सोमवार, 23 जनवरी 2023

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत समस्त विद्यालयों द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला


मुजफ्फरनगर। जनपद में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर जनपद के समस्त विद्यालयों द्वारा मानव श्रृंखला महावीर चॉक से लेकर सूजडू चुंगी तक बनाई गयी। मानव श्रृंखला को नरेन्द्र बहादुर सिंह अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं आर0टी0ओ0 द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया। जिला अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं सन्दीप कुमार भंगिया ( सी0डी0ओ0 ). एस0एस0पी0 ट्रैफिक, ए0आर0टी0ओ0, गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर,  शैलेन्द्र कुमार त्यागी प्रधानाचार्य रा0इ0कॉ0 मु0नगर,  सुनील कुमार शर्मा प्रधानाचार्य डी0ए0वी0इ0कॉ0 मु0नगर के द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बंध में सपथ दिलाई गयी एवं सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित की गयी। साथ ही साथ सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की जानकारी दी गई। मानव श्रृंखला में जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज, डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, इस्लामियां इण्टर कॉलेज, जैन इण्टर कॉलेज, एम0जी0 पब्लिक स्कूल, चौ० छोटूराम इण्टर कॉलेज मु0नगर सहित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 12000 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मानव श्रृंखला में श्री ब्रजेश कुमार उप-प्रधानाचार्य रा0इ0कॉ0 मु0नगर, श्री प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य रा0इ0कॉ० मेहलकी जानसठ श्री गया प्रसाद प्रजापति शा०शि० रोहाना, श्री नितिन कुमार जी, श्री भुपेन्द्र कुमार आर्य, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री ब्रह्मप्रकाश, श्री राजीव गोयल, श्री मोहित शर्मा का सहयोग रहा।

खतौली के पास होमगार्ड और दो मिलकर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

 


मुजफ्फरनगर । खतौली क्षेत्र में एक होमगार्ड और दो मिलकर्मियों की सडक हादसे में मौत हो गई। 

 देर रात ड्यूटी देने के बाद घर जाते वक्त होमगार्ड मनोज की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

रतनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार दो युवकों सुधीर और विकास को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। रतनपुरी पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवा दिया। दोनों मृतक मुजफ्फरनगर की एक रोलिंग मिल में काम करते थे और काम खत्म कर रतनपुरी थाना क्षेत्र के मंडावली में घर जा रहे थे।

अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल टूर्नामेंट में श्रीराम कॉलेज विजयी



मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के खेल मैदान पर चल रहे मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय हैंडबाल टूर्नामेंट में महिला और पुरुष वर्ग में श्रीराम कॉलेज विजेता रहा। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम उप विजेता रही।

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के आखिरी दिन महिला वर्ग का प्रथम मैच राजकीय कॉलेज कांधला और एसडी कॉलेज ऑफ लॉ के बीच हुआ। इसमें राजकीय कॉलेज ने जीत हासिल की। द्वितीय मैच एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स व श्रीराम कॉलेज के बीच हुआ। इसमें श्रीराम कॉलेज विजयी हुआ। श्रीराम कॉलेज की टीम विजेता और एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम उप विजेता रही।

पुरुष वर्ग के प्रथम मैच में एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और एसडी कॉलेज ऑफ लॉ के बीच मुकाबला हुआ। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने जीत हासिल की। द्वितीय मैच एसडी कॉलेज ऑफ लॉ और राजकीय कॉलेज देवबंद के बीच हुआ। इसमें राजकीय कॉलेज ने जीत अपने नाम की। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और श्रीराम कॉ़लेज के बीच तृतीय मैच हुआ। इसमें श्रीराम कॉलेज ने विजयी हासिल की। पुरुष वर्ग में भी श्रीराम कॉलेज टीम विजयी और एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स टीम रनरअप रही।

विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान नीरज कुमार, नीलकमल पुरी, विनोद कुमार, ध्रुव कुमार, अद्विका, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. गौरव बालियान, डॉ. नवनीत वर्मा, डॉ. रवि अग्रवाल, डॉ. अमित कुमार, अंकित धामा, डॉ. मोनिका रुहेला, नीतु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सपा विधायक ने राम चरित मानस को बताया बकवास , की बैन लगाने की मांग


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है। मौर्य ने रविवार को कहा- कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते। यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। सरकार को रामचरित मानस के आपत्तिजनक अंश हटाना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए।

मौर्य ने आगे कहा- ब्राह्मण भले ही दुराचारी, अनपढ़ या गंवार हो, लेकिन वह ब्राह्मण है। उसको पूजनीय कहा गया है, लेकिन शूद्र कितना भी पढ़ा-लिखा या ज्ञानी हो। उसका सम्मान मत करिए। क्या यही धर्म है? अगर, धर्म यही है, तो मैं ऐसे धर्म को नमस्कार करता हूं। जो धर्म हमारा सत्यानाश चाहता है, उसका सत्यानाश हो। मौर्य ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि धर्म के ठेकेदार ही धर्म को बेच रहे हैं। तमाम समाज सुधारकों की कोशिश से देश आज तरक्की के रास्ते पर है, लेकिन ऐसी सोच वाले बाबा समाज में रूढ़िवादी परम्पराओं और अंधविश्वास पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ढोंग फैला रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए जो भारत के संविधान की भावनाओं को आहत करते हैं। 

उन्होंने कहा कि जब सभी बीमारियों की दवा बाबा के पास है, तो सरकार बेकार में मेडिकल कॉलेज, अस्पताल चला रही है। सभी लोग जाकर बाबा के यहां दवा ले लें। तुलसीदास ने जब रामचरितमानस लिखी। तब महिला और दलितों को पढ़ने-लिखने का अधिकार नहीं था। इन्हें पढ़ने का अधिकार अंग्रेजों ने दिया था। मौर्य ने कहा- हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन कोई भी धर्म किसी भी जाति या वर्ग विशेष के लोगों को अपमानित नहीं करता है।

भगवान शिव का आशीर्वाद आज किसे मिलेगा?, आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 23 जनवरी 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - माघ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया शाम 06:43 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 12:26 तक तत्पश्चात शतभिषा*

*🌤️योग - व्यतीपात 24 जनवरी रात्रि 01:28 तक तत्पश्चात वरीयान*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:19*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:21*

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

 *🔥विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

➡ *24 जनवरी 2023 मंगलवार को शाम 03:22 से 25 जनवरी सूर्योदय तक मंगलवारी चतुर्थी है ।*

🙏 *मंगलवारी चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*

🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*

🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*

🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*

💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*

🙏🏻 

                 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞क्या करें कि सास से आपके रिश्ते मधुर रहें ?


- नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें


- शुक्रवार को खट्टी चीज़ों का सेवन न करें


- मंगलवार को मीठी चीज़ खुद पकाकर सास को खिलाएं


- कभी भी सास को कांच की वस्तुएँ उपहार में न दें


🌷 *माघ शुक्ल तृतीया (गौरी तृतीया)* 🌷

➡ *23 जनवरी 2023 सोमवार को शाम 06:44 से 24 जनवरी, मंगलवार को शाम 03:21 तक माघ शुक्ल तृतीया है ।*

🙏🏻 *तृतीया तिथि को सार्वत्रिक रूप से गौरी की पूजा का निर्देश है, चाहे किसी भी मास की तृतीया तिथि हो। भविष्यपुराण के अनुसार माघ मास की शुक्ल तृतीया अन्य मासों की तृतीया से अधिक उत्तम है | माघ मास की तृतीया स्त्रियों को विशेष फल देती है | माघ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को सौभाग्य वृद्धिदायक गौरी तृतीया व्रत किया जाता है। भविष्यपुराण उत्तरपर्व में आज से शुरू होने वाले ललितातृतीया व्रत की विधि का वर्णन है जिसके करने से नारी को सौभाग्य, धन, सुख, पुत्र, रूप, लक्ष्मी, दीर्घायु तथा आरोग्य प्राप्त होता है और स्वर्ग की भी प्राप्ति होती है |*

