गुरुवार, 29 जुलाई 2021

चीयर फॉर इंडिया के लिए कपिल देव अग्रवाल व युवा उतरे मैदान में

 


मुजफ्फरनगर । आज सुबह स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सैकड़ों युवाओं के साथ मेरठ रोड स्थित कंपनी गार्डन में पहुंचे और चीयर फॉर इंडिया के लिए प्रार्थना करते हुए आज दौड़ में हिस्सा लिया आपको बता दे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजयुमो तेजस्वी सूर्य व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो प्रांशु दत्त द्विवेदी वह क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुखविंदर सोम के निर्देशन में चल रहे चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम के निमित्त आज मुजफ्फरनगर के कंपनी बाग में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल वह जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवेंद्र तोमर के कुशल नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने चलकर ( walk) टोक्यो ओलंपिक में गए भारत से 127 खिलाड़ियों को उत्साहित करने का काम किया वही मंत्री वे युवाओं ने वंदे मातरम हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय व्हिच ईयर फॉर इंडिया के जिंदाबाद के नारे लगाए युवाओं में नारेबाजी करते हुए जबरदस्त उत्साह वही चेयर फॉर इंडिया के लिए अपने देश के खिलाड़ियों को जिताने के लिए बीजेपी ने एक अलग ही संदेश दिया है यह कार्यक्रम लगातार जब तक ओलंपिक खेल चलेंगे तब तक रोज अलग-अलग कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी देश भर के समय करती रहेगी भाई आज के इस आयोजन में स्वतंत्र प्रभार मंत्री को कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल वह भारतीय जनता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष कुसुम तोमर सहित कोच शुभम,नवनीत कुच्छल, सभासद सजंय गोयल हरेंद्र, प्रवीण, मनोज गौतम,नितिन कुच्छल, योगेंद्र, देवेश,कुच्छल, गोरव बजाज,पंकज मेडिकल, रजत त्यागी जिला मंत्री, अमित धीमान मंडल अध्यक्ष, अंकित उप्पल, देवेंद्र पाल, अंकित गर्ग, कशिश गोयल आदि बीजेपी युवा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खतौली में भाजपा नेताओं से हाथापाई के बाद सफाई कर्मचारियों का धरना

 खतौली। आवास विकास कालोनी के पास नाले की सफाई की समस्या को लेकर भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे  कालोनी के लोगों का सफाई कर्मचारियों के साथविवाद और हाथापाई की घटना के बाद सफाई कर्मचारी पालिका परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने इस मामले में भाजपा ेनेताओें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

खतौली के आवास विकास कालोनी के पास नाले की सफाई ना होने के कारण इलाके में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है। आज भाजपा के महामंत्री नीटू उपाध्याय, अमित उपाध्याय, ओमपाल, श्रीश पुंडीर के साथ कालोनी के लोग पालिका पहुंचे और नाले की सफाई की मांग की। बताते हैं कि इसी दौरान उनकी वहां मौजूद सफाई कर्मियों के साथ कहासुनी हो गई। देखते देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीओ ने हस्तक्षेप कर विवाद को सुलटाने का प्रयास किया। इसके बाद सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर बाल्मीेकि के नेतृत्व में कर्मचारी पालिका में धरने पर बैठ गए। उन्होंने मारपीट करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व कार्रवाई की मांग पूरी ना होने पर सफाई कार्य ठप्प करने की चेतावनी दी है।


जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने चार्ज संभाला

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने आज सुबह चार्ज संभाल लिया।

सेल्वा कुमारी जे के स्थान पर अलीगढ से यहां भेजे गए चंद्रभूषण सिंह ने आज टेªजरी पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कलक्टेªट का निरीक्षण भी किया। सीडीओ, दोनों अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर उनका स्वागत  किया। डीएम को गार्ड आफ आनर भी दिया गया। चंद्रभूषण सिंह लगभग साढे तीन साल अलीगढ़ में जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे। वे 18 मार्च 2018 से ही अलीगढ में नियुक्त थे।  2008 बैच के आईएएस अधिकारी सीबी सिंह पूर्व में कई ज़िलों में जिलाधिकारी  समेत अन्य पदों पर रह चुके है। श्री सिंह वर्ष 1999-2000 में मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके है।  वे उस समय अविभाजित मुज़फ्फरनगर जनपद की शामली तहसील में उपजिलाधिकारी रह चुके है।  श्री सिंह लगभग दो साल तक शामली में एसडीएम रहे थे। वे सहारनपुर की देवबंद तहसील में भी एसडीएम और मंडी समिति में उपनिदेशक के पद पर भी सहारनपुर में तैनात रह चुके है। आज मुजफ्फरनगर आगमन पर नवागंतुक जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह का मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यवाहक जिला अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार और कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने हार्दिक अभिनंदन किया और पुष्पगुच्छ भी भेंट किए।

