मीनाक्षी स्वरूप और सभासदों ने ली शपथ



मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष  निर्वाचित होने पर मीनाक्षी स्वरूप और नवनिर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई गई। भारतीय जनता पार्टी के जनता पार्टी के तमाम नेताओं व दोनों मंत्रियों के साथ के मुख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल व गौरव स्वरूप आदि नेता मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने पालिका अध्यक्ष को शपथ ग्रहण कराईं, जिसके बाद उन्होंने पालिका के सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करते हुए उन्हें विकास का संकल्प दिलाया। पालिका अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण के बाद मीनाक्षी स्वरुप ने अपने कार्यालय में पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा नेता सहित शहर के प्रमुख उद्यमी, बिल्डर व्यापारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, आकाश कुमार, सौरभ स्वरूप बंटी व बब्बल आदि भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति को 6 वर्ष की सज़ा

मुज़फ्फरनगर। गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में पत्नी रखी के उत्पीड़न से परेशान आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति  अनुज  क...