गुरुवार, 29 जुलाई 2021

पानीपत खटीमा मार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए कपिल देव अग्रवाल ने दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीडी से वार्ता कर पानीपत – खटीमा राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये।

विदित रहे, दो साल पहले पानीपत – खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने की घोषणा कर दी गई थी किंतु यह कार्य अभी तक अटका पडा है और गड्ढों ने इसको बदतर बना दिया है। गड्ढों के कारण इस पर चलना दूभर हो रहा है।

इसी का संज्ञान लेते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पानीपत – खटीमा राजमार्ग के परियोजना निदेशक एस.के. मिश्रा से दूरभाष पर वार्ता कर फोरलेन कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण हो जाने से हादसों में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि जिले के अलावा अनेक प्रदेशों के हजारों लोगों को दिल्ली-हरिद्वार और बिजनौर जाने के लिए शहर की भीड़ से छुटकारा मिलेगा। मुजफ्फरनगर प्रदेश का पहला शहर होगा, जिसके बाहर की ओर रिग रोड होगा।

कपिल देव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...