए गन्ना विभाग ने गन्ने की किसान पौधशाला तैयार कराई है। इन पौधशालाओं में नवीन प्रजाति को अहमियत दी गई है। इन पौधशालाओं से किसानों को गन्ने का बीज दिया जायेगा। बसंतकालीन बुआई शुरू होने वाली है, जिसके चलते किसान पौधशालाओं से बीज ले सकते हैं। पौधशालाओं में 1.72 लाख कुन्तल बीज है। 

इस सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया ने किसानों से अपील की है कि कोशा-0238 की बुआई बिल्कुल भी न करें। यह प्रजाति लाल सडन रोग से ग्रस्त हो चुकी है। इसके स्थान पर किसान पौधशालाओं से बीज लेकर बुआई कर सकते हैं। ट्रेंच विधि से गन्ने की बुआई करने से अधिक पैदावार होती है और बीज कम लगता है।

शामली में तैनात सीओ के साथ पति ने की जालसाजी, गिरफ्तार


 कौशांबी। एक पीपीएस अधिकारी को आईआरएस अधिकारी बताकर जालसाज ने शादी की। फिर प्लॉट खरीदने व अलग-अलग बहाने से 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोप है कि तीन साल पूर्व तलाक होने के बावजूद जालसाज उनके नाम का इस्तेमाल कर पुलिस विभाग में गलत काम के लिए दबाव बनाता था। कौशांबी थाने में आरोपी समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी व अन्य धारा में मुकदमा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। शामली में डीएसपी के पद पर तैनात श्रेष्ठा ठाकुर एक बड़े धोखे का शिकार हुईं हैं। उनका पति बेहद शातिर और धोखेबाज निकला है, जिससे साल 2018 में श्रेष्ठा ठाकुर की शादी हुई थी। 

पुलिस को शिकायत मिली कि 2018 में मेट्रोमोनियल साइट पर कौशांबी के युवक से जान-पहचान हुई थी। उसने खुद को आईआरएस अधिकारी बताया था। दोनों परिवारों में बातचीत होने पर उनकी शादी हो गई। आरोप है कि शादी के बाद युवक ने खुद को रांची में आयकर उपायुक्त के रूप तैनात बताता था लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो पैरों तले जमीन निकल गई। वह अपने नाम जैसे एक आईआरएस अधिकारी, जो बिहार में तैनात हैं के नाम का गलत इस्तेमाल करता था। पीड़िता का कहना है कि वह परिवार बचाने के लिए सबकुछ सहन कर गईं। इस बीच आरोपी ने उनके नाम पर लोन लिया और उनके फर्जी हस्ताक्षर कर 15 लाख रुपये खाते से निकाल लिए। बच्चा पैदा होने पर भी आरोपी का व्यवहार नहीं बदला तो उन्होंने तीन साल पहले तलाक ले लिया। आरोप यह भी है कि आरोपी पूर्व पति तलाक होने के बावजूद पुलिस विभाग में उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके लाेगों से धोखाधड़ी करता था। आरोपी ने दो साल पहले शादी भी कर ली। फिर भी वह उन्हें अलग-अलग तरह से परेशान कर रहा है। उन्होंने शिकायत में बताया कि आरोपी जालसाज ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बना कर उनके फोटो अश्लील व अशोभनीय टिप्पणी के साथ शेयर कर दिए। पिछले दिनों भी उनका नाम लेकर एक व्यक्ति को घसीटकर मारने की धमकी दी। उन्होंने अपनी और बच्चे की जान को खतरा बताया बताया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं।

भाजपा ने की राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी

नई दिल्ली । भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने आधिकारिक सूचना करते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।




उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया।

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रमुख सुभाष बराला को हरियाणा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया।

बिहार से धर्मशीला गुप्ता और डॉ भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ से राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह, कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे को उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को उम्मीदवार घोषित किया गया ।  

डीएम और एसएसपी ने शुकतीर्थ में तैयारियों का जायजा लिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का  जायजा लिया।

