गुरुवार, 29 जुलाई 2021

यूपी में उपभोक्ताओं को नहीं लगेगा करंट, बिजली दरों में वृद्धि नहीं


लखनऊ । चुनावी साल और मुफ्त बिजली के नारों के बीच उ.प्र. विद्युत नियामक आयोग में लगातार दूसरे साल राज्य में बिजली दरों में कोई वृद्धि ना करने का फैसला किया है। 
सूत्रों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कोई इजाफा नहीं होगा। बिजली कंपनियों के स्लैब परिवर्तन और रेगुलेटरी असेट के प्रस्ताव को आयोग ने खारिज कर दिया है। बिजली कंपनियों द्वारा प्रस्तावित सालाना खर्चे में 9938 करोड़ रुपये की कटौती की गई है। नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह, सदस्य वीके श्रीवास्तव व केके शर्मा ने कई चक्र की सुनवाई के बाद गुरुवार को बिजली कंपनियों द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यक्ता (एआरआर) के साथ ही स्लैब परिवर्तन और रेगुलेटरी असेट पर अपना फैसला सुनाया। आयोग ने अपने फैसले में यह स्पष्ट किया है कि बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा वर्तमान दरें ही लागू रहेंगी। किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन पर मीटर लगाने के प्रस्ताव को आयोग ने माना लेकिन इन कनेक्शनों पर किसानों से अनमीटर्ड टैरिफ 170 रुपये प्रति हार्सपावर के पुराने दर पर ही वसूली की जा सकेगी।

मध्यांचल, पूर्वांचल, दक्षिणांचल,  पश्चिमांचल तथा केस्को बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ता परिषद द्वारा दाखिल कोविड राहत टैरिफ प्रस्ताव को रोकने के लिए बाद में रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल किया था। रेगुलेटरी असेट के रूप में उपभोक्ताओं से 49827 करोड़ रुपये दिलाने के इस प्रस्ताव को आयोग ने सिरे से खारिज किया है। जिससे बिजली बिल में होने वाली 10 से 12 फीसदी की वृद्धि नहीं हो सकी।

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा विवाह बंधन में बंधी


नई दिल्ली. भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा विवाह बंधन में बंध गई. नूपुर शर्मा की शादी की खबर आते ही बधाइयों और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया.
 खासकर सोशल मीडिया पर शर्मा को खूब बधाइयां मिल रही हैं. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि जिनसे नूपुर ने शादी की है वह क्या करते हैं. बता दें कि हाल के वर्षों में शर्मा बीजेपी की तरफ से टीवी न्यूज चैनलों की डिबेट में दमदार तरीके से पार्टी का पक्ष रख रही हैं.

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल को बताई समस्याएं



मुजफ्फरनगर । नगर के मध्य झाँसी रानी पार्क के रुके हुए काम को शीघ्रता से, शानदार और उच्चतम गुणवत्ता युक्त कार्य, आसपास सफ़ाई, नरजीत मार्केट के बाहर मूत्रालय की नियमित सफ़ाई, नुमाइश कैम्प की लाइटें, वैष्णों देवीमन्दिर के पास नाले की समस्या और गुरुद्वारा के पास नाले की समस्याओं को लेकर आज व्यापारी पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल से मिले। 

सभी समस्याओं के यथा शीघ्र निराकरण काआश्वासन चेयरमैन ने दिया। साथ में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अशोक कंसल पूर्व विधायक, श्याम सिंह सैनी, अजय व प्रवीण खेड़ा रहे।

जिले में बने बाढ़ के हालात, लगातार बारिश से बढ़ा नदियों में जल स्तर


मुजफ्फरनगर । पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते खादर के क्षेत्रों में लगातार बाढ़ के आसार बने हुए हैं। 

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी, शुक्रताल व रामराज खादर क्षेत्र में लगातार बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि मध्य गंगा बैराज बिजनौर में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वही सोलानी नदी में भी जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बैराज के आसपास के क्षेत्र के गांव, पुरकाजी में खादर क्षेत्र के गांवों एवं शुक्रताल खादर क्षेत्र के गांव को लगभग खाली सा करा दिया है। साथ ही बचाव दल को 24 घंटे निगरानी के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही जिन क्षेत्रों में संभव हो सके अधिकारियों को रात्रि विश्राम करने के भी आदेश प्रदेश के बाढ़ नियंत्रण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए बिजनौर एवं मुजफ्फरनगर जिले के जिलाधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य जारी करने के लिए आदेश दिए हैं।

कपिल देव अग्रवाल ने स्टेट बैंक कालोनी के जल भराव को लेकर दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर की स्टेट बैंक कालोनी में पहुँचकर कालोनी वासियों की समस्याओं को सुना व लगातार मिल रही जलभराव की शिकायतों पर एम डी ए सचिव महेंद्र सिंह व एक्स ई एन अजय भास्कर को मौके पर बुलाकर जल निकासी के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