 







मण्डलायुक्त डॉ. लोकेश एम ने कार्यभार संभाला


सहारनपुर। वर्ष 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने आज मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की विकासपरक योजनाओं का लाभ अंतिम पायेदान पर बैठे व्यक्ति सहित  पात्र आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

डॉ. लोकेश एम. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2005 के अधिकारी है। कर्नाटक राज्य के मूल निवासी डॉ. लोकेश एम 2006 में अलीगढ़ जनपद में जनपदीय ट्रेनिंग सम्पन्न की। 10 अगस्त 2007 से 04 मई, 2008 तक सहारनपुर जनपद में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रहे। 05 मई, 2008 से 26 मई, 2009 तक प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे।  नवागुंतक मण्डलायुक्त जनपद कौशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी में जिलाधिकारी के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे है। वर्ष 2016 से 25 जुलाई, 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक राज्य में अपनी सेवा प्रदान की।

डॉ. लोकेश एम. ने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 जुलाई 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 29 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी 30 जुलाई प्रातः 03:54 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद दोपहर 12:03 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:24 से शाम 04:02 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:12* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्रावण में सूर्य पूजा* 🌷

🙏🏻 *भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से शुरू हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 09 अगस्त, सोमवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को, हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि को सूर्य भगवान की पूजा विशेष फलदायी होती है । श्रावण के रविवार को शिवपूजा पाप नाशक कही गयी है। अतः रविवार को सूर्य भगवान की पूजा जरूर करें। श्रावण में हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि मिलना बहुत मुश्किल है। यह योग 26 जुलाई 2031 को बनेगा।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*

*" कृता हस्ते सूर्यवारं नतेन्नाब्दं स सर्वभाक " अर्थात हस्तनक्षत्रीकृत रविवार को एक वर्ष तक नक्तव्यत द्वारा मनुष्य सब कुछ पा लेता है |*

🌞 *कहते हैं सूर्य शिव के मंदिर में निवास करता है अतः शिव मंदिर में भोलेनाथ तथा सूर्य दोनों की की पूजा अर्चना करनी चाहिए।*

🙏🏻 *शिवपुराण में सूर्यदेव को शिव का स्वरूप व नेत्र भी बताया गया है, जो एक ही ईश्वरीय सत्ता का प्रमाण है। सूर्य और शिव की उपासना जीवन में सुख, स्वास्थ्य, काल भय से मुक्ति और शांति देने वाली मानी गई है।*

🌞 *श्रावण में सूर्य पूजा कैसे करें :*

🙏🏻 *सूर्योदय के समय सूर्य को प्रणाम करें, सूर्य को ताम्बे (ताम्र) के लोटे से “जल, गंगाजल, चावल, लाल फूल(गुडहल आदि), लाल चन्दन" मिला कर अर्घ्य दें | सूर्यार्घ्य का मन्त्र: “ॐ एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहाणार्घ्यं दिवाकर” है। अगर यह नहीं बोल सकते तो ॐ अदित्याये नमः अथवा ॐ घृणि सूर्याय नमः का जप करे ।*

🙏🏻 *प्रतिदिन 12 ज्योतिर्लिंगों के नामों का स्मरण करें।*

🙏🏻 *शिवलिंग पर घी, शहद, गुड़ तथा लाल चन्दन अर्पित करें । सभी चीज़ें अर्पित न कर पाओ तो कोई भी एक अर्पित करें। लाल रंग के पुष्प जरूर अर्पित करें।*

