रविवार, 1 अगस्त 2021

ब्राह्मण समाज के लोगो ने श्रीभगवान शर्मा सहित समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का किया सम्मान

अभिषेक वालिया

मुज़फ्फरनगर। चरथावल थानाक्षेत्र के गांव छोटी बधाई खुर्द में पंडित बृज मोहन शर्मा के आवास पर समस्त ग्राम वासियों ने आज ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता विष्णु दत्त शर्मा और संचालन रामपाल शुक्ला ने किया। जिसमें वार्ड 14 से जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा, वार्ड 11 से जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, वार्ड 10 से जिला पंचायत सदस्य भगवान शर्मा मुख्य अतिथि रहे और ग्राम वासियों ने शाल ओढ़ाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मास्टर दिनेश चंद्र शर्मा, मांगेराम शर्मा, दीपक शर्मा, बबली शर्मा, भारतीय किसान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम प्रधान सहेंद्र चौधरी, अनिल कुमार, लक्ष्मण शर्मा, मुकेश कुमार, बालकिशन शर्मा, ब्रिज भूषण शर्मा आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।





हरियाली तीज पर महिलाओं को पुरुष कारीगर मेंहदी लगायेंगे, तो बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदू महासंघ: मनीष चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार के रूप में पहचान रखने वाले हरियाली तीज पर्व पर हिंदू महिलाओं को मेंहदी लगाने के लिए पुरुष कारीगर को किसी भी दुकान पर रखा गया, तो हिंदू महासंघ कडा सबक सिखाया जायेगा और इस तरह के मामले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिन्दू महासंघ के कार्यालय श्रीराम भवन पर आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कई मुद्दों पर चर्चा की गई। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इस माह में पडने वाले त्यौहार रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरियाली तीज, राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को प्रमुखता से मनाया जाएगा। इन सभी त्यौहार को लेकर सभी घटक दलों ने विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर मीट व शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाए। शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा ने कहा कि शहर में कुछ संगठनों के लोगों द्वारा मतांतरण को लेकर जिले में अपने आपको सर्वेसर्वा के रूप में पेश कर रहे हैं व उकसावे के कारनामे कर रहे हैं और समाज का माहौल खराब कर रहे हैं, ऐसे लोगों का हिंदू महासंघ व घटक दलों का कोई संबंध नहीं है। इस तरह की हरकत से शहर की फिजां खराब होने का खतरा है। शासन प्रशासन में अच्छे हिंदू संगठनों की छवि खराब होती है। ऐसे लोगों को सबक सिखाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, अतुल गर्ग टीटू, केपी चौधरी, पंडित रामानुज दूबे, सुरेंद्र मित्तल, बिट्टू सिखेडा, राजकुमार कालरा, जयवीर ठाकराण, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, विक्की चावला, राधेश्याम कश्यप, नवीन कश्यप, विनोद वत्स, अशोक गुप्ता, आकाश धीमान, दीपक कश्यप, आदि मौजूद रहे।

दिल्ली में 17 सितंबर को होगा बडा विश्वकर्मा सम्मेलन


मुजफ्फरनगर । रामपुरी स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में हरियाणा राज्य से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता बाबूराम पांचाल और सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवम शिक्षऋषि स्वामी कल्याण देव जी महाराज के वंशज ओमदत्त आर्य द्वारा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि"आगामी 17 सितंबर को यानी शिल्प विद्या के आदिदेव भगवान विश्वकर्मा के पूजा उत्सव  के अवसर पर आगामी 17 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित विश्वकर्मा सम्मेलन को देश के प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी विश्वकर्मा समाज को संबोधित करने वाले हैं। मैं समस्त विश्वकर्मा शिल्पियों को इस सम्मेलन में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित करने आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि शिल्पियों से मेरा आशय मुस्लिम धर्म को मानने वाले शिल्पकारों से भी है,जो किन्ही कारणों से अपना धर्म बदलने को मजबूर हो गए थे,मगर कर्म के हिसाब से वो सब आज भी शिल्पी ही है यानी विश्वकर्मा के वंशज ही है।"

स्वागत समारोह में सांसद जांगड़ा  का  माल्यार्पण कर स्वागत करने वालो में और भगवान विश्वकर्मा प्रतीक चिन्ह  भेंट करने वालों में  जगदीश पांचाल  सदस्य राज्य पिछडा वर्ग आयोग उ प्र, ईश्वर दयाल धीमान,सरदार सुल्क्खन सिंह नामधारी,रामपाल सिंह धीमान,ओमप्रकाश।धीमान,मनोज पांचाल विश्वकर्मा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पिछडा मोर्चा,भीष्म धीमान सभासद,आचार्य सतीश विश्वकर्मा,अशोक धीमान,नरेश पांचाल,सुरेश चंद सिसोली,डॉक्टर अत्तर सिंह,नरेश पटवारी, योगेंद्र धीमान,अमित धीमान,राम मोहन,अरुण धीमान,विजेंद्र धीमान,श्रीमती लक्ष्मी धीमान,सहदेव कुमार,अमर सिंह इंजीनियर,अमर कुमार पांचाल,राजबल प्रजापति,दिनेश गौड़ पत्रकार,प्रमेन्द्र जांगड़ा उपाध्यक्ष प्रांतीय पिछड़ा पिछडा मोर्चा भाजपा ,संजय धीमान उर्फ बोनी धीमान नगला राई वाले सहित बहुत से गणमान्य नेताओ द्वारा किया गया। स्वागत समारोह को  अपने सारगर्भित संबोधन करने वालों में जगदीश पांचाल सदस्य उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग,डॉक्टर परमेंद्र जांगड़ा , बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय धीमान उर्फ बोनी नंगला राई द्वारा भी किया गया। सभा में पंडित शांता प्रशाद ,पंडित अरविंद धीमान, वेद प्रकाश धीमान, रमेश चंद धीमान, ओमप्रकाश धीमान, संत राम धीमान, सरदार बलविंदर सिंह ,सुशील कुमार,बिजेंद्र सिंह धीमान सहित बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी केशव मण्डल द्वारा मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी के कुशल नेतृत्व एवं मण्डल महामन्त्री नन्दकिशोर के उत्तम संचालन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, सहकारी बैंक चेयरमैन  सत्यपाल, स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज त्यागी, जिला मन्त्री श्रीमती रेणु गर्ग, मण्डल प्रभारी श्रीमती अमिता चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा.देशबन्धु, सुरेश शर्मा चाचाजी, राजकुमार सिद्धार्थ, मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल, प्रमोद पाल, प्रवीण शर्मा, कोमल प्रसाद गौतम, डॉ.सन्दीप शर्मा, डॉ. प्रदीप पूर्व सभासद, आनन्द पाल, हरवेश धीमान, शिवकुमार धीमान, गुलशन अरोरा, नमीष चन्देल, प्रवीण वर्मा, श्रीपाल शर्मा,भीष्म धीमान  सभासद डॉ. मुकेश गौड, नवनीत पाल, नीटू त्यागी, सागर वर्मा, रवि चन्देल ,नूर मौहम्मद, रिजवान अंसारी, शिवकुमार सिंघल,अमन तोमर, सुशील धीमान एडवोकेट, रामनिवास पाल एडवोकेट,अमित पलडी, श्रवण गोयल,पंकज वर्मा एडवोकेट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रमोद ऊंटवाल ने पीड़ित परिवार को दिए चार लाख


मुजफ्फरनगर । जिले के पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेजल्हेड़ा में बरसात में मकान की छत गिरने से काफी नुकसान हो गया था ओर एक दुखद मौत हो गयी थी। आज पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल और उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार द्वारा मृतक मीना के परिवार वालों को दैवीय आपदा कोष से स्वीकृत सहायता राशि कि 4 लाख का चेक सौंपा गया। 

