बुधवार, 28 जुलाई 2021

बारात आने से पहले ही युवती मौहल्ले के युवक समेत लापता


मुजफ्फरनगर। शहर की  युवती शादी से एक माह पहले ही घर से पांच लाख की नकदी व जेवरात लेकर संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने उसके साथ लापता मोहल्ले के ही युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी दो दिन पूर्व संदिग्ध हालात में लापता हो गई। युवती की शादी तय हो गई थी और एक माह बाद बारात आनी थी, लेकिन इससे पहले ही वह लापता हो गई।

युवती अपनी शादी की तैयारियों के लिए घर में रखी गई पांच लाख की नकदी के साथ ही लाखों रुपये की कीमत के जेवरात भी साथ ले गई है। तलाश करने पर पता चला कि मोहल्ले में ही रहने वाला युवक लापता युवती के साथ जाते देखा गया था। युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे तो वह भी उसी दिन से लापता पाया गया। परिजनों ने आरोपी युवक पर ही युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।

ग्राम पंचायतों में होगी ग्राम सचिवालय की स्थापना


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, के द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना एवं ग्राम पंचायत में कार्य प्रणाली को प्रभावी तथा पारदर्शी बनाये जाने हेतु पंचायत सहायक/एकाउण्टेण्ट कम डाटा इण्ट्री आपरेटर का चयन किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र सादे कागज पर शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति सम्बन्धी प्रमाण पत्र के साथ प्रस्तुत किये जायेंगे। पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट- कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता होगी। पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट- कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए न्यूनतम आयु चयन की वर्ष की 01 जुलाई को 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होगा।

उन्होने बताया कि आरक्षण की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि पंचायत राज अधिनियम में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जो पंचायतें जिस श्रेणी के लिए आरक्षित है, उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जायेगा अर्थात् जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति के आरक्षित है, उनमें अनुसूचित जाति का, जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के आरक्षित है, वहां अनुसूचित जनजाति का तथा जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जाति महिला, पिछडी जाति महिला व महिला के आरक्षित है, वहां उस श्रेणी की महिला अभ्यर्थी चयनित कर पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर नियुक्त किया जाएगा।

उन्होने बताया कि संविदा पर अपनी सेवाएं ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने वाले पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर को ग्राम पंचायत द्वारा उसकी सेवाओं के बदले में रू0 6000/- प्रतिमाह का भुगतान किया जायेगा। उक्त धनराशि का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा वित्त आयोग की धनराशि, ग्राम निधि तथा अन्य योजनान्तर्गत उपलब्ध प्रशासनिक मद हेतु अनुमन्य धनराशि से किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति, जो सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रधान, उप प्रधान, सदस्य अथवा सचिव का सम्बन्धी है, पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के रूप में नही रखा जा सकेगा। सम्बन्धियों का तात्पर्य पिता, दादा, श्वसुर (पितृ अथवा मातृ सम्बन्धी) पुत्र, पौत्र, दामाद, पुत्र-वधु, बहन, पति, पत्नी, पुत्री, माँ से है।

उन्होने बताया कि पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के चयन प्रकिया हेतु शासन स्तर से समय सारिणी जारी कर दी गई है। उन्होने बताया कि 30 जुलाई से 1 अगस्त तक ग्रामपंचायत द्वारा पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा, ग्राम  इन्ट्री आपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा करायी जायेगी। 2 अगस्त से 17 अगस्त तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किये जायेगें। 18 अगस्त से 23 अगस्त तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होने बताया कि 24 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिटलिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जायेगा। 1सितम्बर से 7 सितम्बर तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति की जायेगी तथा 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा।

       उन्होने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी सादे कागज पर शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्र के साथ 02 अगस्त, 2021 से 17 अगस्त, 2021 के मध्य जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, मुजफ्फरनगर, सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत के कार्यालय में जमा किये जा सकेगे।

गुरुवार को पंद्रह स्थानों पर होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 29 जुलाई,(दिन बृहस्पतिवार) 2021 को नागरिक निम्नलिखित 15 स्थानों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 


भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया टीकाकरण शिविर का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद द्वारा आज निःशुल्क टीकाकरण (वैक्सिनेशन) कैम्प का शिव मंदिर शांति नगर ,भोपा रोड  पर आयोजन हुआ ।कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला  ने किया। अचिंत मित्तल, भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख  नेता एवं श्रीमती रेणु गर्ग, वैक्सीनशन इंचार्ज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय की ओर से आयी टीम में  प्रभा , श्रीमति सविता , नवीन  कुमार तथा कुमारी आकृति का विशेष योगदान रहा । कैम्प में लक्ष्य के अनुसार पूरे 300 टीका लगाए गए । श्री शिव मंदिर सेवा समिति का  व्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग रहा ।कैम्प को भारी वर्षा के होते हुए भी सफल बनाने में शाखा के  सदस्यों में शशि कांत मित्तल पूर्व जिला अध्यक्ष,कमल गोयल विकास रत्न ,प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष,एल के मित्तल सचिव,मनोज गर्ग वित्त सचिव ,नवीन गुप्ता, सचिन शर्मा , श्रीमती स्नेह मित्तल आदि अनेक सदस्यों का विशेष, सहयोग रहा ।

इस काम में अपना जिला यूपी में नंबर टू


मुजफ्फरनगर । प्रदेश स्तर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के आधार पर प्रत्येक माह हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग जारी की जाती हैं। इस माह की रैंकिंग में जनपद मुजफ्फरनगर ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग हर माह जारी की जाती है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं जैसे प्रसव सुविधा, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण ,नवजात शिशु की देखभाल के अंतर्गत आशाओं द्वारा गृह भ्रमण की सेवा, ओपीडी, चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा जांच आदि समस्त सेवाओं की संपूर्ण रिर्पोटिंग पोर्टल के माध्यम से की जाती है तत्पश्चात राज्य स्तर में समस्त जनपदों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सेवाओं के आधार पर प्रत्येक माह रैंकिंग जारी की जाती है इस माह जनपद मुजफ्फरनगर पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद को यह उपलब्धि माननीय जिलाधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी जे एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निरंतर अवलोकन एवं मार्गदर्शन के फलस्वरूप हासिल हुई है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुए कहा कि जनपद का स्वास्थ्य विभाग अप्रैल माह में पूरे प्रदेश में 34 स्थान पर था जो 3 माह में ही दूसरे स्थान पर आना अत्यंत सराहनीय है उन्होंने कहा कि मेरी विदाई समारोह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान लाकर मुझे यह अनमोल उपहार दिया गया है। उन्होंने जनपद के स्वास्थ्य विभाग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह निरंतर इसी तरह प्रगति करते रहे।

पहाडों पर चौतरफा तबाही, बादल फटने से कश्मीर में चालीस लापता, उत्तराखंड में सडकें जाम


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण किश्तवाड़ में बादल फटने से लगभग 40 लोग लापता हैं। अब तक पांच लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। दूसरी ओर उत्तराखंड में ब्रदीनाथ व केदारनाथ मार्ग जाम हैं। मसूरी रोड भी भूस्खलन की चपेट में हैं। कंेप्टी फाल पर प्रवेश रोक दिया गया है।

बादल फटने के बाद पांच से आठ घरों को और एक राशन डिपो को नुकसान पहुंचा है। हादसे की सूचना मिलते ही आईटीबीपी और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय सेना ने किश्तवाड़ में बचाव अभियान के लिए कैप्टन विवेक चौहान के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल भेजा है।  रेस्क्यू आपरेशन के लिए एयरफोर्स के हेलिकाप्टर्स से भी मदद ली जा रही है। भारी बारिश की वजह से नेटवर्क की समस्या के कारण लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हो चुका है। किश्तवाड़ के जिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बचाव अभियान के लिए सेना और पुलिस की एक टीम को इलाके में भेजा गया है।

