शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे रामपुर तिराहा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 







मुजफ्फरनगर  । आज के ही दिन 1 अक्टूबर 1994 को हुए रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद सभागार में उत्तराखंड सरकार बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उत्तराखंड को आजाद कराने के अभियान का हिस्सा रहा हूं और यह जनक्रांति खटीमा से शुरू हुई थी जहां अनेक उत्तराखंड निवासी शहीद हुए थे। मैंने भी जन आंदोलन में हिस्सा लिया था और आज में इस उत्तराखंड प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है कि मैंने उत्तराखंड को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका निभाई है। मैं आज रामपुर तिराहे में शहीद हुए अपने भाइयों और बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार को हौसला देता हूं कि उत्तराखंड सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उत्तराखंड में अब एक समान पेंशन राशि होगी। मुझे भी ₹3100 पेंशन मिलती है। उत्तराखंड वासियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी मंच पर ही दिए अपने मुजफ्फरनगर में आने वाले समय से पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर पहुंचे ।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उत्तराखंड में मुजफ्फरनगर निवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मदन कौशिक, कैबिनेट व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, मंत्री स्वामी नितेश्वर महाराज, मंत्री राजेंद्र अंथवाल केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशु सहित दर्जनों बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से राजधानी देहरादून को प्रस्थान कर गए। मुजफ्फरनगर में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फुलमाला व बुके देकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड का स्वागत किया वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि उत्तर प्रदेश हमारा बड़ा भाई है और हमेशा हमारे दिल में इन लोगों का सम्मान रहेगा।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल जी द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम का शहीद स्मारक रामपुर तिराहा पहुंचने पर बुके देकर स्वागत किया और शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 




सिटी सेंटर में दर्जन भर दुकानों में चोरों ने किया हाथ साफ

 


मुजफ्फरनगर। शहर की सिटी सेंटर मार्किट में रात को आये अज्ञात चोरों ने लगभग 7 दुकानों के शटर फाड़कर चोरी कर ली है। दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल सभी दुकानदार नहीं आये हैं, जिनके शटर फाड़े गये है। बदमाशों ने दुकानों से लाखों का सामान और नकदी चोरी की है। दुकानदारों का कहना है कि चोरी कर ले गये बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करें।शहर के मीनाक्षी चौक स्थित सिटी सेंटर मार्किट में रात को आधा दर्जन से अधिक अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर फाडक चोरी कर ली है। दुकानदारों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बदमाश रात को आये और अलग-अलग दुकानों के शटर फाड़कर दुकान में रखा सामान और नकदी साथ ले गये हैं। सनाया टूर एंड ट्रेवल्स, दिल्ली जोन, आफरीदी मोबाइल सोल्यूशन, टूडे मोबाइल स्टेशन, सलीम स्टूडियो समेत 7 दुकानों में चोरी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल सभी दुकानदार नहीं आये, लेकिन लाखों को सामान और नकदी दुकानों से अपराधी चोरी कर ले गये हैं। दुकानदार का कहना है कि माकिंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में आधा दर्जन से अधिक चोर नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है।सनाया टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक का कहना है कि शटर फाड़ने के बाद ऑफिस में लगा कांच को गेट तोड़कर एक लाख 47 हजार रूपये नकद, सीपीयू, और एक लेपटॉप चोरी कर ले गये हैं। आफरीदी मोबाइल स्टेशन के मालिक का कहना है कि मेरी मोबाइल की दुकान है सुबह कॉल आई है कि आपकी दुकान से चोरी हो गई है। मैंने अभी नई दुकान की है। दुकान में आकर देखा तो लगभग मेरी दुकान से आठ लाख रूपये के मोबाइल और सामान ले गये हैं। दुकानदारों का कहना है कि चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये और उनसे चोरी किया गया माल और नकदी बरामद की जाये। दुकानदारों ने मीडिया से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि सरकार हमारी दुकानों को माल बरामद कराये और चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 अक्टूबर 2021

 


🙏🏻🙏🏻

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 11:10 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा 03 अक्टूबर रात्रि 03:35 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - सिद्ध शाम 05:47 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:58 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:31* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:24*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - इंदिरा एकादशी, एकादशी का श्राद्ध, महात्मा गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*  

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *इंदिरा एकादशी* 🌷

➡ *01 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को रात्रि 11:04 से 02 अक्टूबर, शनिवार को रात्रि 11:10 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 02 अक्टूबर, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *इंदिरा एकादशी व्रत से बड़े – बड़े पापों का नाश हो जाता है | यह नीच योनियों में पड़े हुए पितरों को भी सद्गति देनेवाली है | इसका माहात्म्य पढ़ने-सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है | - पद्म पुराण*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कौन सा वृक्ष लगाने से क्या फल मिलता है*🌷

🙏🏻 *भविष्यपुराण में आता हैं कि अशोक-वृक्ष लगाने से कभी शोक नहीं होता, प्लक्ष (पाकड़) वृक्ष उत्तम स्त्री प्रदान करवाता है ज्ञानरुपी फल भी देता हैं | बिल्ववृक्ष दीर्घ आयुष्य प्रदान करता है | जामुन का वृक्ष धन देता है, तेंदू का वृक्ष कुलबुद्धि कराता है | दाडिम (अनार) का वृक्ष स्त्री-सुख प्राप्त कराता है | बकुल पाप-नाशक, यंजुल (तिनिश) बल-बुद्धिप्रद है | धातकी (धव) स्वर्ग प्रदान करता हैं | वटवृक्ष मोक्षप्रद, आम्रवृक्ष अभीष्ट कामनाप्रद और गुवाक (सुपारी) का वृक्ष सिद्धिप्रद है | वल्वल, मधूक (महुआ) तथा अर्जुन-वृक्ष सब प्रकार का अन्न प्रदान करता है | कदम्ब-वृक्ष से विपुल लक्ष्मी की प्रप्ति होती है | तिन्तिडी )इमली) का वृक्ष धर्मदूषक माना गया है | शमी-वृक्ष रोग-नाशक है | केशर से शत्रुओं का विनाश होता है | श्वेत वट धनप्रदाता पनस (कटहल)वृक्ष मंद बुद्धिकारक है | मर्कटी (केंवाच)एवं कदम-वृक्ष के लगाने से संतति का क्षय होता है |*

*शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों के आरोपण से स्वर्ग की प्राप्ति होती है | विधिपूर्वक वृक्ष का रोपण करने से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं |*


📖 **

📒 **

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर



दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।


चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपको कष्टो से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आज व्यापार सभी स्थितियां आपके पक्ष में नहीं आएंगी, लेकिन आपको आज उनसे घबराना नहीं है, क्योंकि वह आपको लाभ भी देकर जाएंगी। आज आपको अपने किसी पारिवारिक सदस्य के कारण लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपको अपने किसी सहयोगी के कारण विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मानसिक तनाव थोड़ा कम होगा। यदि आपका कोई न्यायिक मामला चल रहा है, तो सायंकाल के समय उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा, जिसके कारण आपके मन को शांति मिलेगी और आज आपको सभी शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी। यदि आज आप किसी व्यवसाय की यात्रा पर भी जाएंगे,तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आप संतान के भविष्य से संबंधित फैसला ले सकते हैं। आज आप अपने किए गए कार्यों की प्रशंसा से फूले नहीं समाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। भाई और बहनों की मदद से आज आपको लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन राजनीति से जुड़े व्यक्तियों के लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज उन्हें समाज सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा और जिसके लिए उन्हें प्रशासन का सहयोग भी मिलेगा, जिसके कारण उनके किए गए कार्यों की आज सराहना होगी, लेकिन आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी और अपने धन को समझदारी से लगाना होगा, तभी आप अपने भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपके गुप्त शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश अवश्य करेंगे, लेकिन आपको उनसे बचना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में मजबूती आएगी, जिससे दोनों का आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। आज आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपको प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण आप फूले नहीं समाएंगे। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी, जिससे वह अपने अधूरे लक्ष्यों को पूरा कर आसानी से कर पाएंगे। आज आपको अपने किसी परिजन की तबीयत बिगड़ने के कारण अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ असमंजस भरा रहेगा। आज व्यापार कर रहे लोगों के लिए उनके प्रतिद्वंदी उनका सिरदर्द बने रहेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेगे और उनके कार्यों के पूरा होने में विघ्न डाल सकते हैं। सायंकाल के समय आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। संतान का आज कोई परीक्षा परिणाम आ सकता है, जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त होगी, जिसके कारण आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप जिस भी कार्य को बड़ों के मार्गदर्शन से करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपका अपने घर व व्यापार की पिछली चली हुई समस्याओं का हल खोजने में व्यतीत होगा। छोटे व्यापारियों के कारोबार में यदि किसी वजह से विघ्न आ रहे हैं, तो आज उनमे रुकावट आ सकती है जिन्हे आप अपने पिताजी की मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे। रचनात्मक कार्यों की ओर भी आज आपका रुझान बढ़ेगा, जिसमें कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा। आज आपको अपने किसी परिजन से कोई उपहार मिल सकता है, जिसके कारण मन में प्रसन्नता रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने जीवनसाथी से किसी बहस बाजी में नहीं पड़ना है, नहीं तो उनके रिश्ते में दरार पड़ सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है, लेकिन यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें क्रोध करने से बचना होगा। संतान के विवाह की चिंता आज समाप्त होगी। आज आप जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, लेकिन परिवार के किसी सदस्य की ओर से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मानसिक बोझ हल्का होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतम रहेगा, क्योंकि व्यस्तता के बीच आप अपने लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपके कुछ शत्रु आपकी मुसीबतें बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। राजकीय क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आज आपको अपनी किसी समस्या का समाधान खोजने के लिए अपने मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आप कठिन कार्य को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा, जिससे आपको परिवार के लोगों का साथ आसानी से हो जाएगा। आज आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे फरमाइश कर सकते है, जिसे आप पूरी करेंगे। प्रेमजीवन जी रहे लोगों के जीवन में आज नई मधुरता आयेगी। यदि आज किसी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसने अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की कोशिश करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई आशाजनक समाचार सुनने को मिलेगा, जो आपकी प्रशंसा में चार चांद लगाएगा, लेकिन लाभ कमाने के चक्कर में आज आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी, जिसके कारण सिर दर्द, बदन दर्द की समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए सतर्क रहें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि का दिन रहेगा। जीवनसाथी की तरक्की देख आज आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आज कई काम एक साथ आपके हाथ आने से आप की व्याकग्रता बढ़ सकती है, लेकिन आपको उनमें से यह चुनना होगा कि किस को प्राथमिकता दी जाए। यदि आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो सावधान होकर जाएं, क्योंकि इसमें आपकी वाहन की खराबी का भय बना हुआ है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यवसायिक क्षेत्र में विस्तार का दिन रहेगा। आज आपको अपने पुराने कामों से राहत मिलेगी, जिसके कारण आप चैन की सांस लेंगे। संतान के विवाह का प्रसंग भी आज प्रबल होगा, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी। प्रेम जीवनजी रहे लोगों में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। आज आपको अपने परिवार व व्यापार दोनों के कार्य को संभालने के लिए योजना बनानी होगी, नहीं तो एक को संभालने के चक्कर में दूसरा खराब हो सकता है। आज आप अपने व्यापार की कुछ नई योजनाओं का लाभ उठाकर धन कमाने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी शत्रु के चक्कर में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