🌷 *सौभाग्यं लभते येन धनं पुत्रान्पशून्सुखम् । नारी स्वर्गं शुभं रूपमारोग्यं श्रियमुत्तमाम् ।।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व में भगवती गौरी ने धर्मराज से कहा :- माघ मास की तृतीया को गुड़ और लवण (नमक) का दान स्त्रियों एवं पुरुषों के लिए अत्यंत श्रेयस्कर है भगवन शंकर की प्रिये उस दिन मोदक एवं जल का दान करें .*

🌷 *माघमासे तृतीयायां गुडस्य लवणस्य च । दानं श्रेयस्करं राजन्स्त्रीणां च पुरुषस्य च ।।* 

*तृतीयायां तु माघस्य वामदेवस्य प्रीतये । वारिदानं प्रशस्तं स्यान्मोदकानां च भारत ।।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, सृष्टि खंड के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया मन्वंतर तिथि है। उस दिन जो कुछ दान दिया जाता है उसका फल अक्षय बताया गया है।*

🙏🏻 *धर्मसिंधु के अनुसार माघ मास में ईंधन, कंबल, वस्त्र, जूता, तेल, रूई से भरी रजाई, सुवर्ण, अन्न आदि के दान का बड़ा भारी फल मिलता है।*

🙏🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞अगर बेटी के ससुराल में कोई द‍िक्‍कत आ रही हो या फ‍िर आए द‍िन पर‍िवार के सदस्‍यों के कहासुनी लगी ही रहती हो। तो वधु या उसके मायके का कोई सदस्‍य हाथ में 7 साबुत हल्दी की गांठें, पीतल का एक टुकड़ा, थोड़ा सा गुड़ लेकर ससुराल की ओर फेंक दे तो वह कन्या ससुराल में सुखी रहती है।



 🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷

👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल मे कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*

