गुरुवार, 2 सितंबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी-पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा दोपहर 02:57 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - सिद्धि सुबह 10:10 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:12 से शाम 03:46 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:23* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:52*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - एकादशी वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अजा एकादशी* 🌷

➡ *02 सितम्बर 2021 गुरुवार को सुबह 06:22 से 03 सितम्बर, शुक्रवार सुबह 07:44 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 03 सितम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

 🙏🏻 *यह व्रत सब पापों का नाश करनेवाला है | इसका माहात्म्य पढ़ने व सुनने से अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है |*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 02 सितम्बर 2021 गुरुवार को सुबह 10:11 से 03 सितम्बर, शुक्रवार को सुबह 10:10 तक व्यतीपात योग है।*

🙏🏻 


📖 *

📒 **

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा, लेकिन आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सता सकती है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों का आज अपने सहयोगियो से कोई वाद विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा, नहीं तो यह आपके रिश्तों को खराब कर सकता है। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय गया होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य संपन्न होंगे, जिसे देख कर आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन कार्य की अधिकता के के कारण आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उसका वितरित प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आज आपको शांतिप्रिय रहना होगा, यदि आपको क्रोध  आया, तो वह आपको कोई बडी परेशानी दे सकता है। आज सम्मान साहित्य क्षेत्र में भी आज आपके मान प्रतिष्ठा मे वृद्धि होती दिख रही है। कार्य क्षेत्र में आज किसी वरिष्ठ सदस्य के सहयोग से आपको लाभ के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा। राजनीतिक दिशा में कार्यरत लोगों को यदि पिछले दिनों से कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, तो वह आज समाप्त होगी, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आपको अपने किसी प्रियजन से कोई तनाव मिल सकता है। यदि आपने किसी को उधार देने की सोची है, तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है, इसलिए सोच विचार कर दें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज नौकरी व व्यापार कर रहे लोगों को लाभ के नए नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातको को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से वेतन वृद्धि हो सकती है। सायंकाल का समय आज आपके संतान के विवाह से संबंधित कोई प्रस्ताव आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्यो द्वारा भी मंजूरी मिल सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ परेशानियां आ रही थी, आज वह अपनी परेशानियों को समाप्त करने के लिए अपने गुरुजनों से विचार विर्मश करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपके पारिवारिक जीवन में कुछ बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको धैर्य से काम लेना होगा और अपने जीवनसाथी को समझाने व मनाने की कोशिश करनी होगी। व्यापार में भी यदि आज कोई निर्णय लेना पड़े, तो जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो यह आपके लिए कोई बड़े परेशानी खड़ी कर सकता है। भाई व बहनों से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था, तो आज उसमें सुधार होगा। सायंकाल के समय आज आपको किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिसे देख कर आपका मन प्रसन्न होगा। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके सामाजिक क्षेत्र के लिए तनाव की स्थिति को लेकर आएगा। सामाजिक दृष्टिकोण से आज दिन तोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। विद्यार्थियों को यदि परीक्षा में सफलता पाने है, तो उन्हे परिश्रम करने की आवश्यकता है। आज आपको यदि किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे है, तो परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आज उसे स्थगित करना पड़ सकता है। परिवार में यदि कोई संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा था, तो आज वह आज फिर से सिर उठा सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके धन व पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आपका कोई लंबे समय से कानूनी केस चल रहा है, तो उसमें आज आपकी सफलता के योग बनते हुए दिख रहे हैं, जिससे आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। संतान के आज किसी कार्य को करने से आप असमंजस में रहेंगे, लेकिन यह कार्य पूरा होगा। मार्केटिंग व सेल से जुड़े लोगों को आज अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। यदि आप किसी नए कार्य को शुरू करना चाहते हैं, तो सायंकाल का समय उसके लिए उत्तम रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप मे वृद्धि होगी। सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों को अधिकतम लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, उसमें कुछ नए मित्र भी बनेंगे। कार्य क्षेत्र में आज कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन उसे अपने ऊपर हावी ना होने दे। आज पुरानी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमे आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आज आपको अपने बिजनेस के लिए कोई सूचना प्राप्त हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण बनाने की आवश्यकता है क्योंकि आज आपके सामने कुछ नए नए खर्चे निकल कर आएंगे। नौकरी कर रहे जातकों के ऊपर आज उनका कोई सहयोगी झूठा आरोप लगा सकता है, इसलिए आपको अपने आंख व कान दोनों को खोलकर कार्य करना होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। विवाह योग्य जातको के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आयेगे,जिन्हे परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप की व्यवसायिक क्षेत्र में प्रगति रहेगी। संतान कोई यदि किसी कोर्स में दाखिला दिलाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कुछ नए संपर्क बनेंगे। नौकरी में आज आपको कोई अहम कार्य सौंपा जा सकता है, जिसे आप अपने सहयोगियों की मदद से पूरा करने में सफल रहेंगे, लेकिन आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आपकी माता जी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप के कामकाज में विशेष योगदान दे रहा है। आज यदि आपने अपने व्यवसाय के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह ली है, तो वह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी। जीवनसाथी के साथ आज आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, इससे आपके आपसी प्रेम में बढ़ोतरी होगी। आज आप अपने परिवार की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। सायंकाल का समय आज आपका कोई विशेष कार्य पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा व आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आप के लिए सामान्य रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों के प्रतिद्वंदी आज उनका सरदर्द बने रहेंगे, इसलिए आपको उससे पड़ने की आवश्यकता नहीं है। परिवार के सदस्य से आज आपकी कोई बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको अपने वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकती हैं। बहन के विवाह में आ रही बाधा आज किसी परिजन की मदद से दूर होगी। रोजगार के दिशा में कार्य कर रहे लोगों को अधिकतम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सफल रहेंगे


