सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

फिर बारिश और ओलावृष्टि से लौटेगी ठंड

 


मुजफ्फरनगर । मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से एक बार फिर बारिश व ओलावृष्टि का दौर आ सकता है। जल्द ही उत्तर पश्चिमी हिमालयन रीजन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता का असर सिर्फ उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर ही नहीं बल्कि मैदानी इलाकों में भी पड़ने वाला है। मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो सकती है, वहीं पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी के साथ निचले हिस्से में ओलावृष्टि का अनुमान लगाया जा रहा है। यह सक्रियता तीन से चार दिनों तक बनी रह सकती है। इस सप्ताह में शुक्रवार से लेकर अगले सोमवार तक मौसम बदला रह सकता है। 

 वतापमान दोबारा गिर सकता है। विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा कहते हैं कि फिलहाल अभी यह कहना मुश्किल है कि तापमान एकदम से बढ़ना शुरू हो जाएगा। क्योंकि अभी कुछ वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बनने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक 13 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक के बढ़ने का अनुमान लगाया है। अगले 4 दिनों के भीतर कुछ तापमान बढ़ेगा। 17 फरवरी से एक बार फिर मौसम बदलना शुरू हो जाएगा।

विधायकों की सहमति से फैसला लिया : जयंत



बागपत। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि जो भी फैसला उन्होंने लिया है सब विधायकों की सहमति से लिया है। 

 चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिवस पर जयंत चौधरी ने कहा कि मैने अपने सारे  विधायकों से बात कर ली है,हमे अल्प समय में फैसला लेना पड़ा,परिस्थितियां ऐसी थी। हमने सोच विचार कर एनडीए के साथ जाने का फैसला लिया। जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे सभी विधायक, कार्यकर्ता हमारे साथ हैं। मीडिया के कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। 

अन्नदाता फिर भाजपा की सरकार बनवाएंगे : योगी आदित्यनाथ

 


शुकतीर्थ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारम्भ किया। ट्रैक्टर पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि डबल इंजन की सरकार को लाने का श्रेय अन्नदाताओं को जाता है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि 500 वर्ष का ये सपना पूरा हुआ, अब अयोध्या में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भाजपा ने जनता से जो वादे किए वो पूरे किए। हमने मुफ्त बिजली के लिए व्यवस्था की है। हम यहां आए तो पता चला कि यहां का ऑर्गेनिक गुड़ न सिर्फ देश, बल्कि विदेश में भी अपनी खुशबू बिखेर रहा है। इसके लिए बिजनौर, मुजफ्फरनगर और शामली वालों को बधाई। सरधना में खेल यूनिवसिर्टी पर कार्य शुरू हो गया है। ओलंपिक में पदक जीतने वाली बेटियों को हमने नियुक्ति पत्र सौंप दिए हैं। कहा कि पहले की सरकार युवाओं की नौकरी में भी ठगी करती थीं। युवाओं के रोजगार में भी घपला होता था। यूपी में होने वाली 60 हजार भर्ती की प्रक्रिया बिना किसी भेदभाव होगी। 

उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए मोटे अनाज यानी सुपरफूड के उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार के स्तर पर विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। आय में बढ़ोतरी के साथ ही ऐसे नौ संकल्पों के साथ इस ग्राम परिक्रमा अभियान को शुरू किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राम परिक्रमा यात्रा के माध्यम से नौ संकल्प लेकर कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच जाएंगे। कहा कि मैं इस यात्रा के प्रति अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मैं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा को इस यात्रा की बधाई देता हूं। उम्मीद करता हूं कि यह यात्रा किसानों, वंछितों के बीच पहुंचकर जनता को भाजपा का रिपोर्ट कार्ड दिखाएगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराने, उनके महत्वपूर्ण सुझाव लेने का कार्य करेगी और 2024 में 2014 की पुनावृति कराएगी।

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करने से पहले ट्रैक्टर पूजन किया। बता दें कि ग्राम परिक्रमा यात्रा 5 मार्च तक चलेगी। किसानों के सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा जनसभा के मंच से किसान सम्मान निधि, सौर ऊर्जा, स्वयं सहायता समूह, कृषि फार्म मशीनरी, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री शुकदेव आश्रम भी गये और स्वामी ओमानन्द ब्रह्मचारी से मिले। 

भारतीय जनता पार्टी एवं मान्य मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रताल मैं ग्राम किसान परिक्रमा का शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमोद मित्तल वरिष्ठ भाजपा नेता, राहुल गोयल बीजेपी व व्यापारी नेता, सुभाष चौहान भाजपा व केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष,सुनील सैनी,धर्मपाल त्यागी आदि भाजपा व पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ज्ञानवापी परिसर में पूजा पर रोक नहीं

 


प्रयागराज। हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी में पूजा अर्चना के आदेश पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना शुरू किए जाने के मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिला जज वाराणसी के आदेश के खिलाफ दाखिल की गई मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। हाईकोर्ट में करीब एक घंटे बीस मिनट तक मामले की सुनवाई हुई, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वकीलों पक्ष रखा। हालांकि हिंदू पक्ष और यूपी सरकार को अपनी दलीलें पेश करने का मौका नहीं मिला। मामले में अब 15 फरवरी को फिर से अदालत सुनवाई करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई होने तक पूजा अर्चना के आदेश पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है। सोमवार को सुनवाई के बावजूद व्यास तहखाने में पूजा अर्चना जारी रहेगी।

