रविवार, 31 अक्तूबर 2021

सहरावत गोत्र के परिचय सम्मेलन मे जोगेंद्र वर्मा ने लिया भाग

 



मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने बिटावदा गांव में सहरावत गोत्र के परिचय सम्मेलन मे भाग लिया। जिसमे रामकुमार सहरावत, धारा सिँहजी, मनोज सहरावत ग्राम प्रधान बिटावदा, आदि समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे

आईआईए के दिवाली मिलन की धूम

 




मुज़फ्फरनगर । दीपावली की धूम मूलचन्द रिजॉर्ट में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के दीपावली मिलन कार्यक्रम का केन्द्रीयराज्यमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया

कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष आईआईए विपुल भटनागर ने केन्द्रीयराज्यमंत्री संजीव बालियान का स्वागत अभिनंदन किया

इस दौरान भाजपा के लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, नगर पालिका चेयरमैन भाजपा के क्षेत्रीय युवा अध्यक्ष सोम, युवा जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान, अंजू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, पवन गोयल, अमित गर्ग पंकज अग्रवाल, रजनीश सम्राट, संदीप जैन आदि मौजूद रहे।

लूट की फर्जी सूचना दे हडपे पांच लाख रुपये बरामद


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अभियोग का अनावरण कर 5 लाख रुपये बरामद किए हैं। ड्राइवर ने पैसे हडपने के लिए पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। 

30 अक्टूबर को क्लैक्शन के पैसे (कुल 05 लाख 85 हजार रुपये) लेकर ड्राइवर सलमान वापस आ रहा था। थानाक्षेत्र फुगाना में ड्राइवर द्वारा फर्जी लूट की सूचना पुलिस को दी गयी। थाना फुगाना पुलिस द्वारा जांच में लूट की घटना प्रकाश में नही आयी। गाडी के मालिक द्वारा ड्राइवर के विरुद्ध अभियोग (CN- 90/21 US- 406 IPC) पंजीकृत कराया गया था। आज थाना फुगाना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए 05 लाख रुपये अभियुक्त के घर से बरामद किये गये। अभियुक्त द्वारा अपने मालिक के पैसे हडपने के लिए लूट की फर्जी साजिश रची गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सलमान पुत्र कलाम निवासी ग्राम विज्ञाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर है। उसके पास से पांच  लाख रुपये - CN- 90/21 US- 406 IPC से सम्बन्धित और तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। 

दांडी आश्रम पहुंचे शंकराचार्य और महामण्डलेश्वर

 




मुजफ्फरनगर ।शुकतीर्थ स्थित दण्डी आश्रम में पहुँचे जगत गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम जी महाराज व आचार्य महामंडलेश्वर निरंजन अखाड़ा ,पंचायती अखाड़ा स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज ने दण्डी आश्रम के महन्त महामंडलेश्वर स्वामी गुरु देवाश्रम जी महाराज से भेंट कर कुशलक्षेम जाना।

इस दौरान भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, भीम बालियान, गोपाल शर्मा, मनोज लेमन, टी आर न्यूज इंडिया के सम्पादक अभिषेक वालिया सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे। 

संघ के परिचय वर्ग में राष्ट्रीय हित पर जोर


मुजफ्फरनगर । एसडी डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग द्वारा संघ परिचय वर्ग का आयोजन किया गया जिसमें जिला लक्ष्मीनगर से महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र का उद्घाटन  राम शंकर विभाग प्रचारक ने किया तथा क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम  का उद्बोधन प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रचारक  निपेंद्र,  जिला संघचालक  सुरेंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि वह कैसे जीवन में एक लक्ष्य साधकर उसे प्राप्त करने की ओर बढ़ सकते हैं।विक्रम के उपरांत पदम  ने जिले भर से आए विद्यार्थियों के मन में उठे राष्ट्र हित में उठे प्रश्नों का निवारण किया। 

कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यार्थी प्रमुख सुमित भंवर एवं जिला कार्यवाह बृजेश  रहे तथा जिला में नगर विद्यार्थी कार्यकारिणी के बंधुओं का विशेष सहयोग रहा।


धनतेरस की पौराणिक कथा

 


