रविवार, 11 फ़रवरी 2024

नड्डा तथा योगी के स्वागत को शुकतीर्थ तैयार, संजीव बालियान ने लिया तैयारियों का जायजा


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की ग्राम यात्रा के शुभारंभ के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान तथा अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शुक्रतीर्थ में तैयारियों का जायजा लिया। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 12 बजे शुक्रतीर्थ में उतरेगा। 

उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उड़नखटोला 12.45 पर पहुंचेगा। सूबे के मुखिया जेपी नड्डा का स्वागत हेलीपेड पर करेंगे। स्वागत के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम होगा। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह भी पहुंचेंगे या नहीं ये तय नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...