चौधरी अजीत सिंह की जयंती बड़ी धूमधाम से रालोद कार्यालय पर मनाई


मुजफ्फरनगर । आज रालोद कार्यालय सर्कुलर रोड पर किसान नेता किसानो की आवाज को बुलंद करने वाले सादगी के प्रतीक स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की जयंती बड़ी धूमधाम से पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। आज पार्टी कार्यालय पर हवन का आयोजन किया गया और हवन के बाद  गोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी नेताओं ने अपने विचार रखें और स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी के द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों का गुणगान किया। चौधरी अजीत सिंह जी ने उद्योग मंत्री रहते हुए 45 शुगर फैक्ट्री लगाकर किसान बिरादरी को मजबूत करने का काम किया था चौधरी साहब ने ही किया था आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णपाल राठी मुन्नू रॉयल विनोद मेहता खेड़ी हाजी गुलेरी सिद्दीकी नौशाद खान तारिक खान राजकुमार तेवतिया सरदार मेजर सिंह सतबीर वर्मा सोमपाल प्रधान जी सतपाल प्रधान बितावदा विनोद प्रमुख बुढ़ाना सुधीर भारतीय कमल गौतम डॉ अमित ठाकुर सुंदर गुर्जर विकास भाई शैलेंद्र तोमर विधायक राव वारिस पूर्व विधायक नूर सलीम राणा कमल गौतम प्रभात तोमर विदित मलिक उदयवीर मास्टर जी विकास मलिक आदि गणमान्य लोगों पर स्थित रहे ।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुज़फ्फरनगर दौरा रद्द

 


मुजफ्फरनगर। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुज़फ्फरनगर दौरा रद्द हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुकतीर्थ पहुंच गए हैं। 

किन्ही कारणों से हुआ दौरा रद्द।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारम्भ।




बैरिकेडिंग तोड़ दिल्ली की ओर किसानों का कूच

 



नई दिल्ली। तमाम बैरिकेड्स को तोड़ किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली प्रदर्शन के लिए किसान रास्ते में लगाए गए बेरीकेड्स को तोड़ते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा किसानों को दिल्ली जाने से रोकने को कोशिश भी की जा रही है। मगर किसानों के उत्साह के आगे पुलिस के सभी इंतजाम धरे रह गए हैं।संगठनों के दिल्ली कूच का ऐलान किए जाने के बाद हरियाणा के 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई। इसके अलावा अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में रविवार की सुबह छह बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इंटरनेट सेवाएं 13 फरवरी की रात 12 बजे तक बंद रहेंगी। इसके बाद स्थिति का रिव्यू करके अगले आदेश जारी किए जाएंगे। केंद्र ने हरियाणा के लिए पहले से मंजूर अर्द्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों के अलावा रविवार को 14 और कंपनियां हरियाणा भेज दी हैं।  किसान सड़क मार्ग को छोड़कर कच्चे रास्तों से निकलकर अपने मिशन को कामयाब बनाने के लिए पुलिस की नाकेबंदी को तार तार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा एवं अन्य किसान संगठनों की ओर से किए गए दिल्ली कूच के आह्वान को विफल करने के लिए वैसे तो हरियाणा और पंजाब के शंभू एवं खनोरी समेत सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। वहीं सिंघु एवं टिकरी बॉर्डर पर भी सीमेंट के बेरीकेड्स लगाकर किसानों का रास्ता रोकने की हर संभव कोशिश की गई है।

नड्डा व योगी के स्वागत को शुकतीर्थ में उमडा उत्साह


 मुजफ्फरनगर । रालोद के साथ गठबंधन के बाद उत्साह से लबरेज भाजपा के नेता शुक्रतीर्थ में किसानों को साधने की मुहिम पर उतरेंगे। बीजेपी के प्रस्तावित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री का आज आगमन दोपहर 1 बजे होगा । इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन 12.45 बजे पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे। किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम परिक्रमा यात्रा अभियान का आज शुभारंभ किया जाएगा। 

ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान गांव फिरोजपुर में कार्यक्रम 3.45 पर कार्यक्रम समाप्त कर मुख्यमंत्री गाजियाबाद रवाना होंगे। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है। सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहेंगे। हाल में लखनऊ में भाजपा में शामिल शाहपुर चैयरमेन हाजी अकरम कुरैशी अपने दल बल के साथ आयोजन में पहुंचेंगे।

कार और बस में लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

 


मथुरा । यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट के पास थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 117 पर अचानक से एक बस  और कार में भीषण आग लगने से चार लोग जिंदा जल गये। आग लगने के बाद बस की सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए। चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

एसएससी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। कार में चार लोगों के शव दिख रहे हैं। पांचवा शव भी हो सकता है। मगर, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है। अभी मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

खतौली में नहर पटरी पर हादसे में दो की मौत

 



मुजफ्फरनगर । खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर पटरी पर सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

जनपद के खतौली क्षेत्र में नहर पटरी पर चित्तौड़ा की झाल केे पास दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच घायल है। नहर पटरी मार्ग पर ट्रैक्टर तथा कैंटर दुर्घटना में तैमूर तथा शादाब की मौत हो गई।आज सुबह थाना खतौली क्षेत्रान्तर्गत कांवड पटरी मार्ग पर कोहरे के कारण मैली ले कर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली व कैंटर में आमने-सामने से टक्कर हो गयी। जिसमें कैंटर सवार 1- शादाब पुत्र टोनी निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ 2- तैमूर पुत्र बाबू निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 6 व्यक्ति घायल हो गये हैं। सूचना पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दिया गया है, यातायात व्यवस्था सामान्य है।  

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...