गुरुवार, 29 सितंबर 2022

श्री राम लीला नई मंडी में सीता स्वयंवर व परशुराम संवाद का हुआ भव्य मंचन

 

 मुजफ्फरनगर। नई मंडी श्री रामलीला भवन में हो रहे श्री राम लीला के 96वें महोत्सव के तहत पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी एवं उधमी भीमसेन कंसल, उद्यमी सतीश गोयल


, उधमी अमरीश गोयल तथा योगेंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित व हनुमान जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात वृंदावन से आई गिरिराज संस्थान के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ एवं परशुराम संवाद की लीला का मंचन प्रस्तुत किया कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री अशोक गर्ग ने आए हुए सभी अतिथियों का पटके पहना कर स्वागत किया सीता स्वयंवर के लिए पूरे पंडाल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया लीला में आये हजारों श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान श्री राम के जय जयकार करते हुए लीला का आनंद उठाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृज गोपाल छारिया राजीव अग्रवाल डॉ प्रदीप जैन विनीत गुप्ता राजेश गोयल अभिषेक कुच्छल संजय जिंदल कुलदीप शर्मा विवेक गर्ग अशोक अग्रवाल प्रवीण कुमार रवि गोयल शरद गोयल अतुल जैन आदि मौजूद रहे

काली नदी का जलस्तर बढने से हुई हजारों बीघा फसल बर्बाद, किसानोे की समस्याओं को लेकर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी नेें किया मौके का निरीक्षण 

 


मुजफ्फरनगर। पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कई दिन से हो लगातार बारिश के चलते काली नदी का जलस्तर बढने से आसपास की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। इस मामले की जानकारी पीडित किसानों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को दी, जिस पर मनीष चौधरी ने मौके का निरीक्षण किया और उनकी बात को सरकार उच्चाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।किसानों ने मुआवजा देने की मांग करने के साथ ही आवागमन हेतू रास्ता बनवाने की गुहार भी जिलाधिकारी से लगाई है। शहर से लगती काली नदी के आसपास हजारों बीघा खेती योग्य ज़मीन है, जिसमें विभिन्न प्रकार की फसल बोकर क्षेत्र के लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण काली नदी का जलस्तर बढ गया है, जिसमें हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई । फसल बर्बाद होने से किसानों को बडा नुकसान झेलना पडा है। पानी भरने से फसल बर्बाद होने का एक बड़ा कारण ये भी है कि फसल में भरे पानी को निकालने के लिए खेतों तक जाने का कोई रास्ता नहीं है, जिससे किसान खेतो से पानी नहीं निकाल पा रहे हैं और फसल खेत मे ही गल रही है। इसी गंभीर समस्या को लेकर आज सुबह क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और अपनी समस्याओं के बारे में बताया। इसके बाद प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर सरकार व उच्चाधिकारी तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। किसानों ने फसल बर्बाद होने का मुआवजा मांगा और जिलाधिकारी से आवागमन के लिए रास्ता बनवाने की मांग की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजू, लीलापत, मौहम्मद नईम, आदेश, सुभाष कश्यप, प्रेम, कल्लू सैनी, बोबी, फैजान, भूरा, वसीम, सलीम, राकेश सैनी, विनोद सैनी, दुर्गेश, गौतम, मांगेराम, हाजी राशिद, सतीश, सुशील, सन्नी, पवन, संजय आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर के एक आईपीएस समेत 11 का तबादला


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मुजफ्फरनगर से आईपीएस अधिकारी निमिष पाटिल का गाजियाबाद हुआ तबादला, मेरठ से आयुष विक्रम सिंह मुजफ्फरनगर भेजे गए।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के पॉलिटैक्निक के छात्रों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के पॉलिटैक्निक के छात्रो का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा पॉलिटैक्निक विभाग के सभी सम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। जिसमे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक विभाग मे अध्ययनरत छात्रों का परिणाम उत्तम रहा। 

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक के परीक्षा परिणाम में मैकेनिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र मौहम्मद हुसैन सैफी ने 70.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र मुकुल पुण्डीर ने 77.92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र गौरव ने 74.53 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं मैकेनिकल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र प्रतीक वर्मा ने 71.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान किया। सिविल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र लक्ष्य पुण्डीर ने 68.90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच मंे द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा देवी ने 77.23 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अलवा मैकेनिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र विशाल वर्मा ने 77.79 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच मंे तृतीय वर्ष की छात्र सौरव कुमार ने 75.02 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र शगुन कुमार ने 79.86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चैयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ ने पॉलिटैक्निक के सभी विधार्थीगण, शिक्षकों को बधाई दी तथा संकाय के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की उपस्थिति मे छात्र/छात्राओं को प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पॉलिटैक्निक के प्राचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी ने परीक्षा परिणामों के लिए सभी शिक्षकों व छात्र/छात्राओं की कड़ी मेहनत के साथ प्रयोगशाला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

सभी उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता व कॉलेज प्रबन्धन को देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह अध्ययन करते हुए एक कुशल इंजीनियर बनकर अपने विद्यालय का नाम ऊॅचा करना चाहेगें।