श्राप मिलने के कारण 12 साल तक किसान के घर रही थी मां लक्ष्मी,पढ़ें धनतेरस की पौराणिक कथा

धनतेरस का पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन आता है और इस पर्व के दिन धन की देवी लक्ष्मी और धन देवता कुबेर का पूजन किया जाता है। धनतेरस के दिन लोगों द्वारा सोना, चांदी, बर्तन और कई तरह की चीजें खरीदी जाती हैं और घर में दीपक जलाया जाता है। धनतेरस का पर्व मनाने से कई तरह की कथाएं भी जुड़ी हुई हैं और इन्हीं कथा में से एक कथा मां लक्ष्मी और एक किसान की है।


🌹धनतेरस मनाने से जुड़ी कथा🌹........


धनतेरस कथा के अनुसार एक बार भगवान विष्णु ने मृत्युलोक जाने का विचार किया। जब ये बात लक्ष्मी मां को पता चली तो उन्होंने भी विष्णु जी के साथ मृत्युलोक जाने का आग्रह किया। विष्णु जी ने लक्ष्मी मां से कहा, अगर तुम मेरी एक बात मान लो तो मैं तुमको अपने साथ मृत्युलोक ले जाऊंगा। ये कहकर विष्णु जी मां लक्ष्मी को अपने साथ धरती पर ले लाए। धरती पर आने के बाद विष्णु जी ने लक्ष्मी मां से कहा कि वो इस जगह पर ही ठहरें। मैं दक्षिण दिशा की ओर जा रहा हूं। तुम मेरा पीछा मत करना। विष्णु जी के दक्षिण दिशा की और जाने के बाद लक्ष्मी मां से रूका नहीं गया और वो भी दक्षिण दिशा की और चल पड़ी। दक्षिण दिशा की और जाते समय लक्ष्मी मां को फूलों का एक बेहद ही सुंदर बगीचा दिखा और लक्ष्मी मां ने इस बगीचे से कई सारे फूल तोड़ लिए और इन फूलों से अपना श्रृंगार करने लगी। श्रृंगार करने के बाद लक्ष्मी मां आगे की और बढ़ीं और आगे जाकर उन्हें एक खेते में गन्ने लगे हुए दिखें और मां ने उन गन्नों को तोड़कर खाना शुरू कर दिया। इसी बीच विष्णु जी भी वहां पर आ गए और लक्ष्मी जी से नाराज होकर उन्होंने लक्ष्मी जी को शाप दे दिया कि जिस किसान के खेतों से उन्होंने चोरी की है। उस किसान की 12 वर्ष तक तुम सेवा करो। ये कहा कर विष्णु जी क्षीरसागर चले गए।


लक्ष्मी जी उस गरीब किसान के घर रहने लगीं। एक दिन लक्ष्मी जी ने किसान की पत्नी से कहा कि तुम सुबह स्नान करके देवी लक्ष्मी का पूजन करो और जो चाहती हो वो मांग लों।


 किसान की पत्नी ने लक्ष्मी मां की पूजा की और मां से धन मांग लिया। जिसके बाद किसान का घर धन से भर गया। 12 साल तक मां लक्ष्मी किसान के घर में रही और 12 साल पूरे होने के बाद विष्णु जी मां लक्ष्मी को लेने के लिए आ गए। लेकिन किसान ने मां लक्ष्मी को भेजने से माना कर दिया। तब मां लक्ष्मी ने किसान से कहा कि वो कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन अपने घर में एक दीपक जला दें और मेरी पूजा करें। पूजा करते समय धन से भरा एक कलश पूजा स्थल पर रख दें। 

इस कलश में मेरा वास होगा और मैं सदा तुम्हारे पास ही रहूंगी। मां लक्ष्मी की बात को मानते हुए किसान ने कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मां की पूजा करना शुरू कर दिया और उसका घर धन से भरा रहा जो कि मां लक्ष्मी का रूप था।


🌹जय माँ लक्ष्मी जी🌹

पटेल जयंती पर युवाओं की भूमिका पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । सरदार पटेल की जयंती पर  ‘‘राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

