शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

मतदान ड्यूटी में संक्रमित 1500 कर्मचारियों की मौत का दावा कर किया मतगणना ड्यूटी के बहिष्कार का ऐलान


 लखनऊ । मतदान ड्यूटी के दौरान संक्रमित 1500 कर्मचारियों की मौत का दावा करते हुए प्रदेश के कई प्रमुख कर्मचारी और शिक्षक संगठनों ने सामूहिक रूप से आगामी दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना का बहिष्कार करने का फैसला किया है। 

शुक्रवार को इन संगठनों के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग में  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेश चन्द्र शर्मा, कलेक्ट्रेट मिनिस्टिरियल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, इन्दिरा भवन जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ और राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे सहित अन्य कई संगठनों के नेताओं ने संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बावजूद सरकार द्वारा अपनाए गये रवैये पर रोष जताया।

कर्मचारी नेताओं ने एक स्वर में पंचायत चुनाव मतगणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उनका आरोप है कि प्रदेश में पूरी चुनाव प्रक्रिया कोविड 19 की गाइडलाइन के विपरीत सम्पन्न होती रही। इसके कारण कर्मचारी शिक्षक इस चुनाव की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं। 1500 से अधिक शिक्षक, कर्मचारी, स्थानीय निकाय के कर्मचारी ,जूनियर इंजीनियर्स अब तक असमय मृत्यु के शिकार हो चुके हैं।

नहीं मिला इलाज तो मरीजों को विधायक उमेश मलिक के घर पर ले जाकर लिटाया


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना क्षेत्र के सौरम गांव के कुछ लोगों को जब अपने मरीज के लिए कहीं भी उपचार नहीं मिला तो वह बुजुर्ग महिला को लेकर विधायक के आवास पर जाट कॉलोनी में पहुंच गए और महिला को वही हाल में लिटा दिया। इसी तरह देखते देखते 5-6 मरीज विधायक उमेश मलिक के आवास पर पहुंच गए।

शुरुआत में तो विधायक उमेश मलिक अपने फर्स्ट फ्लोर से लोगों को नीचे समझाते रहे, लेकिन जब लोग अपने मरीजों को ले जाने के लिए तैयार नहीं दिखें तो वह मास्क आदि पहन कर नीचे लोगों के बीच में आए। उन्होंने सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया। जिस बुजुर्ग महिला की हालत अधिक खराब थी उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल में भिजवाया, जबकि 2 मरीजों को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल पूरी तरह नियंत्रण में था उन्हें विधायक ने शाहपुर और बुढ़ाना के सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया। देर शाम तक विधायक मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने में जुटे रहे। बाद में उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट दिया है इसलिए जनता का हक बनता है कि वह अपने मरीज के उपचार के लिए उनसे कहें। कोरोना तेजी से फैलने वाली बीमारी है इसलिए मरीज को उनके आवास पर लाने के बजाए आवश्यकता पड़ने पर परिजन उनसे संपर्क कर लें। विधायक ने माना उनके आवास पर इसी तरह से दिन भर में 10 से अधिक मरीज पहुंच गए थे।

मतगणना को लेकर एसएसपी के सख्त निर्देश


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मतगणना को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं। 

एसएसपी ने कहा कि है कि 02 मई 2021 को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना है, कोविड संक्रमण तथा लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए केवल वही एजेंट ब्लॉक पर मतगणना के लिए आएंगे जिनको ID कार्ड जारी किया गया है। यदि इनके अलावा कोई भी प्रत्याशी अथवा उसके समर्थक ब्लॉक के आस-पास/जनपद में कही पर भी भीड इकट्ठा करते है तो उनके विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

आईएमए ने गठित की कोविड टास्क फोर्स


मुजफ्फरनगर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा कोविड टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है। 

आईएमए मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डा. एमएल गर्ग के नेतृत्व में  कोविड टास्क फोर्स का गठन किया गया जिसके डा. अशोक शर्मा अध्यक्ष और डा. सुनील सिंघल कोर्डिनेटर नियुक्त हुए। इसमें डा. एमएल गर्ग चेस्ट फीजिशियन अध्यक्ष आईएमए, डा. अशोक शर्मा सर्जन, डा. सुनील सिंघल डा. हेमन्त शर्मा , डा. रविंद्र जैन बच्चा रोग विशेषज्ञ, डा. विनीता सिंघल, डा0 निशा मलिक, डा. रेखा सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा. रविंद्र सिंह, अनिल कुमार कक्कड फिजिशयन, डा. मुकेश जैन, डा. राजेश्वर सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा. डीएस मलिक, डा. डीपी सिंह सर्जन, डा. एमके तनेजा नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, डा. आरएन त्यागी, डा. रवि त्यागी नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। उक्त सभी डाक्टरों के मोबाइल नम्बर अपडेट किये जायेंगे। 