🔥 *शिव मंदिर में ताम्बे के दीपक में ज्योत जलाएं।*

🙏🏻 *प्रतिदिन अत्यन्त प्रभावशाली आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें। भविष्यपुराण के अनुसार जो रविवार को नक्त-व्रत एवं आदित्यह्रदय का पाठ करते है वे रोग से मुक्त हो जाते हैं और सूर्यलोक में निवास करते हैं।*

*युधिष्ठिरविरचितं सूर्यस्तोत्र का पाठ करें।*

🙏🏻 *12 मुखी रुद्राक्ष भगवान सूर्य के बारह रूपों के ओज, तेज और शक्ति का केन्द्र बिन्दू है। इसे जो भी पहनता है उसे हर तरह का धन वैभव ज्ञान और सभी तरह के भौतिक सुख मिलते है।*

🙏🏻 *सूर्य यदि शनि या राहू के साथ हो तो रविवार को रुद्राभिषेक करवायें।*

🙏🏻 *प्रतिदिन गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार पाठ करें*

*निम्न मंत्र से शिव का ध्यान करें - "नम: शिवाय शान्ताय सगयादिहेतवे। रुद्राय विष्णवे तुभ्यं ब्रह्मणे सूर्यमूर्तये।।"*

*शिवप्रोक्त सूर्याष्टकम का नित्य पाठ करें ।*

🙏🏻 *दोनों नेत्रों तथा मस्तक के रोग में और कुष्ठ रोग की शान्ति के लिये भगवान् सूर्य की पूजा करके ब्राह्मणों को भोजन कराये। शिवलिंग पूजन आक के पुष्पों, पत्तों एवं बिल्व पत्रों से करें। तदनंतर एक दिन, एक मास, एक वर्ष अथवा तीन वर्षतक लगातार ऐसा साधन करना चाहिये। इससे यदि प्रबल प्रारब्धका निर्माण हो जाय तो रोग एवं जरा आदि रोगों का नाश हो जाता हैं।*

🌞 *सूर्याष्टकम*

*आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर ।*

*दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तुते ॥*

*सप्ताश्वरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपमात्मजम् ।*

*श्वेत पद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम ॥*

*लोहितं रथमारूढं सर्वलोकपितामहम् ।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्॥*

*त्रैगुण्यं च महाशूरं ब्रह्मविष्णुमहेश्वम् ।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*बृंहितं तेजःपुञ्जं च वायुमाकाशमेव च ।*

*प्रभुं च सर्व लोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*बन्धुकपुष्पसङ्काशं हारकुण्डलभूषितम् ।*

*एकचधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*तं सूर्यं जगत्कर्तारं महातेज: प्रदीपनम् ।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*तं सूर्यं जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम् ।*

*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*

*॥इति श्री शिवप्रोक्तं सूर्याष्टकं सम्पूर्णम्॥*



           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक

25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

04 अगस्त: कामिका एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष

05 अगस्त: प्रदोष व्रत


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। धार्मिक यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित होगा। आज आप अपने जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए जी जान लगाएंगे, तभी वह पूरे हो पाएंगे। यदि आज आपने अपने किसी कार्य को आगे के लिए टाला, तो वह परेशानी का कारण बन सकता है। आज संतान के विवाह में आ रही बाधा किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर होगी। विद्यार्थी को अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। शुभ कार्यों पर धन खर्च करने से आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी।  

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप के मान प्रतिष्ठा में वृद्धि के संकेत दे रहा है। आज आपको कहीं से आपका ऐसा धन प्राप्त हो सकता है, जिसके मिलने की संभावना कम थी, जिससे आप प्रसन्न होंगे। विद्यार्थियों को आज यदि किसी प्रतियोगिता के लिए फॉर्म भरना है, तो वह भर सकते हैं, जिससे उनको सफलता मिलेगी। वरिष्ठ व्यक्तियों से आज आपको लाभ होगा और उनकी सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। आज आप किसी कार्य को करें, तो पूरी मेहनत से करें, उसे भाग्य के भरोसे बिल्कुल ना छोड़ें

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलों भरा रह सकता है। आज आपको नौकरी या व्यापार में कोई नुकसान हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान नजर आएंगे, लेकिन किसी मित्र की मदद से आपको थोड़ी राहत मिलेगी। ऑफिस में आज आपके सहयोगी भी आपसे चुगली करते नजर आएंगे, इसके कारण आपके अधिकारी भी आपकी बहस बाजी कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। आज आपकी माता जी को यदि कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर रहा था, तो उसके कष्टों में वृद्धि होगी। आज यदि किसी जोखिम भरे कार्य को करने का सोचा है, तो बिल्कुल ना करें क्योंकि वह आपको नुकसान दे सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख व शांति भरा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आज आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, लेकिन आपके आस पड़ोस में आज आपका किसी से कोई वाद-विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो वह वाद विवाद कानूनी हो सकता है। पिछले दिनों से चली आ रहा तनाव आज कुछ कम होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको विजय अवश्य प्राप्त होगी। परिवार में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और आपके लिए खुशी का कारण बनेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज यदि आप किसी बैंक व सरकारी संस्था अथवा किसी व्यक्ति से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आसानी से प्राप्त होगा और आप अपने व्यापार के लिए जो नई योजनाएं बनाई हैं, उन्हे आज लांच कर सकते है। यदि आज कहीं निवेश करने का मन बनाया है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। रात में आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको अपने करीबी दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा। आज आप सोचेंगे, सभी कार्य पूरा होने से आपको खुशी का अहसास होगा और आप का मनोबल बढ़ेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज आपको अपने कारोबार में तेजी लाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी। आप अपने भाइयों से भी सलाह लेंगे और अपने परिवारिक बिजनेस की गति को तेज करने की सोचेंगे। संतान पक्ष से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर दें क्योंकि इससे आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी व रोजगार के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में हर्ष होगा। किसी महान व्यक्ति के मिलने से आज मन प्रसन्न होगा, जिसके कारण आपकी काफी सारी चिंताएं समाप्त होंगी। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। सांसारिक सुख के साधनों में भी वृद्धि होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलों भरा रह सकता है। आज आप विशेष रूप से व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और आपकी माताजी या जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं। स्वास्थ्य आज आपका कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए खान-पान के प्रति सावधानी बरतें। व्यापार में यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो अपने बुद्धि विवेक से ही लें। भाग्य के भरोसे लिया गया निर्णय भविष्य में आपको परेशानी में डाल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रह सकता है। आज आपको कुछ ऐसे खर्चे करने पड़ सकते हैं, जो आपको मजबूरी में करने पड़ेंगे। सायंकाल के समय किसी प्रयोजन से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा। परिवार में सब लोग आपका साथ देंगे। माता-पिता का आशीर्वाद भी आपको मिलता दिख रहा है। आज आप अपनी संतान की जरूरतों के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी और लोग भी आपका साथ देंगे। आज यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबित है, तो वह उच्च अधिकारियों की कृपा से पूरा हो सकता है। नौकरी मे आज आपको अपने काम पर ध्यान लगा होगा, नहीं तो उनसे कोई कार्य बिगड़ सकता है, जिससे उनके अधिकारी उनसे नाराज हो सकते हैं। भाइयों के साथ यदि रिश्तों में कोई दरार चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी। सायंकाल का समय किसी परिजन के घर जा सकते हैं

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज व्यापार में शत्रु भी आपके प्रतिद्वंदी बने नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी, लेकिन आपको उन पर बिल्कुल आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है क्योंकि वह आपके शत्रु हैं। दोस्तों से किसी प्रकार की कोई मदद भी मिल सकती है। आय के नए स्रोत प्राप्त होने से मन प्रसन्न होगा। साझेदारी में यदि किसी व्यापार को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज वह आपको आसानी से मिल जाएगी और आपका खोया हुआ रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपनी बुद्धि के बल पर किसी भी कठिन समस्या का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। सायं काल के समय आपके घर के अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

बुधवार, 28 जुलाई 2021

भारी पानी आने के बाद बिजनौर बैराज के सभी गेट खोले


मुजफ्फरनगर । पहाड पर भयंकर बारिश के बाद जिले के खादर इलाके में बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बिजनौर गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार के खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। बुधवार देर शाम हरिद्वार से 1.09 लाख क्यूसेक जल गंगा में छोड़ा गया। जलस्तर और बढ़ने की आशंका बनी है। बढ़े हुए जलस्तर को देखकर ग्रामीणों में एक बार फिर बाढ़ की आशंका को लेकर भय बना हुआ है।

उत्तराखंड की पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्रों में कई दिनों से हो रही वर्षा से गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है, वहीं हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से बुधवार की सुबह को करीब 9 बजे 115031 क्यूसेक जल गंगा में छोड़ा गया। यह जल शाम को गंगा बैराज पर पहुंचते ही प्रशासन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यहां गंगा बैराज पर स्थित सिचाई विभाग के कंट्रोल रूम पर अधिकारियों ने शाम करीब 4 बजे गंगा नदी के अपस्ट्रीम में जलाशय का जलस्तर 221.50 मीटर व 134520 क्यूसेक तथा डाउनस्ट्रीम में चेतावनी बिन्दु 219 मीटर से 30 सेंटीमीटर ऊपर 219.30 मीटर की तथा निस्सारण की माप 128020 क्यूसेक दर्ज की गई। अतिरिक्त जल 6500 क्यूसेक मध्य गंगा नहर में छोड़ा जा रहा है। पानी को आगे जाने के लिए गंगा बैराज के सभी 28 गेटों को खोल दिया गया है। अचानक से बढ़े हुए जलस्तर के बाद भूगर्भ से निकले चोये के पानी से खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के जंगल की फसलें जलमग्न हो गयी तथा गंगा का जल अहमदवाला तटबन्ध के किनारे तक पहुंच गया। इस बीच सिंचाई विभाग बिजनोर की मध्य गंगा नहर खंड -5 के अवर अभियंता पीयूष बालियान ने बताया कि हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से शाम करीब 4 बजे 109500 क्यूसेक जल गंगा में छोड़ा गया है। जो की देर रात तक गंगा बैराज पर पहुंच जाएगा। सिंचाई विभाग के अधिकारी गंगा बैराज पर डेरा डालकर बार-बार जलस्तर की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

पूर्वांचल का औद्योगिक विकास योगी सरकार की प्राथमिकता -कुश पुरी

 


वाराणसी। रुद्राक्ष कन्वेंशनल सेंटर में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक विचार गोष्ठी जिसका विषय पूर्वांचल में औद्योगिक विकास की संभावनाएं, पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ कुश पुरी जी ने कहा की पूर्वांचल का औद्योगिक विकास योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 5 औद्योगिक कलस्टर का निर्माण इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

कुश पुरी ने आगे कहा की यूपी की 1 ट्रिलियन इकोनामी का सपना पूर्वांचल के औद्योगिक विकास से होकर निकलता है। उन्होंने आई.आई.ए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वह स्वयं भी एक उद्यमी है और उद्यमियों की सभी चुनौतियों से अवगत है और लघु उद्योग प्रकोष्ठ उद्यमियों और औद्योगिक संगठनों व सरकार के बीच एक सेतु का काम करेगा और उद्यमियों की कठिनाइयों का समाधान करने में एक सक्रिय योगदान देगा उन्होंने आगे कहा कि कुछ गिने-चुने अधिकारी प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों की भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं उन्होंने उन्हें सचेत करते हुए कहा कि उनको अपना यह रवैया शीघ्र अति शीघ्र बदल लेना चाहिए जिससे वह औद्योगिक विकास में बाधा न बने। श्री कुश पुरी ने बनारस के उद्यमियों को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि बनारस विश्व के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है और आज उसका प्रतिनिधित्व स्वयं देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं इससे बड़ा सौभाग्य बनारस का नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 7 वर्षों में केंद्र सरकार व पिछले 4 वर्षों में योगी सरकार के कार्यों से प्रदेश के उद्यमियों की अपेक्षाएं बहुत बढ़ गई हैं और सरकार उन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। इन अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए हमें एक बार फिर से 2022 में योगी जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है।

अंत में उन्होंने आई.आई.ए बनारस की टीम का आभार व्यक्त किया और आई.आई.ए बनारस के श्री आर के चौधरी, राजेश भाटिया, श्री नीरज पारीक, श्री अनुपम देवा सहित सभी पदाधिकारियों का उनके स्वागत व अभिनंदन का हृदय से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में विंध्याचल मंडल के कमिश्नर श्री योगेश्वर राम मिश्रा, बनारस के जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा व आई.आई.ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