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92



 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें

मुजफ्फरनगर में किसानों का रेला, कहीं हो ना जाए कोई खेला

 


मुजफ्फरनगर । आगामी 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की जाने वाली किसान महापंचायत को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन कड़ी से कड़ी सुरक्षा इंतजाम करने में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के लिए तैय्यार नहीं है, वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत लगातार गांव दर गांव जाकर इस किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है। 

सूत्रों ने बताया है कि आगामी 5 सितंबर को होने जा रही किसान महापंचायत में भारी संख्या में पंजाब, हरियाणा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के किसानों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए कई पार्टियों के पदाधिकारियों द्वारा उनके लिए उत्तम भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आवाहन पर मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोकदल इकाई किसानों के लिए किसान ढाबा वहीं दूसरी ओर शामली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन चौधरी भी मुजफ्फरनगर में किसान ढाबा संचालित करेंगे, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आने वाले किसानों के ठहरने की व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं, किसानों का आंदोलन तीन कृषि बिलों को लेकर पिछले 1 साल से लगातार दिल्ली के सिंधु बॉर्डर एवं गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार जारी है। जिसके बाद राकेश टिकैत एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा गांव दर गांव जाकर किसानों से महापंचायत में आने की अपील की जा रही है। बताया गया है कि अन्य प्रदेशों में भी भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी किसानों को इस महापंचायत में पहुंचने के लिए अपील कर रहे हैं बताया जा रहा है कि होने वाली महापंचायत में भाजपा की केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के लिए संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के नेताओं द्वारा कोई बड़ा निर्णय लिया जाना है। तीन कृषि बिलों को लेकर पिछले 1 साल से लगातार देशभर में राजनीतिक गलियारों में गर्मी का माहौल चल रहा है। इसी के चलते विपक्षी पार्टियां भी केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में लगी हुई है। हरियाणा के करनाल में हुए लाठीचार्ज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो भाजपा विधायकों के साथ भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बदतमीजी किए जाने पर जिले का माहौल पहले से ही गरम है। इस जिले के बड़े नेता सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के बीमार हो जाने के कारण सत्ताधारी पक्ष में इस मामले को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया था नहीं परंतु भारतीय किसान यूनियन एवं विपक्षी दल किसी ना किसी बात को लेकर इस मामले को गरमाने की कोशिश कर रहे हैं, बताया जा रहा है 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत अपने वर्चस्व की हनक सत्ताधारी पक्ष को दिखाने की कोशिश करेंगे,एक ओर जहाँ शहर भर में किसानों का रेला होगा वहीं दूसरी ओर जिला एवं पुलिस प्रशासन भी पूरी सतर्कता के साथ शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखेगा। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव एवं समस्त जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन इस पंचायत को शांतिपूर्वक तरीके से सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन हर समय मुस्तैद रहेगा।

बुधवार, 1 सितंबर 2021

कादिर राणा, सईदुज्जमा व मौलाना जमील कोर्ट में पेश


मुजफ्फरनगर । दंगों के कारण बने कवाल कांड के बाद 30 अगस्त 2013 को खालापार में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपी दो पूर्व सांसद कादिर राणा एवं सईदुज्जमां व पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद नूर सलीम राणा समेत सभी नौ आरोपी बुधवार को विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए।