सस्ती विज्ञान तकनीक पर कार्यशाला संपन्न




मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में प्रगति विज्ञान संस्था द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में 5 दिवसीय LOW COST SCIENCE TEACHING AIDS विषय पर कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।। कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर गजेन्द्र कुमार ने कहा कि किसी भी विषय का क्रमबद्ध ज्ञान ही विज्ञान है , विज्ञान अध्यापक अपने छात्र छात्राओं को प्रकृति व रोजमर्रा के जीवन  से जोड़े, कबाड़ से जुगाड़ कर विज्ञान के मूलभूत सिद्धान्तों को स्वमं सीखे व अन्य को सिखाएं।कार्यक्रम प्रभारी दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कार्यशाला में शिक्षकों को टीचिंग लर्निग मेटेरियल बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने विज्ञान शिक्षण में प्रयोगात्मक कार्यो का महत्व बताते हुए वर्क शीट बनाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी । डॉ अनुराग शर्मा, डॉ रोशन लाल, डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने स्वम् निर्मित मॉडल के आधार पर विज्ञान के सिद्धांतों की व्याख्या की।कार्यशाला में विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के 40 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। तेजप्रताप बाजपेई, राजकमल वर्मा, संदीप कौशिक, राखी कौशिक, हाकम सिंह, अमन कुमार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ विकास शर्मा ने किया।

रालोद पांच अगस्त को गन्ने के भुगतान को लेकर प्रदर्शन करेगा


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सरकुलर रोड पर एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर ने की व संचालन सत्यवीर वर्मा व अंकित सहरावत ने संयुक्त रूप से किया। मासिक बैठक में सामाजिक न्याय-यात्रा व 5 अगस्त को जिला गन्ना कार्यालय पर होने वाले धरने के संबंध में चर्चा की गई बूथ कमेटी गठन पर चर्चा की गई रालोद में शामिल नव आगंतुकों का स्वागत किया गया ।

साथ ही साथ आज विभिन्न पार्टियों से दर्जनों लोगों ने रालोद का दामन थामा बैठक के दौरान अपने विचार रखते हुए रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया आने वाले समय में रालोद एक सामाजिक न्याय-यात्रा की शुरुआत करेगा जो सहारनपुर से चलकर विभिन्न जिलों में होते हुए आगरा तक जाएगी जिसका मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना व पीड़ितों की आवाज प्रमुखता से उठाना होगा ।

साथ ही 5 अगस्त को गन्ना भुगतान गन्ना मूल्य बढ़ाने के संबंध में एक विशाल एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा । 

साथ ही साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में युवाओं की संक्रियता को बढ़ाया जाएगा व युवाओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी और आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश मैं सरकार बनाई जाएगी ।

आज मासिक बैठक में पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी भी शामिल हुए जिन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने व पूरे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला साथ ही साथ महंगाई व रोजगार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया उन्होंने कहा प्रत्येक रालोद कार्यकर्ता वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें व सभी समाज को जोड़ने का काम करें जिससे आने वाले समय में रालोद को मजबूती मिल सके ।

उन्होंने कहा किसान मजबूत होगा तो समाज मजबूत होगा किसानों का मुद्दा राष्ट्रीय लोकदल प्रमुखता से उठाएगा ।

