बुधवार, 28 जुलाई 2021

दी गुड खांडसारी एसोसिएशन ने कराया कर्मकारों का पंजीकरण

 


मुजफ्फरनगर । दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने श्रम विभाग का कैंप लगवाया। 

 आज   दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यालय में उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड श्रम विभाग का कैंप लगाया गया । कैंप का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने दीप प्रज्वलित करके किया संचालन मंत्री श्याम सिंह सैनी ने किया। श्रम विभाग की ओर से लेबर इंस्पेक्टर विप्लव दीक्षित की देखरेख में कैंप का आयोजन हुआ ।दीक्षित जी ने कर्मचारियों को सरकार के द्वारा कर्मचारियों को दी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा यह बहुत अच्छी योजना है इससे गुड मंडी व अनाज मंडी में काम करने वाले कर्मचारियों व पल्लेदारों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कर्मचारियों से भी कहा कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन  आज हो जाएगा वे अपने अन्य साथियों को भी लाभान्वित कराने के लिए प्रोत्साहित करें कैंप दोबारा से यहां लगाया जाएगा। कैंप में कर्म कारों के लिए मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 200000 की सहायता तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 500000 तक की प्रतिवर्ष निशुल्क चिकित्सा सहायता दी जाएगी यह योजना 19 वर्ष से लेकर 7 वर्ष के व्यक्ति के लिए है जिस कामगार के पास राशन कार्ड होगा वह इसका पात्र होगा। इसी क्रम में आज एसोसिएशन में 33 कर्मकारो के रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग द्वारा किए गए। कैंप में संजय मित्तल श्याम सिंह सैनी संजय मिश्रा राजेश गोयल अंकुर का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...