गत दिनों लगातार हुई बारिश से शहर में कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। जिसके कारण लोग को निकलने तक के लिए परेशान होना पड़ रहा है। साथ ही में दो पहिया वाहनों को भी आने-जाने में काफी परेशानी हुई।

मंत्री कपिल देव ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बरसात के समय जहां भी ओवरफ्लो हो जाता हैं उसकी निकासी योजनाबद्ध तरीके से की जाये  है। अलग अलग स्थानो पर नालो के अवरुद्ध हटवाकर पानी की निकासी करा दी जाए तो काफी हद तक समस्या दूर हो सकती है।

नगर विधायक एवं मंत्री कपिल देव  ने जलभराव की समस्या की एक अहम वजह पॉलीथिन के प्रयोग को बताया है। कपिल देव ने जनता से अपील की पॉलीथिन का प्रयोग न करे और नाली में कदापि न फेंके। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन सड़कों के जरिए नालियों में और नालियों के जरिए बड़े नालों में पहुंचकर एकत्र होती रहती है। यह पॉलीथिन नालियों के जरिए नालों में न पहुंचे इसके इंतजाम किए जाने चाहिए। यदि नालियां नियमित रूप से साफ की जाती रहें तो पॉलीथिन को नालियों से नालों में पहुंचने से रोका जा सकता है। 

इस अवसर पर ज्ञानचंद संगल जी, योगेश चौधरी जी, सचिन गोयल जी, कुलदीप गुप्ता जी, आशीष जैन जी, दीपक कुमार जी, आशु शर्मा जी व मुकेश गोयल मौजूद रहे।

शुक्रवार को 41 स्थानों पर होगा टीकाकरण

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 30 जुलाई,(दिन  शुक्रवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 41 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।





पानीपत खटीमा मार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए कपिल देव अग्रवाल ने दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीडी से वार्ता कर पानीपत – खटीमा राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये।

विदित रहे, दो साल पहले पानीपत – खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने की घोषणा कर दी गई थी किंतु यह कार्य अभी तक अटका पडा है और गड्ढों ने इसको बदतर बना दिया है। गड्ढों के कारण इस पर चलना दूभर हो रहा है।

इसी का संज्ञान लेते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पानीपत – खटीमा राजमार्ग के परियोजना निदेशक एस.के. मिश्रा से दूरभाष पर वार्ता कर फोरलेन कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण हो जाने से हादसों में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि जिले के अलावा अनेक प्रदेशों के हजारों लोगों को दिल्ली-हरिद्वार और बिजनौर जाने के लिए शहर की भीड़ से छुटकारा मिलेगा। मुजफ्फरनगर प्रदेश का पहला शहर होगा, जिसके बाहर की ओर रिग रोड होगा।

कपिल देव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है।

रामपुरी में वसूली के लिए गए संग्रह अमीन से मारपीट, मुक़दमा दर्ज


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में वसूली के लिए संग्रह अमीन के साथ आरोपी ने धक्का मुक्की करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। आरोपी ने मोबाइल से फोन कर संग्रह अमीन को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

तहसील सदर में तैनात संग्रह अमीन अशोक कुमार को गांव पचैंडा कला की पीएनबी बैंक की शाखा से रामपुरी निवासी धर्मवीर सिंह के नाम 9.48 लाख रुपये का रिकवरी नोटिस मिला। आरोप है कि संग्रह अमीन 15 जुलाई को आरोपी के घर के रिकवरी के लिए पैसे की वसूली के लिए गया था। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। आरोप है कि 27 जुलाई को फिर से संग्रह अमीन उसके घर वसूली के लिए गया, लेकिन वह अपने घर नहीं मिला। आरोप है कि आरोपी ने फोन कर संग्रह अमीन के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने संग्रह अमीन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

उर्दू को बढ़ावा देने की मांग


मुजफ्फरनगर । उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी की अध्यक्षता में एक मीटिंग मॉडल टाउन में आयोजित हुई, जिसका संचालन सचिव शमीम कससार ने किया।

बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस बात को लेकर कड़ी आलोचना की कि शहीद स्मारक पार्क में विभाग द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड में उर्दू की इमला बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग में उर्दू अनुवादक की नियुक्ति होती तो यह गलती नहीं होती।