दूसरी ओर उत्तराखंड प्रदेश लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय जिलों में ग्रामीण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मसूरी में भी देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास भूस्खलन के बाद बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर, पर्यटक स्थल केंपटी फाल का जलस्तर बढ़ने से फाल के अंदर मलबा भरने से पर्यटकों को जाने से रोका जा रहा है।  हरिद्वार से नजीबाबाद हाइवे में कोटावाली नदी उफान पर है। सुबह 7 बजे से हाइवे के दोनों ओर भारी वाहन खड़े है। पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा भारी वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी है। बस व छोटे वाहनों को नहर पटरी से निकाला जा रहा है। दरअसल हाइवे पर बना पुल विगत 2018 से भारी वाहनों के आवागमन को बन्द है। जिसके लिए सरकारं के कोटावाली नदी में काजवे का निर्माण किया था जो बरसात के दिनों में नदी के उफान पर आते ही बेरिकेड लगाकर बन्द कर दिया जाता है। पौड़ी जिले में बुधवार को बारिश के कारण 25 सड़के बंद रही। इनको खोलने के लिए लोनिवि ने 44 जेसीबी लगाई है। इसमें 8 विभागीय है और अन्य को हायर किया गया है। सड़कों को जल्द खोलने के लिए जेसीबी जगह-जगह रखी गई है। जबकि, टिहरी जिले में 12 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। एनएच 94 खाड़ी के पास सुबह साढ़े आठ बजे के निकट बंद हुआ था। जिसे पौने दस बजे करीब खोल दिया गया है। इसके अलावा एसएच 19 कुमाल्डा के पास और एसएच 15 (उत्तरकाशी-तिलवाड़ा-घनसाली) किमी 52 पर मलबा आने से बंद है। जिसे दोपहर तक खोलने की बात कही जा रही।

जिले में बारिश से कई स्थानों पर मकान गिरने से कई लोग घायल


मुजफ्फरनगर। जिले में बारिश से कई स्थानों पर मकान गिरने से कई लोग घायल हो गए।

नई मंडी थानाक्षेत्र के बागोवाली की वाल्मीकि बस्ती में बरसात के कारण 2 लोगों के कच्चे मकान गिर गये, इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया! सूचना मिलते ही उधम सिंह सेना की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर ही उधम सिंह अध्यक्ष विकास मैडियन ने तहसीलदार से फोन पर बात कर निरीक्षण कर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए कहा । तहसीलदार साहब ने लेखपाल को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया और जल्द ही पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के निराना में रात से चल रही तेज बारिश से कच्चा मकान गिर जाने से पति पत्नी और 5 बच्चे घायल हो गए। हादसे में पति पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। एसडीएम सदर दीपक कुमार घायल परिवार का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे और उन्हें मदद का आश्वासन दिया।

बादल फटने से 40 लोग लापता पांच लोगों के शव बरामद


 श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण किश्तवाड़ में बादल फटने से लगभग 40 लोग लापता हैं। अब तक पांच लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

बादल फटने के बाद पांच से आठ घरों को और एक राशन डिपो को नुकसान पहुंचा है। हादसे की सूचना मिलते ही आईटीबीपी और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय सेना ने किश्तवाड़ में बचाव अभियान के लिए कैप्टन विवेक चौहान के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल भेजा है।  रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयरफोर्स के हेलिकाप्टर्स से भी मदद ली जा रही है। भारी बारिश की वजह से नेटवर्क की समस्या के कारण लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हो चुका है। किश्तवाड़ के जिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बचाव अभियान के लिए सेना और पुलिस की एक टीम को इलाके में भेजा गया है।

