गुरुवार, 30 सितंबर 2021

हाथ में नंगी तलवार लिए सड़कों पर दौडा दहशत का काल


कैराना । हाथ में नंगी तलवार लिए सडकों पर दौडते इस काले रंग में पुते काल को देखकर दहशत फैल गई। 

हर वर्ष की तरह आज भी कैराना में काल निकला। ज्ञात रहे कि कैराना में दीपावली से पूर्व काल निकालने का रिवाज है। यहां हर वर्ष काल बाजारों गलियों में दौड़ता है। जिसके हाथ मे नंगी तलवार होती है और जो माहौल में अपना अलग ही ख़ौफ़ पैदा कर देती है। कैराना के काफी युवक व बच्चे भी साथ दौड़ते हुए काल के कार्यक्रम में भाग लेते हैं। महिलाएं व बुजुर्ग रास्ता छोड़ देते हैं। व्यापारी इस दिन काल के सामने से निकलने तक अपनी दुकानों के आगे से किया गया अतिक्रमण स्वयं ही हटा कर रखते हैं। अजीब से माहौल में बच्चों में चीख पुकार का वातारवण अपना अलग ही रंग बिखेर देता है। इस दिन महिलाएं काल के आने से कुछ समय पूर्व ही छतों पर काल को देखने हेतु जमा हो जाती हैं। आज कैराना में यह नजारा देखने लोग उमड़े।

भारतीय कॉलोनी में मामूली विवाद में जमकर हुआ पथराव, कई घायल

 


मुजफ्फरनगर। मामूली विवाद में दबंगों द्वारा मारपीट कर पथराव किया गया। जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के भारतीय कॉलोनी में दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद दबंग परिवार के पक्ष में पथराव किया। जिसमें दूसरे पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल गहनता के साथ शुरू कर दिया।

विद्यार्थियों ने योग के अद्भुत प्रदर्शन किए


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सुंदर योग प्रदर्शन किये। इस दौरान विद्यार्थियों शिक्षकों व समाजसेवियों सहित पत्रकारों को सम्मानित किया गया। 

श्रीराम कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पांचवी जनपदीय योगासन चैंपियनशिप अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसके  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ विरपाल निर्वाल व श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ रहे। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में योग एसोसिएशन के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग तरह के योगासन करके सभी की तालियां बटोरी।  उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने चैंपियनशिप में विजेताओं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। योग शिक्षकों को भी पटका पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को आयोजकों ने पटका बनाकर बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। योग एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। 



कार्यक्रम में समाजसेवी रीना अग्रवाल, अजय अग्रवाल, भूदेव सिंह, सोनिया लूथरा सहित काफी मेहमान मौजूद रहे । कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों ने योग पर भाषण दिया और कार्यक्रम की सराहना की। योग के कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थी शिक्षक वह मेहमान मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक कर्ता प्रवेंद्र दहिया, कुलदीप सिवाच, प्रेरणा मित्तल आदि मौजूद रहे।


सेवानिवृत्ति पर जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा को विदाई


मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर को सभागार में जनपद न्यायधीश मुजफ्फरनगर राजीव शर्मा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुगन्ध जैन अध्यक्ष तथा संचालन बिजेन्द्र सिंह मलिक महासचिव सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला जज राजीव कुमार को बार के पदाधिकारीगणों द्वारा संयुक्त रूप से बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायधीश के अलावा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मुजफ्फरनगर से पंकज कुमार अग्रवाल व चेयरमैन मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम ट्रिब्यूनल, मुजफ्फरनगर से मलखान सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने जिला जज राजीव कुमार के उच्च न्यायालय में ऐलीवेशन होने की कामना करते हुए उनकी कार्यशैली व कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता योगेन्द्र मित्तल, नेत्रपाल सिंह, सत्यपाल नरेश, अनिल दीक्षित, जितेन्द्र पाल सिंह, सुरेन्द्र मलिक, भारतवीर अहलावत, डा. मीरा सक्सेना व मनोज शर्मा के अलावा राजसिंह रावत, पीडी त्यागी, रामवीर सिंह, प्रवीण खोकर, नीरज ऐरन, संदीप मलिक, मौ. अनीस, सुधीर गुप्ता, रविदत्त, सोहनलाल, अखिल अग्रवाल आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

इस मशहूर ऐक्ट्रेस की आत्महत्या से इंडस्ट्री सन्न

 


बेंगलुरु। मशहूर कन्नड एक्ट्रेस और छोटे पर्दे पर की पॉप्युलर चेहरा बन चुकीं एक्ट्रेस सौजन्या ने 25 की उम्र में आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस का शव उनके बैंगलोर स्थित कुंबलगोडू घर में मिला है, बताया जा रहा है कि उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस के एक्ट्रेस के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को 30 सितंबर की सुबह सौजन्या का शव उनके घर से मिला है। सौजन्या की आत्महत्या की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। वो कोदागु जिले के कुशालनगर की रहने वाली थीं, सौजन्या अपने काम के सिलसिले में बेंगलुरू में रह रही थीं। आत्महत्या की जांच करने पहुंची पुलिस को एक्ट्रेस कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि वो गिरती सेहत के कारण और टीवी इंडस्ट्री में मुसीबत का सामना कर रही थीं।

युवा रालोद की शहर कार्यकारिणी गठित


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद मुज़फ्फरनगर ने शहर कार्यकारिणी का गठन किया। राष्ट्रीय लोकदल और चौधरी जयंत सिंह जी में आस्था रखते हुए दर्जनों युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर युवाओं को शहर कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें मुख्य रूप से, नौमान खान, आर्यन मलिक, चौधरी संगम निर्वाल, विनित कुमार, सचिन बालियान, उम्मेद आलम, राव ताहिर, हरेंद्र, आशु आदि हैं। 

क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद ने कहा कि हम आने वाले समय में राष्ट्रीय लोकदल और चौधरी जयंत सिंह जी के हाथों को मज़बूत करने के लिए हर संभव प्रयत्न करते रहेंगे एवं राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती प्रदान करेगें।

मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, युवा जिलाध्यक्ष विदित मलिक, सुधीर भारतीय, पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष हर्ष राठी, ज़िला संयोजक विकास कादियान, कार्यालय प्रभारी ओमकार बालियान, जगपाल नेता जी, गज्जु पठान जिला पंचायत सदस्य, डॉ. वाज़िद अली, जयवीर ठाकरान, मयंक, देवांश, आशीष आदि क़ाज़ी शहीर आलम मौजूद रहे ।

एक्स ई एन ओपी मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई

 


मुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय खण्ड-प्रथम ओपी मिश्रा सेवानिवृत्त को सेवानिवृत्त होने पर विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनको एक्सईएन कार्यालय टाउनहाल में भावपूर्ण विदाई दी।

ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम, मुजफ्फरनगर जो कि आज 30 सितम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हुए है, जिसके परिप्रेक्ष में खण्ड कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों/कार्मिको द्वारा विदाई पार्टी दी गई। ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता की विदाई पार्टी में खण्ड कार्यालय में कार्यरत अतुल यादव उपखण्ड अधिकारी, सचिन कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता सर्वश्री बिजेन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह, विजय कुमार कुशवाहा, दिलीप कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, रामदयाल सिंह, उत्तम कुमार, प्रदीप चौहान, जितेन्द्र कुमार एवं समस्त कार्यकारी सहायक सर्व श्रीकृष्ण गौतम, सलीम अहमद खान, संजय गर्ग, अभिनव गोयल, सुबोध कुमार, राजकुमार, संजीव कुमार सिंह, विशाल कुमार, सन्नीकान्त शर्मा, रोहित कुमार व श्रवण कुमार सिरोही, प्रवीण कुमार आदि सभी कार्मिकों द्वारा अपना पूर्ण मनोयोग से आभार व्यक्त कर ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता को विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई।

शुक्रवार को आएंगे सपा के राष्ट्रीय महासचिव


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद  विशंभर प्रसाद निषाद मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे।

 वह सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट अन्य वरिष्ठ नेताओं से महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन करेंगे। सपा कार्यालय पर ही वह सपा नेताओ व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

अखिलेश के कानपुर पहुंचने के बाद जागी योगी सरकार: गौरव स्वरूप


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने गोरखपुर की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि योगी राज में व्यापारी समाज लुटपिट रहा है।                            उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कोई सुरक्षित नही हैं। न महिला न ही व्यापारी महफूज़ हैं। सरकार दावा करती है कि कानून का राज़ कायम हुआ है जबकि यूपी सरेआम कत्लेआम, लूट, चोरी, बलात्कार की घटनाएं आम हैं। कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या गौरखपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा पीट पीट कर करना कानून का राज़ नहीं बल्कि गुंडा राज कायम करना कहा जायेगा, सरकार मुआवजा देने के लिए डीएम एसएसपी को मृतक परिवार के घर भेजती है, लेकिन परिवार सहायता लेने से इनकार कर देता हैं, उसे इंसाफ चाहिए, मगर वर्दीधारी गुंडों को बचाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा। 