शुकतीर्थ में 12 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जे पी नड्डा व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु  जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात अधिकारीगण द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे   निरीक्षण उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाही करने, सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया। 

श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति पचैण्डा रोड द्वारा तीन दिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव 13 से

 


मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति पचैण्डा रोड द्वारा तीन दिवसीय भव्य वार्षिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष नीरज बंसल ने बताया कि श्री बालासर बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा राजस्थान मे स्थित श्री सालासर बालाजी के मुख्य पुजारी सुरेश जी के सानिध्य मे एक फरवरी 2020 को पूर्ण हुई। उसके पश्चात हर वर्ष श्री सालासर बालाजी का भव्य उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह चार दिवसीय वार्षिक उत्सव 13 फरवरी से शुरू होगा। 13 फरवरी दिन मंगलवार को सवेरे 8 बजे बालाजी ध्वज यात्रा हनुमान चौक शामली रोड से शुरू होकर सालासर धाम पचैण्डा रोड पहुंचेगी । 13 फरवरी मंगलवार को ही शाम 4 बजे से मंदिर प्रांगण में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। बुधवार 14 फरवरी को सवेरे आठ बजे सालासर धाम से बाबा की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

शोभा यात्रा नगर परिक्रमा के उपरांत वापिस मंदिर पर पहुंच कर सम्पन्न होगी। इस शोभा यात्रा मे 12 डीजे एवं भगवान के विभिन्न रूपों को दर्शाती हुई 14 झांकियां यात्रा में शामिल रहेंगी। नासिक से आई विशेष ढोल पार्टी श्रृद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। यात्रा के अन्त में भगवान बालाजी स्वर्ण रथ पर सवार होकर भक्तों को आर्शीवाद देते चलेंगे। 15 फरवरी को मंदिर पर विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में अध्यक्ष नीरज बंसल के अलावा मंत्री आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, व्यवस्था प्रमुख दिनेश कुमार, विशाल गोयल, राजीव वर्मा, प्रेमपाल सिंह संधावली आदि मौजूद रहे।

नड्डा तथा योगी के स्वागत को शुकतीर्थ तैयार, संजीव बालियान ने लिया तैयारियों का जायजा


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की ग्राम यात्रा के शुभारंभ के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान तथा अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शुक्रतीर्थ में तैयारियों का जायजा लिया। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 12 बजे शुक्रतीर्थ में उतरेगा। 

उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उड़नखटोला 12.45 पर पहुंचेगा। सूबे के मुखिया जेपी नड्डा का स्वागत हेलीपेड पर करेंगे। स्वागत के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम होगा। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह भी पहुंचेंगे या नहीं ये तय नहीं है।

रोटरी क्लब ने जरूरतमंदों को दी ट्राई साईकिल


मुजफ्फरनगर । रविवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा 12 ट्राई साइकिल एवं 13 साइकिल वितरण कार्यक्रम श्री वर्धमान जैन भवन (धर्मशाला) नई मंडी, मुज़फ्फरनगर में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रो अशोक गुप्ता मंडलाध्यक्ष 2023-24 ,मुख्य अतिथि श्रीमती लता सिंघल व विशिष्ठ अतिथि के रूप में रविंद्र सिंघल व मनमोहन जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष रो अशोक गुप्ता ने कहा की क्लब सामाजिक क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है और क्लब का नाम हमेशा डिस्ट्रिक्ट 3100 में ऊँचा किया है? इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लता सिंघल (स्वास्तिक पेस्टिसाइड ग्रुप) और विशिष्ट अतिथि रविंदर सिंघल (स्वास्तिक पेस्टिसाइड ग्रुप) जी द्वारा 12 ट्राई साइकल व 13 साइकल अपनी ओर से भेट की गई। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।  मनमोहन ने रोटरी क्लब के माध्यम से एक विकलांग कैम्प लगाने की घोषणा की क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने उनका आभार व्यक्त किया व बताया कि रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे ।  वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब पहले  भी स्कूलों में कई ट्राई साइकिल एवं साइकिल वितरण की है । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो विपुल भटनागर और रो अंकित मित्तल (CA) रहे I  कार्यक्रम में रो शैलेन्द्र कुमार (कोषाद्यक्ष), रो आकाश बंसल , रो उमेश गोयल , रो राकेश राठी, रो कौशल कृष्ण, रो कुलदीप भारद्वाज, संदीप संगल , रो परविंदर, रो नरेश शर्मा, रो निशांक जैन, रो अतुल अग्रवाल, रो सचिन सिंघल, रो मयंक गोयल, रो विनय सिंघल, रो राहुल सिंघल , रो प्रशांत  कुमार, रो शैलेश  कुच्छल, रो राहुल अग्रवाल एनी रश्मि और समस्त रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे I  क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