विवाहित महिला की तरह अविवाहित महिला को भी गर्भपात करने का अधिकार - सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का एमटीपी  कानून और इससे संबंधित नियमों के बदलाव को लेकर बड़ा फ़ैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में बदलाव किया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने अविवाहित महिला को भी 20 से 24 सप्ताह के गर्भ को गर्भपात करने का  अधिकार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भारत में सभी महिलाओं को सुरक्षित और कानूनी गर्भपात का अधिकार है। हम अविवाहित महिलाओं के बीच भेदभाव नहीं कर सकते।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद  विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच गर्भपात के अधिकार को मिटा दिया। कोर्ट ने फैसले मे कहा है कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी MTP एक्ट  से अविवाहित महिलाओं को लिव-इन रिलेशनशिप से बाहर करना असंवैधानिक है।

लिव-इन रिलेशनशिप और सहमति से बने संबंधों से गर्भवती हुई महिलाएं भी गर्भपात करा सकेगी। इसके बाद अब सिर्फ विवाहित ही नहीं, अविवाहित महिलाये भी 24 हफ्ते तक गर्भपात करा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेग्नेंसी MTP संशोधन अधिनियम, 2021 के प्रावधानों की व्याख्या करते हुए यह फैसला सुनाया हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर की खस्ता हाल सडक ठीक कराने की मांग


मुजफ्फरनगर । आज संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा व संरक्षक श्री कृष्ण गोपाल मित्तल के सानिध्य में भी PWD विभाग के  अधिशासी अभियंता इंजीनियर जेपी सिंह जी का मुलाकात करते हुए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भोपा रोड और ट्रांसपोर्ट नगर के सामने गणपति पेट्रोल पंप के बराबर में लिंक रोड भोपा रोड से बाईपास पर जा रही सड़क पर दो दो फूट गडडे हो रहे हैं जिसे वहां से गुजरने वाले वाहनों को होती परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार वाहन पलट भी जाते हैं जिसे भयंकर दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है अधिकारियों को सभी पदाधिकारियों ने सयुक्त रुप से अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्दी सड़क का निर्माण किया जाए अन्यथा अधिकारीयो  का घेराव करेंगे वे सड़क पर ही धरना दिया जाएगा जिसमें अधिकारियों ने कहा कि है रोड हमारी प्राथमिकता मैं है लगभग एक माह के अंदर ही इस सड़क का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा आज के  कार्यक्रम में  संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा  संयोजक राकेश त्यागी संयोजक सुनील ग्रोवर संयोजक सुरेंद्र मिसाल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व संयोजक की सतपाल सिंह मान व सचिन शर्मा मौजूद रहे।

आधा दर्जन बैंक अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) महोदय द्वारा बैंक अधिकारियों के साथ पीएम स्वनिधि की  समीक्षा बैठक की गयी, एवं बैंक मैनेजर के खिलाफ वेतन रोकने और कानूनी धाराओं में केस करने के आदेश दिए।

लोकवाणी सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा एलडीएम श्री बीएस तोमर, सभी बैंकों के अधिकारियों एवं डूडा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, पीएम स्वनिधि योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में जनपद का लक्ष्य पूर्ण ना होने पर एलडीएम को निर्देशित किया की जिन बैंक में आवेदन लंबित है, उन बैंक मैनेजर के खिलाफ कानूनी करवाई करते हुए केस दर्ज किया जाये। साथ ही अनुपस्थित रहे बैंकर्स एचडीएफसी डीसीओ श्री राहुल, आईसीआईसीआई डीसीओ श्री अंकित जैन, बैंक ऑफ बड़ौदा डीसीओ श्री रविन्द्र कुमार, इंडियन बैंक डीसीओ श्री मोहित राणा, कोटक महिन्द्रा बैंक डीसीओ श्री सुनील श्रीवास्तव, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया डीसीओ श्री प्रदीप श्री अभिलेख डीसीओ प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का वेतन रोकने के आदेश एलडीएम को दिया गया। डूडा स्टाफ द्वारा बताया गया की पीएनबी हनुमान चौक के मैनेजर श्री संदीप द्वारा व्यवहार सही नही किया जाता है, उस पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन महोदय) ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिया की सभी लाभार्थियों और विभाग के कर्मचारियों साथ भी व्यवहार अच्छा रखे अन्यथा उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी।


उद्यमियों की समस्याओं को लेकर कपिल देव अग्रवाल से वार्ता


मुजफ्फरनगर । दिल्ली-NCR क्षेत्र में CAQM के आदेशों के कारण उद्यमियों को आ रही समस्या के सम्बंध में आईआईए निरंतर  प्रयासरत है। इस कड़ी में 28 सितंबर 2022 को  राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए अशोक अग्रवाल एवं महासचिव  दिनेश गोयल की  कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश के साथ शाहजहांपुर में वार्ता हुई।

