गुरुवार, 29 जुलाई 2021

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल को बताई समस्याएं



मुजफ्फरनगर । नगर के मध्य झाँसी रानी पार्क के रुके हुए काम को शीघ्रता से, शानदार और उच्चतम गुणवत्ता युक्त कार्य, आसपास सफ़ाई, नरजीत मार्केट के बाहर मूत्रालय की नियमित सफ़ाई, नुमाइश कैम्प की लाइटें, वैष्णों देवीमन्दिर के पास नाले की समस्या और गुरुद्वारा के पास नाले की समस्याओं को लेकर आज व्यापारी पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल से मिले। 

सभी समस्याओं के यथा शीघ्र निराकरण काआश्वासन चेयरमैन ने दिया। साथ में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अशोक कंसल पूर्व विधायक, श्याम सिंह सैनी, अजय व प्रवीण खेड़ा रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लिव इन रिलेशनशिप के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

  मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को क्रांतिसेना व शिवसेना की जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी के नेतृत्व मे भारी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतर...