सोमवार, 23 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण के चलते निर्माण के लिए लागू हुए नियम ज्यादा हुआ तो लगेगी रोक

 


मुजफ्फरनगर। जिले में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए मंथन शुरू हो गया है। दस और 15 साल पुराने वाहन जब्त किए जाएंगे। शहर में 5,000 वर्ग मीटर से अधिक के निर्माणाधीन कार्यों में नियमानुसार एंटी स्मॉग गन की स्थापना निर्माण एजेंसियों द्वारा किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ बैठक हुई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से लागू संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अन्तर्गत उत्तरदायी विभागों को वायु प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में ठोस प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया। निकायों के अधिकारियों को लैंडफिल साइट्स व अन्य स्थानों पर कूड़ा जलाए जाने की घटनाओं पर रोकथाम, सड़कों पर समयबद्ध रूप से पानी का छिड़काव कराये जाने, परिवहन विभाग को प्रदूषण फैला रहे वाहनों का संचालन बंद कराए जाने के साथ ही 10 वर्ष पुराने डीजल और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल चालित वाहनों को जब्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि सड़कों के निर्माण से धूल की रोकथाम के लिए निरंतर पानी का छिड़काव कराया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...