गौरव स्वरूप ने सवाल किया कि मनीष गुप्ता को आखिर क्यो पीटा गया? जिस घर का चिराग चला गया क्या वो वापिस आ सकता है एक बीवी को उसका पति बच्चों को उनका पिता क्या कोई लौटा सकता है। उस परिवार की प्रीडा परिवार ही समझ सकता है। राम राज्य की बात करने वाले क्या ये ही राम राज्य है? क्या इसी रामराज्य की परिकल्पना समाज ने की थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर कोई परेशान हैं। भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम की बात करके वोटो का धुर्वीकरण करना चाहती हैं, मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती हैं। अपनी नाकामियों को मंदिर-मस्जिद, हिन्दू मुसलमान के जरिये छुपाना चाहती हैं। 

सपा पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी हैं, जो सबको साथ लेकर चलती है, सपा अध्यक्ष अखेलिश यादव जी ही मनीष के घर पहुंचे और 20 लाख का चेक सौपा। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और परिवार की हर संभव मदद करने का वायदा किया इसके बाद सत्ताधारी पहुंचे उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया कि उनके पीड़ित परिवार के मिलने से और आर्थिक मदद करने से कम से कम कुंभकर्णी नींद सोई भाजपा सरकार को जगाने का काम किया है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भाजपा की बैठक में मंथन


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर "आत्म निर्भर भारत" विषय पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम् के गायन के साथ किया। सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मुख्य अतिथि जिला प्रभारी  सतेन्द्र सिसौदिया को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और जिलाध्यक्ष द्वारा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी मोर्चा के अध्यक्ष प्रकोष्ठ व विभाग के जिला संयोजक व सह संयोजक सभी का परिचय कराया।

मुख्य वक्ता जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के स्तम्भ है आप सभी ने पार्टी को सींचने कार्य किया है बूथ समिति का गठन, पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य सम्पन्न करे पन्ना प्रमुख का मुख्य कार्य सम्पर्क एवं संवाद करना है 2022 में जनपद मुजफ्फरनगर की सभी छः विधानसभाओं को आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की लगन एवं परिश्रम से चुनाव जीतना है।


उन्होंने बताया कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना की घोषणा की है जिससे की 130 करोड़ लोगो आत्मनिर्भर हो और हम कोरोना से लड़ने में सक्षम जाए आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना से के रोजगार पर अधिक ध्यान दिया जायेगा लॉकडाउन की वजह से देश के मजदूरों और किसान बहुत प्रभावित हुए है आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने 20 है लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया है जो देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत है इस  योजना ने भारत की आर्थिक व्यवस्था को सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कोविड काल में निःशुल्क दवाई, राशन वितरण का कार्य गरीब मजदूरों के खाते में धन पहुचाने का कार्य बिना भेदभाव के पूरे देश में किया।

रक्षा क्षेत्र में भी हम तेजी से देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है देश आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है।उ ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित हुआ है गुंदागर्दी व भ्रष्टाचार को समाप्त करने का कार्य योगी सरकार ने किया राम मन्दिर का कार्य तेजी चल रहा है मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में सांसद व विधायक ईमानदारी के साथ समाज सेवा के कार्य में लगे है उन्होंने सभी से आवहान किया कि सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुचाकर 2022 में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने के जुट जाये जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आवहान किया सभी वोट बनाने के अभियान जुट जाये प्रत्येक बूथ पर वोट बनवाने का कार्य तेजी से किया जाये एवं आगामी 100 दिनों के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और अंत में सभी का धन्यवाद किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, पिछड़ा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, नितिन मलिक, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मौ० सलीम, महेशो चौधरी, नीरज गौतम, मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, विकास आर्य, राकेश राजपूत, सुधीर सैनी, विरेन्द्र शर्मा, इन्द्रपाल कश्यप, मनोज राठी, राजीव गुप्ता, एकाश त्यागी, वीरपाल सहरावत, विकास पवार, संतनाम बंजारा, महेश सैनी, अशोक धीमान, डॉ० जयकुमार, प्रमोद मित्तल, गजे सिंह, कैप्टन प्रवीण, सुनील तायल, सुरेन्द्र अग्रवाल, दीपक नारंग, डॉ० देशबन्धु तोमर, श्यामसिंह सैनी, राजेन्द्र साहनी, ब्रिजेश दीक्षित, विपुल भटनागर, हरिराम सक्सैना, विशाल गर्ग, रामफल सिंह पुण्डीर, जिला सयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव सह संयोजक तरूण त्यागी, आदित्य जैन, जिला सयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी, रविश अंसारी, हरपाल महार आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...