शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

तो हेलीकॉप्टर को लेकर अखिलेश ने झूठ बोला


नई दिल्ली। क्या अखिलेश यादव ने झूठ बोला? दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने जाने को लेकर किया गया अखिलेश यादवा का दावा झूठा था? सरकारी सूत्रों ने अखिलेश यादव के आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि ट्रैफिक कंजेक्शन और ईंधन भरवाने की वजह से उनका हेलिकॉप्टर रुका था। ईंधन भरवाने के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत मिल गई थी। सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि कमर्शियल उड़ानों को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है।

इससे पहले शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के लिए निकले अखिलेश यादव ने दिल्ली से ट्वीट किया कि उनके हेलिकॉप्टर को बेवजह दिल्ली में रोक लिया गया है। बीजेपी की साजिश बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें मुजफ्फरनगर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है। जनता सब समझ रही है।”

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लाइनमैन पर हमला करने वाले आरोपी जेल भेजे

मुजफ्फरनगर। लाइनमैन पर हमला करने वाले आरोपी  जेल भेज दिये गए हैं।  थाना न‌‌ई मंडी क्षेत्र के जानसठ रोड बिजली घर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन...