शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

36 एम एल सी सीटों के लिए चुनाव का ऐलान


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही विधान परिषद (एमएलसी) की 36 सीटों के लिए भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल सात मार्च को पूरा हो रहा है। इन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान दो चरणों में होगा।

मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से दो सदस्य और शेष 34 क्षेत्रों से एक-एक सदस्य का चुनाव होना है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 29 क्षेत्रों के 30 सदस्यों के चुनाव के लिये पहले चरण में तीन मार्च को मतदान कराया जाएगा। इसके लिये चार फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 

गांधी कॉलोनी में हुआ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पत्नी का स्वागत

 



मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित युवा भाजपा नेता केशव झाम के आवास पर भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पत्नी का स्वागत किया गया।इस दौरान आशा देवी रोशनी पांचाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं कार्यकत्री मौजूद रहे।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने फीता काटकर वैक्सीनेशन कैंप का किया उद्घाटन



मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय द्वारा आरके सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं यूनिसेफ के सहयोग से रामा कृष्णा क्लीनिक कूकड़ा रोड, अलमासपुर में एक निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य अतिथि जनपद के प्रमुख समाजसेवी, हिंदू महासंघ के संरक्षक व हम फाउंडेशन भारत के उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने रामा कृष्णा क्लीनिक एवं जिला चिकित्सालय और ट्रस्ट का धन्यवाद किया कि वे लगातार जनपद में निरंतर सामाजिक कार्य कर रहे हैं, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस मौके पर आरके ट्रस्ट के अध्यक्ष सरफराज व सचिव डॉ. अब्दुल खालिद, समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, रामा कृष्णा क्लीनिक के डॉक्टर सतीश कुमार एवं उनकी पूरी टीम, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी अब्दुल रहीम अहमद बिलाल शाहिद जिला चिकित्सालय की आई हुई पूरी टीम आदि लोग मौजूद रहे। इससे पहले समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी टीम ने लाला लाजपतराय को भी याद किया।

जब अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने जड़े समर्थक को थप्पड़ देखें वीडियो

 


मेरठ । मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ पहुंचे सपा रालोद गठबंधन से दोनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस वार्ता के दौरान कुछ समर्थकों द्वारा होटल में जबरदस्ती प्रवेश करने पर उनकी सुरक्षा में लगे एनएसजी कमांडो द्वारा समर्थक की जबरदस्त पिटाई की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भारत माता का पूजन कर मनाया गणतंत्र दिवस


मुजफ्फरनगर ।  गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सँस्कार भारती मुजफ्फरनगर इकाई के तत्वाधान में "भारत माता पूजन" एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से गिरधारी लाल जैन मेमो रियल स्कूल, प्रेमपुरी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर  विजयलक्ष्मी द्वारा माँ सरस्वती की वंदना एवं सुश्री अनुराधा वर्मा एवं श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा  सँस्कार भारती के ध्येय गीत से किया गया। 

संस्था के जिला महामंत्री पंडित पंकज शर्मा ने पंडित मोहित शास्त्री के संग मंत्रोच्चार कर भारत माता का विधिवत पूजन कराया। सनातन परंपरानुसार सभी सदस्यों को चंदन का तिलक कर रक्षा सूत्र बाँधा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ड़ा अलका जैन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में  अरुण खंडेलवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सँस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष  महेंद्र आचार्य,जिला  अध्यक्ष ड़ा एस .एन चौहान, विभाग प्रमुख  अ. कीर्तिवर्धन, चित्रकला विधा संयोजक श्री प्रवीण सैनी एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री मनोज वर्मा रहे। 