आज इस मामले में पूर्व सांसद सईदुज्जमां समेत चार आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने आरोप तय करने से पूर्व बहस किए जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया जिसे स्वीकार कर विशेष सत्र न्यायधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने 9 सितंबर की तारीख बहस के लिए नियत की है। पूर्व सांसद कादिर राणा एवं पूर्व सांसद सईदुज्जमां के साथ ही पूर्व विधायक मौलाना जमील पूर्व विधायक नूर सलीम राणा अधिवक्ता असद जमा सुल्तान मुशीर मुशायरा आदि नौ अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने कवाल कांड के बाद 30 अगस्त को खालापार में शहीद चौक पर मुस्लिमों की सभा में भड़काऊ भाषण दिए। इसी मामले में विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 

आज आरोप तय करने के लिए कोर्ट में तारीख नियत थी। सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। पूर्व सांसद सईदुज्जमां पूर्व विधायक नूर सलीम राणा सलमान सईद व असद जमा की ओर से आरोप तय करने से पूर्व बहस करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया इस पर विशेष सत्र न्यायधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने 9 सितंबर की तारीख नियत की है। उधर सिविल लाइन थाने में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दर्ज एक अन्य मामले में पूर्व विधायक व सपा नेता अनिल कुमार भी कोर्ट में पेश हुए। पूर्व सांसद कादिर राणा समेत सात आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नकली त्यागी जबकि पूर्व सांसद सईदुज्जमां और उनके पुत्र सलमान शहीद की ओर से अमजद अली ने पैरवी की। शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र कुमार शर्मा ने पैरवी की।

ककरौली थाना प्रभारी लाइन हाजिर


मुजफ्फरनगर । थाना ककरौली प्रभारी सुदेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर सुनील शर्मा को एस ओ जी से ककरौली प्रभारी बनाया गया है। एस एस पी अभिषेक यादव ने आज यह आदेश जारी किए।


रेलवे तीन सितंबर से फिर एम एस टी बनाना शुरू करेगा

 मुजफ्फरनगर । रेलवे दैनिक यात्रियों के लिए तीन सितंबर से एम एस टी बनाना शुरू कर देगा। 

दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने कहा कि संघ का प्रयास रंग लाया है और  रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार 3 सितंबर से एमएसटी मासिक पास बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने रेलवे का आभार जताया।


यूपी में किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या हो सकती है : राकेश टिकैत


लखनऊ। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी  और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सिरसा में टिकैत ने कहा कि बीजेपी से खतरनाक कोई पार्टी नहीं है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा- "यूपी में चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू लीडर की हत्या हो सकती है."

हरियाणा के सिरसा में किसान सम्मेलन में हिस्सा लेना पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. टिकैत ने कहा "यूपी चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या होगी. उन्होंने कहा कि इनसे बचकर रहना और ये किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या करवाकर देश में हिंदू-मुसलमान करके चुनाव जीतना चाहते हैं."

किसान नेता टिकैत ने कहा कि बीजेपी से खतरनाक कोई दूसरी पार्टी नहीं है, जिन लोगों ने बीजेपी बनाई थी आज उन नेताओं को भी घर में कैद किया हुआ है. टिकैत ने कहा कि इस देश पर 'सरकारी तालिबानियों' का कब्जा हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि "जिस SDM ने किसानों पर लाठियां चलवाईं उसका चाचा RSS में बड़े ओहदे पर है. इन सरकारी तालिबानियों का पहला कमांडर करनाल में मिल चुका है. अगर ये हमें खालिस्तानी कहेंगे तो हम इनको तालिबानी कहेंगे."

राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कहा गया था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और न ही फसलें दोगुने रेट पर बिकीं. इसके अलावा टिकैत ने सरकारी नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश की बड़ी कंपनियां कर्ज लेकर माफ करवा लेती हैं और फिर वही कंपनियां सरकारी संस्थान खरीद लेती हैं. अगर कोई किसान कर्ज लेकर न भर पाए तो उसका घर, जमीन तक नीलाम कर दी जाती है. कर्ज दस लाख का है तो भी किसान की 50 लाख की जमीन बेची जाती है, ये किस तरह का कानून है. टिकैत ने कहा कि ये नीतियां जहां पर बनती हैं वहां पर कोई भी ट्रैक्टर या हल चलाने वाला नहीं है.