मंत्रियों और विधायकों ने किए रामलला के दर्शन


अयोध्या । जय श्री राम के घोष के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे, मंत्री,विधायक, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलाल के दर्शन किए। मंत्री और विधायकों का पूरा काफिला श्री राम मंदिर परिसर में पहुंचा।  आरएलडी, कांग्रेस, सुभासपा और बसपा के विधायक मौजूद रहे। इसके पहले, लखनऊ विधानसभा के सामने से योगी कैबिनेट के मंत्री और विधायक लग्जरी बसों से अयोध्या के लिए रवाना हुए। रास्ते में बाराबंकी में सभी की शानदार अगवानी हुई। यहां पर सभी ने नाश्ता किया और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आगे के लिए रवाना हो गए। बस में आरएलडी के विधायक भी साथ गए। राजा भैया और आराधना मिश्रा आदि भी साथ में रवाना हुए हैं। दोनों डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बस संख्या- 1 से रवाना हुए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल व विधायक राजपाल बालियान भी मौजूद रहे। 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ श्री रामलला विराजमान मंदिर का दर्शन पूजन के कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी। उसके अनुरूप आज मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा एनडीए गठबंधन के सहयोगियों ने आज श्री रामलला का दर्शन पूजन किया। इसी प्रकार विधानमंडल के सत्र में मा0 अध्यक्ष विधानसभा श्री सतीश महाना जी द्वारा सभी विधायकों से श्री रामलला के दर्शन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए घोषणा की गयी थी कि 11 फरवरी 2024 को सभी लोग रामलला के दर्शन करने के लिए लग्जरी बस से रवाना होंगे तथा सामूहिक दर्शन करेंगे। इसी प्रकार विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह द्वारा भी विधान परिषद में घोषणा की गयी थी कि हम सभी लोग दलगत भावना से उठकर श्री रामलला के दर्शन के लिए 11 फरवरी 2024 को सामूहिक रूप से चलेंगे। इस घोषणा का सभी लोगों ने स्वागत किया था तथा राज्य सरकार की पहल का भी विशेष रूप से स्वागत किया गया था। मा0 मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ साथ विधानमंडल के सदस्यों के लिए परिवहन विभाग द्वारा विधान भवन से अयोध्या के लिए 10 लग्जरी बसों की व्यवस्था की गयी थी जिसमें मंत्रिगण सहित विभिन्न पार्टी के विधायकों/विधान परिषद के सदस्यों ने यात्रा को आज पूरा किया। यात्रा के साथ इस जनपद के विधायक गणों द्वारा अपने अपने विधान सभा क्षेत्रों में उनके स्वागत की भी तैयारियां की गई थी। इसमें विधानसभा क्षेत्र रुदौली के विधायक श्री रामचंद्र यादव द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में अर्थात अयोध्या के प्रवेश द्वार पर विधान मण्डल के सदस्यों एवं मंत्रिगणों का भव्यता के साथ स्वागत किया गया। इसी प्रकार बीकापुर क्षेत्र के विधायक डा0 अमित सिंह चौहान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र सोहावल क्षेत्र में मंत्रिमंडल के सहयोगियों एवं विधान मण्डल के सदस्यों का स्वागत किया गया तथा इसी प्रकार अयोध्या के विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सआदतगंज के पास भव्यता से विधायक गणों एवं मंत्री गणों का स्वागत किया गया। हमारे लोकप्रिय सांसद श्री लल्लू सिंह जी के परिवार में उनके छोटे भाई की पत्नी के निधन के कारण वह व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सके फिर भी उनके प्रतिनिधि एवं अन्य सहयोगियों ने सभी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव एवं अयोध्या के मेयर महंत श्री गिरीश पति त्रिपाठी ने पूरी तैयारियां की थी तथा सभी जगह भव्यता के साथ स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि मंत्रि परिषद के सदस्यों के साथ साथ कुछ लोगों के परिवार भी आये थे उनका भी स्वागत किया गया तथा उसी प्रकार कुछ विधायक गणों के परिवार के लोग आए थे उनका भी स्वागत किया गया तथा उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गृह श्री संजय प्रसाद जी एवं पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार जी पूरी कमान संभाले हुए थे। स्थानीय स्तर पर मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह ने अपने अपने क्षेत्रों में स्वागत की तैयारियां पर पैनी नजर रखे हुए थे। 

