रविवार, 1 अगस्त 2021

हरियाली तीज पर महिलाओं को पुरुष कारीगर मेंहदी लगायेंगे, तो बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदू महासंघ: मनीष चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार के रूप में पहचान रखने वाले हरियाली तीज पर्व पर हिंदू महिलाओं को मेंहदी लगाने के लिए पुरुष कारीगर को किसी भी दुकान पर रखा गया, तो हिंदू महासंघ कडा सबक सिखाया जायेगा और इस तरह के मामले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिन्दू महासंघ के कार्यालय श्रीराम भवन पर आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कई मुद्दों पर चर्चा की गई। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इस माह में पडने वाले त्यौहार रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरियाली तीज, राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को प्रमुखता से मनाया जाएगा। इन सभी त्यौहार को लेकर सभी घटक दलों ने विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर मीट व शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाए। शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा ने कहा कि शहर में कुछ संगठनों के लोगों द्वारा मतांतरण को लेकर जिले में अपने आपको सर्वेसर्वा के रूप में पेश कर रहे हैं व उकसावे के कारनामे कर रहे हैं और समाज का माहौल खराब कर रहे हैं, ऐसे लोगों का हिंदू महासंघ व घटक दलों का कोई संबंध नहीं है। इस तरह की हरकत से शहर की फिजां खराब होने का खतरा है। शासन प्रशासन में अच्छे हिंदू संगठनों की छवि खराब होती है। ऐसे लोगों को सबक सिखाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, अतुल गर्ग टीटू, केपी चौधरी, पंडित रामानुज दूबे, सुरेंद्र मित्तल, बिट्टू सिखेडा, राजकुमार कालरा, जयवीर ठाकराण, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, विक्की चावला, राधेश्याम कश्यप, नवीन कश्यप, विनोद वत्स, अशोक गुप्ता, आकाश धीमान, दीपक कश्यप, आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...