अधिवक्ता नाहिद परवीन पर पांच साल के लिए प्रेक्टिस पर रोक




 मुजफ्फरनगर । आपसी विवाद के एक मामले में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने महिला अधिवक्ता नाहिद परवीन पर पांच साल के लिए प्रेक्टिस पर रोक लगा दी है।

इस मामले में नोटिस के बावज़ूद पक्ष ना रखने पर बार काउंसिल ने एक तरफा आदेश जारी कर नाहिद परवीन पर पांच साल के लिए किसी भी न्यायालय में प्रेक्टिस पर रोक लगाई है। इस आशय का आदेश 29 अगस्त को जारी किया गया। जनपद न्यायाधीश ने भी उक्त आदेश का संज्ञान लिया है।

अश्लील हरकत के आरोपी पीएसी जवान को जमानत नहीं मिली


मुजफ्फरनगर । महिला के साथ अश्लील हरकत के आरोपी पीएसी के सिपाही की जमानत अर्जी रद्द कर दी गई है। आरोपी की  सीसीटीवी कैमरे से पहचान हुई थी। 

गत 26 अगस्त को थाना सिविल लाइन इलाके में गुज़र रही एक महिला के साथ अलील हरकत करने के आरोपी पीएसी में सिपाही राजन कुमार की जमानत अर्जी सी जे एम मनोज कुमार ने सुनवाई के बाद रद्द कर दी। 

पीड़ित पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अग्रिश राणा ने जमानत का कड़ा विरोध करते हए कहा कि एक जिम्मेदार पद पर रहते सरेआम ऐसी हरकत करने वाले आरोपी को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। बचाव पक्ष के वकीलों ने भी अपना पक्ष रखा। दोनों की सुनवाई के बाद आरोपी की जमानत अर्जी कोर्ट ने  रद्द कर दी। बता दें कि गत 26 अगस्त को थाना सिविल लाइन के एक मोहल्ले से  पैदल गुजरने वाली महिला के साथ  स्कूटी पर सवार राजन  पर अलील हरकत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसी टी वी से कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी पी ए सी में सिपाही के पद पर मेरठ में तैनात है। जेल में 48 घंटे से अधिक रहने पर उस पर  निलंबन की तलवार लटक गई है।

मातृत्व वंदना योजना सप्ताह का राखी त्यागी ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को चलो निभाएं जिम्मेदारी, अब स्वस्थ मां और बच्चा पहचान हो हमारी थीम पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सप्ताह शुरु किया गया। जिसका शुभारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति राखी त्यागी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान जिला पंचायत सभागार में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए जहां पर महिलाओं व बच्चों ने सेल्फी ली। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति राखी त्यगी को नोडल अधिकारी राजीव निगम, ड़ा. गीतांजली जिला सूचना अधिकारी व जिला कार्यक्रम समन्वयक रुचि श्रीवास्तव पीएमएमवीवाई सेल द्वारा सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में ऐसी नौ महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लिया और अपने-अपने क्षेत्र की महिलाओं को भी योजना के लिए जागरुक करने का काम किया।  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए जागरूकता संबंधित हाथों की पेंटिग भी करवाई गई। जिसमें श्रीमति राखी त्यगी ने सर्व प्रथम अपने हाथों की छाप लगाई।  श्रीमति राखी त्यगी ने उन महिलाओं को पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएमओ डा. महावीर सिंह, एसीएमओ डा. राजीव गौतम, जिला समन्वयक रुचि श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, सीएमएस आभा आत्रेय, गीतांजलि, नोडल अधिकारी डा. राजीव निगम, नेहरु युवा केंद्र से प्रतिभा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से नीरज गौतम, समाजसेवी बीना शर्मा, रेनू गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन डा. गीताजंलि ने किया। अमान अली, कंचन, प्रमिला, जीशान ने सहयोग किया।

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति राखी त्यागी ने कहा कि मां बनना हर महिला का सपना होता है और यह सपना तब पूरा होता है जब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के माध्यम से वह सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ऐसे में महिलाएं ना केवल अपने खान-पान, साफ-सफाई का ध्यान रखे बल्कि कोरोना टीकाकरण भी अवश्य कराए। सभी महिलाएं मास्क पहने, दो गज की दूरी का पालन करे तथा समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करती रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ॉ. महावीर सिंह ने कहा कि आज “चलो निभाए जिम्मेदारी, अब स्वस्थ मां और बच्चा पहचान हो हमारी” थीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नौ महिलाओं को सम्मानित किया गया है अभी तक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 58000 महिलाओं को लाभ मिला है और हमारा प्रयास है कि जिले में हर लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिले। इस योजना के माध्यम से ना केवल माताओं के स्वास्थ्य में सुधार आया है बल्कि सुरक्षा भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की और से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है तथा गर्भवती महिलाओं के लिए जिले में अलग से टीकाकरण की व्यवस्था भी की गई है ताकि कोरोना टीकाकरण में महिलाओं को परेशानी ना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाएं कोरोना टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें। मां स्वस्थ होगी तभी बच्चा भी स्वस्थ होगा।