मुख्यमंत्री की जांच में 16 डीएम और 14 एसएसपी मिले गैरहाजिर


लखनऊ । अफसरों को सुबह कार्यालय में रहकर जन शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की कुछ अधिकारी खिल्ली उडा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज सुबह जिलों में जनता दर्शन के दौरान की गई जांच में 16 जिलों के डीएम और 14 कप्तान दफ्तर से गैरहाजिर मिले हैं। इससे नाराज सीएम योगी ने गैरहाजिर अफसरों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जिले स्तर पर जनता दर्शन कार्यक्रम की मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी स्तर से मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं। 

सीएम योगी ने जिलों में जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनवाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आज सुबह रियलटी चेक करने के निर्देश दिए थे। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से लैंडलाइन पर सभी डीएम को फोन किया गया था। ऐसे ही जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों के रियलटी चेक के लिए अपर मुख्य सचिव गृह के कार्यालय से पुलिस के तीन जोन के कप्तानों को फोन किया गया। तीन जोन में डीजीपी मुकुल गोयल ने खुद फोन किया और तीन जोन में एडीजी एलओ के कार्यालय से फोन किया गया। इन सभी अफसरों को साढ़े नौ बजे के पहले और 10 बजे के बाद दो बार फोन किया गया। इस रियलटी चेक में 16 डीएम और 14 कप्तान जनता दर्शन के दौरान कार्यालय से गैरहाजिर मिले। इसकी जानकारी होने पर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को रोज सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालयों में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं और शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि भविष्य में भी रियलटी चेक कार्यक्रम जारी रहेगा और जनता दर्शन से अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

व्यापारियों ने मनाया नरेश अग्रवाल का जन्मदिवस


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद  नरेश अग्रवाल का जन्म दिवस,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा केक काटकर एवं पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरे को केक खिलाकर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष  नरेश अग्रवाल का जन्मदिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है हम उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं,इस अवसर पर संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर उपाध्यक्ष पवन वर्मा,भूरा कुरेशी,तरुण मित्तल,शिव कुमार सिंघल,प्रवीण जैन,सुशील कुमार,शोभित जैन,पंकज जैन उपस्थित रहे

देश व राष्ट्रध्वज के सम्मान में श्रीराम भवन पर प्रथम सामूहिक राष्ट्रगान आयोजित किया

 


मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ की टीम ने संयुक्त रुप से आज सुबह राष्ट्रप्रेम ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन भोपा रोड पर श्रीराम भवन के निकट मुख्य चौराहे पर किया गया, देशभक्ति गीतों के बीच सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ ने एक नई पहल करते हुए देशप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम की शुरुआत करने का निर्णय लिया है, जिसमें हर महीने की पहली तारीख को शहर के किसी एक प्रमुख चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज अक्टूबर माह की पहली तारीख को भोपा रोड पर रेलवे पुल के निकट स्थित श्री राम भवन के पास मुख्य चौराहे पर आज सुबह मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में सामूहिक राष्ट्रगान गायन का आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। सामूहिक राष्ट्रगान के दौरान सभी लोग अपनी जगह ही सावधान की मुद्रा में खडे हो गए थे और पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय व वंदेमातरम के जयकारे लगने से सारा वातावरण देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया था। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि करने के लिए ही इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है और यह कार्य लगातार जारी रहेगा । अगले महीने भी इसी तरह की व्यवस्था किसी मुख्य चौराहे पर की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, अतुल गर्ग टीटू, नवीन कश्यप, अशोक गुप्ता, राजकुमार गोयल, ओमप्रकाश मिश्रा, चेतन जोशी, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, सचिन शर्मा, लक्षय कश्यप, शिवांश कश्यप, अनुरुप सिंघल, रवि, दीपक आदि मौजूद रहे।

मदर्स प्राइड स्कूल में मनाया गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव

 


मुज़फ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल मंे आज गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव मनाया गया।

गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनाये दी। स्कूल के बच्चों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के रोल प्ले किये। कुछ बच्चो ने कविता तो वही कुछ बच्चों ने स्लोगन बोले । स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर दांडी मार्च निकली और गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे मै भी बताया कि आज का दिन भारत के लिए खास है। देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है। आज ही के दिन भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था, जिन्हें उनके सादे जीवन के लिए जाना जाता है। सभी बच्चांे ने खूब एन्जाय किया। इस दिन को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।