👉🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*

👉🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया और*

👉🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*

*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞जनवरी पंचक तिथि 


पंचक शुरू: सोमवार, 23 जनवरी 2023 दोपहर 01:51 बजे


पंचक समाप्त: शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 को शाम 06:37 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻आज जिनका जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है, क्योंकि उन्हें कुछ पुराने निवेशों से अच्छा लाभ मिल सकता है। आपके परिवार में वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सीख व सलाह दे, तो आपको उस पर चलना बेहतर रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य को पुरस्कार मिलने से खुशियां बनी रहेगी, लेकिन आपको अपने आवश्यक कार्यों की सूची बनानी होगी और उन्हें समय रहते पूरा करना होगा। किसी कार्य के लिए आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आपको किसी दूसरे की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। कार्यक्षेत्र की कुछ बातों को गुप्त रखें, नहीं तो आपके विरोधी उनका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में लापरवाही नहीं करनी है, नहीं तो माता-पिता आपसे नाराज हो सकते हैं और आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट हो, तो उसमें उसे आप योग व व्यायाम से भी ठीक करने में कामयाब रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आप मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप भाईचारे का पूरा साथ देंगे और मनोरंजन के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। परिवार में किसी बात के लिए सलाह मशवरा कर सकते हैं, लेकिन आपको वहां अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी पुरानी गलती के लिए डांट खानी पड़ सकती है। आप मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं, जहां आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करनी होगी। आप अपने घर की साफ सफाई और रखरखाव आदि का भी पूरा ध्यान देंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी वाणी और व्यवहार से घर बाहर लोग प्रसन्न रहेंगे और संतान आपसे आज किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है। आपको किसी काम के कारण अकस्मात भागदौड़ करनी पड़ सकती है। घर परिवार में परिजनों का आना जाना लगा रहेगा, जिससे आपको भी व्यस्तता बनी रहेगी, लेकिन आपके अपने किसी पुराने मित्र से चल रही अनबन समाप्त होगी। आप किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपने यदि किसी को धन उधार दिया था,तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है, लेकिन बिजनेस में आप कोई समझौता बहुत ही देखरेख कर करें। आपकी साख व सम्मान बढेृगी राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़ी संस्था से जुडकर अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे और व्यापार में भी सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। वर्क फ्रॉम होम में कार्य कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा। आर्थिक मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, लेकिन बिजनेस में मंदी को लेकर यदि आप परेशान चल रहे हैं, तो किस व्यक्ति से सलाह मशवरा कर सकते है। काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए में महत्पूर्ण रहने वाला है। कुछ योजनाओं को बनाने में आप दिन का काफी समय लगा सकते हैं। मित्रों के सहयोग से आपकी किसी और काम के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य में योग और व्यायाम को अपनाना होगा, नहीं तो आपको कोई डील से संबंधित समस्या हो सकती है। आप इधर-उधर व्यर्थ में खाली बैठकर बातें करने से बचें। किसी लक्ष्य के पूरा होने से आपको प्रसंन्नता बनी रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपको किसी से बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा। व्यवसाय से संबंधित आपको आज कोई बड़ा फैसला लेना पड़े, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति के सलाह मशवरे से ले। आपको किसी कानून संबंधित मामले में जीत मिल सकती है। आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति प्राप्ति के लिए भी रहेगा। आप आपके पारिवारिक रिश्तों में भी सुधार होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थियों की परीक्षा में की गई मेहनत सफल होगी और आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी। कुछ दीर्घकालीन योजनाओं में आपको धन लगाना बेहतर रहेगा। आप अपने भाई बंधुओं से अपने मन में चल रही कुछ समस्याओं पर बातचीत कर सकते हैं, लेकिन यदि आप बिजनेस मे मंदी को लेकर परेशान चल रहे हैं। आप अपने काम मे किसी को साझीदार बनाने से बचें। आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होती दिख रही है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आपको अपने रूटीन को बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश करनी होगी। आपको अपने मित्र द्वारा कोई मूल्यवान वस्तु उपहार स्वरूप प्राप्त हो सकती है। परिजनों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, लेकिन आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं। आप अपने परिजनों की सीख व सलाह पर चलकर परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बनाने में कामयाब रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। कार् क्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और आपके अधिकारों में भी वृद्धि हो सकती है। आपको कुछ कानून संबंधित मामलों में सावधान रहना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आय प्राप्ति के आपको कुछ नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। साझेदारी में किसी काम को करना आपको लिए बेहतर रहेगा। यदि आपको किसी काम के पूरा ना होने के कारण समस्या हो रही है, तो वह भी आज पूरी हो सकती है और आप संतान के भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी अच्छे निवेश को करने के लिए रहेगा, लेकिन आप अपने आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखें, नहीं तो आपके खर्च आपको समस्या दे सकते हैं। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो उससे बचे, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। संतान की संतान की संगति की और आपको आज विशेष ध्यान देना होगा। आपके कुछ कार्य बढ़ सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोयह oशिश करेंगे, जिनसे आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके ही निकल सकते हैं। दान धर्म के कार्य के प्रति भी आपकी रूचि बढ़ेगी।

रविवार, 22 जनवरी 2023

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने नेताजी की जयंती को हर्षोल्लास से मनाया

 


  मुजफ्फरनगर। भारत तिब्बत सहयोग मंच के संस्थापक  इन्द्रेश व राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के नेतृत्व में संदीप चौधरी प्रांतीय अध्यक्ष एवं कपिल त्यागी प्रांतीय महामंत्री के निर्देशन में विजय वर्मा जिला अध्यक्ष, विष्णु स्वरूप अग्रवाल जिला महामंत्री, रेणुका शर्मा प्रांतीय मंत्री, संदीप दास प्रांतीय सदस्य, अंकित उप्पल युवा जिला अध्यक्ष ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को गांधी कॉलोनी के गांधी वाटिका में लोगों के साथ मिलकर हर्षोल्लास से मनाया, मुख्य अतिथि पवन छाबड़ा एव वहां उपस्थित विजेंदर पाल, विकास पवार, बाल बहादुर, विशाल गर्ग ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया।