संस्था के संरक्षक डॉ. शमीमुल हसन ने कहा कि इस संबंध में एक ज्ञापन तैयार किया गया है जिसे वीसी प्राधिकरण को भेज दिया गया है। संयोजक तहसीन अली ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लखनऊ जैसी जगह पर गलत उर्दू का इस्तेमाल किया जा रहा है और किसी उर्दू संगठन ने आवाज नहीं उठाई। सचिव शमीम कस्सार ने कहा कि  कोषाध्यक्ष बदरूज़ज़्मा खान ने कहा कि अक्सर सरकारी बोर्डों पर ऐसी गलतियाँ देखी जाती हैं, जिससे पता चलता है कि अधिकारी सरकारी आदेश का पालन तो कर रहे हैं, लेकिन उर्दू लिपि से खिलवाड़ भी कर रहे हैं उन्होंने ने कहा कि इन गलतियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए। ओसाफ अहमद अंसारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि उक्त बोर्ड का इंटरनेट से अनुवाद किया गया है। उन्होंने मीडिया को साइन बोर्ड की एक कॉपी मुहैया कराई जिस पर शहीद को <सहदयाद> लिखा हुआ है और स्मारक का भी उर्दू अनुवाद नहीं किया गया है। कारी सलीम मेहरबान कासमी ने कहा कि उर्दू को बढ़ावा देने और सरकारी दफ्तरों में उर्दू के इस्तेमाल के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।

बैठक में डॉ. शमीमुल हसन, कलीम त्यागी, तहसीन अली, औसाफ अहमद, बदरूज़्ज़मा खान, शमीम कस्सार, कारी सलीम, मास्टर रईसुद्दीन, मास्टर शहजाद, इंजीनियर नफीस राणा, गुलफाम अहमद, इस्तिखार त्यागी आदि मौजूद थे। 

सपा युवा संगठनों की सभा में राजनीतिक भागीदारी पर जोर


मुजफ्फरनगर- समाजवादी पार्टी मुज़फ़्फ़रनगर के युवा संगठन में नव मनोनीत पदाधिकारियो लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धनगर, सपा छात्र सभा  जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक द्वारा सपा कार्यालय महावीर चौक पर आयोजित सँयुक्त सभा की गई। सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन सपा नगर महासचिव शलभ गुप्ता द्वारा किया गया।

सभा मे भारी संख्या में मौजूद युवाओ को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं, छात्रों की दुर्दशा किसी से छुपी नही है, भाजपा की विनाशकारी नीतियों के चलते ही युवाओं को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि छात्रों व युवाओं की सबसे बड़ी हितेषी सपा है। सपा में ही युवाओ को सबसे बड़ी राजनीतिक भागीदारी व सम्मान दिया जाता है, जिसका प्रमाण सपा में चार प्रकोष्ठ युवाओ के लिए रिजर्व होना है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर युवाओं की मजबूत टीम बनाने का आह्वान किया।
समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धनगर ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर आभार जताते हुए कहा कि सपा में युवाओं को सम्मान देने के साथ पिछड़े वर्ग को भी सम्मान व अधिकार देने का काम समाजवादी पार्टी में ही है, वह पिछड़ी जातियो को सपा से जोड़ने के लिए मजबूत संगठन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर हनी ने सपा हाईकमान व सपा जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह प्रत्येक छात्र को सपा से जोड़ने के लिए उनकी समस्याओं को उठाने व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के मिशन को मजबूती से चलाएंगे।
मुलायम सिंह यादव यूथ बिर्गेड के नवमनोनित जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने सपा हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा समस्याओं को सामना युवाओ को ही करना पड़ता है वंही भाजपा की योगी सरकार युवाओ की समस्याओं का निराकरण करना तो दुर उनकी समस्याओं को महसूस करने में भी विफल रही है। इन्ही सब मुद्दों के लिए सपा सरकार जरूरी है इसके लिए प्रत्येक बूथ पर मजबूत संगठन यूथ ब्रिगेड खड़ा करेगी।

युवाओ की सभा को सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेश बंसल, सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख, असद पाशा, फ़िरोज अंसारी, शमशेर मलिक, नासिर राणा, भानू त्यागी, रोहन त्यागी, अभिषेक गोयल, हिमांशु शर्मा, रवि कुमार, मुशर्रफ अंसारी, अरशद राही, डॉ इसरार अल्वी, तरुण शर्मा, वसीम राणा, नवेद रंगरेज, नदीम राणा मुखिया, विनोद कुमार फौजी, अल्तमश राजा, मुर्सलीन चौधरी, सुमित कुमार, अनुज पाल, वीर सिंह, दिनेश गौतम, पॉपिंन पाल, रजनीश धनगर, विनोद कुमार, संजीव धनगर, आदिल सलमानी एडवोकेट, नजर मोहमद गौर, मोईन खान, सावेज नम्बरदार, उस्मान हव्वारी सहित सैकड़ो युवाओ ने भाग लिया। 

जिले में आज मिले तीन कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर। जिले में आज तीन कोरोना के मरीज मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 7 हो गई है।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज 5241 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया।

 उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 3521 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 2774 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 747 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 1720 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। 

गीता मनीषी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में रक्तदान शिविर शुक्रवार को