अपने संबोधन में एस.एन चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले अनेक ऐसे क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डाला जिन्हें हमारे इतिहास से विस्मृत कर दिया गया। कार्यक्रम में शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसका संयोजन एवं संचालन किया कवियत्री श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी ने। काव्य पाठ करने वालों में प्रमुख रहे सुप्रसिद्ध कवि श्री रामकुमार रागी, श्रीमती सुनीता सोलंक,श्री राकेश दुलारा, श्री जितेंद्र पांडे,श्रीमती निधि त्यागी ,श्रीमती इंदु राठी,सुश्री अनुराधा वर्मा एवं श्री पंकज शर्मा ।अंत में कार्यक्रम अध्यक्षा ड़ा अलका जैन ने सुंदर कविता पढ़ी एवं सभी को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से वंदे मातरम गाकर किया गया।

पिता की हार का बदला लेने बेटी मैदान में


हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुमपा रावत को प्रत्याशी बनाया है। पहले तक इस सीट से हरीश रावत के चुनाव लड़ने कयास लगाए जा रहे थे। अनुपमा रावत लक्सर और हरिद्वार ग्रामीण सीट पर सक्रिय थीं। 2017 के विधान सभा चुनाव में भी अनुपमा रावत ने अपने पिता हरीश रावत के चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने कंधों पर लिया हुआ था। अनुपमा को प्रत्याशी बनाए जाने से अन्य दावेदारों को झटका भी लगा है। हरीश रावत पिछले चुनाव में इस सीट से हार गये थे। 

श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव का हुआ भव्य स्वागत

 





मुजफ्फरनगर ।2022 विधानसभा चुनाव के अंतर्गत चुनाव प्रचार के दौरान एकादशी के पावन पर्व पर चल रहे श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में सत्संग कार्यक्रम में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने धर्म लाभ उठाया। मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर मंदिर कमेटी द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के संस्थापक एवं संरक्षक भीमसेन कंसल, जेपी गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, राकेश बिन्दल, अमित गर्ग अमरीश गोयल, रजत पवार, विकास गोयल, अनिल गोयल अन्य मौजूद रहे।

प्रदेश में कोरोना को देखते हुए 6 फरवरी तक स्कूल कॉलेजों में अवकाश लागू

 


लखनऊ ।कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा आगामी 6 फरवरी तक स्कूल कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं रेगुलर चलाने की अनुमति दी गई है।

तो हेलीकॉप्टर को लेकर अखिलेश ने झूठ बोला


नई दिल्ली। क्या अखिलेश यादव ने झूठ बोला? दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने जाने को लेकर किया गया अखिलेश यादवा का दावा झूठा था? सरकारी सूत्रों ने अखिलेश यादव के आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि ट्रैफिक कंजेक्शन और ईंधन भरवाने की वजह से उनका हेलिकॉप्टर रुका था। ईंधन भरवाने के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत मिल गई थी। सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि कमर्शियल उड़ानों को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है।

इससे पहले शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के लिए निकले अखिलेश यादव ने दिल्ली से ट्वीट किया कि उनके हेलिकॉप्टर को बेवजह दिल्ली में रोक लिया गया है। बीजेपी की साजिश बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें मुजफ्फरनगर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है। जनता सब समझ रही है।”

केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद सरकार बनते ही मुजफ्फरनगर में स्थापित कराया जाएगा एम्स :अखिलेश यादव

 


मुजफ्फरनगर। किसानो के मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चैधरी चरण सिह,बाबा टिकैत व नेताजी के विजन को आगे बढने के लिए सपा-रालोद गठबंधन किया गया है। जो कि समय की मांग थी। यदि सपा की सरकार आती है तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त रहेगी तथा गन्ना किसानो को गन्ना भुगतान का इंतजार नही करना होगा। मुजफ्फरनगर जिला गंगा जमुनी तहजीब का जिला है। यहंा के लोग भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम मे नही आयेंगे। तथा गठबंधन के सभी 6 प्रत्याशियो को जिता कर भेजेंगे। 