आज श्री राम कॉलेज के सभागार में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए ‘‘राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका’’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलिज निदेशक डॉ आदित्य गौतम रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अलग अलग विभाग के छात्र - छात्राओं ने अपने विचारो को सबके समक्ष रखते हुए देश की एकता और अखंडता में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और प्रण लिया कि युवाओं को जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा और बोलियो का भेद मिटा विभिन्नता मे एकता का प्रतीक बन देश की प्रगति में सहायक होना चाहिए। संगोष्ठी मे प्रथम स्थान बी0बी0ए विभाग के हर्ष सैनी, द्वितीय स्थान पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के निक्षेय धीमान ने प्राप्त किया वहीं तीसरा स्थान संयुक्त रूप से बी0बी0ए की छात्रा राशि मलिक और बी0कॉम विभाग की शिखा ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्ष सैनी ने युवाओं को एकता की महत्ता बताई और उन्हें एकजुट होने का संदेश दिया। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले निक्षेय धीमान ने सरदार पटेल को याद करते हुए युवाओं को देश की एकता में उनके योगदान के विषय में बताया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली दोनो छात्राओं राशि मलिक और शिखा ने अपने भाषण की शुरुआत जोश के साथ की और नारो का सहयोग लेते हुए राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका बताई। 

        मुख्य अतिथि डॉ0 आदित्य गौतम ने इस अवसर पर सरदार उधम का उदाहरण देते हुए और उन्हें याद करते हुए उनके जीवन की एक घटना का जिक्र किया और कहा कि सोचिए हम में से कितने लोग भगत सिंह को अपना सकते हैं। साथ ही भगत सिंह को याद करते हुए आर्यन खान का उदाहरण दिया कि जिस 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी उसी 23 साल की उम्र में आर्यन खान जैसे युवा ड्रग्स लेते पकड़े गए, फैसला आपको करना है कि आप दोनों में से क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने युवाओं को विषय की गंभीरता समझने और बेवजह के उपहासो से बचने का संदेश देते हुए एकजुट होकर चलने की शिक्षा दी।                     

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलिज कॉर्डिनेटर डॉ प्रेरणा मित्तल ने की उन्होंने कार्यक्रम मे बोलते हुए कहा कि हार या जीत किसी भी प्रतियोगिता का हिस्सा है लेकिन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना भी एक विशेष महत्व रखता है। निर्णायक मंडल में डॉ पूजा तोमर और श्रुति मित्तल रहीं। जिन्होंने प्रतिभागियों के विचार सुनने के बाद विजेताओं का चयन किया और सभी प्रतिभागियो को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक पूजा रघुवंशी और गरिमा सिंह रही जबकि मंच का संचालन बी कॉम विभाग के मयंक और श्रद्धा ने किया।

आंगनबाडी कार्यकत्रियों का सम्मान



मुजफ्फरनगर। देश में 100 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्त कोरोना वॉरियर्स आंगनबाडी - आशा बहनों का आभार व्यक्त किया।

वैश्विक महामारी कोविड-19 ने देश-दुनिया को अभूतपूर्व रूप से प्रभावित किया है, विशेष रूप से कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि एवं सही दिशा में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के परिणामस्वरूप इस संकट की घडी ने अन्य देशों की अपेक्षा हमारी स्वास्थ्य एवं आर्थिक व्यवस्था सुदृढ व सुचारू बनी रही। इसमें कोरोना से युद्ध में अग्रिम पंक्ति में खडे कोरोना वॉरियर्स की अहम भूमिका रही है। कोविड पर नियंत्रण एवं इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में देश में 100 करोड से अधिक कोरोनारोधी टीकाकरण पूरा होने पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में क्षेत्र की कोरोना वारियर्स आंगनबाडी व आशा बहनों के स्वागत, सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी एवं उनका आभार व्यक्त किया। मंत्री कपिल देव ने देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर देश की संप्रभुता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

