शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे रामपुर तिराहा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 







मुजफ्फरनगर  । आज के ही दिन 1 अक्टूबर 1994 को हुए रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद सभागार में उत्तराखंड सरकार बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उत्तराखंड को आजाद कराने के अभियान का हिस्सा रहा हूं और यह जनक्रांति खटीमा से शुरू हुई थी जहां अनेक उत्तराखंड निवासी शहीद हुए थे। मैंने भी जन आंदोलन में हिस्सा लिया था और आज में इस उत्तराखंड प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है कि मैंने उत्तराखंड को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका निभाई है। मैं आज रामपुर तिराहे में शहीद हुए अपने भाइयों और बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार को हौसला देता हूं कि उत्तराखंड सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उत्तराखंड में अब एक समान पेंशन राशि होगी। मुझे भी ₹3100 पेंशन मिलती है। उत्तराखंड वासियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी मंच पर ही दिए अपने मुजफ्फरनगर में आने वाले समय से पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर पहुंचे ।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उत्तराखंड में मुजफ्फरनगर निवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मदन कौशिक, कैबिनेट व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, मंत्री स्वामी नितेश्वर महाराज, मंत्री राजेंद्र अंथवाल केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशु सहित दर्जनों बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से राजधानी देहरादून को प्रस्थान कर गए। मुजफ्फरनगर में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फुलमाला व बुके देकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड का स्वागत किया वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि उत्तर प्रदेश हमारा बड़ा भाई है और हमेशा हमारे दिल में इन लोगों का सम्मान रहेगा।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल जी द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम का शहीद स्मारक रामपुर तिराहा पहुंचने पर बुके देकर स्वागत किया और शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...