मंगलवार, 24 जनवरी 2023

भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से की मुलाकात


 मुजफ्फरनगर! वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने उत्तरप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से मुलाकात की! जिसमें राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला मौजूद रहे!

समाजसेवी टीम ने नेताजी सुभाष चन्द बोस की 127वीं जयन्ती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

 


अपनी ताकत व क्षमताओं को पहचानें युवा वर्ग: मनीष चौधरी 

मुजफ्फरनगर। "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयन्ती पर आज समाजसेवी टीम ने उनको स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये। टाउनहॉल में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त समाजसेवी टीम ने सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि युवा वर्ग अपनी ताकत व क्षमताओं को पहचानें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे। मनीष चौधरी ने देश के कुश्ती पहलवानों के साथ नाइंसाफी को गलत बताया और इस संघर्ष में उनका साथ देने का वादा किया और शीघ्र ही इस मामले में आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ओडिशा के कटक में 23 जनवरी 1897 को जन्मे "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आज हम 127वीं जयन्ती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था अपने सार्वजनिक जीवन में नेताजी को कुल 11 बार कारावास हुआ। नेताजी हमेशा कहते थे कि "सबसे बड़ा अपराध, अन्याय को सहना और गलत के साथ समझौता करना होता है" संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ जो पहले मुझमें नहीं था" एवं "अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है" आदि उनके अनेक प्रेरक प्रसंगों को भी याद दिलाया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के अध्यक्ष केपी चौधरी, जितेंद्र चौधरी शिक्षक, मेरठ सेवा समाज संस्था के कार्डिनेटर कुलदीप त्यागी, नितिन चौहान, सुमित मलिक, जितेंद्र देशवाल, मनोज देशवाल व संयुक्त समाजसेवी टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।

सोमवार, 23 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण के चलते निर्माण के लिए लागू हुए नियम ज्यादा हुआ तो लगेगी रोक

 


मुजफ्फरनगर। जिले में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए मंथन शुरू हो गया है। दस और 15 साल पुराने वाहन जब्त किए जाएंगे। शहर में 5,000 वर्ग मीटर से अधिक के निर्माणाधीन कार्यों में नियमानुसार एंटी स्मॉग गन की स्थापना निर्माण एजेंसियों द्वारा किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ बैठक हुई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से लागू संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अन्तर्गत उत्तरदायी विभागों को वायु प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में ठोस प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया। निकायों के अधिकारियों को लैंडफिल साइट्स व अन्य स्थानों पर कूड़ा जलाए जाने की घटनाओं पर रोकथाम, सड़कों पर समयबद्ध रूप से पानी का छिड़काव कराये जाने, परिवहन विभाग को प्रदूषण फैला रहे वाहनों का संचालन बंद कराए जाने के साथ ही 10 वर्ष पुराने डीजल और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल चालित वाहनों को जब्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि सड़कों के निर्माण से धूल की रोकथाम के लिए निरंतर पानी का छिड़काव कराया जाए।

82 में 72 फेल, छात्रों ने किया हंगामा


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा ने डीएवी कॉलेज व चौधरी छोटू राम कॉलेज में धरना दिया। उन्होंने कालेज में बीएससी गणित में 82 में 72 छात्रों को फेल किए जाने पर रोष जताया। 

उन्होंने प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया जल्द से जल्द अपनी समस्या का समाधान कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान, काज़ी फैज़, छात्र नेता मयंक बालियान, नोनू बालियान, अरशद आदि मौजूद थे।

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने पांच विद्यालयों का किया औचक निरिक्षण मचा


मुजफ्फरनगर । जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने अचानक मुजफ्फरनगर के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर डाला जिससे मुजफ्फरनगर जनपद के विद्यालय में हड़कंप मच गया मिली जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार द्वारा आज पाँच विद्यालयों क्रमशः चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, इसलामिया इंटर कॉलेज, नवाब अज़मत बालिका इंटर कॉलेज, वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इंटर कालेज तथा जनता इंटर कॉलेज पचेंडा में संचालित हो रही बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इनके अलावा जिला ज़िला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार की टीम के सदस्यों द्वारा भी दस अन्य विद्यालयों में स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने कहा कि पारदर्शिता से कार्य होना चाहिए लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मंसूरपुर में क्रेन से कटकर आदर्श कालोनी निवासी महिला की मौत, जाम व हंगामा


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर से बोपाडा गांव जाते समय एक क्रेन की चपेट में आकर एक महिला का सिर कट गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगाया। धड़ ना मिलने के कारण परिजनों ने जबरदस्त हंगामा किया। काफी संख्या में लोगों ने वहां जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि रंतोश पत्नी कैलाश निवासी आदर्श कालोनी अपने पति के साथ मायके पुर बालियान जा रही थी। वहां वह क्रेन की चपेट में आ गई। 

वरिष्ठ व्यापारी नेताओं ने किया डीएम का स्वागत


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ व्यापारी नेताओं द्वारा नवागंतुक जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी का स्वागत किया। 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला महामंत्री प्रवीण जैन,प्रेस प्रवक्ता सुनील वर्मा द्वारा नवागंतुक जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी का बुके भेंट कर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया,इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा व्यापारी नेताओं को व्यापारियों की किसी भी समस्या के निदान हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...