कपिल देव ने अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर की सभी आंगनवाडियो एवं आशा बहनों (कोरोना वारियर्स) का 100 करोड़+ कोरोना वैक्सिनेशन में अमूल्य एवं अनूठे योगदान के लिए उनका शानदार अभिनंदन व धन्यवाद कर योगी सरकार को पुनः स्थापित करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सबसे बडे टीकाकरण अभियान की इस उपलब्धि को प्राप्त करने में आंगनबाडी कार्यकत्रियों, आशाओं का अथक परिश्रम और निस्वार्थ सेवा अहम है। मंत्री कपिल देव ने कहा कि कोरोना काल में नगर के सभी उद्योगपतियों ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को संकट के समय में भोजन, राशन, मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराकर भरपूर सहयोग किया है। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, संजीव जैन चैयरमेन गर्ग डुप्लेक्स, जनमंच अध्यक्ष निशांक जैन, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, विजेंद्र पाल, डॉ. देशबंधु तोमर, कंवरपाल वर्मा, मनोज वर्मा, रेणु गर्ग, नीरज गौतम, कविता सैनी, डॉ. गीतांजलि वर्मा, मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल, राजेश पराशर, हरेंद्र पाल, कपिल त्यागी, अजय अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नीरज गुप्ता, कुशपुरी, अमित गोयल, विपुल भटनागर, राजकुमार सिद्धार्थ, नवनीत कुच्छल, परमानंद झा, डॉ. नेहा शर्मा, राजेश गौड़ एवं पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धर्मेंद्र शर्मा को बनाया नमामि गंगे का जिला संयोजक

 


मुजफ्फरनगर ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा नमामि गंगे में जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा को बनाया गया है। जिला सह संयोजक सरदार अमरजीत सिंह एवं शरद शर्मा को बनाया गया है।

सरदार पटेल के विचारों से बगावत कर रही भाजपा: सपा


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर देश के महान सपूत देश की आजादी के प्रमुख नेताओं में शुमार देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।

 इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख विनय पाल द्वारा तथा संचालन समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कार्यक्रम के सपा हाईकमान द्वारा प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी खंड खंड रियासतों के रूप में बटे भारत को एक सूत्र में अखंड भारत की पहचान देने वाले सरदार वल्लभ पटेल जी को समाजवादी पार्टी नमन करते हुए उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद व पूर्व मंत्री उमा किरण ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जहां आजादी के बाद बड़ी रियासतों के शिकंजे से जमीनों को निकालकर किसानों को दिया वही आज भाजपा सरकार उन्हीं जमीनों को किसानों से छीनकर आज की रियासत की तरह बड़ी कंपनियों को किसानों की जमीन देने के लिए उनके पक्ष में काले कानून बनाकर सरदार पटेल के विचारों से बगावत करने का काम कर रही है।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व मंत्री महेश बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देश की एकता भाईचारे के लिए खतरा मानकर ही सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश का गृहमंत्री रहते हुए उसको प्रतिबंधित करने का काम किया था, लेकिन आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा सरकार में देश की एकता भाईचारे को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इससे प्रतीत होता है की आरएसएस व भाजपा देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को बिल्कुल भी नहीं मानती।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल व महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अलीम सिद्दीकी ने अपने संबोधन में देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचारों को अपनाकर ही समाजवादी पार्टी सांप्रदायिक सौहार्द आपसी भाईचारे को मजबूत करने की पैरोकार रहती है। सपा नेता साजिद हसन सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,अब्दुल्ला राणा, रामनिवास पाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को अपनाकर उत्तर प्रदेश में आपसी एकता भाईचारे को मजबूत करने का काम केवल समाजवादी पार्टी करके उन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।

 कार्यक्रम को मुख्य रूप से पटना बिहार से विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, सपा नेता डॉ नरेश विश्वकर्मा, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव गोल्डी अहलावत,दर्शन सिंह धनगर,टीटू पाल रमन,हरेंद्र पाल,विधानसभा अध्यक्ष सतवीर त्यागी,सत्यदेव शर्मा ने सम्बोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के ऐतिहासिक जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,इरशाद जाट,सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी,सुमित पँवार बारी,गुफरान तेवड़ा,शाहिद रुड़कली,पंकज सैनी,संजय गुर्जर,फ़राज अंसारी,सलमान त्यागी,सावन कुमार एडवोकेट, दिलशाद अंसारी,नवेद रँगरेज, हरिओम सैनी,शगुन पाल,नदीम राणा,गौरव कुमार,अविनाश जयंत,मुकुल त्यागी,सुभाष कशयप,भारत कश्यप,हसीब राणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...