दूसरी ओर उत्तराखंड प्रदेश लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय जिलों में ग्रामीण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मसूरी में भी देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास भूस्खलन के बाद बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर, पर्यटक स्थल केंपटी फाल का जलस्तर बढ़ने से फाल के अंदर मलबा भरने से पर्यटकों को जाने से रोका जा रहा है।  हरिद्वार से नजीबाबाद हाइवे में कोटावाली नदी उफान पर है। सुबह 7 बजे से हाइवे के दोनों ओर भारी वाहन खड़े है। पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा भारी वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी है। बस व छोटे वाहनों को नहर पटरी से निकाला जा रहा है। दरअसल हाइवे पर बना पुल विगत 2018 से भारी वाहनों के आवागमन को बन्द है। जिसके लिए सरकारं के कोटावाली नदी में काजवे का निर्माण किया था जो बरसात के दिनों में नदी के उफान पर आते ही बेरिकेड लगाकर बन्द कर दिया जाता है। पौड़ी जिले में बुधवार को बारिश के कारण 25 सड़के बंद रही। इनको खोलने के लिए लोनिवि ने 44 जेसीबी लगाई है। इसमें 8 विभागीय है और अन्य को हायर किया गया है। सड़कों को जल्द खोलने के लिए जेसीबी जगह-जगह रखी गई है। जबकि, टिहरी जिले में 12 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। एनएच 94 खाड़ी के पास सुबह साढ़े आठ बजे के निकट बंद हुआ था। जिसे पौने दस बजे करीब खोल दिया गया है। इसके अलावा एसएच 19 कुमाल्डा के पास और एसएच 15 (उत्तरकाशी-तिलवाड़ा-घनसाली) किमी 52 पर मलबा आने से बंद है। जिसे दोपहर तक खोलने की बात कही जा रही।

सोनाली नदी में 10 हजार क्यूसेक पानी छोडने की तैयारी, बाढ की आशंका

मुजफ्फरनगर। सोनाली नदी में बुधवार की देर रात 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसके चलते इलाके में लोगोें को अलर्ट किया गया है।

शिवालिक पहाड़ियों पर भारी वर्षा के कारण पिछले हफ्ते 8 हजार क्यूसेक उत्तराखंड से सोनाली नदी में पानी छोड़ा गया था। रात से हो रही बारिश के कारण बुधवार की देर रात 12 बजे के लगभग 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। सभी ग्रामीणों को  सतर्क रहने के लिए कहा गया है। पुरकाजी के शेरपुर चौकी इंचार्ज देवा सिंह को बाढ़ ग्रस्त गावो में जाकर एलोसमेंट द्वारा लोगो को सूचना देने के निर्देश दिए है।

कपिल देव अग्रवाल ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह का किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर ।  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज बाल स्वास्थ्य पोषण माह आरंभ किया गया है जिसका शुभारंभ माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा किया गया।

जिला महिला चिकित्सालय में आज बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने स्वयं अपने हाथों से नन्हे-मुन्ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए विशेष रुप से कई कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही है उनमें से बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चों की शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बच्चों को विटामिन ए की सही खुराक मिले यह बहुत आवश्यक है उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह सभी अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को बाल स्वास्थ्य पोषण माह में विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं।

कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य माननीय श्री जगदीश पांचाल जी भी उपस्थित रहे उन्होंने भी अपने हाथों से बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई, उनके साथ विशाल गर्ग जी व कमल कांत शर्मा जी भी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज से शुरू हुए बाल स्वास्थ्य पोषण माह 27 अगस्त तक चलेगा जिसके अंतर्गत 9 माह से लेकर 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी उन्होंने बताया कि विटामिन ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, कोविड-19 से बचाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता की महत्वपूर्ण भूमिका है।जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं टीकाकरण स्थलों पर यह दवाई निशुल्क पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में इस माह के दौरान 345431 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर सीएमएस डॉ आभा आत्रे, डॉ शरण सिंह, डॉ अरविंद पवार, डॉ राजीव निगम डॉ गीतांजलि वर्मा, प्रियंका तोमर, भूपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

सेल्वा कुमारी जे ने लिया अलीगढ़ डीएम का चार्ज


अलीगढ़। नवागत डीएम सेल्वा कुमारी जे ने डीएम अलीगढ़ का पदभार ग्रहण किया। 

बारिश में जल भराव से शहर बेहाल


मुज़फ्फरनगर। रात से हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कें हुई जलमग्न  नालियों की सफाई न होने के कारण सड़कें बनी तालाब घरो में पानी -पानी हो गया है। शहर  में रात भर बारिश होती रही। सुबह के समय तेज बारिश हुई। जिस कारण महावीर चौक, शिव चौक, रुड़की रोड, जनकपुरी, रामपुरी, साकेत में जलभराव होने से नागरिकों को परेशानी हुई। शहर से शेरपुर जाने वाले मार्ग पर जलभराव और सड़क टूटने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा । गांधी कालोनी, सुभाष नगर, खालापार और सरवट में भारी जल भराव से जिंदगी बेहाल रही।

मच गया हा-हाकार: 18 लोगों की दर्दनाक मौत


बाराबंकी. देर रात भीषण सड़क हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक खराब डबल डेकर बस में एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 18 यात्रियों की ददर्दनाक मौत हो गई. 

पुलिस के मुताबिक ट्रक ट्रेलर लखनऊ की तरफ से आ रहा था. खराब खड़ी बस में उसकी भिड़ंत से अंदर मौजूद लोगों के साथ ही बाहर सो रहे लोग भी उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

सभी को इलाज के लिए पहले सीएचसी भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. गंभीर यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. यह दर्दनाक हादसा अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मौजूद कल्याणी नदी के पुल पर हुआ. खबर के मुताबिक, एक खराब बस वहां पर खड़ी हुई थी. तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से अंदर मौजूद और बाहर सो रहे लोग उसका शिकार हो गए. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 28 जुलाई 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी 29 जुलाई रात्रि 02:48 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद सुबह 10:45 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 08:19 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:45 से दोपहर 02:24 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:12* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वर्षा न हो तो* 🌷

☔ *चित्रा नक्षत्र उसके स्वामी त्वष्टादेव | बरसात बरसानेवाले देव है ये | जिनके इलाखों में बरसात नहीं होती हो वहाँ जप खूब करो श्री आशारामायण के पाठ करो और*

🌷 *ॐ त्वष्टाय नम: | ..... ॐ त्वष्टाय नम:|.... ॐ त्वष्टाय नम: | मंत्र का जप करे संकल्प पूर्वक के हमारे इलाके में बरसात हो | और गुरुमंत्र भी जपे और श्री आशारामायण के पाठ करो | ॐ वरुणाय नम: | ॐ त्वष्टाय नम: | ये कर सकते है |*

🙏?r 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्यों में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए* 🌷

🙏🏻 *भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से शुरू हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 09 अगस्त, सोमवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा) धर्म ग्रंथों के अनुसार, ये महिना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इस महिने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई उपाय करते हैं।*

🙏🏻 *हनुमानजी शिवजी के अवतार माने गए हैं। सावन माह शिवजी की पूजा का माह है और इस महिने में हनुमानजी के उपाय भी विशेष रूप से किए जा सकते हैं। शिवपुराण के अनुसार शिवजी और उनके अवतारों की पूजा करने से कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और भाग्य का साथ मिलने लगता है। यहां जानिए सावन माह के हर मंगलवार को हनुमानजी के कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...*

➡ *सावन में हर मंगलवार या शनिवार को करें हनुमानजी के ये 8 उपाय, चमक सकती है किस्मत*

1⃣ *सुख-समृद्धि के लिए सोने से पहले घर के मंदिर में हनुमानजी का ध्यान करते हुए सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें ।*

2⃣ *एक नारियल पर सिंदूर, मौली (धागा), चावल चढ़ाएं और पूजा करें ।पूजा के बाद ये नारियल हनुमानजी को अर्पित करें ।इस उपाय से बाधाएँ दूर होती हैं ।*

3⃣ *पीपल के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं ।दिया जलाने के बाद ॐ रामदूताय नम: मंत्र का जप करें ।ये उपाय सभी परेशानियों से बचा सकता है ।*

4⃣ *चमेली के तेल का दीपक हनुमानजी के सामने जलाकर, सिंदूर और लाल लंगोट अर्पित करें ।इस उपाय से परीक्षाओं में सफलता मिलती है ।*

5⃣ *हनुमानजी के मंदिर में झंडे का दान करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है ।*

6⃣ *हनुमानजी का फोटो घर में पवित्र स्थान पर इस प्रकार से लगाएं कि हनुमानजी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए दिखाई दे रहे हों ।इस उपाय से विरोधियों पर विजय प्राप्त होती है ।*

7⃣ *पीपल के 11 पत्ते लेकर साफ जल से धो लें ।इन पत्तों पर चंदन से या कुम कुम से श्रीराम का नाम लिखें ।इसके ये पत्ते हनुमानजी को चढ़ा दें ।इस उपाय से दुखों से मुक्ति मिलती है ।*

8⃣ *हनुमानजी को लाल या पीले फूल जैसे कमल, गुलाब, गेंदा या सूर्यमुखी चढ़ाने से सभी सुख प्राप्त होते हैं ।*


📖 *

📒 *)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक

25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

04 अगस्त: कामिका एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष

05 अगस्त: प्रदोष व्रत


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप के पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, जो आपको भविष्य में लाभ देंगे। सामाजिक क्षेत्र में आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज दूसरों की मदद करने से सुकून मिलेगा और आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं और परोपकार के कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। रात्रि के समय परिवार में किसी सदस्य की सेहत बिगड़ने से आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने परिजनों के साथ आनंदमय व्यतीत करेंगे। आज आप जो करना चाहते हैं, वह आपको करने को मिलेगा और नौकरी में भी वातावरण आज आपके अनुकूल बनेगा। आपके सहयोगी आपका साथ देते नजर आएंगे व उच्च अधिकारियों की कृपा भी आज आपको प्राप्त होगी। सायंकाल के समय किसी अतिथि के आगमन से आपके घर में काम बढ़ सकता है, लेकिन आपकी प्रसन्नता होगी। रात्रि का समय आज आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की कोशिश करें, जो आपको अधिक प्रिय हो। उच्च अधिकारियों की कृपा से आज आपको किसी बहुमूल्य संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी, जिससे मन प्रसन्न होगा और आप परिवार के सदस्यों के लिए कोई पार्टी प्लान कर सकते हैं। आज आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने का आप लंबे समय से सोच रहे थे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों से मंजूरी मिल सकती है, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। व्यापार में आर्थिक दृष्टिकोण से किए गए कार्यों में आज आपको सफलता प्राप्त होगी और आप अपने नए आइडिया को भी आगे बढ़ाएंगे, जिसका आपको भविष्य में लाभ मिलेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति से जुड़े जातकों को आज कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है, जिसके उससे मान सम्मान में वृद्धि होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति भी आज आप आसानी से कर पाएंगे। सायंकाल के समय आप अपने प्रयोजनों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपका लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य पूरा होने से आज आप काफी प्रसन्न नजर आएंगे, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि आपको पेट दर्द आदि की समस्या परेशान कर सकती हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपको हर क्षेत्र में लाभ की उम्मीद मिलती दिख रही है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी रुचि बढ़ती नजर आ रही है। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। विपरीत परिस्थितियां होने पर आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार पैदा करवा सकता है। व्यापार में सायंकाल के समय अचानक से धन लाभ हो सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के योग बनते दिख रहे हैं। व्यापार में आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे। आज भागदौड़ अधिक होने के कारण आपको सायंकाल के समय थकान का अनुभव हो सकता है। मौसम का विपरीत प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको प्राप्त होगा। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को अधिक परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। आज आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा। संतान पक्ष की ओर से किए गए कार्य से आज आपका मन प्रसन्न चित्त हो उठेगा और आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन घर व नौकरी दोनों में आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों के साथ आज आप कहीं सैर सपाटे पर भी जा सकते हैं। वाहन चलाते समय आज आपको सावधानी बरतनी होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने घर की कुछ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में भी वृद्धि होगी। आज यदि आपका कोई मामला कोर्ट में चल रहा है, तो उसके लिए आपको चक्कर काटने पड़ सकते हैं। रूपए पैसे का लेन देन यदि आज किसी प्रियजन से करने जा रहे हैं, तो बहुत ही सोच-विचार कर करें क्योंकि आपका धन फंस सकता है। ऑफिस में आज किसी से विवाद होने से मन परेशान हो सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मन के अनुकूल लाभ लेकर आएगा। आज व्यापार में भी जितने लाभ की उम्मीद कर रहे थे, उससे अधिक प्राप्त होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आप अपने ऊपर भी कुछ धन खर्च करेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होने से आप अपने मन में हर्ष का अनुभव करेंगे। सायंकाल के समय किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के लिए जा सकते हैं। आज आपको वाहन के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि अकस्मात वाहन के खराब हो जाने से आपका खर्चा बढ़ सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कष्टदायक रहने वाला है। आज आपके जीवनसाथी को अक्समात कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा व भागदौड़ भी अधिक करनी पड़ेगी। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। यदि आज किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की सोच रहे हैं, तो उसके सभी वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार होने से आपका मन प्रसन्न होगा और परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आप अपने वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे और अपने जीवनसाथी को कहीं दूर की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा। आज आप अपने माता-पिता से सलाह व आशीर्वाद लेकर जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आप अपने बिजनेस की बढ़ती हुई प्रोग्रेस को देखकर बहुत प्रसन्न होंगे, जिसके कारण आप अपने माता-पिता के लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों को मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