मुजफ्फरनगर । महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद  महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि जीओ गीता  श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जीओ गीता युवा चेतना मुजफ्फरनगर की विशेष बैठक 29-07-2021 दिन शुक्रवार को ग्रांड प्लाजा भोपा रोड फस्ट फ्लोर पर  जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जीओ गीता युवा चेतना मुजफ्फरनगर के सौजन्य से  30-07-2021आज  गुरु देव के सानिध्य में अपने नगर में  विशाल रक्तदान शिविर जिसमें 151 यूनिट रक्त  व  महायज्ञ और  गुरु देव जी का आशीर्वाद करोना-19- के कारण परिवारो में हुई क्षति के सदस्यों की स्मृति में  आयोजित होने जा रहा है  इसी निमित्त आज सभी वयवस्था ओ पर विचार किया गया बैठक को सफल बनाने में एडवोकेट अमरकांत गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल , राकेश गर्ग,ठाकुर दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी,  कमल गोयल, अतुल कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग, सुनील शर्मा, शैलेंद्र किंग अजय गर्ग, अमित गर्ग,,गोपाल गर्ग, राहुल कुमारसंजीव वर्मा, अमित शर्मा आदि का पूर्ण सह योग रहा।

अफसरों को कलेक्टर ने दिए ये निर्देश


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंगह ने चार्ज लेते ही सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों से सरकार की योजनाओं नीतियों व सरकारी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। गौशाला में गोबर गैस प्लांट गन्ना भुगतान बिजली व्यवस्था आदि कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि इन योजनाओं में किसी तरह की कोई भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए। इन सभी सुचारू व्यवस्थाओं को त्रुटियां दूर कर ली जाएं और सुधार कर दिया जाए  जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर तहसील दिवस के साथ-साथ ब्लॉक दिवस की शुरुआत की जाएगी। ब्लॉक दिवसों में ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रवासियों की समस्याओं को बड़े स्तर के अधिकारी सुनेंगे और समस्याओं को दूर करेंगे। जनपद मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री आवास शहरी, ग्रामीण आवास विधवा पेंशन , पारिवारिक लाभ, बाल विकास, पेंशन आदि जितनी भी सरकारी योजना मुख्यमंत्री विवाह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना धरातल तक नागरिक तक जरूर पहुंचने चाहिए। कोविड-19 कम हो गया है अब सारी योजनाएं धरातल पर जनता तक पहुंच जानी चाहिए सभी को लाभ मिलना चाहिए। डीएम ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के लिए खेल मैदान बने स्कूलों में स्मार्ट क्लास बने व  गांव के तालाबों में स्विमिंग पूल बने और उनका मोडिफिकेशन हो शिक्षा को लेकर बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पत्रकारों के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ व सामाजिक लोगो के साथ आपसी सवांद बनाना पहली प्राथमिकता होगी वही आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार एमडीए सचिव  महेंद्र कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक  कुमार सिंह, सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार सहित सभी एसडीएम सभी तहसीलदार सभी बीडीओ सहित सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अलीगढ़ की तरह मुजफ्फरनगर का दिल जीतेंगे : चंद्र भूषण सिंह


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने चार्ज ग्रहण करने के बाद कहा कहा कि उन्होंने अलीगढ़ की जनता का दिल जीता है अब मुजफ्फरनगर की जनता का दिल जीतने हेतु संपूर्ण पारदर्शिता के साथ आम नागरिकों के साथ न्याय किया जाएगा एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जनता से सीधा संवाद एवं जनता का सम्मान से ही जनमानस की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 

जिला कोषागार में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव से कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने  चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित अपनी प्रथम प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलीगढ़ में अपने लगभग साढ़े 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान के संस्मरण भी विस्तार से सुनाते हुए कहा कि जनपद अलीगढ़ अंतरराष्ट्रीय पहचान वाला जनपद है क्योंकि वहां पर एएमयू है और पूरी दुनिया की दृष्टि अलीगढ़ की गतिविधियों पर रहती है अलीगढ़ में भी उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्राथमिकताओं के आधार पर जन समस्याओं का उचित समय में निराकरण किया है और जनता से भी उन्हें भरपूर प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि काफी अफसर छिपाने में विश्वास रखते होंगे, लेकिन मेरी आचरण ऐसा नहीं है। मैं पारदर्शी, निष्पक्ष और स्पष्ट कार्यप्रणाली वाला व्यक्ति हूं, कुछ भी छिपाने में विश्वास नहीं रखता हूं। उन्होंने कहा कि संवाद प्रशासन के लिए जरूरी होना चाहिए। यह संवाद जनता से, मीडिया से, जनप्रतिनिधियों से किसी से भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि संवाद के जरिये हम गंभीर से गंभीर समस्या को भी एक सुखद समाधान तक ले जाने में सफल हो सकते हैं। ऐसा अनुभव मैंने अलीगढ़ में तैनाती के दौरान किया है।

उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में 3 साल 4 महीने और 10 दिन के कार्यकाल में कई बड़ी चुनौतियां मेरे सामने आई। सीएए एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन और एएमयू से चलाया गया आंदोलन काफी संवेदनशील रहा। इसके साथ ही राजा महेन्द्र प्रताप यूनिवर्सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण भी बड़ी चुनौती थी, क्योंकि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि यूनिवर्सिटी अलीगढ़ को तभी मिलेगी, जब प्रशासन भूमि का प्रबंध कर लें। आज हम जनसहयोग से इस यूनिवर्सिटी के लिए 100 एकड़ भूमि का प्रबंध करके आये हैं, जो भविष्य में इसके लिए किसी भी रूप में कम नहीं होगा। उन्होंने डिफेंस कारिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर और निजी बस अडडे को शहर से बाहर करने के फैसले को भी बड़ा काम बताया।

उन्होंने तत्कालीन मुजफ्फरनगर के शामली क्षेत्र में एवं सहारनपुर और मेरठ एवं नोएडा मैं अपने कार्यकाल के कुछ संस्करण भी सुनाए। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि वारिसान एवं भूमि विवाद तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण आदि पर भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा एवं जनता के सहयोग से जनपद का चहुमुखी विकास किया जाएगा उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंतव्य के अनुरूप सभी योजनाओं को क्रियान्वित कराने में पारदर्शिता रखी जाएगी एवं तहसील दिवस और थाना दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा एवं नियमित रूप से नागरिकों से जन संपर्क करके उनकी समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता होगी। जिला अधिकारी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण जनसंपर्क के दौरान हो जाए एवं जनता को किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार और अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार सहित जनपद स्तरीय कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पंगा न लिए भाई, योगी बैठ्या बक्कल तार दिया करे

 


लखनऊ । कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लखनऊ घेरने के एलान पर यूपी भाजपा के ट्विटर अकाउंट पर पलटवार किया गया है।

ट्वीट किए गए कार्टून में बाहुबली लिखा एक व्यक्ति राकेश टिकैत से कहता है, श्सुना है लखनऊ जा रहे तुम... किमें पंगा न लिए भाई... योगी बैठ्या है बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे। ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में...

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने एलान किया था कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए किसान अब दिल्ली की तरह लखनऊ का भी घेराव करेंगे और यूपी चुनाव में जनता से भाजपा को हराने की अपील करेंगे। इस पर भाजपा की तरफ से तीखा पलटवार किया गया है।

राकेश टिकैत ने लखनऊ में प्रेस वार्ता में किसान आंदोलन के आठ माह पूरे होने पर ‘मिशन यूपी व उत्तराखंड’ शुरू करने का एलान किया था। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लखनऊ में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि सरकार ने नहीं सुनी तो इस मिशन के तहत दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ के चारों तरफ किसान डेरा डालेंगे और सभी रास्ते सील करेंगे। पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत से इस मिशन की शुरुआत हो रही है। कैमरा, कलम व किसान के ऊपर से सरकार को पहरा हटाना पड़ेगा। हम अभियान चलाएंगे कि जिन्होंने देश को गिरफ्त में ले रखा है उन्हें हटाओ। इनका व इनके सहयोगियों का गांव-गांव विरोध किया जाएगा। इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी आंदोलन होगा।

चीयर फॉर इंडिया के लिए कपिल देव अग्रवाल व युवा उतरे मैदान में

 


मुजफ्फरनगर । आज सुबह स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सैकड़ों युवाओं के साथ मेरठ रोड स्थित कंपनी गार्डन में पहुंचे और चीयर फॉर इंडिया के लिए प्रार्थना करते हुए आज दौड़ में हिस्सा लिया आपको बता दे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजयुमो तेजस्वी सूर्य व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो प्रांशु दत्त द्विवेदी वह क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुखविंदर सोम के निर्देशन में चल रहे चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम के निमित्त आज मुजफ्फरनगर के कंपनी बाग में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल वह जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवेंद्र तोमर के कुशल नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने चलकर ( walk) टोक्यो ओलंपिक में गए भारत से 127 खिलाड़ियों को उत्साहित करने का काम किया वही मंत्री वे युवाओं ने वंदे मातरम हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय व्हिच ईयर फॉर इंडिया के जिंदाबाद के नारे लगाए युवाओं में नारेबाजी करते हुए जबरदस्त उत्साह वही चेयर फॉर इंडिया के लिए अपने देश के खिलाड़ियों को जिताने के लिए बीजेपी ने एक अलग ही संदेश दिया है यह कार्यक्रम लगातार जब तक ओलंपिक खेल चलेंगे तब तक रोज अलग-अलग कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी देश भर के समय करती रहेगी भाई आज के इस आयोजन में स्वतंत्र प्रभार मंत्री को कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल वह भारतीय जनता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष कुसुम तोमर सहित कोच शुभम,नवनीत कुच्छल, सभासद सजंय गोयल हरेंद्र, प्रवीण, मनोज गौतम,नितिन कुच्छल, योगेंद्र, देवेश,कुच्छल, गोरव बजाज,पंकज मेडिकल, रजत त्यागी जिला मंत्री, अमित धीमान मंडल अध्यक्ष, अंकित उप्पल, देवेंद्र पाल, अंकित गर्ग, कशिश गोयल आदि बीजेपी युवा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खतौली में भाजपा नेताओं से हाथापाई के बाद सफाई कर्मचारियों का धरना