 विजय वर्मा एवं विष्णु स्वरूप अग्रवाल ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच हिंदुस्तान के प्रत्येक जिलों में इस जयंती को हर्षोल्लास से मना रहा है और यह भी बताया भारत तिब्बत सहयोग मंच का उद्देश्य तिब्बत को चीन से आजाद कराना है, हमारे आराध्य भगवान शंकर जी के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत को चीन से मुक्त कराना और साथ ही साथ चीन को आर्थिक रूप से झटका देने के लिए चीनी सामान का बहिष्कार करना भी है।

इस कार्यक्रम में राजेंद्र सहानी, अशोक छाबड़ा, कपिल पाल, श्याम सैनी, ओमप्रकाश बजाज, अजय सिंघल, नवदीप चड्ढा, मयंक, विजय अरोरा, राजेन्द्र कुमार, अनमोल, विमल मदान, सतीश कुकरेजा, विजय प्रजापति, गुड्डु बेदी, योगेश चौधरी, मदन पाल, राजकुमार रहेजा, मुलखराज तागरा, सुंदर राजदेव,कार्तिक, ईश्वर सिंह, विजय सिंह,आकाश

अरोरा,गुलाटी, दिनेश पाल, दिव्यांश अरोरा,नीरज पाल, गौरव अरोरा, कार्तिक सिंघल, निमेष कुच्छल, सौरभ गुज्जर आदि लोग उपस्थित रहे।

लायंस क्लब की दिव्य रसोई में पांच रुपये में मिला भरपेट भोजन


मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को जानसठ रोड पर लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन कराने के लिए दिव्य रसोई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने लायंस क्लब के पदाधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों के साथ दीप प्रज्जवलित करते हुए दिव्य रसोई कार्यक्रम में भोजन वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लायंस क्लब के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए खुद अपने हाथों से लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया। यहां सैंकड़ों लोगों ने कढ़ी चावल, और आलू पूरी का भरपूर स्वाद लिया।

लायंस क्लब दिव्य के द्वारा आज जानसठ रोड पर आयोजित दिव्य रसोई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल का क्लब अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव सुलेख कुमार मित्तल और कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने स्वागत किया। इसके पश्चात मां अन्नपूर्णा देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए भोजन वितरण का शुभारंभ किया गया। पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने क्लब के पदाधिकारियों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ यहां पर पहुंचे जरूरतमंदों को अपने हाथों से मात्र पांच रुपये में भरपेट भोजन परोसा।

इस अवसर पर उन्होंने क्लब सदस्यों के इस समाजसेवा के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी भूखे व्यक्ति का पेट भरने से बड़ा पुण्य कोई नहीं है। इसमें निःशुल्क भोजन वितरित न कर पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराकर लोगों के स्वाभिमान को सम्मान दिया जा रहा है, यह वास्तव में सराहनीय है। अंजू अग्रवाल ने कहा कि हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि परमपिता परमात्मा ने हमें इस लायक बनाया कि हम किसी का पेट भर सकें और इस तरह के आयोजन से बहुत से जरूरतमंदों को अपने पेट भरने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम एक इंसान हैं और इंसान को ही इंसान के काम आना चाहिए। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, अनिल बिंदल, अंकित बिंदल, अमित कुमार, विभूति, श्रवण, डा. सुशील राजवंशी, अजय गर्ग, पवन अग्रवाल, राज कुमार त्यागी, अमित बिंदल, अनुज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, विनय शर्मा, नंद गोपाल, शरद गुप्ता, एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों को समाजसेवा के लिए उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान लायंस क्लब दिव्य के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव सुलेख कुमार मित्तल और कोषाध्यक्ष अमित गोयल सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथि एवं सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। दिव्य रसोई कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर भरपेट भोजन किया और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...