फर्जी ढंग से प्लाट काटकर किसान की जमीन का किया बैनामा


मुजफ्फरनगर । कूकड़ा निवासी एक किसान ने कुछ लोगों पर फर्जी वारिसान बनकर उसकी तिलकनगर कॉलोनी में स्थित जमीन पर प्लाट काटकर पांच प्लॉट्स के बैनामे करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच महिलाओं समेत 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक गांव कूकड़ा निवासी महक सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी भोपा रोड स्थित तिलकनगर में पैतृक खेती की जमीन है, जो बाद में आबादी क्षेत्र में आ गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने पिता पल्टू की मौत के बाद उनके फर्जी वारिसान सेठू व नानू बनकर तीन महिलाओं गांव बेलड़ा निवासी मीनाक्षी देवी, देवपुरम ग्रीन एवेन्यू निवासी सरोज गुप्ता और सहारनपुर जनपद के रामपुर निवासी सुमन गुप्ता के नाम पर तीन प्लॉट्स के फर्जी बैनामे कर दिए। इन बैनामों में मोहल्ला शांतिनगर निवासी विशाल, ब्रह्मपुरी निवासी दुष्यंत शर्मा, नई मंडी निवासी आनंद प्रकाश गोयल और गांधी कॉलोनी निवासी कैलाश चंद सिंघल की भी भूमिका रही। आरोप है कि इसके बाद गांव नन्हेड़ी निवासी जगमाल ने पिता पल्टू का फर्जी वारिसान कल्लू बनकर इसी जमीन में बचनसिंह कॉलोनी के राधिकापुरम निवासी राजेश्वरी देवी और मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव कुलंजनपुर निवासी कृष्णा देवी के नाम पर दो प्लॉटस के फर्जी बैनामे कर दिए। पीड़ित का कहना है कि अब फर्जी बैनामों के आधार पर आरोपी उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करते हुए उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...