शनिवार, 1 मई 2021

मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में सप्लाई हुआ नकली रेमेडेसिविर


हरिद्वार। मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के रैकेट में शामिल आरोपियों ने कई चैंकाने वाले खुलासे किए हैं। करोड़ों कमाने वाले इन धंधेबाजों से सिर्फ 68 हजार रुपये खर्च कर 5 करोड़ रुपये कमा डाले बल्की ना जाने कितने लोगों की जान खतरे में डाल दी। 

हरिद्वार से आरोपी के पकड़े जाने के बाद गुरुवार देर रात एसटीएफ ने हरिद्वार में डेरा डाले रखा। एसटीएफ ने पूरे मामले की हरिद्वार रानीपुर पहुंचकर जानकारी भी ली है। एक आरोपी को हरिद्वार रिमांड में लेकर पहुंचे थे। सुबह छह बजे स्थानीय पुलिस के दरेागा मेहराजुद्दीन को साथ लेकर टीम ने रानीपुर टिहरी विस्थापित कॉलोनी स्थित रेलवे के रिटायर कर्मचारी के घर दबिश दी और किरायेदार वतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उधर, फैक्ट्री के मालिक विशव कुमार ने कहा कि, आदित्य गौतम का उनसे कोई लेना देना नहीं है। आरोपियों ने पहले एंटीबायोटिक टैक्सीम इंजेक्शन की 2000 डोज 34 रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बाजार से 68 हजार में खरीदीं। इसके बाद इसमें रेमडेसिविर का रैपर लगाकर 25 हजार रुपए प्रति इंजेक्शन बेचकर 5 करोड़ से अधिक रुपये कमा लिए। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपियों ने नकली रेमडेसिविर की सप्लाई दिल्ली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में की। अब वह हरिद्वार और देहरादून में इंजेक्शन सप्लाई करने की तैयारी थे। लेकिन इससे पहले पकड़े गए। संदेह है कि इन्होंने कहीं ये इंजेक्शन हरिद्वार में भी तो नहीं बेचे। हालांकि, पुलिस और ड्रग्स विभाग ने इससे इनकार किया है। जिन रैपरों को टैक्सीम इंजेक्शन में लगाकर रेमडेसिविर बनाकर बेचा गया था, वह हरिद्वार में ही छपे थे। रैपर किसने छापे, इसकी जांच की जा रही है।  दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए आरोपी वतन कुमार सैनी की पत्नी से भी इस मामले में पूछताछ की है। दवा बनाने वाले कई और कंपनियां पुलिस की रडार में आ गई हैं।  क्राइम ब्रांच की छापेमारी के बाद कई कंपनियों में छानबीन जारी है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र से जुड़े होने के कारण दवाओं की बारीक जानकारी रखते थे। 

यूपी पंयायत चुनाव का काउंटिंग टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट की फटकार


नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौर में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की 2 मई को प्रस्तावित मतगणना को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कडी टिप्पणी कर की है।

यूपी पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती को कुछ समय के लिए टालने लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका दायर पर आज यानी शनिवार को सुनवाई हुई। राज्य में पंचायत चुनावों की मतगणना से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग को फटकार लगाई और कहा कि अगर कोरोना संकट को देखते हुए मतगणना को स्थगित कर दिया जाए तो कोई आसमान नहीं टूटे पडेगा। याचिका में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चुनाव ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वालों का हवाला दिया गया है और वोटों की गनती पर कोरोना की वजह से रोक लागने की मांग की गई। इस पर कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था।  सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से पूछा कि कोरोना काल में क्या मतगणना कराना जरूरी है? क्या उसको स्थगित नहीं किया जा सकता? अगर दो-तीन हफ्ते टाल दिया गया तो आसमान नहीं टूट पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से जारी किया गया दिशा-निर्देश भी मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए पूछा कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए क्या आपने विचार किया है कि मतगणना को स्थगित किया जा सकता है? हर जगह संकट है। क्या आपके पास चिकित्सा सुविधाएं हैं, जांच उपलब्ध है? सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि अगर 2 लाख से अधिक सीटों की काउंटिंग होगी और इसके लिए केवल 800 केंद्र हैं, तो आप प्रति केंद्र लगभग 800 सीटों की गिनती करेंगे। हर सीट पर कई उम्मीदवार होंगे। ऐसे में फिर आप काउंटिंग स्टेशन पर प्रति व्यक्ति 75 लोगों की सीमा को कैसे सुनिश्चित करेंगे। 