प्रदूषण के खिलाफ रालोद कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को महबूब अंसारी सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रदेश महासचिव की सरपरस्ती में जिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दिए ज्ञापन में बताया गया कि जानसठ रोड स्थित शेरनगर के बीच एक केमिकल प्लांट सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड स्थित है। इस प्लांट से प्रदूषित पानी जमीन के नीचे उतरता है जिससे गांव का पानी बड़ा प्रदूषित हो गया है और वह प्रदूषित धुआं भी छोड़ता है।

इस प्लांट में कोई चिमनी भी नहीं है, जिससे गांव का आक्सीजन भी प्रदूषित हो गया है। इन दोनों वजह से गांव के छोटी उम्र के बच्चे कैंसर सांस इत्यादि बीमारी के शिकार हो रहे हैं। गांव में 200 फीट तक भी पानी पीने योग्य नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यदि अब भी कदम नहीं उठाया गया तो किसान यूनियन सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड पर तालाबंदी करने के लिए मजबूर होगी।

इस मौके पर नीलम शर्मा, महबूब अली, नफीस अहमद अंसारी, हुसैनी, प्रवीण कुमार, हारुन अंसारी, अरमान मलिक, यासीन चौधरी, राजेंद्र चौधरी, मोहम्मद इस्लाम, कमर जहां और मोनू अंसारी आदि उपस्थित रहे।

भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष ने साथियों सहित इस्तीफा दे दिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ने भारतीय किसान यूनियन से इस्तीफा दे दिया है। मुजफ्फरनगर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा वार्ड 14 से जिला पंचायत टसदस्य भी हैं। उन्होंने 15 दिन बाद चरथावल में एक महापंचायत का ऐलान किया है। महापंचायत के बाद आगे फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि वह अन्य संगठन से जुड़ सकते हैं। उनके साथ सैकड़ों पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। वह 11 साल भारतीय किसान यूनियन के साथ जुड़े रहे। 

4 दिन पूर्व भारत बंद के दौरान हुआ तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था। इस पर तहसील अध्यक्ष ने चरथावल थाने में तहरीर दी थी लेकिन इस घटना पर भारतीय किसान यूनियन कोई निर्णय नहीं ले पाई। इसे अपना अपमान समझते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बैठक में चरथावल ब्लॉक के 35 गांवों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

शामली में विस्फोट से चार लोगों की मौत, कई घायल








शामली। जनपद के कैराना में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। कुछ लोग अभी मलबे में दबे हुए हैं। स्थानीय लोग इन्हें निकालने में जुटे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैराना कस्बे में रजवाहे के किनारे पर एक आचार फैक्ट्री थी। शुक्रवार करीब पांच बजे भीषण विस्फोट हुआ तो लोग मौके की ओर दौड़े। वहां देखा तो मलबा बिखरा पड़ा था। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।कैराना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। 8 लोग गंभीर रुप से घायल हैं , जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। जगनपूरा रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री पर विस्फोट के मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भेजा है। पटाखा फैक्ट्री यहां कैसे और कब से चल रही थी। इस बारे में अभी कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि यहां अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही है।

धमाके के बाद फैक्ट्री जमीदोंज हो गई। मलबे में दबने से चार मजूदरों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत नाजुक है। कैराना के मोहल्ला आलकला निवासी इकबाल की आचार की फैक्टरी कई वर्षों से बंद पड़ी थी। बताया गया कि उसने करीब डेढ़ माह पूर्व ही राशिद नाम के व्यक्ति को फैक्टरी किराए पर दी थी। फैक्टरी में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे पूरी फैक्टरी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। धमाके की आवाज से दूर-दराज तक के लोग भी दहल गए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। मलबे से चार शव निकाले गए, जबकि छह मजदूर घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने पर डीएम जसजीत कौर भी मौके पर पहुंची और आवश्यक निर्देश दिये।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...