हृदय विदारक घटना से थर्राया पुरकाजी थाना क्षेत्र, भीड़ बनी रही तमाशबीन, नही रोक पाए ग्रामीण

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी थाना क्षेत्र के ग्राम खाईखेडी में शाम ढलते ही हृदय विदारक वारदात हुई। कई दर्जन तमाशबीन ग्रामीणों की मौजूदगी में दो चचेरे भाईयों ने मिलकर भाई का कत्ल कर डाला। घटना के बाद हत्यारोपी यहां से आसानी के साथ फरार होने में कामयाब भी हो गए। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुरकाजी थाना क्षेत्र के ग्राम खाईखेडी में रॉकी पुत्र राधे का अपने ही चचेरे भाई जसवंत व दुष्यंत से बाइक पर माँ को बैठाने को लेकर विवाद हो गया था, विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मारपीट हो गई। मारपीट को देखने के लिए गांव के दर्जनों लोग चारो ओर खडे हुए थे, जहां एक युवक ने रॉकी के सिर में घास काटने की मशीन का धुरा दे मारा, जिससे रॉकी गिर गया। इसी के साथ एक आरोपी ने तेज धार वाला छुरा लेकर रॉकी की गर्दन रेत डाली। जिस समय यह वारदात हुई, तब ग्रामीण तमाशबीन की भूमिका में खडे थे, किसी की हिम्मत यह नहीं हुई कि हत्यारोपियों को रोक सके। इसके बाद दोनों हत्यारोपी यहां से आसानी से फरार होने में कामयाब हो गए। बुरी तरह से तड़प रहे रॉकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरला ले जाया गया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय रैफर किया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने रॉकी को मृत घोषित कर दिया।


पारिवारिक विवाद में रॉकी की चाकू मारकर हत्या की गई है। इस मामले में दो लोगों का नाम परिजनों द्वारा बताया गया है। कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई। पुलिस ने मौखिक बताई गई जानकारी के आधर पर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

एचएन सिंह, थाना प्रभारी पुरकाजी।

भीड़ बनी रही तमाशबीन, नही रोक पाए ग्रामीण

अपने ही भाई रॉकी की गर्दन काटते समय आरोपी दुष्यंत व जसवंत को जरा भी दया नहीं आई। दर्जनों लोगों की भीड़ के बीच आरोपी बेखौफ भाई की गर्दन काटते रहे। इसके बाद आरोपी यहां से आसानी से फरार भी हो गए। दर्जनों लोग खड़े रहे, किसी की भी हिम्मत रोकने की नही हुई।

यूपी में राज्य कर्मचारियों को बढे महंगाई भत्ते को हरी झंडी


लखनऊ । केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ अब उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को भी पेंशन और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। 

मुख्यमंत्री की मुहर के बाद यूपी के 27 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। इसमें 15 लाख राज्य कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मियों और पेंशनर्स को कोरोना संक्रमण काल में स्थगित महंगाई भत्ता-महंगाई राहत (डीए-डीआर) देने का निर्देश वित्त विभाग को दिया है। इससे संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए मांगा गया है। अगले एक-दो दिनों में आदेश जारी हो जाने की उम्मीद है। 15 लाख राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए और 12 लाख पेंशनर्स को बढ़े हुए डीआर का फायदा मिलेगा। डीए और डीआर बढ़ने के बाद 17 से 28 फीसदी हो जाएगा।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सपरिवार किए श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर के दर्शन

 






मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सपरिवार श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय निकालकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने सह परिवार श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए साथ ही जिला एवं प्रदेश में शांति की कामना की। श्रावण मास के चलते श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में शिव परिवार की स्थापना के बाद शिवलिंग का पूरे श्रावण मास रुद्राभिषेक किया जा रहा है। इस दौरान मंदिर समिति के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, चाचा जेपी ,प्रधान, अंकित अग्रवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र में केमिकल गोदाम में लगी आग


 मुजफ्फरनगर ।माल गोदाम रोड पर केमिकल के गोदाम में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड पर केमिकल के गोदाम में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

8 अगस्त को मुजफ्फरनगर में बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन

 



मुजफ्फरनगर । बीएसपी प्रबुद्ध सम्मेलन के दूसरे चरण के कार्यक्रम की सूची जारी कर दी गई है। 