 खतौली। आवास विकास कालोनी के पास नाले की सफाई की समस्या को लेकर भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे  कालोनी के लोगों का सफाई कर्मचारियों के साथविवाद और हाथापाई की घटना के बाद सफाई कर्मचारी पालिका परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने इस मामले में भाजपा ेनेताओें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

खतौली के आवास विकास कालोनी के पास नाले की सफाई ना होने के कारण इलाके में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है। आज भाजपा के महामंत्री नीटू उपाध्याय, अमित उपाध्याय, ओमपाल, श्रीश पुंडीर के साथ कालोनी के लोग पालिका पहुंचे और नाले की सफाई की मांग की। बताते हैं कि इसी दौरान उनकी वहां मौजूद सफाई कर्मियों के साथ कहासुनी हो गई। देखते देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीओ ने हस्तक्षेप कर विवाद को सुलटाने का प्रयास किया। इसके बाद सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर बाल्मीेकि के नेतृत्व में कर्मचारी पालिका में धरने पर बैठ गए। उन्होंने मारपीट करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व कार्रवाई की मांग पूरी ना होने पर सफाई कार्य ठप्प करने की चेतावनी दी है।


जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने चार्ज संभाला

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने आज सुबह चार्ज संभाल लिया।

सेल्वा कुमारी जे के स्थान पर अलीगढ से यहां भेजे गए चंद्रभूषण सिंह ने आज टेªजरी पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कलक्टेªट का निरीक्षण भी किया। सीडीओ, दोनों अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर उनका स्वागत  किया। डीएम को गार्ड आफ आनर भी दिया गया। चंद्रभूषण सिंह लगभग साढे तीन साल अलीगढ़ में जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे। वे 18 मार्च 2018 से ही अलीगढ में नियुक्त थे।  2008 बैच के आईएएस अधिकारी सीबी सिंह पूर्व में कई ज़िलों में जिलाधिकारी  समेत अन्य पदों पर रह चुके है। श्री सिंह वर्ष 1999-2000 में मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके है।  वे उस समय अविभाजित मुज़फ्फरनगर जनपद की शामली तहसील में उपजिलाधिकारी रह चुके है।  श्री सिंह लगभग दो साल तक शामली में एसडीएम रहे थे। वे सहारनपुर की देवबंद तहसील में भी एसडीएम और मंडी समिति में उपनिदेशक के पद पर भी सहारनपुर में तैनात रह चुके है। आज मुजफ्फरनगर आगमन पर नवागंतुक जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह का मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यवाहक जिला अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार और कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने हार्दिक अभिनंदन किया और पुष्पगुच्छ भी भेंट किए।

 







मण्डलायुक्त डॉ. लोकेश एम ने कार्यभार संभाला


सहारनपुर। वर्ष 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने आज मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की विकासपरक योजनाओं का लाभ अंतिम पायेदान पर बैठे व्यक्ति सहित  पात्र आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

डॉ. लोकेश एम. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2005 के अधिकारी है। कर्नाटक राज्य के मूल निवासी डॉ. लोकेश एम 2006 में अलीगढ़ जनपद में जनपदीय ट्रेनिंग सम्पन्न की। 10 अगस्त 2007 से 04 मई, 2008 तक सहारनपुर जनपद में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रहे। 05 मई, 2008 से 26 मई, 2009 तक प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे।  नवागुंतक मण्डलायुक्त जनपद कौशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी में जिलाधिकारी के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे है। वर्ष 2016 से 25 जुलाई, 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक राज्य में अपनी सेवा प्रदान की।

डॉ. लोकेश एम. ने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 जुलाई 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 29 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी 30 जुलाई प्रातः 03:54 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद दोपहर 12:03 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:24 से शाम 04:02 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:12* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्रावण में सूर्य पूजा* 🌷

🙏🏻 *भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से शुरू हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 09 अगस्त, सोमवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को, हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि को सूर्य भगवान की पूजा विशेष फलदायी होती है । श्रावण के रविवार को शिवपूजा पाप नाशक कही गयी है। अतः रविवार को सूर्य भगवान की पूजा जरूर करें। श्रावण में हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि मिलना बहुत मुश्किल है। यह योग 26 जुलाई 2031 को बनेगा।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*