  मेरठ रोड स्थित एक रिर्सोटस पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सपा प्रमुख एवं उत्तरी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उक्त उदगार व्यक्त किए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-रालोद गठबंधन एक संगम है। जो कि स्व.चैधरी चरण सिह,स्व.चै.अजित सिह व नेताजी के विजन को पूरा करेगा। सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि डायल 100 एवं समाजवादी एम्बूलैन्स जो सरकार द्वारा चलाई गई थी। सरकार बनने पर उनकी संख्या बढाई जाएगी। एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होने यह भी बताया कि समाजवादी सरकार मे महिला सुरक्षा एवं विशेष कानून व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन किसान मजदूरों के हित के लिए ही बना है। जिसकी अनदेखी भाजपा सरकार मे हो रही थी। उन्होंने कहा कि गठबधन की सरकार आने पर किसानों को खाद और बीज समय से उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि उŸार प्रदेश में जनता की सुविधा के लिए दो एम्स बनाये गये हैं, लेकिन उसकी जमीन भी समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में की गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अन्तर हो रहा है। भाजपा कह रही है कि वे सरकार बनते ही प्रदेश में कई जगह एम्स स्थापित करेंगे, एम्स स्थापित करना प्रदेश नहीं केन्द्र सरकार के हाथ में हैं। केन्द्र सरकार से मंजूरी के बाद ही एम्स स्थापित किये जा सकते है, हम केन्द्र से अनुमति लेकर मुजफ्फरनगर में एम्स स्थापित करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काॅलेज और विश्वविद्यालय खोलने की पहल पहले सपा ने ही की थी। हमारी सरकार आयेगी तो जगह-जगह स्कूल काॅलेज और यूनिवर्सिटी बनायी जायेगी। यदि कोई प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाना चाहता है तो वह अपने पूरे कागजात प्रस्तुत करे, उन्हें अनुमति दी जायेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों में इस सरकार के प्रति पूरा रोष बना हुआ है और सरकारी कर्मचारी और अधिकारी गठबंधन की ओर निहार रहे है। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के लिए अधिकारी कर्मचारियों से पोस्टर बैलेट के नाम पर उनके आधार कार्ड और आईकार्ड मांग रहे है, कोई भी कर्मचारी अपना आईकार्ड किसी भी अधिकारी को न दे, वरना वे उसका गलत हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सपा चुनाव आयोग में जायेगी। गठबंधन सरकार आने पर मुजफ्फरनगर क्षेत्र को ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ा जायेगा ताकि लखनऊ की दूरी कम हो सके। उन्होंने कहा कि जनता रिफाइंड तेल का बहिष्कार करे तथा सरसों के तेल का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में उनकी सरकार आने पर सरसों से तेल निकालने के कारखाने लगाये जायेगे, जिससे सरसों के तेल पर महंगाई कम हो सके। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, लोगों से भेदभाव बरता जा रहा है। कानून व्यवस्था का आलम यह है कि सबसे ज्यादा विभिन्न आयोगों के नोटिस प्रदेश सरकार को ही मिल रहे है लेकिन प्रदेश सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है। जयंत चैधरी ने कहा कि गठबंधन चुनाव नियमों का पूरी तरह पालन करता है, लेकिन भाजपा नियमों का उल्लंघन कर रही है। हमारे बुढ़ाना से प्रत्याशी राजपाल बालियान ने वीडियो वैन चलाने के लिए आॅनलाईन आवेदन किया है, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी उन्हें अनुमति नहीं मिली है, जबकि भाजपा वीडियो वैन जगह-जगह प्रचार करती घूम रही है। इस मामले को हमने चुनाव आयोग को लिखकर दिया है। अखिलेश यादव और जयंत चैधरी जनपद मुजफ्फरनगर से बुढ़ाना से राजपाल बालियान, पुरकाजी से अनिल कुमार, मीरापुर से चन्दन चैहान, खतौली से राजपाल सैनी, चरथावल से पंकज मलिक एवं मुजफ्फरनगर सदर सीट से सौरभ स्वरूप बंटी को जिताने की अपील की।इस दौरान प्रमोद त्यागी, प्रभात तोमर, विकास स्वरूप बब्बल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, राकेश शर्मा, साजिद हसन, सचिन अग्रवाल, जिया चैधरी, महेश बंसल, अनिल जैन, अनिल लोहिया, दीपक बंसल, दीपक गोयल, जिया चैधरी, विकल्प जैन आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...