इस दौरान अध्यक्ष एमएल गर्ग ने कहा किआक्सीजन जमा न करे, कोविड के लिए मास्क का प्रयोग करो, नाक मुंह ढका हुआ हो। टास्क फोर्स के गठन का उद्देश्य नागरिकों के अंदर कोविड-19 की भ्रंातियों को दूर करना है। सबसे पहले भ्राति यह है कि नागरिक पैनिक हो रहे है कि आक्सीजन की कमी होने पर मरीज की मृत्यु तक हो सकती है जोकि गलत है। यदि मरीज की आक्सीजन 90-94 के बीच में है तो कोविड-19 का मरीज पेट के बल उल्टा लेटे और छाती के नीचे एक तकिया रखकर लम्बी-लम्बी सास ले। इससे आक्सीजन अवश्यक बढ जायेगी। यदि आक्सीजन 90 से नीचे है तो आक्सीजन लगाने की आवश्यकता होती है।  आक्सीजन डाक्टर के द्वारा निर्देश पर ही आक्सीजन उपलब्ध करायी जायेगी। अतः आक्सीजन को अपने घर पर बेवजह स्टाक न करे क्योंकि यह आक्सीजन जरूरतमंद मरीजों के लिए ही है। सभी व्यक्ति एवं मरीज मास्क अवश्य लगाये और मास्क को लगाने के लिए नाक और मुंह दोनांे सही प्रकार से ढके हुए होने चाहिए। मास्क मोटे कपडे का नहीं होना चाहिए बाजार के अंदर जो थ्री लियर वाला मास्क मिलता है वो सबसे उत्तम होता है। उसी का उपयोग करे। 1 मई 2021 से सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से ऊपर है अस्पताल में जाकर निःशुल्क वैक्सीनेशन अवश्य कराये। इसके लगानेे से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है।   दवाईयों की किसी भी प्रकार की कोई भी कालाबाजारी न करे। इसके अलावा व्हाट्सअप पर आई खबरों पर ध्यान न दे जो भी इलाज लेना है चिकित्सक की सलाह पर ले। खाने में तली हुई चीजों का या बाजार से लाये हुए फास्ट फूड आदि का इस्तेमाल न करें । डाइट में ताजे फल, ताजी सब्जियां खूब खाये। लिक्विड डाइट का भी इस्तेमाल करे जिससे शरीर के अंदर पानी की मात्रा की कमी न होने पाये। नारियल पानी भी पी सकते है। हाथों को समय समय पर सैनेटाइज करे। दवाई भी, कडाई भी व दो गज की दूरी पर भी विशेष ध्यान रखे। भीड भाड़ वाले इलाकों से बचे घर पर रहे और किसी को भी अपने घर पर न बुलाये। बेवजह भीड़ इकट्ठा न करे। शादी-विवाह में कम से कम मेहमानों केा आमंत्रित करे। हमेशा अपने चिकित्सक के सम्पर्क में बने रहे।

नवीन मंडी मंगलवार से खुलेगी

मुजफ्फरनगर । लाकडाउन के दिनों को छोड़कर बाकी सभी दिन नवीन मंडी खुलेंगी। गुड की आवक बनी रहेगी। व्यापारियों को स्वैच्छिक लाकडाउन की छूट रहेगी। नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा और महामंत्री मनीष चौधरी ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर में आज भी मिले 848 संक्रमित

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर रिकॉर्ड 848 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जब 353 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं । 

आज भी 848 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 362 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूची में मुजफ्फरनगर शहर से 362, शाहपुर से 22 जानसठ से आठ, खतौली से 51, मोरना से 39 मुजफ्फरनगर ग्रामीण क्षेत्र से 220, पुरकाजी से 48 चरथावल से 16, बुढ़ाना से 69 और बघरा से 13 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है



शहर निवासी युवक की पुरकाजी बाईपास पर दुर्घटना में घायल

 मुजफ्फरनगर l पुरकाजी के बाईपास पर स्कूटी सवार मुजफ्फरनगर निवासी युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया l


मिली जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के पुरकाजी बाईपास पर एक्टिवा सवार रामलीला टीला निवासी सन्नी गर्ग की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई l जिसके बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ भेजा गया l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...