माननीय मंत्री  कपिल देव अग्रवाल ने इस बैठक मे अवगत कराया कि उन्हें इस समस्या के सम्बंध में आईआईए का प्रत्यावेदन मुजफ्फरनगर के चेयरमैन विपुल भटनागर व पदाधिकारियों के माध्यम से हाल ही में प्राप्त हुआ था । जिसके अनुसार माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने सीएक्यूएम  के 1 अक्तूबर 2022 से एनसीआर के उद्योगों में लागू आदेशों से बंदी की समस्या को विस्तृत रूप से कल (28 सितंबर 2022) को उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों की मुख्यमंत्री के साथ संपन्न बैठक मे मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। जिसपर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से सीएक्यूएम के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा ।

उपरोक्त के संदर्भ मे  मंत्री  कपिल देव अग्रवाल के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए श्री अशोक अग्रवाल शीघ्र ही मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के साथ बैठक कर समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है। आईआईए के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने माननीय मंत्री कपिलदेव जी उद्यमियों की पीड़ा को समझ कर इसके समाधान के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

अग्नि वीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले चार लोग कंपनी बाग के पास गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । आर्मी इंटेलिजेंस और मुजफ्फरनगर पुलिस ने अग्निवीर भर्ती में धांधली और फर्जीवाड़ा करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख 35 हजार रुपये की नगदी और कई अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने का प्रयास करने वाले सेना के हेड कांस्टेबल को तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
थाना सिविल लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि संतोष त्यागी थाना सिविल लाईन इंचार्ज व उनकी टीम ओर आर्मी इंटेलिजेंस मेरठ की टीम के कुशल नेतृत्व में अग्निवीर सेना भर्ती में अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती दिखवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है वही पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों को कम्पनी बाग के पास बने ट्यूबवैल की पीछे से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज 01 मोबाइल तथा 2.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। 
वही एसपी सिटी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऐसे युवक जिनके कागजात पूरे नहीं है अथवा उम्र अधिक हो गयी है को तलाश कर उनके कागजात फर्जी तरीके से पूरे करके भर्ती दिखवाते है तथा 1.5 से 02 लाख रुपये लेते हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस टीम मेरठ द्वारा 
सिकंदर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी मौ0 पट्टी कालू ठिकौली थाना चांदीनगर जनपद बागपत, अनुज चौधरी पुत्र केन्द्र सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद, प्रशान्त चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम मिठौली थाना हजरत गढ़ी जनपद संभल और हिमान्शू चौधरी पुत्र सतवीर सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 02 मार्कशीट 02 आधार कार्ड (फर्जी),  01 आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फार्म, 01 मार्कशीट 01 आधार कार्ड, 01 परिचय पत्र (असली)। 4. 100 शीट मार्कशीट प्रिनंट करने वाला पेपर, 01 ओप्पो मोबाईल (घटना में प्रयुक्त), 2.35,000/- रुपये नकद बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि गिरोह उन लोगों को टारगेट करता था, जिनके दस्तावेज अधूरे थे या जिनकी उम्र सेना भर्ती के लिए निकल चुकी थी। इन लोगों के फर्जी दस्तावेज, फर्जी मार्कशीट बनाने के बाद इन्हें अग्निवीर में भर्ती कराने का काम किया जा रहा था। इस काम के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये की रकम ली जा रही थी।

शुकतीर्थ में मिनी चिड़ियाघर बनाने की मांग


मुजफ्फरनगर । किसान नेता अशोक बालियान ने केपी मलिक न राज्य मंत्री,उत्तरप्रदेश सरकार से जनपद मुज़फ्फरनगर के धार्मिक व् ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में वन विभाग के चिड़ियाघर, विश्राम स्थल आदि को पुन: संचालित करने की मांग की है 

उन्होंने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर के धार्मिक व् ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में वन विभाग का एक मिनी चिड़ियाघर और  विश्राम स्थल काफी विष पहले संचालित था इस मिनी चिड़ियाघर में चीतल, सांभर, सेह, नेवला व् लोमड़ी आदि छोटे जानवर थे, यहाँ इस मिनी चिड़ियाघर के पास के पार्क में बच्चो के खेलने ले लिए झूला आदि लगे हुए थे, लेकिन अपने संचालन के कुछ वर्ष बाद से 90 के दशक में यह मिनी चिड़ियाघर व् विश्राम स्थल बंद हो गया था। धार्मिक  स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में मिनी चिड़ियाघर पुन: संचालित होने से वन्य जीवों के बारे में न सिर्फ यहां के छात्र-छात्राओं को जानने को मिलेगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से मुज़फ्फरनगर के लिए ये बड़ी सौगात होगी। वन विभाग के इस पर्यटन स्थल (Tourist Spot) के खुलने से लोगों में हरियाली के बीच घूमने का अवसर भी मिलेगा। मिनी चिड़ियाघर के प्रति भी बच्चों में काफी उत्साह होता है।

 उन्होंने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर के धार्मिक व् ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में वन विभाग के चिड़ियाघर, विश्राम स्थल आदि को पुन: संचालित करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस दौरान भाजपा नेता पुनीत वशिष्ट व अन्य मौजूद रहे हैं। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...