आज की बैठक में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व सांसदशाहिद सिद्धकी, रमा नागर, ब्रह्म सिंह बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, ब्लाक प्रमुख बुढ़ाना विनोद मलिक, सोमपाल बालियान, अनुज प्रमुख, पराग चौधरी, धर्मेंद्र तोमर, अंकित सहरावत, रमेश काकड़ा, हंसराज जावला, धर्मेंद्र राठी,डॉ मोनिका, कृष्णपाल राठी ,राजपाल मास्टर जी, सुरेंद्र सहरावत, नौशाद खान, कमल गौतम ,विनोद  मेघाखेड़ी,युधुस्थिर पहलवान, उदयवीर मास्टर जी, सोनू दतियाना, रणधीर सिंह, जवाहर सिंह ,ज्ञानेंद्र चेयरमैन, अमित ठाकरान, सुधीर भारतीय, संजय राठी ,विदित मलिक ,राजू आढ़ती, संजय प्रधान मुन्नाखेड़ा, राजीव लाटियान, रोहित लटियान,डॉ हासिम रजा, भूपेंद्र प्रधान जी, विकास कादीयान, पुष्पेंद्र चौधरी ,राहुल तोमर, नितिन पचेंडा, अश्वनी चौधरी ,बल सिंह पिन्ना, बाबा सौदान, ओमसिंह ठेकेदार, विकुल राठी गज्जू पठान, देवेंद्र मलिक , योगेंद्र चिरौली भगत सिंह वर्मा ,विकास बालियान, प्रशांत जैन, कंवरपाल फौजी, श्री राम तोमर, सरदार मेजर सिंह, आदि शामिल रहे ।

जिले में आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। आज किसी को डिस्चार्ज भी नहीं किया गया। ऐसे में जनपद में नौ एक्टिव पॉजिटिव केस हैं ।


सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने स्वामी कल्याणदेव को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। गांधी पॉलिटेक्निक स्थित शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याणदेव की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से जनसेवा की प्रेरणा मिली है।      समाज और राष्ट्र के लिए महान संत की निष्काम सेवा वंदनीय है। विश्वकर्मा एकता समिति की ओर से विजेंद्र धीमान 'अंती' तथा सुरेंद्र पाल सिंह ने सांसद एवं अन्य अतिथियों का स्वागत कर भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंट किया। यहां से सांसद भोपा रोड स्थित श्री विश्वकर्मा चौक पहुँचे और भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रमेंद्र जांगड़ा, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, शेरपाल पांचाल, संजय धीमान, सरदार बलविंद्र सिंह, राहुल धीमान, अमित धीमान, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

सपा पांच अगस्त को निकालेगी जिले में साइकिल यात्रा : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ सपा नेता स्व पँडित जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सभी तहसील क्षेत्रो में साइकिल यात्रा की तैयारी के लिए सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर समाजवादी आंदोलन के अग्रणी नेता पँडित जनेश्वर मिश्र के योगदान को नमन करते हुए 5 अगस्त को उनके जन्मदिन पर सपा सरकार के दौरान ऐतिहासिक कार्यो योजनाओं की जानकारी देने व भाजपा सरकार के दौरान यूपी की बदहाली को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत जनपद की सभी तहसील व विधानसभा क्षेत्रों में सपा कार्यकर्ता साईकिल यात्रा चलाकर सपा सरकार बनाने की अपील करेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने साईकिल रैली की सफलता के लिए सपा के सभी पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष,पूर्व विधान सभा प्रत्याशियो एवं सभी विधानसभा अध्यक्ष,चुनाव लड़ने के सभी दावेदार नेताओ सभी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियो में न्याय पंचायत व सेक्टर के रूप में साइकिल यात्रा चलाने के निर्देश दिए।

पूर्व मंत्री उमा किरण व पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी,पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता राकेश शर्मा,सैय्यद अली अब्बास काज़मी,सपा नेता गौरव जैन,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,वसी अंसारी एडवोकेट सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,विनय पाल प्रमुख,फ़िरोज अंसारी, सपा महिला सभा महानगर अध्यक्ष अलका शर्मा,शमशेर मलिक,यूसुफ गौर,संदीप धनगर,  सपा नेत्री दीप्ति पाल,विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान,सतबीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा,नोशाद अली,मुन्ना ककराला,गय्यूर चौधरी, कृष्णपाल सिंह,सुखपाल सिंह,शलभ गुप्ता, शाह रज़ा नकवी प्रधान,डॉ इसरार अल्वी, ऐश मोहम्मद मेवाती आदि ने सम्बोधित करते हुए सपा की साईकिल यात्रा को एकजुट होकर दमनकारी भाजपा सरकार को हटाने व सपा सरकार लाने की अपील की।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...