अयोध्या । जय श्री राम के घोष के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे, मंत्री,विधायक, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलाल के दर्शन किए। मंत्री और विधायकों का पूरा काफिला श्री राम मंदिर परिसर में पहुंचा। आरएलडी, कांग्रेस, सुभासपा और बसपा के विधायक मौजूद रहे। इसके पहले, लखनऊ विधानसभा के सामने से योगी कैबिनेट के मंत्री और विधायक लग्जरी बसों से अयोध्या के लिए रवाना हुए। रास्ते में बाराबंकी में सभी की शानदार अगवानी हुई। यहां पर सभी ने नाश्ता किया और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आगे के लिए रवाना हो गए। बस में आरएलडी के विधायक भी साथ गए। राजा भैया और आराधना मिश्रा आदि भी साथ में रवाना हुए हैं। दोनों डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बस संख्या- 1 से रवाना हुए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल व विधायक राजपाल बालियान भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ श्री रामलला विराजमान मंदिर का दर्शन पूजन के कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी। उसके अनुरूप आज मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा एनडीए गठबंधन के सहयोगियों ने आज श्री रामलला का दर्शन पूजन किया। इसी प्रकार विधानमंडल के सत्र में मा0 अध्यक्ष विधानसभा श्री सतीश महाना जी द्वारा सभी विधायकों से श्री रामलला के दर्शन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए घोषणा की गयी थी कि 11 फरवरी 2024 को सभी लोग रामलला के दर्शन करने के लिए लग्जरी बस से रवाना होंगे तथा सामूहिक दर्शन करेंगे। इसी प्रकार विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह द्वारा भी विधान परिषद में घोषणा की गयी थी कि हम सभी लोग दलगत भावना से उठकर श्री रामलला के दर्शन के लिए 11 फरवरी 2024 को सामूहिक रूप से चलेंगे। इस घोषणा का सभी लोगों ने स्वागत किया था तथा राज्य सरकार की पहल का भी विशेष रूप से स्वागत किया गया था। मा0 मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ साथ विधानमंडल के सदस्यों के लिए परिवहन विभाग द्वारा विधान भवन से अयोध्या के लिए 10 लग्जरी बसों की व्यवस्था की गयी थी जिसमें मंत्रिगण सहित विभिन्न पार्टी के विधायकों/विधान परिषद के सदस्यों ने यात्रा को आज पूरा किया। यात्रा के साथ इस जनपद के विधायक गणों द्वारा अपने अपने विधान सभा क्षेत्रों में उनके स्वागत की भी तैयारियां की गई थी। इसमें विधानसभा क्षेत्र रुदौली के विधायक श्री रामचंद्र यादव द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में अर्थात अयोध्या के प्रवेश द्वार पर विधान मण्डल के सदस्यों एवं मंत्रिगणों का भव्यता के साथ स्वागत किया गया। इसी प्रकार बीकापुर क्षेत्र के विधायक डा0 अमित सिंह चौहान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र सोहावल क्षेत्र में मंत्रिमंडल के सहयोगियों एवं विधान मण्डल के सदस्यों का स्वागत किया गया तथा इसी प्रकार अयोध्या के विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सआदतगंज के पास भव्यता से विधायक गणों एवं मंत्री गणों का स्वागत किया गया। हमारे लोकप्रिय सांसद श्री लल्लू सिंह जी के परिवार में उनके छोटे भाई की पत्नी के निधन के कारण वह व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सके फिर भी उनके प्रतिनिधि एवं अन्य सहयोगियों ने सभी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव एवं अयोध्या के मेयर महंत श्री गिरीश पति त्रिपाठी ने पूरी तैयारियां की थी तथा सभी जगह भव्यता के साथ स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि मंत्रि परिषद के सदस्यों के साथ साथ कुछ लोगों के परिवार भी आये थे उनका भी स्वागत किया गया तथा उसी प्रकार कुछ विधायक गणों के परिवार के लोग आए थे उनका भी स्वागत किया गया तथा उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गृह श्री संजय प्रसाद जी एवं पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार जी पूरी कमान संभाले हुए थे। स्थानीय स्तर पर मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह ने अपने अपने क्षेत्रों में स्वागत की तैयारियां पर पैनी नजर रखे हुए थे।
उल्लेखनीय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम महाराष्ट्र के प्रमुख शहर पूना (पुण्यनगरी) के श्री गीता भक्ति अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीधे अयोध्या हवाई अड्डा पर लगभग 1 बजे आगमन हुआ। मुख्यमंत्री जी तत्काल श्रीरामजन्मभूमि परिसर में पहुंचे वहां पर मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चम्पत राय, सदस्य श्री अनिल मिश्रा, मेयर श्री गिरीशपति त्रिपाठी, विधायकगण श्री रामचन्दर यादव, श्री वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चैहान, प्रमुख सचिव गृह श्री संजय प्रसाद, डीजीपी श्री प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आईजी श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, एसएसपी श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज सिंह, अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। वहां पर मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सभी सदस्यों का रामनामी पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मंत्रिमण्डल के साथियों का दर्शन प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात प्रदेश के 18 मण्डलों का दर्शन कार्यक्रम निर्धारित हुआ था जिसमें दो-दो मण्डल का दर्शन कराया जा रहा है जिसमें पहले आगरा मण्डल, अलीगढ़ मण्डल अगले चरण में अयोध्या एवं आजमगढ़ आदि मण्डल के विधान मण्डल के सदस्यों का दर्शन प्रारम्भ हुआ। सभी दर्शन करने आये हुये मंत्रिमण्डल के लोेगों को तथा विधान मण्डल के सदस्यों को दर्शन के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा रामनामी पट्टा एवं प्रसाद दिया जा रहा था इसकी कमान स्वयं रामजन्मभूमि से जुड़े हुये तथा विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह पंकज संभाले हुये थे तथा मंदिर के पुजारी में मुख्य अर्चक श्री सत्येन्द्र दास जी एवं अन्य अर्चक गण सभी का दर्शन पूजन करा रहे थे। इस दर्शन की यह भी विशेषता रही कि किसी भी प्रकार से दर्शनार्थी को रोका नही गया और आम दर्शन भी जारी रहा। विशिष्टजनों का दर्शन मंदिर के उत्तरी द्वार से कराया जा रहा था तथा निकास भी उत्तरी द्वार से था। दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री जी के पहल पर मंत्रिमण्डल के सहयोगियों एवं विधायकगणों के साथ उत्तरी द्वार के सीढ़ियों पर सामूहिक फोटो खिचाई गयी तथा सभी को शुभकामनायें दी गयी।