पत्रकार व शिक्षक हरपाल पंवार का निधन


मुजफ्फरनगर । पत्रकार इतिहासकार ,समाजसेवी एवं पूर्व प्रधानाचार्य प्रबन्धक स्वामी कल्याणदेव ओमानन्द गर्ल्स डिग्री कॉलेज बेहड़ा सादात,डॉ.हरपाल पँवार का आकस्मिक निधन हो गया। 

ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे

सपा सांसद आजम खान सहित कई कैदी कोरोना पॉजिटिव

 सीतापुर । सपा सांसद आजम खान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सीतापुर कारागार में निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सभी को जेल के अन्दर अलग अहाते में रखा गया है।


सीतापुर के प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव ने बताया कि 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खॉ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जेल के भीतर निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 12 बंदियों को अलग अहाते में स्थानांतरित किया गया है। सांसद पहले से ही अलग अहाते में हैं। सभी का कोरोना उपचार कारागार चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है। टीम आते ही आधा सैकड़ा से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

भोपा के शिक्षक की कोरोना से मौत


 मुजफ्फरनगर । भोपा में बताशे वाली गली के निवासी शिक्षक मनोज कुमार पुत्र संतलाल की मौत हो गई है। वह बेगराजपुर कोविड अस्पताल में  2 दिन से भर्ती थे । बताया जाता है कि चुनाव में ड्यूटी के बाद से उनकी तबियत खराब थी। इससे पूर्व भी पिछले 2 - 3 सप्ताह में कई मौतें हो चुकी हैं। गांव में शोक की लहर है ।

कोविड अस्पताल में आग से 18 मरीजों की मौत


भरूच, गुजरात । एक कोविड अस्पताल में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगने से 18 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कई घायल भी बताए जा रहे हैं।

हादसा भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में रात करीब 1 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची। बताया जा रहा है कि पटेल वेलफेयर अस्पताल की पहली मंजिल को कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था।

भरूच के एसपी राजेंद्रसिंह चुड़ास्मा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाजरत 18 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने आशंका  जताई कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। करीब 50 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 01 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 01 मई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी शाम 04:41 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - मूल सुबह 10:16 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - सिद्ध 02 मई रात्रि 01:48 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:22 से सुबह 10:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:09* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

➡ *02 मई 2021 रविवार को (दोपहर 02:51 से 03 मई सूर्योदय तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

कहते है हनुमान चालीसा को डर, भय, संकट या विपत्ति आने पर पढ़ने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। अगर किसी व्यक्ति पर शनि का संकट छाया है तो उस व्यक्ति का हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। ... ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी लाभ मिलता है। हनुमान चालीसा पढ़ने से मन शांत होता है तनाव मुक्त हो जाता है।

धर्म कर्म वैसे तो श्री हनुमान चालीसा का पाठ हिंदू धर्म के लगभग सभी श्रद्धालु हर रोज ये मंगलवार या शनिवार को करते हैं। ... लेकिन अगर कोई हनुमान भक्त लगातार 7 दिनों तक हर रोज 7 बार उगते हुए सूर्य या भगवान राम जी के सामने श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें तो कुछ ही दिनों उनकी एक दो नहीं अनेक मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या के दाता कहा जाता है, इसलिए हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करना आपकी स्मरण शक्ति और बुद्ध‍ि में वृद्ध‍ि करता है। साथ ही आत्मिक बल भी मिलता है। 

हनुमान चालीसा का पाठ सूर्योदय के समय या सूर्यास्त के बाद करें. - हनुमान चालीसा का पाठ रोग दोष शोक कलह क्लेश आपदा और विपदा को टालता है. - हनुमान चालीसा का पाठ विधि पूर्वक करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और दुष्ट लोगों से रक्षा होती हैं.

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने रूठे जीवन साथी को भी मनाने की पूरी कोशिश करेंगे और उन्हें कहीं घुमाने फिराने भी ले जा सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ होता दिख रहा है। आज आप अपने पिताजी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिससे उनको प्रसंता होगी। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता को किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर भी लेकर जा सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। मित्रों के सहयोग से आज आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है, जिसके लिए आप पार्टी भी करेंगे। यदि किसी बैंक व संस्था से लोन लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज आसानी से आपको मिल जाएगा। विद्यार्थी यदि किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपकी पारिवारिक संपत्ति में भी इजाफा होता दिख रहा है। यदि आज कोई सलाह देनी पड़े, तो सोच समझ कर दें।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके परिवार का वातावरण सुखमय रहेगा। यदि परिवार में कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा, जिससे परिवार के सदस्य एक नजर आएंगे और पारिवारिक एकता बढ़ेगी। सामाजिक क्षेत्र भी बढा हुआ है, इसमें आपको मान सम्मान भी प्राप्त होगा, लेकिन आज आपके अपने ससुराल पक्ष के कुछ रिश्तों में तनाव हो सकता है, लेकिन आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और क्रोध पर काबू रखें। सायंकाल तक सब सामान्य हो जाएगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा। आप अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर रखें। संतान के भविष्य की चिंता आज आपको सता सकती हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज अचानक से धन लाभ हो सकता है। यदि आपका लंबे समय से कोई कहीं पर पैसा फंसा हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है। आज आपका अपनी माता जी से कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मध्य रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उस में कुछ गिरावट आ सकती है और बाहर के खाने से परहेज रखें। आज आपके परिवार में कोई कलह हो सकती है, लेकिन यदि आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखेंगे, तो मामला प्यार से सुलझ जाएगा, नहीं तो रिश्तो में दरार पड़ जाएगी। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार को नई गति देने के लिए आज आपको कुछ भागदौड़ करनी पड़ेगी। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको सुबह से ही सुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे, जिससे आपके अंदर तेज पैदा होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों की छवि को आज खराब करने की कोशिश की जा सकती है, इसलिए सावधान रहें। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। संतान के भविष्य की आज थोडी चिंता सता सकती है। सायंकाल तक भागदौड़ अधिक होने के कारण आपको कुछ थकान हो सकती है। आस पड़ोस में आज कोई विवाद पनप सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए भविष्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज व्यापार में आपके हाथ नई नई डील फाइनल होंगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कोई धन खर्च करेंगे और अपने जीवनसाथी को शॉपिंग कराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जॉब का ख्याल रखना होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे। यदि आपका कुछ कारण लंबे समय से रुके हुए हैं, तो आज आप उनको पूरा कर सकते हैं।

वृश्चिक

आज का दिन आपकी ख्याति को चारों ओर फैलाएगा। आज आपके शत्रु भी आप का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे क्योंकि भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। नौकरी से जुड़े जातकों का कार्यभार आज बढ़ सकता है, लेकिन वह अपनी मेहनत और ईमानदारी से सायं काल तक सभी कार्य समाप्त कर देंगे। यदि साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसमें भी आज आपको लाभ होगा। आज किसी मित्र की सहायता के लिए आगे आना पड़ सकता है। आज आपके भाई के साथ आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है, इसलिए सावधान रहें। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ किसी अहम मुद्दे पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको यदि आपके परिवार के बुजुर्ग सदस्य कुछ कहते हैं, तो उनकी बात को मान कर कार्य करें, सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को यदि किसी कोर्स में दाखिला लेना है, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। व्यापार के लिए यदि कोई लोन लेना चाहते हैं, तो सोच समझ कर ले क्योंकि उसे वापस करना मुश्किल हो जाएगा। भाई की सलाह आज आपको किसी मुश्किल से बाहर निकालेगी। बहन की शादी में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए नई नई उन्नति के मार्ग खुलेगा। आज रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी कीर्ति चारों ओर फैलेगी। आज आपके सभी कार्य पुरे होंगे, इसलिए उन्ही कार्यों को करने की सोचें, जो आपको प्रिय हों। यदि आज आपको अपने व्यापार के लिए किसी सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है। सायंकाल का समय आप अपने भाई के साथ कहीं देव दर्शन के लिए जा सकते हैं। 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रह सकता है। आज कुछ काम ऐसे होंगे, जिनमें आपको निराशा हाथ लगेगी, लेकिन आपको अपने हौंसले को बनाए रखना होगा, तभी आगे सफलता मिल पाएगी। संतान के विवाह में आ रही बाधा को आज आप पिताजी की सलाह से दूर करेंगे, इससे परिवार के सभी लोग खुश नजर आएंगे। यदि व्यापार में आज कोई रिस्क लेना पड़े, तो ले सकते हैं इसका भविष्य में आपको लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज आप किसी को धन उधार ना दें, नहीं तो वह धन फंस सकता है।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको अपने व्यापार में अपने शत्रुओं पर कड़ी नजर रखनी होगी क्योंकि वह आप को नुकसान पहुंचाने का संभव प्रयास करेंगे, इसलिए यदि आज कोई प्रस्ताव आपके समक्ष रखें, तो उसको स्वीकार न करें। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। यदि कोई संपत्ति संबंधित मामला चल रहा है, तो वह आज समाप्त हो सकती है, लेकिन उसमें आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 



  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...