उल्लेखनीय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम महाराष्ट्र के प्रमुख शहर पूना (पुण्यनगरी) के श्री गीता भक्ति अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीधे अयोध्या हवाई अड्डा पर लगभग 1 बजे आगमन हुआ। मुख्यमंत्री जी तत्काल श्रीरामजन्मभूमि परिसर में पहुंचे वहां पर मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चम्पत राय, सदस्य श्री अनिल मिश्रा, मेयर श्री गिरीशपति त्रिपाठी, विधायकगण श्री रामचन्दर यादव, श्री वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चैहान, प्रमुख सचिव गृह श्री संजय प्रसाद, डीजीपी श्री प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आईजी श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, एसएसपी श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज सिंह, अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। वहां पर मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सभी सदस्यों का रामनामी पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मंत्रिमण्डल के साथियों का दर्शन प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात प्रदेश के 18 मण्डलों का दर्शन कार्यक्रम निर्धारित हुआ था जिसमें दो-दो मण्डल का दर्शन कराया जा रहा है जिसमें पहले आगरा मण्डल, अलीगढ़ मण्डल अगले चरण में अयोध्या एवं आजमगढ़ आदि मण्डल के विधान मण्डल के सदस्यों का दर्शन प्रारम्भ हुआ। सभी दर्शन करने आये हुये मंत्रिमण्डल के लोेगों को तथा विधान मण्डल के सदस्यों को दर्शन के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा रामनामी पट्टा एवं प्रसाद दिया जा रहा था इसकी कमान स्वयं रामजन्मभूमि से जुड़े हुये तथा विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह पंकज संभाले हुये थे तथा मंदिर के पुजारी में मुख्य अर्चक श्री सत्येन्द्र दास जी एवं अन्य अर्चक गण सभी का दर्शन पूजन करा रहे थे। इस दर्शन की यह भी विशेषता रही कि किसी भी प्रकार से दर्शनार्थी को रोका नही गया और आम दर्शन भी जारी रहा। विशिष्टजनों का दर्शन मंदिर के उत्तरी द्वार से कराया जा रहा था तथा निकास भी उत्तरी द्वार से था। दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री जी के पहल पर मंत्रिमण्डल के सहयोगियों एवं विधायकगणों के साथ उत्तरी द्वार के सीढ़ियों पर सामूहिक फोटो खिचाई गयी तथा सभी को शुभकामनायें दी गयी।

