शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

तितावी थाने के सिपाही की हादसे में मौत



मुज़फ्फरनगर । थाना तितावी की पीआरवी 2228 पर तैनात हैंड कांस्टेबल कुमार पाल की सड़क दुर्घटना के बाद  उपचार के दौरान मौत हो गई।

गत दिनों एक सडक हादसे में वह घायल हो गए थे। 

नई मंडी श्मशान घाट पर विकास कार्यों का किया निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी श्मशान घाट को आधुनिक रूप देने के लिए इस समय करोड़ों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यों का निरीक्षण करने हेतु संस्था के सचिव संजय मित्तल कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंघल तथा इंजीनियर आरके साहनी मौके पर पहुंचे. तथा विकास कार्यों को गति देने के बारे में विचार विमर्श किया। 



विशंभर प्रसाद निषाद ने लिया अखिलेश के महासम्मेलन का जायजा


मुजफ्फरनगर । सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर सपा नेताओं कार्यकर्ताओं से मीटिंग के दौरान 11 नवंबर को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुढ़ाना में आयोजित होने वाले कश्यप महासम्मेलन मे आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

सपा राज्यसभा सांसद विश्वंभर प्रसाद निषाद ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व विधायक अनिल कुमार व अन्य नेताओं से कश्यप महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा करते हुए कहा कि सभी सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुट होकर सपा के कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएं।

 विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि कश्यप सहित अन्य पिछड़ी जातियों व दलित समाज का भाजपा ने केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है तथा उनको सम्मान व अधिकार देने के नाम पर धोखा दिया गया है इसलिए कश्यप जाति हो या अन्य जातियां मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के साथ हैं, तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने में अहम योगदान देंगी। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से 11 नवंबर के कश्यप महासम्मेलन की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार पर दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह नफरत की राजनीति में जनता के अहम मुद्दों को दबाना चाहती है जनता के हित में सपा पदाधिकारी अहम मुद्दों पर जनता को जागृत करने व संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे। 

बुढाना में 11 नवंबर के सपा कश्यप महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सपा राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने सपा नेताओं व सपा पदाधिकारियो के साथ मिलकर कई ग्रामों में मीटिंग लेते हुए 11 नवंबर को भारी संख्या में कश्यप महासम्मेलन में पहुंचने का जनता से आह्वान किया।

 मीटिंग में मुख्य रूप से विधायक पटना बिहार अनिल कुमार साहनी, सपा नेता विनय पाल पूर्व प्रमुख,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,युवा सपा नेता विक्रांत सिंह एडवोकेट,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा नेता डॉ नरेश विश्वकर्मा,सपा नेता रामनिवास पाल,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,हरेंद्र पाल,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ राज्य कार्यकरिणी सदस्य सुमित पँवार बारी,युवा सपा नेता आशीष त्यागी,सपा ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट,सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान,राजबल राणा एडवोकेट,वीरेंद्र तेजियांन, सचिन पाल,रणवीर सिंह गुर्जर सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गौतस्कर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने शातिर गौतस्कर अभियुक्त घायल होने के बाद गिरफ्तार कर जिन्दा गौवंश व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। 

थाना ककरौली पुलिस द्वारा जटवाडा नहर पटरी पर दौराने पुलिस कार्यवाही एक शातिर गौतस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शाहनजर पुत्र नूर अहमद निवासी नन्हैडी थाना भोपा है। उसके पास से रास बछडा जिन्दा, तमंचा मय दो जिन्दा दो खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पलेण्टर प्लस बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गौतस्कर अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध गैंगस्टर, गुण्डा अधिनियम व गौकसी के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत


मुजफ्फरनगर । देश के सबसे प्रमुख व्यापारी संगठन, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग चेयरमैन व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार की संस्तुति पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा के द्वारा वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं व्यापारी व भाजपा नेता राहुल गोयल ( के. संस) को अध्यक्ष सहारनपुर मंडल व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया। दोनों व्यापारी नेताओं को संगठन मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर शहर के व्यापारियों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल भाजपा नेता व समाजसेवी द्वारा की गई। सम्मान समारोह का संचालन शिशु कांत गर्ग एडवोकेट और श्रवन गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद मित्तल जी ने कहा कि यह स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा जी के द्वारा बनाया गया व्यापारियों का सबसे पुराना संगठन है। व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाता आया है। मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली की तीनों जिलों की शीघ्र ही कमेटी गठित की जाएगी जो व्यापारियों के हित व सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस सम्मान समारोह के मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता पवन बंसल, अनिल तायल मावा, सुभाष चौहान अध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन, अश्वनी संगल गोपाल, संजीव जैन, विनोद संगल, संदीप गोयल सर्राफ, विनय बिंदल, विकास भार्गव, भानु प्रताप, अशोक बंसल, वीरेंद्र अरोड़ा, अंकुर जैन, संजय गोयल ठेकेदार, सुधांशु अरोड़ा, प्रतिक अरोड़ा, विजय तनेजा, दिव्या प्रताप सिंह सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