प्रधानमंत्री वंदना योजना के नोडल अधिकारी डा0ॉ. राजीव निगम ने कहा कि आज नौ महिलाओं पुजा गुप्ता, निशा, इराम, रुबी सुशीला, ऋतु, पूजा, चिंकी सोनम आदि महिलाओं को सम्मानित किया। जिन्होंने योजना का लाभ लिया तथा बाकी लोगों को भी जागरुक किया।

एक वैश्य परिवार में तीन या चार बच्चे हों, अग्रवाल सम्मेलन में सुझाव


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रांतीय मीटिंग बुलंदशहर में 29 अगस्त को संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार कौशल राज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल जी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष नाथूराम जैन उपस्थित रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष ने की संचालन प्रदेश महामंत्री प्रमोद मित्तल जी ने किया। इस सभा के संयोजक श्री रामा जी संरक्षक एपी चालान जी वीरेंद्र जैन जी रहे जिलाध्यक्ष अनिल गर्ग जी ने नए जिलाध्यक्ष देवेंद्र गोयल जी को अपना कार्यभार संभाला। इसमें महिला की प्रदेश अध्यक्ष रेनू गर्ग राष्ट्रीय महामंत्री बहन कमला जी  चेयरमैन अलका गुप्ता जी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल जी ने अपने वैश्य अग्रवाल समाज के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हो। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने अपनी अग्रवाल समाज की आबादी के लिए चर्चा की कि हमें अपनी संख्या बढ़ाई जाएगी। एक परिवार में कम से कम 3 या 4 बच्चे होने चाहिएं। हमें राजनीति में भी अपनी भागीदारी करनी चाहिए जितनी अग्रवाल समाज की संख्या है। उस हिसाब से हमें राजनीति में पद बहुत कम हैं। मीटिंग में प्रदेश की युवा अध्यक्ष व विश्वजीत गोयल भी पधारे संयोजक सुनील रामा जी ने सब का हार्दिक धन्यवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष महामंत्री एवं उनकी टीम का हार्दिक अभिनंदन किया। इसमें बुलंदशहर से 10 एवं शामली से दो अग्रसेन फाउंडेशन की ट्रस्टी की घोषणा की गई।



मृदुल तिवारी जी की रामकथा का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर आज लाल द्वारा राम मंदिर पर श्री राम कथा महोत्सव का कथा व्यास परम आदरणीय पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी श्री मुख से प्रारंभ हुआ कथा का शुभारंभ समाजसेवी अमरीश गोयल प्रांत उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं उनकी धर्मपत्नी रीना गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आज की कथा का शुभारंभ करते हुए अमरीश गोयल ने आह्वान किया कि राम कथा में भक्ति के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का भी प्रसार करें जिससे समाज में राष्ट्र भक्त आगे बढ़े और गाय और गंगा की रक्षा करें। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी व्यक्ति देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कार्य करें। और कहा कि राष्ट्रीय संत पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज अपनी कथाओं में देशभक्ति का प्रचार प्रसार करते हैं। कथा के संयोजक हरि मोहन गर्ग द्वारा बताया गया कि कथा आज से प्रारंभ होकर 7 सितंबर तक रोजाना चलेगी और 8 तारीख को पूर्ण होगी व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा उन्होंने बताया कि कथा का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लाइव किया जाएगा। कथा में कोरोना नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क की की व्यवस्था की गई थी। कथा से पूर्व आज कलश यात्रा का सुंदर आयोजन किया गया। कथा के आयोजन में विशेष रूप से कथा संयोजक श्री हरि मोहन गर्ग अमित गर्ग सचिन शर्मा संदीप कुमार सिंघल ओमप्रकाश महेंद्रु राधेश्याम सैनी  हजारों राम भक्त एवं मातृशक्ति मौजूद रहे। 

