सोमवार, 23 जनवरी 2023

अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल टूर्नामेंट में श्रीराम कॉलेज विजयी



मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के खेल मैदान पर चल रहे मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय हैंडबाल टूर्नामेंट में महिला और पुरुष वर्ग में श्रीराम कॉलेज विजेता रहा। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम उप विजेता रही।

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के आखिरी दिन महिला वर्ग का प्रथम मैच राजकीय कॉलेज कांधला और एसडी कॉलेज ऑफ लॉ के बीच हुआ। इसमें राजकीय कॉलेज ने जीत हासिल की। द्वितीय मैच एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स व श्रीराम कॉलेज के बीच हुआ। इसमें श्रीराम कॉलेज विजयी हुआ। श्रीराम कॉलेज की टीम विजेता और एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम उप विजेता रही।

पुरुष वर्ग के प्रथम मैच में एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और एसडी कॉलेज ऑफ लॉ के बीच मुकाबला हुआ। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने जीत हासिल की। द्वितीय मैच एसडी कॉलेज ऑफ लॉ और राजकीय कॉलेज देवबंद के बीच हुआ। इसमें राजकीय कॉलेज ने जीत अपने नाम की। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और श्रीराम कॉ़लेज के बीच तृतीय मैच हुआ। इसमें श्रीराम कॉलेज ने विजयी हासिल की। पुरुष वर्ग में भी श्रीराम कॉलेज टीम विजयी और एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स टीम रनरअप रही।

विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान नीरज कुमार, नीलकमल पुरी, विनोद कुमार, ध्रुव कुमार, अद्विका, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. गौरव बालियान, डॉ. नवनीत वर्मा, डॉ. रवि अग्रवाल, डॉ. अमित कुमार, अंकित धामा, डॉ. मोनिका रुहेला, नीतु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...