उक्त अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं श्री ब्रजेश पाठक जी के अलावा वरिष्ठ मंत्री  श्री सुरेश कुमार खन्ना मा0 वित्त एवं संसदीय कार्य, श्री सूर्य प्रताप शाही मा0 प्रभारी मंत्री/मंत्री   कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, श्री स्वतंत्र देव सिंह मा0 मंत्री जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण, श्रीमती बेबी रानी मौर्य मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी मा0 मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, श्री जयवीर सिंह मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति, श्री धर्मपाल सिंह मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा, श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मा0 मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन, श्री अनिल राजभर मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय, श्री जितिन प्रसाद मा0 मंत्री लोक निर्माण, श्री राकेश सचान मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, श्री अरविन्द कुमार शर्मा मा0 मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, श्री योगेन्द्र उपाध्याय मा0 मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, श्री आशीष पटेल मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉंट माप, श्री संजय निषाद मा0 मंत्री मत्स्य अयोध्या श्रीरामलला दर्शन हेतु आयें। श्री नितिन अग्रवाल मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध, श्री कपिल देव अग्रवाल मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, श्री रवीन्द्र जायसवाल मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन, श्री सन्दीप सिंह मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, श्रीमती गुलाब देवी मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा, श्री गिरीश चन्द्र यादव मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण, श्री धर्मवीर प्रजापति मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड्स, श्री असीम अरूण मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, श्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, श्री दयाशंकर सिंह मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, श्री नरेन्द्र कश्यप मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, श्री दिनेश प्रताप सिंह मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, श्री अरूण कुमार सक्सेना मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, श्री दयाशंकर मिश्र दयालु मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एम0ओ0एस0) ने रामलला के दर्शन किये। श्री मयंकेश्वर शरण सिंह मा0 राज्य मंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण, श्री दिनेश खटीक मा0 राज्य मंत्री जल शक्ति, श्री संजीव गोंड मा0 राज्य मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, श्री बलदेव सिंह ओलख मा0 राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, श्री अजीत पाल मा0 राज्य मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, श्री जसवन्त सिंह सैनी मा0 राज्य मंत्री संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास, श्री रामकेश निषाद मा0 राज्य मंत्री जल शक्ति, श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी मा0 राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, श्री संजय सिंह गंगवार मा0 राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, श्री बृजेश सिंह मा0 राज्य मंत्री लोक निर्माण, श्री के0पी0 मलिक मा0 राज्य मंत्री वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, श्री सुरेश राही मा0 राज्य मंत्री कारागार, श्री सोमेन्द्र तोमर मा0 राज्य मंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, श्री अनूप प्रधान वाल्मीकि मा0 राज्य मंत्री राजस्व, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, श्री राकेश राठौर गुरू मा0 राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, श्रीमती रजनी तिवारी मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, श्री सतीश चन्द्र शर्मा मा0 राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, श्री दानिश आजाद अंसारी मा0 राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम मा0 राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण ने रामलला के दर्शन किये तथा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने श्री राम लला दर्शन कार्यक्रम में पार्टी लाइन से हटकर मा0 विधानसभा अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सभापति के अपील पर अन्य पार्टी के नेता जिसमें प्रमुख रूप से श्री रघुराज प्रताप सिंह, श्री उमाशंकर सिंह, श्रीमती आराधना मिश्रा आदि प्रमुख थे। भ्रमण के अवसर पर प्रमुख सचिव विधानसभा एवं प्रमुख सचिव विधान परिषद भी अपने परिवार के साथ आये थे तथा दोनों सदनों के मार्शल, सुरक्षा कर्मी एवं निजी स्टाफों ने भी दर्शन किया। 

भगवान रामलला मंदिर के दर्शन पूजन के साथ सभी ने एक स्वर से मा0 प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी जी की तारीफ की तथा मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक घटना करार दिया तथा इस कार्यक्रम की सफलता के बाद मुख्यमंत्री जी लखनऊ के लिए स्टेट प्लेन से रवाना हो गये तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने सम्बंधित लग्जरी बस से रवाना हो गये। इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रमुख सचिव गृह श्री संजय प्रसाद, डी0जी0पी0 श्री प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आईजी श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, एसएसपी श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह आदि ने सभी के प्रति तथा मीडिया के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया एवं मंदिर प्रशासन के कार्यों की सराहना की तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा दर्शन के समय आम श्रद्धालु दीर्घा में जाकर श्रद्धालुओं से जानकारी प्राप्त की जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन एवं जिला प्रशासन आदि द्वारा दर्शन के व्यवस्था की सराहना की।








Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...