सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

किंग्स विला गोलीकांड का आरोपी मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित / वांछित हत्याभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।  उसके कब्जे से 01 पिस्टल मय 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 32 बोर, 01 पल्सर बाइक बरामद की गई है। 

थानाक्षेत्र मंसूरपुर स्थित किंग्स विला रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान अभियुक्त द्वारा 01 युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की जौहरा-मंसूरपुर मार्ग पर बदमाशों से हुई से पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 वांछित / 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 पल्सर मोटरसाइकिल तथा 01 पिस्टल मय 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद की गयी । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

वादी  अनिल कुमार पुत्र राधाकृष्ण निवासी चौ0 चरण सिंह कॉलोनी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम भरथना जनपद इटावा द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि किंग्स विला बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान अभियुक्त आजाद उर्फ गौतम निवासी मुजफ्फरनगर व उसके साथियों द्वारा वादी के पुत्र निखिल को गोली मारने की घटना कारित की गयी है तथा निखिल को उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा अभियुक्तगण की शिनाख्त एवं धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया । इस दौरान नामजद अभियुक्त आजाद उर्फ गौतम पुत्र अजनवीर निवासी ग्राम हरैटी सलेमपुर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर के अतिरिक्त अभियुक्तगण 1. सौरव पुत्र सतवीर निवासी प्रेमनगर, रोहटा रोड बाईपास थाना कंकरखेड़ा, मेरठ व 2. आयुष उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम व थाना बिनौली, बागपत के नाम प्रकाश में आए । अभियुक्त आजाद राठी उर्फ गौतम उपरोक्त को जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान थानाक्षेत्र बड़गाँव से गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अभियुक्त सौरव उपरोक्त थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/2019 धारा 395/412 भादवि में दिनांक 09.02.2024 को मा0न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका है । शेष अभियुक्त आयुष उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । 

आज दिनांक 11.02.2024 को थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्त मंसूरपुर की तरफ से आने वाले हैं। इस सूचना पर थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को 02 पार्टीयों में विभाजित कर 01 पार्टी द्वारा जौहरा-मंसूरपुर के मध्य नहर पटरी पर तथा दूसरी पार्टी द्वारा रजवाहे के पास चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान पहली पुलिस पार्टी को मंसूरपुर की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तथा दूसरी पार्टी द्वारा सामने से घेराबंदी की गयी तो बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस से घिरा समझ कर मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नहीं पडा और लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिससे 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा अंधेरा व झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश के शरीर का निरीक्षण किया गया तो 01 गोली दाहिने पैर में घुटने से नीचे, 01 गोली बाएं पैर में तथा 01 गोली सीधे हाथ के पंजे में लगी है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को प्राथमिक उपचार देकर पूछताछ की तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा इसी हाथ से निखिल को गोली मारने की घटना कारित की गयी थी । पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है ।

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-*

*1.* आयुष उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम व थाना बिनौली, बागपत ।

*बरामदगीः-*

✅ 01 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर।

✅ 01 पिस्टल मय 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 32 बोर ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...