चार दिन से लापता मासूम का शव बरामद


मुजफ्फरनगर। चार दिन से लापता तीन वर्षीय मासूम का शव तालाब में मिलने से हड़कम्प मचा गया। 

पुलिस के अनुसार 4 दिन पहले खतौली कोतवाली इलाके के सिरधन गांव में मासूम की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। आज सुबह बच्चे के शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मासूम का शव मिलने की सूचना पर मौके पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक बच्चे के पिता ने अज्ञात लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

साढ़े पांच लाख का ईनामी गौरी यादव मुठभेड़ में मार गिराया


चित्रकूट । उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने मार गिराया। 

सटीक सूचना पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम से यूपी के चित्रकूट के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधा के पास हुई मुठभेड़ में 5 लाख से ज्यादा का इनामी गौरी यादव मारा गया। दोनों ओर से सैकड़ो राउंड से अधिक गोलियां चली और अंत मे डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने इस फानी दुनिया से रुखसत कर दिया। मारे गए गौरी यादव पर यूपी से 5 लाख और एमपी से 50 हजार का इनाम घोषित था। 

यूपी एसटीएफ को मौके से 1 एके-47, एक क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक 12 बोर बंदूक और सैकड़ो कारतूस मिले।कुख्यात डकैत गौरी यादव पर  सरकार ने साढ़े पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गौरी यादव पर इनाम की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी . वहीं एमपी सरकार ने भी गौरी यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा . जिसके बाद अब गौरी यादव पर कुल इनाम की रकम बढ़कर साढ़े पांच लाख हो गई . गौरी यादव अब बीहड़ का इकलौता बड़ा डकैत है और साढ़े पांच लाख का इनाम घोषित होने के बाद वह कुख्यात ददुआ, ठोकिया, रागिया की श्रेणी का डैकत हो गया। 

गौरी यादव पर यूपी और एमपी के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती मांगने और सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे .चित्रकूट के आईजी और एडीजी स्तर से गौरी यादव पर इनाम की रकम बढ़ाने की फाइल शासन को भेजी गई थी. जिसे अब सरकार की मंजूरी मिल गई है. गौरी यादव चित्रकूट के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के गांव बेलहरी का निवासी था. जिसकी तलाश में यूपी और एमपी की पुलिस लंबे समय से लगी थी.कुख्यात डकैत गौरी यादव ने करीब बीस साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था.साल 2013 में दिल्ली पुलिस के दारोगा की हत्या के बाद वह सुर्खियों में आया था. बता दें कि साल 2008 में एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. दो साल बाद जेल में रहने के बाद उसने फिर से लूटपाट शुरू कर दी. 2013 में दिल्ली पुलिस बिलहरी गांव में दबिश देने गई थी. इसी दौरान गौरी यादव ने दिल्ली पुलिस के दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और सरकारी रिवाल्वर लूटकर फरार हो गया था. बताया जाता है कि गौरी यादव तेंदू पत्ता तोड़ान में वह चौथ वसूली करता था।

नवंबर माह में छुट्टियों की भरमार, बैंक रहेंगे बंद


मुजफ्फरनगर । नवंबर माह में 17 दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा। छुट्टियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार हैं। 

देखें बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

4 नवंबर - दिवाली, अमावस्या, काली पूजा

5 नवंबर - दिवाली, गोवर्धन पूजा

6 नवंबर - भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा

7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

10 नवंबर - छठ पूजा, डाला छठ

11 नवंबर - छठ पूजा

13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 नवंबर - गुरु नानक जंयती

21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

भारती एडवर्टाइजिंग के मालिक ललित अग्रवाल डेंगू के चलते मेरठ भर्ती



 मुजफ्फरनगर । यूपी सरकार के कद्दावर स्वतंत्र प्रभार मंत्री व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के छोटे भाई एवँ भारती एडवर्टाइजिंग के मालिक ललित अग्रवाल डेंगू की चपेट में ललित अग्रवाल मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में एडमिट हालत स्थिर बताई जा रही है। टी आर न्यूज इंडिया उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है। 

खाद्य विभाग की छापेमारी से उड़े होश




मुजफ्फरनगर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के चमनलाल द्वारा दीपावली के पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए यथा बीकानेर बाईपास रोड मुजफ्फरनगर से खोया बर्फी एवं बतीसा गर्ग स्वीट्स महावीर चौक मुजफ्फरनगर, खोया बर्फी एवं बतीसा वैष्णवी छोले भटूरे मुज़फ्फरनगर से तैयार छोले एवं ग्राम जौली जानसठ से खोये का नमूना संग्रहित कराकर जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गए। अभिहीत अधिकारी डॉ0 चमन लाल ने बताया कि जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...