मीनाक्षी स्वरूप के शपथ ग्रहण में आकर्षण बने कई चेहरे


 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका अध्यक्ष पद पर आज मीनाक्षी स्वरूप ने शपथ ग्रहण की तो इस मौके पर कई लोगों की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र बनी रही। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश पालिका की पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल इस मौके पर खास तौर से उपस्थित दिखाई दिए। पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में चले इस समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला समेत पार्टी के  कपिल देव अग्रवाल. पूर्व विधायक उमेश मलिक प्रमोद ऊंटवाल विक्रम सैनी. अशोक कंसल. उद्यमी राकेश बिन्दल, सतीश गोयल, भीम कंसल,शरद गोयल बंटी, सुरेंद्र अग्रवाल, दिनेश मोहन एडवोकेट, आकाश कुमार, मनीष ऐरन, अचिंत मित्तल, राहुल गोयल, रेणु गर्ग, अनिल ऐरन, यशपाल पंवार, संजय मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, तरूण मित्तल, श्रीमोहन तायल, सौरभ स्वरूप बंटी, विकास स्वरूप बब्बल, अशोक बाठला,सचिन त्यागी, राहुल गोयल, अचिंत मित्तल, देवव्रत त्यागी, समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था का नजारा दिखाई दिया। मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप व स्वरूप परिवार के तमाम सदस्य लगातार मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने नगरपालिका के नए निर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई तथा उसके बाद कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। ईओ हेमराज सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपा।






कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति को 6 वर्ष की सज़ा

मुज़फ्फरनगर। गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में पत्नी रखी के उत्पीड़न से परेशान आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति  अनुज  क...