इसके अनुसार 8 अगस्त को मुजफ्फरनगर में बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन होगा, जिसमें सतीश चंद्र मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से बनवा लिया आय प्रमाणपत्र


 मुजफ्फरनगर । गजब, आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक युवक ने ग्राम प्रधान की मोहर लगाकर फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत मे ले लिया है।

क्षेत्र के गांव नावला के प्रधान अनुज त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही प्रवीण कुमार ने आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनकी फर्जी मोहर लगाकर व हस्ताक्षर करते हुए प्रार्थना पत्र ई-लेखपाल ऐप पर डाऊनलोड कर दिया।ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया।थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

दी गुड खांडसारी एसोसिएशन ने कराया कर्मकारों का पंजीकरण

 


मुजफ्फरनगर । दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने श्रम विभाग का कैंप लगवाया। 

 आज   दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यालय में उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड श्रम विभाग का कैंप लगाया गया । कैंप का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने दीप प्रज्वलित करके किया संचालन मंत्री श्याम सिंह सैनी ने किया। श्रम विभाग की ओर से लेबर इंस्पेक्टर विप्लव दीक्षित की देखरेख में कैंप का आयोजन हुआ ।दीक्षित जी ने कर्मचारियों को सरकार के द्वारा कर्मचारियों को दी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा यह बहुत अच्छी योजना है इससे गुड मंडी व अनाज मंडी में काम करने वाले कर्मचारियों व पल्लेदारों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कर्मचारियों से भी कहा कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन  आज हो जाएगा वे अपने अन्य साथियों को भी लाभान्वित कराने के लिए प्रोत्साहित करें कैंप दोबारा से यहां लगाया जाएगा। कैंप में कर्म कारों के लिए मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 200000 की सहायता तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 500000 तक की प्रतिवर्ष निशुल्क चिकित्सा सहायता दी जाएगी यह योजना 19 वर्ष से लेकर 7 वर्ष के व्यक्ति के लिए है जिस कामगार के पास राशन कार्ड होगा वह इसका पात्र होगा। इसी क्रम में आज एसोसिएशन में 33 कर्मकारो के रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग द्वारा किए गए। कैंप में संजय मित्तल श्याम सिंह सैनी संजय मिश्रा राजेश गोयल अंकुर का सहयोग रहा।

लव जेहाद व धर्मांतरण रोकने को अंतिम सांस तक लडता रहूंगा : यति नरसिंहानंद सरस्वती

  


मुजफ्फरनगर । गाजियाबाद के डासना स्थित काली माता मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज का आज हिन्दू महासंघ के कार्यालय श्रीराम भवन पर जोरदार स्वागत किया गया। हिंदू महासंघ के सभी घटक दलों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का पगडी पहनाकर व तलवार भेंट कर अभिनंदन किया। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर स्वामी जी का पटका पहनाकर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर लागू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार कानून बनाने में देरी कर रही है। यूपी में योगी आदित्यनाथ जरुर इस मामले में गंभीरता से लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो जनसंख्या विस्फोट खतरनाक स्थिति में पहुँच जाएगा और हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएगा, इस पर अंकुश लगाया जाए। पूरी दुनिया में ही मुस्लिम अराजकता फैला रहे हैं और यही स्थिति भारत में भी बनने लगी है। उन्होंने कहा कि लव जेहाद व धर्मांतरण रोकने को लेकर वह अभियान चला रहे हैं, जिस कारण जेहादी मेरी जान के दुश्मन बने हुए हैं, लेकिन वह इन लोगों से नहीं डरते और जेहादियों से लडते रहेंगे। उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट होकर जागने की अपील की हैं। यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने मुजफ्फरनगर में हिंदू महासंघ के कार्यो की सराहना करते हुए हिंदू हितों के लिए संघर्ष करते रहने का आशीर्वाद दिया। मुख्य रूप से संरक्षक मनीष चौधरी, अतुल गर्ग टीटू, केपी चौधरी, पंडित रामानुज दूबे, सुरेंद्र मित्तल, बिट्टू सिखेडा, राजकुमार कालरा, भूपेश त्यागी, सचिन शर्मा, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, मनीष चौधरी गोलू, संदीप जिंदल, चेतन जोशी, संजय विश्वकर्मा, राजू कश्यप आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...