शुक्रवार, 26 मई 2023

मुजफ्फरनगर के इस गांव के प्रधान के अधिकार सीज


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना ब्लाक के जौला गांव के प्रधान के अधिकार हुए सीज, विकास कार्यों में अनियमितताएं पाने पर हुई कार्रवाई।

खतौली में शपथ ग्रहण के दौरान हंगामा


 मुजफ्फरनगर । खतौली से गठबन्धन प्रत्याशी शाहनवाज लालू के शपथ ग्रहण में कार लेकर अंदर जाने को लेकर विवाद हो गया। लालू को मुबारकबाद देने के लिए कुछ किसान नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां जबरदस्ती कार ले जाने से मना करने पर किसान यूनियन के लोगों और पुलिस के बीच जमकर तू तू मैं मैं होने लगी।

मामला इतना बढ़ गया की एक दूसरे को देख लेने तक की बाते होने लगी और देखते ही देखते दबंगता की सारी हदे पार हो गई यहां सबके सामने दबंग किसान नेता ने पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया जिसका वीडियो भी किसी ने बनाकर हाथों हाथ वायरल कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है ।

श्री राम कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शिक्षक शिक्षा संकाय द्वारा सॉलिडिफी बॉन्डस- ए गैट टूगैदर का आयोजन किया गया जिसमे एमएड बीएड तथा डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। 


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम में सीनियर्स व जूनियर्स ने विभिन्न प्रस्तुतियों में अपनी उपस्थिति हर्षोल्लास के साथ दी। विद्यार्थियों ने गजल, नृत्य, गीत कवितावाचन, मिमिक्री एवं फैशन स्प्लैश आदि कायक्रमों के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम के दौरान भरत कुमार, रविकांत धीमान, फराह व नेहा आदि ने बहुत ही सजीवता से मंच संचालन का कार्यभार सम्भाला। इसके साथ ही साक्षी मलिक, नेहा बालियान, प्रीति शर्मा, शिवांशी बालियान और शिवानी वर्मा ने नृत्य प्रस्तुती कर सभी का मन मोह लिया। तनु और सारिका का नृत्य भी अति प्रशंसनीय रहा। शाहवाज ने मिमिक्री के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को हसॅंने पर मजबूर कर दिया साथ ही साथ इनके नृत्य ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिर्फ छात्राओं का ही नहीं छात्रों का ग्रुप डांस टक्कर देने वाला रहा। रोबिन, वैदित, नदीम, अंजलि, राघवी, युविका, सिफा आदि ने भी कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा को श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल ने पूजनीय तुलसी का पौधा भंेट किया। तत्पश्चात श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये कहा कि आप सभी भावी अध्यापक है और अध्यापक समाज की नींव होता है और आप सभी के कंधो पर इस समाज के निर्माण का दायित्व है जिसे सभी को पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से निभाना है। इन्ही शब्दों के साथ विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम के अंत में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने उपस्थित मुख्य अतिथि, समूह के सभी निदेशक, विभागाध्यक्षों, छात्र-छात्राओं व आयोजक मण्डल आदि का आभार व्यक्त किया साथ ही विद्यार्थियों का सम्बोधित करते हुये कहा कि भविष्य में आप सभी को विद्यालयों मे इसी प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन करते हुये छात्रों के उज्जवल भविष्य में योगदान देना है और यह तभी सम्भव है जब हम स्वयं इस प्रकार के कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करें। निश्चित ही आप सभी ने अभूतपूर्व योगदान के साथ इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इसी के साथ उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में भानुप्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, टीना अग्रवाल, डोली व रीतु गर्ग व साजिया आदि का योगदान रहा।