*" कृता हस्ते सूर्यवारं नतेन्नाब्दं स सर्वभाक " अर्थात हस्तनक्षत्रीकृत रविवार को एक वर्ष तक नक्तव्यत द्वारा मनुष्य सब कुछ पा लेता है |*

🌞 *कहते हैं सूर्य शिव के मंदिर में निवास करता है अतः शिव मंदिर में भोलेनाथ तथा सूर्य दोनों की की पूजा अर्चना करनी चाहिए।*

🙏🏻 *शिवपुराण में सूर्यदेव को शिव का स्वरूप व नेत्र भी बताया गया है, जो एक ही ईश्वरीय सत्ता का प्रमाण है। सूर्य और शिव की उपासना जीवन में सुख, स्वास्थ्य, काल भय से मुक्ति और शांति देने वाली मानी गई है।*

🌞 *श्रावण में सूर्य पूजा कैसे करें :*

🙏🏻 *सूर्योदय के समय सूर्य को प्रणाम करें, सूर्य को ताम्बे (ताम्र) के लोटे से “जल, गंगाजल, चावल, लाल फूल(गुडहल आदि), लाल चन्दन" मिला कर अर्घ्य दें | सूर्यार्घ्य का मन्त्र: “ॐ एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहाणार्घ्यं दिवाकर” है। अगर यह नहीं बोल सकते तो ॐ अदित्याये नमः अथवा ॐ घृणि सूर्याय नमः का जप करे ।*

🙏🏻 *प्रतिदिन 12 ज्योतिर्लिंगों के नामों का स्मरण करें।*

🙏🏻 *शिवलिंग पर घी, शहद, गुड़ तथा लाल चन्दन अर्पित करें । सभी चीज़ें अर्पित न कर पाओ तो कोई भी एक अर्पित करें। लाल रंग के पुष्प जरूर अर्पित करें।*

🔥 *शिव मंदिर में ताम्बे के दीपक में ज्योत जलाएं।*

🙏🏻 *प्रतिदिन अत्यन्त प्रभावशाली आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें। भविष्यपुराण के अनुसार जो रविवार को नक्त-व्रत एवं आदित्यह्रदय का पाठ करते है वे रोग से मुक्त हो जाते हैं और सूर्यलोक में निवास करते हैं।*

*युधिष्ठिरविरचितं सूर्यस्तोत्र का पाठ करें।*

🙏🏻 *12 मुखी रुद्राक्ष भगवान सूर्य के बारह रूपों के ओज, तेज और शक्ति का केन्द्र बिन्दू है। इसे जो भी पहनता है उसे हर तरह का धन वैभव ज्ञान और सभी तरह के भौतिक सुख मिलते है।*

🙏🏻 *सूर्य यदि शनि या राहू के साथ हो तो रविवार को रुद्राभिषेक करवायें।*

🙏🏻 *प्रतिदिन गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार पाठ करें*

*निम्न मंत्र से शिव का ध्यान करें - "नम: शिवाय शान्ताय सगयादिहेतवे। रुद्राय विष्णवे तुभ्यं ब्रह्मणे सूर्यमूर्तये।।"*

*शिवप्रोक्त सूर्याष्टकम का नित्य पाठ करें ।*

🙏🏻 *दोनों नेत्रों तथा मस्तक के रोग में और कुष्ठ रोग की शान्ति के लिये भगवान् सूर्य की पूजा करके ब्राह्मणों को भोजन कराये। शिवलिंग पूजन आक के पुष्पों, पत्तों एवं बिल्व पत्रों से करें। तदनंतर एक दिन, एक मास, एक वर्ष अथवा तीन वर्षतक लगातार ऐसा साधन करना चाहिये। इससे यदि प्रबल प्रारब्धका निर्माण हो जाय तो रोग एवं जरा आदि रोगों का नाश हो जाता हैं।*

🌞 *सूर्याष्टकम*

*आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर ।*

*दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तुते ॥*

*सप्ताश्वरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपमात्मजम् ।*

*श्वेत पद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम ॥*

*लोहितं रथमारूढं सर्वलोकपितामहम् ।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्॥*

*त्रैगुण्यं च महाशूरं ब्रह्मविष्णुमहेश्वम् ।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*बृंहितं तेजःपुञ्जं च वायुमाकाशमेव च ।*

*प्रभुं च सर्व लोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*बन्धुकपुष्पसङ्काशं हारकुण्डलभूषितम् ।*

*एकचधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*तं सूर्यं जगत्कर्तारं महातेज: प्रदीपनम् ।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*तं सूर्यं जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम् ।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*॥इति श्री शिवप्रोक्तं सूर्याष्टकं सम्पूर्णम्॥*



           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक

25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

04 अगस्त: कामिका एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष

05 अगस्त: प्रदोष व्रत


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। धार्मिक यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित होगा। आज आप अपने जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए जी जान लगाएंगे, तभी वह पूरे हो पाएंगे। यदि आज आपने अपने किसी कार्य को आगे के लिए टाला, तो वह परेशानी का कारण बन सकता है। आज संतान के विवाह में आ रही बाधा किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर होगी। विद्यार्थी को अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। शुभ कार्यों पर धन खर्च करने से आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी।  

