बुधवार, 28 जुलाई 2021

जिले में बारिश से कई स्थानों पर मकान गिरने से कई लोग घायल


मुजफ्फरनगर। जिले में बारिश से कई स्थानों पर मकान गिरने से कई लोग घायल हो गए।

नई मंडी थानाक्षेत्र के बागोवाली की वाल्मीकि बस्ती में बरसात के कारण 2 लोगों के कच्चे मकान गिर गये, इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया! सूचना मिलते ही उधम सिंह सेना की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर ही उधम सिंह अध्यक्ष विकास मैडियन ने तहसीलदार से फोन पर बात कर निरीक्षण कर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए कहा । तहसीलदार साहब ने लेखपाल को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया और जल्द ही पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के निराना में रात से चल रही तेज बारिश से कच्चा मकान गिर जाने से पति पत्नी और 5 बच्चे घायल हो गए। हादसे में पति पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। एसडीएम सदर दीपक कुमार घायल परिवार का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे और उन्हें मदद का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लिव इन रिलेशनशिप के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

  मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को क्रांतिसेना व शिवसेना की जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी के नेतृत्व मे भारी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतर...