रविवार, 1 अगस्त 2021

दिल्ली में 17 सितंबर को होगा बडा विश्वकर्मा सम्मेलन


मुजफ्फरनगर । रामपुरी स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में हरियाणा राज्य से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता बाबूराम पांचाल और सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवम शिक्षऋषि स्वामी कल्याण देव जी महाराज के वंशज ओमदत्त आर्य द्वारा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि"आगामी 17 सितंबर को यानी शिल्प विद्या के आदिदेव भगवान विश्वकर्मा के पूजा उत्सव  के अवसर पर आगामी 17 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित विश्वकर्मा सम्मेलन को देश के प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी विश्वकर्मा समाज को संबोधित करने वाले हैं। मैं समस्त विश्वकर्मा शिल्पियों को इस सम्मेलन में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित करने आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि शिल्पियों से मेरा आशय मुस्लिम धर्म को मानने वाले शिल्पकारों से भी है,जो किन्ही कारणों से अपना धर्म बदलने को मजबूर हो गए थे,मगर कर्म के हिसाब से वो सब आज भी शिल्पी ही है यानी विश्वकर्मा के वंशज ही है।"

स्वागत समारोह में सांसद जांगड़ा  का  माल्यार्पण कर स्वागत करने वालो में और भगवान विश्वकर्मा प्रतीक चिन्ह  भेंट करने वालों में  जगदीश पांचाल  सदस्य राज्य पिछडा वर्ग आयोग उ प्र, ईश्वर दयाल धीमान,सरदार सुल्क्खन सिंह नामधारी,रामपाल सिंह धीमान,ओमप्रकाश।धीमान,मनोज पांचाल विश्वकर्मा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पिछडा मोर्चा,भीष्म धीमान सभासद,आचार्य सतीश विश्वकर्मा,अशोक धीमान,नरेश पांचाल,सुरेश चंद सिसोली,डॉक्टर अत्तर सिंह,नरेश पटवारी, योगेंद्र धीमान,अमित धीमान,राम मोहन,अरुण धीमान,विजेंद्र धीमान,श्रीमती लक्ष्मी धीमान,सहदेव कुमार,अमर सिंह इंजीनियर,अमर कुमार पांचाल,राजबल प्रजापति,दिनेश गौड़ पत्रकार,प्रमेन्द्र जांगड़ा उपाध्यक्ष प्रांतीय पिछड़ा पिछडा मोर्चा भाजपा ,संजय धीमान उर्फ बोनी धीमान नगला राई वाले सहित बहुत से गणमान्य नेताओ द्वारा किया गया। स्वागत समारोह को  अपने सारगर्भित संबोधन करने वालों में जगदीश पांचाल सदस्य उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग,डॉक्टर परमेंद्र जांगड़ा , बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय धीमान उर्फ बोनी नंगला राई द्वारा भी किया गया। सभा में पंडित शांता प्रशाद ,पंडित अरविंद धीमान, वेद प्रकाश धीमान, रमेश चंद धीमान, ओमप्रकाश धीमान, संत राम धीमान, सरदार बलविंदर सिंह ,सुशील कुमार,बिजेंद्र सिंह धीमान सहित बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...