मदीना कॉलोनी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया



मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश और प्रदेश में युद्ध स्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत आज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदीना कॉलोनी कॉलोनी सरवट में कैंप लगाकर भारी संख्या में मुस्लिम नागरिकों को विधायक प्रमोद ऊंटवाल, सुदर्शन बेदी,  प्रदीप सैनी, संजय चौधरी की उपस्थिति में विजय वर्मा, कपिल पाल एवम् शोभित की टीम के द्वारा लगभग 400 लोगों को टीके लगाए गए। 

महिला आयोग सदस्या राखी त्यागी ने सुनी समस्याएं और किया महिलाओं को सम्मानित



मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अन्तर्गत जिला पंचायत सभागार में उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्य श्रीमती राखी त्यागी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह, जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं महिला जनसुनाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तौगी, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. आभा आत्रेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, जिला स्वास्थ्य-शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजली वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डा. अल्का सिंह, जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिभा शर्मा, जिला सचिव स्काउट एवं गाइड श्रीमती रेणू गर्ग, महिला थाना प्रभारी मुजफ्फरनगर श्रीमती निधि चौधरी, प्रभारी महिला सैल श्रीमती संगीता डागर, संस्कार एजुकेशन फाउडेशन से समृद्धि त्यागी, जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढाओ श्रीमती नीरज गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, सदस्य श्रीमती रीना देवी एवं सदस्य श्रीमती पिंकी रानी, ह्युमेनिटी वैलफेयर सोसाईटी के सचिव शाहवेज उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति मुजफ्फनगर के सदस्य डा. राजीव कुमार ने किया। आर्य कन्या इण्टर कॉलेज बुढाना की छात्राओं कु. सिरीन खान, सानिया मिर्जा एवं मुस्कान मिर्जा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती राखी त्यागी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि को मिशन शक्ति का स्मृति चिन्ह एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये व्यंजन एवं साज-सज्जा के विभिन्न सामान उपहार स्वरूप मुख्य अतिथि को भेंट किये गये।

कार्यक्रम में 11 महिलाएं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपस्थित हुई, सदस्य राखी त्यागी द्वारा उनकी समस्याओं के गुणवत्तापरक निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-उप्र मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की 10 महिला लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा पाम पेंटिंग के साथ-साथ सेल्फी पॉइन्ट पर सभी प्रतिभागियों द्वारा सेल्फी भी ली गयी। कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीमती शोबी सिद्दीकी निवासी सम्भलहेडा एवं श्रीमती सुनीता देवी निवासी ग्राम हुसैनपुर को सिलाई मशीन भेंट की गयी, जिससे इन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर रही समाजसेवी एवं संयोजक श्रीमती नीरज गौतम, स्काउट एवं गाईड के साथ-साथ समाज सेवा कर रही श्रीमती रेणू गर्ग, मिशन शक्ति के प्रथम एवं द्वितीय चरण में सहयोग देने वाली समृद्धि त्यागी, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने में जिला स्वास्थ्य-शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतांजली वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका श्रीमती आभा आत्रेय, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती निधि चौधरी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र श्रीमती प्रतिभा शर्मा को मिशन शक्ति का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को ”गुडमय: गुड निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की विधिया“ पुस्तिका एवं पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मास्क एवं पैन वितरित किये गये।

 स्वैच्छिक संगठन ह्यूमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी के सहयोग से पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। निदेशालय महिला कल्याण एवं यूनिसेफ के द्वारा आंगन ट्रस्ट के सहयोग से उपलब्ध करायी गयी कोविड प्रोटेक्शन किट जिसमें इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, मास्क एवं प्रचार सामग्री सम्मिलित है जनपद में संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), आदर्श बाल गृह (शिशु) एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को सदस्य  द्वारा भेंट की गयी। कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार व्यक्त किये गये। मुख्य अतिथि सदस्य श्रीमती राखी त्यागी द्वारा अपने सम्बोधन में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन पर जोर देते हुए नारी को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का अयोजन बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के पदाधिकारियों श्रीमती बीना शर्मा अध्यक्ष, श्रीमती रीना देवी सदस्य, श्रीमती पिंकी रानी सदस्य, डा. राजीव कुमार सदस्य, श्रीमती नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, श्रीमती हेमलता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, श्रीमती शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती रेणू सिंह जिला समन्वयक, श्रीमती नीरू रानी केन्द्र प्रबंधक, श्रीमती पूजा देवी सामाजिक कार्यकर्ता, शिवम् जिला समन्वयक, सचिन कुमार आंकड़ा विश्लेषक, संजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, पूरनमल, अजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, सुरजीत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...