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप के मान प्रतिष्ठा में वृद्धि के संकेत दे रहा है। आज आपको कहीं से आपका ऐसा धन प्राप्त हो सकता है, जिसके मिलने की संभावना कम थी, जिससे आप प्रसन्न होंगे। विद्यार्थियों को आज यदि किसी प्रतियोगिता के लिए फॉर्म भरना है, तो वह भर सकते हैं, जिससे उनको सफलता मिलेगी। वरिष्ठ व्यक्तियों से आज आपको लाभ होगा और उनकी सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। आज आप किसी कार्य को करें, तो पूरी मेहनत से करें, उसे भाग्य के भरोसे बिल्कुल ना छोड़ें

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलों भरा रह सकता है। आज आपको नौकरी या व्यापार में कोई नुकसान हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान नजर आएंगे, लेकिन किसी मित्र की मदद से आपको थोड़ी राहत मिलेगी। ऑफिस में आज आपके सहयोगी भी आपसे चुगली करते नजर आएंगे, इसके कारण आपके अधिकारी भी आपकी बहस बाजी कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। आज आपकी माता जी को यदि कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर रहा था, तो उसके कष्टों में वृद्धि होगी। आज यदि किसी जोखिम भरे कार्य को करने का सोचा है, तो बिल्कुल ना करें क्योंकि वह आपको नुकसान दे सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख व शांति भरा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आज आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, लेकिन आपके आस पड़ोस में आज आपका किसी से कोई वाद-विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो वह वाद विवाद कानूनी हो सकता है। पिछले दिनों से चली आ रहा तनाव आज कुछ कम होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको विजय अवश्य प्राप्त होगी। परिवार में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और आपके लिए खुशी का कारण बनेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज यदि आप किसी बैंक व सरकारी संस्था अथवा किसी व्यक्ति से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आसानी से प्राप्त होगा और आप अपने व्यापार के लिए जो नई योजनाएं बनाई हैं, उन्हे आज लांच कर सकते है। यदि आज कहीं निवेश करने का मन बनाया है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। रात में आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको अपने करीबी दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा। आज आप सोचेंगे, सभी कार्य पूरा होने से आपको खुशी का अहसास होगा और आप का मनोबल बढ़ेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज आपको अपने कारोबार में तेजी लाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी। आप अपने भाइयों से भी सलाह लेंगे और अपने परिवारिक बिजनेस की गति को तेज करने की सोचेंगे। संतान पक्ष से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर दें क्योंकि इससे आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी व रोजगार के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में हर्ष होगा। किसी महान व्यक्ति के मिलने से आज मन प्रसन्न होगा, जिसके कारण आपकी काफी सारी चिंताएं समाप्त होंगी। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। सांसारिक सुख के साधनों में भी वृद्धि होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलों भरा रह सकता है। आज आप विशेष रूप से व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और आपकी माताजी या जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं। स्वास्थ्य आज आपका कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए खान-पान के प्रति सावधानी बरतें। व्यापार में यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो अपने बुद्धि विवेक से ही लें। भाग्य के भरोसे लिया गया निर्णय भविष्य में आपको परेशानी में डाल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रह सकता है। आज आपको कुछ ऐसे खर्चे करने पड़ सकते हैं, जो आपको मजबूरी में करने पड़ेंगे। सायंकाल के समय किसी प्रयोजन से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा। परिवार में सब लोग आपका साथ देंगे। माता-पिता का आशीर्वाद भी आपको मिलता दिख रहा है। आज आप अपनी संतान की जरूरतों के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी और लोग भी आपका साथ देंगे। आज यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबित है, तो वह उच्च अधिकारियों की कृपा से पूरा हो सकता है। नौकरी मे आज आपको अपने काम पर ध्यान लगा होगा, नहीं तो उनसे कोई कार्य बिगड़ सकता है, जिससे उनके अधिकारी उनसे नाराज हो सकते हैं। भाइयों के साथ यदि रिश्तों में कोई दरार चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी। सायंकाल का समय किसी परिजन के घर जा सकते हैं

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज व्यापार में शत्रु भी आपके प्रतिद्वंदी बने नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी, लेकिन आपको उन पर बिल्कुल आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है क्योंकि वह आपके शत्रु हैं। दोस्तों से किसी प्रकार की कोई मदद भी मिल सकती है। आय के नए स्रोत प्राप्त होने से मन प्रसन्न होगा। साझेदारी में यदि किसी व्यापार को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज वह आपको आसानी से मिल जाएगी और आपका खोया हुआ रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपनी बुद्धि के बल पर किसी भी कठिन समस्या का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। सायं काल के समय आपके घर के अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...