मीनाक्षी स्वरूप के शपथ ग्रहण में आकर्षण बने कई चेहरे


 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका अध्यक्ष पद पर आज मीनाक्षी स्वरूप ने शपथ ग्रहण की तो इस मौके पर कई लोगों की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र बनी रही। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश पालिका की पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल इस मौके पर खास तौर से उपस्थित दिखाई दिए। पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में चले इस समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला समेत पार्टी के  कपिल देव अग्रवाल. पूर्व विधायक उमेश मलिक प्रमोद ऊंटवाल विक्रम सैनी. अशोक कंसल. उद्यमी राकेश बिन्दल, सतीश गोयल, भीम कंसल,शरद गोयल बंटी, सुरेंद्र अग्रवाल, दिनेश मोहन एडवोकेट, आकाश कुमार, मनीष ऐरन, अचिंत मित्तल, राहुल गोयल, रेणु गर्ग, अनिल ऐरन, यशपाल पंवार, संजय मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, तरूण मित्तल, श्रीमोहन तायल, सौरभ स्वरूप बंटी, विकास स्वरूप बब्बल, अशोक बाठला,सचिन त्यागी, राहुल गोयल, अचिंत मित्तल, देवव्रत त्यागी, समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था का नजारा दिखाई दिया। मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप व स्वरूप परिवार के तमाम सदस्य लगातार मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने नगरपालिका के नए निर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई तथा उसके बाद कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। ईओ हेमराज सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपा।






मेरठ में शपथ ग्रहण के दौरान वंदेमातरम ना गाने पर ओवैसी पार्टी के पार्षदों से मारपीट


मेरठ। महापौर हरिकांत अहलूवालिया और 90 पार्षद के शपथ समारोह के कार्यक्रम सीसीएसयू के प्रेक्षागृह में रखा गया। आज 11:30 बजे से शपथ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शपथ समारोह में स्थानीय नेता मौजूद रहे।

महापौर और पार्षद के चल रहे शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान वंदे मातरम कराया गया, जिसमें एआईएमआईएम के पार्षदों ने वंदे मातरम नहीं गाया। इसे लेकर भाजपा के पार्षदों के साथ कहासुनी हुई और भाजपा पार्षदों ने उनके साथ कार्यक्रम के बीच में ही मारपीट कर दी। 

इतना ही नहीं डीएम एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन के सामने भाजपा कार्यकर्ता एआईएमआईएम के पार्षदों के साथ मारपीट करते रहे। मामला तूल पकड़ा तो पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ को भी बुलाना पड़ा।

एआईएमआईएम के पार्षदों को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया गया। बाद में एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन मारपीट में घायल पार्षदों और उनके समर्थकों को कार्यक्रम में अंदर बुलाने की अपील की। साथ ही आश्वासन दिया कि किसी भी पार्षद के साथ अब शपथ ग्रहण समारोह में मारपीट नहीं होगी। हालांकि मामला गरमाया हुआ है।

मीरापुर में दो क्लीनिक सील


 मुजफ्फरनगर। मीरापुर  में अवैध हॉस्पिटल चलने की शिकायत पर सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने औचक निरीक्षण किया भुम्मा रोड पर न्यू भारत हॉस्पिटल व शिफा क्लिनिक पर सील लगा दी। बताया गया है कि ये हॉस्पिटल अवैध रूप से चल रहे है व अन्य कई अस्पताल डर की वजह से धड़ाधड़ बंद हो गये। 

मीनाक्षी स्वरूप और सभासदों ने ली शपथ



मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष  निर्वाचित होने पर मीनाक्षी स्वरूप और नवनिर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई गई। भारतीय जनता पार्टी के जनता पार्टी के तमाम नेताओं व दोनों मंत्रियों के साथ के मुख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल व गौरव स्वरूप आदि नेता मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने पालिका अध्यक्ष को शपथ ग्रहण कराईं, जिसके बाद उन्होंने पालिका के सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करते हुए उन्हें विकास का संकल्प दिलाया। पालिका अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण के बाद मीनाक्षी स्वरुप ने अपने कार्यालय में पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा नेता सहित शहर के प्रमुख उद्यमी, बिल्डर व्यापारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, आकाश कुमार, सौरभ स्वरूप बंटी व बब्बल आदि भी मौजूद रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...