उक्त अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं श्री ब्रजेश पाठक जी के अलावा वरिष्ठ मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना मा0 वित्त एवं संसदीय कार्य, श्री सूर्य प्रताप शाही मा0 प्रभारी मंत्री/मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, श्री स्वतंत्र देव सिंह मा0 मंत्री जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण, श्रीमती बेबी रानी मौर्य मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी मा0 मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, श्री जयवीर सिंह मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति, श्री धर्मपाल सिंह मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा, श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मा0 मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन, श्री अनिल राजभर मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय, श्री जितिन प्रसाद मा0 मंत्री लोक निर्माण, श्री राकेश सचान मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, श्री अरविन्द कुमार शर्मा मा0 मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, श्री योगेन्द्र उपाध्याय मा0 मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, श्री आशीष पटेल मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉंट माप, श्री संजय निषाद मा0 मंत्री मत्स्य अयोध्या श्रीरामलला दर्शन हेतु आयें। श्री नितिन अग्रवाल मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध, श्री कपिल देव अग्रवाल मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, श्री रवीन्द्र जायसवाल मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन, श्री सन्दीप सिंह मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, श्रीमती गुलाब देवी मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा, श्री गिरीश चन्द्र यादव मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण, श्री धर्मवीर प्रजापति मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड्स, श्री असीम अरूण मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, श्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, श्री दयाशंकर सिंह मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, श्री नरेन्द्र कश्यप मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, श्री दिनेश प्रताप सिंह मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, श्री अरूण कुमार सक्सेना मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, श्री दयाशंकर मिश्र दयालु मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एम0ओ0एस0) ने रामलला के दर्शन किये। श्री मयंकेश्वर शरण सिंह मा0 राज्य मंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण, श्री दिनेश खटीक मा0 राज्य मंत्री जल शक्ति, श्री संजीव गोंड मा0 राज्य मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, श्री बलदेव सिंह ओलख मा0 राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, श्री अजीत पाल मा0 राज्य मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, श्री जसवन्त सिंह सैनी मा0 राज्य मंत्री संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास, श्री रामकेश निषाद मा0 राज्य मंत्री जल शक्ति, श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी मा0 राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, श्री संजय सिंह गंगवार मा0 राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, श्री बृजेश सिंह मा0 राज्य मंत्री लोक निर्माण, श्री के0पी0 मलिक मा0 राज्य मंत्री वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, श्री सुरेश राही मा0 राज्य मंत्री कारागार, श्री सोमेन्द्र तोमर मा0 राज्य मंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, श्री अनूप प्रधान वाल्मीकि मा0 राज्य मंत्री राजस्व, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, श्री राकेश राठौर गुरू मा0 राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, श्रीमती रजनी तिवारी मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, श्री सतीश चन्द्र शर्मा मा0 राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, श्री दानिश आजाद अंसारी मा0 राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम मा0 राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण ने रामलला के दर्शन किये तथा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने श्री राम लला दर्शन कार्यक्रम में पार्टी लाइन से हटकर मा0 विधानसभा अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सभापति के अपील पर अन्य पार्टी के नेता जिसमें प्रमुख रूप से श्री रघुराज प्रताप सिंह, श्री उमाशंकर सिंह, श्रीमती आराधना मिश्रा आदि प्रमुख थे। भ्रमण के अवसर पर प्रमुख सचिव विधानसभा एवं प्रमुख सचिव विधान परिषद भी अपने परिवार के साथ आये थे तथा दोनों सदनों के मार्शल, सुरक्षा कर्मी एवं निजी स्टाफों ने भी दर्शन किया।
भगवान रामलला मंदिर के दर्शन पूजन के साथ सभी ने एक स्वर से मा0 प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी जी की तारीफ की तथा मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक घटना करार दिया तथा इस कार्यक्रम की सफलता के बाद मुख्यमंत्री जी लखनऊ के लिए स्टेट प्लेन से रवाना हो गये तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने सम्बंधित लग्जरी बस से रवाना हो गये। इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रमुख सचिव गृह श्री संजय प्रसाद, डी0जी0पी0 श्री प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आईजी श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, एसएसपी श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह आदि ने सभी के प्रति तथा मीडिया के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया एवं मंदिर प्रशासन के कार्यों की सराहना की तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा दर्शन के समय आम श्रद्धालु दीर्घा में जाकर श्रद्धालुओं से जानकारी प्राप्त की जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन एवं जिला प्रशासन आदि द्वारा दर्शन के व्यवस्था की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें