गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

प्रधान पद के छह प्रत्याशियों की मौत पर चुनाव स्थगित

अम्बेडकरनगर। मतदान के पूर्व ही छह प्रधान पद के प्रत्याशियों मौत के कारण चुनाव स्थगित करना पडा। पहले चार प्रत्याशियों की मौत हो गई थी। आज मतदान शुरू होने के चंद घंटे पहले दो और प्रत्याशियों की मौत हो जाने से जिले की छह ग्राम पंचायतों के प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो गया हैं।

प्रदेश में पंचायत चुनाव के चैथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं। आज मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र में मतदान हो रहा है।

यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी की मौत



लखनऊ। वरिष्ठ आईएएस तथा यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दीपक त्रिवेदी की कोरोना से मौत हो गई।

कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद डॉ दीपक त्रिवेदी पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे। दीपक त्रिवेदी राजस्व परिषद के चेयरमैन भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी होशियार सिंह बलवारिया का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की शिकायत पर उन्हें काशीपुर(उत्तराखंड) के एक कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। 1976 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी होशियार सिंह नोएडा में रहते थे। वह तीन दिन पूर्व काशीपुर में रामनगर रोड स्थित व्हाइट हाउस सोसायटी में रहने वाले अपने बेटे विक्रम बलवारिया से मिलने आए थे। काशीपुर पहुंचने से कुछ दूर पहले उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके बाद उनका उपचार शुरू किया गया। इस दौरान उनका निधन हो गया।

शहर के शिव चौक पर बक्शी जूस वाला बना शहरवासियों की बीमारी का सौदाग़र, वीडियो वायरल

 


मुज़फ्फरनगर l कोरोना काल में लोगों की मौत वैसे ही बीमारी से हो रही है वहीं दूसरी ओर शिवचौक स्थित बक्शी जूस की दुकान पर लोगों को जमकर सड़े गले फलो का जूस पिलाकर बीमारी बांटी जा रही है l जिसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है l दुकान में सड़े हुए संतरों का जूस पिलाने का आरोप लगाया गया है l

मुरादाबाद नामचीन अस्पतालों के कर्मचारी रेमडेसिविर इंजेक्शन की जगह लगा रहे थे पानी, 4 आरोपी गिरफ्तार, चारों कोरोना पॉजिटिव

  मुरादाबाद । नामचीन अस्पतालों में तैनात कर्मचारी मरीजों की जान बचाने के स्थान पर उनकी जान जोखिम में डाल रहे थे। इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने के लिए वह मरीजों को इंजेक्शनों की पूरी डोज न देकर पानी चढ़ाने का कार्य कर रहे थे। मृत मरीजों को लगने से शेष बचे इंजेक्शन को भी चोरी कर महंगे दामों में बेचे जा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में चारों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। वहीं सभी आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। कुछ ने खुदको होम आईसोलेट कर लिया जबकि कुछ पुलिस वालों ने बेहद जरूरत के अनुसार ही बाहर जाने का फैसला किया है।


पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर आते ही इंजेक्शनों को चोरी कर कालाबाजारी करना शुरू कर दिया था। 22 दिन के भीतर वे 34 इंजेक्शनों की कालाबाजारी कर चुके थे। हाल ही में कांठ रोड स्थित अस्पताल में दम तोड़ने वाले एक अधिवक्ता के भी दो इंजेक्शन चोरी कर उसे 75 हजार रुपए में बेच दिए थे।

पुलिस पूछताछ में चारों ने यह भी खुलासा किया सोशल मीडिया ग्रुपों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन तलाश रहे लोगों के मोबाइल नंबर जुटा लेते थे। इसके बाद उनसे इंटरनेट कालिंग कर संपर्क करते थे। बात बनने पर इंजेक्शन की आपूर्ति गिरोह में शामिल लोगों द्वारा करवा दिया जाता था। पूछताछ में यह भी खुलासा किया लखनऊ के आलम बागए मेरठ के मेडिकल व बिजनौर के मरीजों को भी महंगे दामों पर इंजेक्शन उपलब्ध कराए थे।

पुलिस पूछताछ में कामरान ने बताया कि जरूरतमंदों से इंटरनेट के जरिए कालिंग की जाती थी। ऐसा पुलिस की नजरों से बचने के लिए किया जाता था। मरीज के परिवार वालों ने सीधे एकाउंट में पैसे आने के बाद ही इंजेक्शन तीमारदारों तक पहुंचाया जाता था। स्वीकार किया कि गिरोह में शामिल लोग आपस में बातचीत में भी इंटरनेट कालिंग ही करते थे। इसी कारण पुलिस की नजरों से बचते रहे।

आरोपियों का एक साथी मझोला स्थित एक नामचीन अस्पताल में प्रोमोटिंग एक्जीक्यूटिव है। वह गिरोह के अन्य साथियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू की टेबलेट खरीदकर जरूरतमंद लोगों को महंगे दामों में बेचता था। सद्दाम हुसैन ने कबूल किया कि वह अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू की टेबलेट चुराकर कामरान को बेचता था। बाद में कामरान उन्हें ग्राहकों को बेच देता था। चौथा आरोपी जीवन दिल्ली रोड स्थित बड़े अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर था। वह वहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू की टेबलेट चुराकर पीयूष को बेचता था। पांचवां साथी रिक्की ठाकुर बिलारी में नई सड़क पर रहता है। रिक्की ठाकुर मझोला स्थित अस्पताल में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव है। फिलहाल उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इंस्पेक्टर मझोला मुकेश शुक्ला ने बताया कि इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया सद्दाम शातिर दिमाग है। वह कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ है। उसका भाई गाजियाबाद में सिपाही है। सद्दाम ने अपने भाई की आड़ में भी गाजियाबाद में भी चार से पांच इंजेक्शनों की कालाबाजारी की है। सद्दाम के पकड़े जाने के बाद सिपाही का सिफारिश के लिए फोन भी आया था। उसने गाजियाबाद के कई राजनीतिक लोगों से भी छोड़े जाने की गुहार लगाई थी।

पकड़े गए कामरानए सद्दामए पीयूष और जीवन कम समय में अमीर बनना चाहते थे। उनकी इस चाह ने ही सभी को सलाखों के पीछे भिजवाया दिया। कोई कालाबाजारी कर कमाए गए रुपयों से लग्जरी कार खरीदना चाहता था तो कोई प्रेमिका के लिए डायमंड की रिंग गिरफ्ट करना चाहता था।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के व्हाट्सएप नंबर पर आई सूचना के बाद एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में टीम गठित की गई। एसओजी प्रभारी अजय कुमारए इंस्पेक्टर मझोला मुकेश शुक्ला ने गोपनीय सूचना के बाद छापेमारी करते हुए चारो को रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रेस वार्ता से पूर्व सभी को जिला अस्पताल लाया गया। वहां सभी की कोरोना जांच कराई गई। इस दौरान सभी पाजिटिव पाए गए। इसी कारण सभी को प्रेस वार्ता में भी नहीं लगाया गया। सीधे अस्थाई जेल भेजा गया। रिक्की ठाकुर का दिल्ली रोड स्थित नामचीन अस्पताल में उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर मझोला मुकेश शुक्ला हाल ही में कोरोना जांच में निगेटिव आए हैं।

यूपी में 550 शिक्षकों की मौत का दावा मतगणना स्थगित करने की मांग


 प्रयागराज । शिक्षक नेताओं का कहना है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौटने के बाद कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक जिले में जहां 28 शिक्षक जान गंवा चुके हैं, वहीं पूरे प्रदेश में 550 शिक्षकों की मौत हो चुकी है।

उनका कहना है कि पंचायत चुनाव से पहले प्रशिक्षण एवं मतदान की ड्यूटी करने वाले जिले के 13 हजार शिक्षकों में से अब तक लगभग एक हजार शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। यह दावा करते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा, संयोजक हेम सिंह पुंडीर, शिक्षक विधान मंडल दल के नेता सुरेश कुमार त्रिपाठी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार से पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित कराने की मांग की है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 29 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा दोपहर 02:29 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - वरीयान् सुबह 11:49 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:13 से शाम 03:50 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:10* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *30 अप्रैल 2021 शुक्रवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है ।*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *-

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोश


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष

आज का दिन आपके लिए आपकी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए होगा। आज आप अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। यदि आपका लंबे समय से कोई कार्य रोका हुआ था, तो वह सायंकाल के समय पूरा हो सकता है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता होगी। आज आपकी नौकरी में आपका किसी अधिकारी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं। आज आपको संभल कर काम करने की जरूरत होगी। यदि आज आपकी कोई डील फाइनल होती है, तो आपको कई बार सोचने की जरूरत है, नहीं तो भविष्य में वह डील आप को नुकसान पहुंचा सकती हैं। रात्रि का समय आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती व सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे। यदि बहन की शादी में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास होने वाला है क्योंकि आज आप अपने व्यापार में कुछ नया करने की सोचेंगे और उसका आपको लाभ भी अवश्य होगा। संतान पक्ष का पूर्ण सुख व सहयोग आज आपको प्राप्त होगा। यदि कोई लोन चल रहा था, तो उसे चुकाने के मामले में आज थोड़ी सफलता प्राप्त होगी। आप अपने काम धंधे को लेकर भी मन में कुछ नई-नई प्लानिंग करेंगे। आज आपको कुछ नया सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा, लेकिन आपको व्यर्थ के व्यय से बचना होगा। विपरीत लिंग के मित्र से आज कटुता हो सकती है, इसलिए बोलने से पहले सोच विचार कर बोलें।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके कार्य बनते चले जाएंगे। आज उन्हीं कार्य को करने की सोचें, जो आपको अधिक प्रिय हों, सायं काल से लेकर रात्रि तक का समय आध्यात्मिक व धार्मिक कार्य में व्यतीत करेंगे और आपके मन को सुकून प्राप्त होगा। आज भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी और किसी काम के बन जाने से मन में हर्ष होगा। सहकर्मियों के साथ भी आपकी प्रगाढ़ता बढ़ेगी। आज आप धर्म-कर्म के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए व्यापार में नए-नए अवसर लेकर आयेगा, जिनका आपको भविष्य में लाभ होगा और आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगे, इससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके पुरुषार्थ एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। शाम के समय किसी सामाजिक कार्यक्रम में आज भाग ले सकते हैं और उसमें आपको मान सम्मान भी प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में मित्रों के सहयोग से अनुकूलता प्राप्त होगी। आज आप अपनी बुद्धि और विवेक से जो निर्णय लेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर आपका वाद विवाद हो सकता है। आज आपका कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप कोई भी कदम उठाने से पहले सावधानी बरतें। आज बिना कारण आप के कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे। आपकी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और आप कुछ पैसे बचाने में भी सफल रहेंगे। वाहन सुख आपको प्राप्त होगा। आज आपके जीवनसाथी को कोई रोग परेशान कर सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आज आप किसी प्रकार का लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल सकता है। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में भी आपको विजय प्राप्त होगी और आपके कार्य भी समय से पूरे होंगे। शाम से लेकर रात तक का समय आप किसी मांगलिक समारोह में व्यतीत करेंगे और आपका मन भी आज प्रसन्न रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के अधिकारों में आज वृद्धि होगी और उनके अधिकारी भी उनसे खुश नजर आएंगे, लेकिन सायंकाल के समय किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो यह वाद विवाद कानूनी हो सकता है।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए कुछ अलग प्रकार से लाभ देने वाला हो सकता है। आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आपने धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज वापस मिल सकता है और आपके व्यापार में भी आपको अधिक मुनाफा होगा। बिजनेस के लिए आज कुछ यात्राएं भी करनी पड़ेगी, जो आपको सफलता देंगी। आज आपकी अकस्मात किसी महान अधिकारी या किसी नेता से भेंट हो सकती है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं। संतान की विवाह में आ रही बाधा समाप्त होगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी और काम में आने वाली बाधाएं आज दूर होंगी। आज आपको अपने भाई बहनों की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा। शाम के वक्त वक्त किसी विचार गोष्ठी या चर्चा में भाग ले सकते हैं। आज आप अपने नए व्यापार के लिए नई नई योजनाएं बनाएंगे और उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आज आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मकर

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, जिससे आपका तेज चारों ओर फैलेगा और आपके शत्रुओं का नाश होगा। व्यापार में किसी भी तरह के लेनदेन से आज सावधानी रखें, नहीं तो आज आपका धन कहीं फस सकता है। आज आप अपने रूठे जीवनसाथी को मनाने की भरपूर कोशिश करेंगे। संतान के भविष्य की चिंता आज आपको सत्ता सकती है। नौकरी की दिशा में कार्यरत लोगों को आज नए अवसर प्राप्त होंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके पुराने व रुके कार्यों के पूरे होने की भरपूर संभावना है, लेकिन आपको अपने आलस को दूर भगाना होगा, तभी यह संभव है आज आप अपनी बात दूसरों को सही साबित करने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको किसी धार्मिक समारोह में जाने का अवसर मिल सकता है। मन में अच्छी भावना जागृत होगी। परिवार में लेकिन आज कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकता हैं, जो आपको तनाव दे सकता हैं।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। संतान पक्ष से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार के दृष्टिकोण से आज दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। धन लाभ भी अधिक होगा, लेकिन स्वास्थ्य में कोई रोग आज आपको परेशान कर सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि संभल कर रहें और खान-पान पर ध्यान दें। विद्यार्थी गुरुओं की सेवा करके गुप्त विद्या ग्रहण करेंगे। धार्मिक कार्य में भी आज आपकी रुचि बढ़ती हुई दिखेगी। यदि आप कोई नया व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें भी आपको भरपूर सफलता मिलेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।


आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

1 मई से शादी में शामिल होगे 20 लोग, भोजन पर प्रतिबंध

 लखनऊ l यूपी में 1 मई से शादी में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 20 लोग और सामूहिक भोजन पर भी प्रतिबंध लगाया गया।



बुधवार, 28 अप्रैल 2021

20 घंटो में भारत के हालात होंगे और गम्भीर : डब्ल्यू एच ओ

 


नई दिल्ली l WHO ICMR ने कहा है कि यदि 20 घ॔टे में भारतीय नहीं सुधरे तो भारत कल रात 11 बजे के बात 'THIRD STEP" यानी " कम्युनिटी ट्रान्शमिशन"में प्रवेश कर जायेगा। 


और अगर भारत कल रात तक थर्ड स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांशमिशन में जाता है तो भारत मे 30

APRIL तक लगभग 50000(पचास हजार) तक मौतें हो सकती हैं,क्यूँकि अन्य देशों की अपेक्षा भारत का जनसंख्या घनत्व बहुत अधिक है परन्तु भारतीय अभी तक इसकी गम्भीरता को नहीं समझ रहे हैं।

ईश्वर से दुआ करो की कल तक भारत सेकेंड स्टेज में ही रहे।

 सभी नागरिकों से निवेदन प्लीज मस्ती मजाक सलाह कोरेना से सम्बंधित खबर छोड़ आज रात तक जितना हो ये फैलाओ की कुछ भी हो जाये *72 से 108 घण्टा बिल्कुल भी न निकले* क्योकि कल भारत 3 स्टेज में शायद जा सकता है प्लीज सभी को अंदर रहने के लिये प्रेरीत करो 🙏🙏



*अगर उचित समझें तो इसे इतना शेयर करो कि पूरे भारत में फैला दो*

☝️सभी से निवेदन है की पहले से ज्यादा सतर्कता रखें*

*🍁शहरों मे हॉस्पिटल में जगह नहीं है, सारी पहचान पैसा कुछ भी काम नहीं आ रहा है! सिर्फ और सिर्फ अपने आप को बचाना ही एक मात्र उपाय है।*

*❣️सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें:*

*01 कोई भी खाली पेट न रहे*

*02 उपवास न करें*

*03 रोज एक घंटा धूप लें*

*04 AC का प्रयोग न करें*

*05 गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें*

*06 सरसों का तेल नाक में लगाएं*

*07 घर में कपूर वह गूगल जलाएं*

*08 आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें*

*09 दालचीनी का प्रयोग करें*

*10 रात को एक कप दुध में हल्दी डालकर पिये*

*11 हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं*

*12 घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें*

*13 सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं*

*14 फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं*

*15. आंवला किसी भी रुप में चाहे अचार, मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।*

*यदि आप Corona को हराना चाहते हो तो कृपा करके ये सब अपनाइए।*

*दूध में हल्दी आपके शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा।*

*🙏🏼 सभी से मेरी अपील है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें*🙏🌷🙏

मरीजों की घर पर चिकित्सा करेंगे चिकित्सक


मुजफ्फरनगर । जनपद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कोरोना व नान कोरोना मरीजों के लिए अपने पेनल के नम्बर जारी करेगी। 

आज केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की पहल पर व अशोक बालियान, चेयरमैन, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के समन्वय से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की एक जूम विडियो मीटिंग शाम पांच बजे सम्पन्न हुई है।कोरोना मरीजों के लिए प्राथमिक राय देने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) व् प्राइवेट स्पेशलिस्ट चिकित्सक भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। इसके साथ ही एक्सपर्ट पैनल बनाया जा रहा है।

     इस जूम विडियो मीटिंग में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चेयरमैन डॉ एम एल गर्ग, सचिव डॉ अनुज कुमार, डॉ देवेन्द्र मलिक, डॉ निशा मलिक, डॉ राकेश खुराना, डॉ आर एन त्यागी, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ अनिल कक्कड़, डॉ रविन्द्र जैन, डॉ हेमंत कुमार शामिल थे।  

    इस मीटिंग में इंडियन मेडिकल एसोसिशन (आईएमए) ने लोगों की मदद के लिए हर रोग के विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम बनाने की बात कही है। ये डॉक्टर जनपद के लोगों को रोजाना दो घंटे फोन पर मेडिकल सलाह देंगें। क्योकि कोविड 19 व् लॉकडाउन के चलते लोगों को डॉक्टरी सलाह मिलना काफी मुश्किल हो गया है। इन डॉक्टकरों के नाम और मोबाइल नम्बनर सोशल मिडिया पर दिये जायेगे। यह सुविधा अभी एक हफ्ते की अवधि में जारी रहेगी। और बाद में समीक्षा के बाद आगे जारी रखी जा सकती है।   

     कोविड 19 के इलाज के लिए यह बात जानना बेहद ज़रूरी हैं कि हर किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती। अस्पताल के भारी भरकम बिल से निजात पाने और होम आइसोलेशन में आप सबकुछ ठीक से कर रहे हैं या नहीं इस पर निगरानी रखने के लिए प्राइवेट अस्पताल होम केयर की शुरूआत कर सकते है।  

     मीटिंग में इस बात पर भी विचार किया कि जनपद मुज़फ्फरनगर में होम केयर पैकेज पैड व् फ्री दोनों तरह के पेशेंट के लिए बनाया जा सकता है, इसमें समय निश्चित हो सकता है। यह होम केयर पैकेज पैड पेशेंट को भी सस्ता पड़ेगा और आसानी से घर बैठ डॉक्टर और नर्स की निगरानी में ये अपना इलाज भी करा सकेंगें। और इससे अस्पताल में बेड कम होने की शिकायतें भी दूर होंगी । 

    लेकिन इस होम केयर सुविधआ को कोई तभी ले सकता है जब मरीज़ का टेस्ट पॉज़िटिव आया हो, उसके तुरंत बाद डॉक्टर जांच कर ये पता लगाते हैं कि क्या मरीज़ का होम आइसोलेशन में रहना, उसकी सेहत के हिसाब से सही है या नहीं।

      अगर मरीज़ को सांस लेने में ज्यादा तक़लीफ हो रही हो, ऑक्सीज़न लेवल कम हो रहा हो, बुख़ार तेज़ हो और उतर ना रहा हो, उस सूरत में होम केयर पैकेज काम नहीं आ सकता। उस समय कोविद होस्पिटल की सहायता लेनी होगी। इस बात पर भी चर्चा हुई कि अगर कोई और किट की आवश्यकता होती है, जैसे पल्स ओक्सीमीटर या बीपी मापने की मशीन, तो वो भी मरीज़ के घर तक डिलीवरी से पहुँचाई जा सकती है।

    इस कार्य में केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की जनपद में यह एक अच्छी पहल है। इसके परिणाम  अच्छे आने की उम्मीद है। केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

को हर तरह की सहायता देने व् उनके साथ समन्वय रखने की बात कहते हुए सभी को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।

सरकारी आंकडे खामोश पर धधकते श्मशान पर भयावह नजारा


मुजफ्फरनगर । सरकारी आंकडे भले ही खामोश हो गए हों लेकिन शहर से गांवों तक धधकती चिंताएं स्थिति की गम्भीरता बता रही हैं। 

गांवों से तो आंकडे नहीं मिल रहे हैं लेकिन शहर श्मशान घाट के मंत्री शिवचरण गर्ग ने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों के शवों का अंतिम संस्कार श्मशान घाट के चबूतरों पर हुआ था उनके परिजनों को बुलवाकर फूल चुनवाकर एक अलमारी में लाकर देकर रखवा दिए गए हैं। बुधवार को आए सभी 16 शवों का इसीलिए श्मशान घाट के चबूतरो पर ही अंतिम संस्कार कराया गया। इनमें पांच कोरोना संक्रमित रहे। नईमंडी श्मशान घाट पर सुबह से ही कोरोना संक्रमित शवों को लेकर वाहन पहुंचने शुरू हो गए थे। यहां पर चबूतरे फुल होने पर जमीन पर ही चिता बनाकर अंतिम संस्कार किए गए। व्यवस्थापक संजय मित्तल ने कहा कि देर शाम तक भी शव पहुंच रहे हैं। यहां पर करीब डेढ दर्जन से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था जिसमें सात कोरोना संक्रमित बताए गए।

जरूरत है तो यहां मिलेगी आक्सीजन


मुजफ्फरनगर।   ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी के बीच जिला प्रशासन के द्वारा बनाई व्यवस्था के तहत मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर अब ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा। ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश ने जानकारी देते हुए बताया कि  जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की महामारी के चलते जिला प्रशासन के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की देखरेख में अब लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर मिलेंगे जहां पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश को नियुक्त किया गया है जो कि अपनी देखरेख में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराएंगे। जिससे कि जनपद में किसी भी व्यक्ति की ऑक्सीजन के कारण मौत ना हो सके आपको बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार आए दिन ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हो रही है जिसको लेकर चारों तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मारामारी हो रही थी उसी को लेकर प्रशासन के द्वारा यह व्यवस्था की गई है। मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सीओ सिटी कुलदीप कुमार ड्रग इंस्पेक्टर लव कुमार ने अपनी देखरेख में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए और उन्हें दिलासा दिया कि उनके परिजन जल्दी स्वस्थ होंगे। 

शहर के व्यापारी नेता व चिकित्सक का कोरोना के चलते निधन



 मुजफ्फरनगर । प्रमुख व्यापारी नेता रहे धनप्रकाश गर्ग का आज कोरोना के कारण निधन हो गया। वे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे।
इसके अलावा जिला चिकित्सालय में तैनात दंत चिकित्सक डॉ संजय का कोरोना से निधन हो गया। इस घटना के बाद पूरा चिकित्सा विभाग आज शोक में डूबा रहा। कोरोना के कारण उन्हें मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।

सचेंद्र बंसल गणितज्ञ के परिवार पर एक और कहर टूटा


 मेरठ । गणितज्ञ सचेंद्र बंसल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पिता के मौत के बाद एक और की मौत के अलावा घर के पूरे सदस्‍य संक्रमित हैं।

मूलतः मुजफ्फरनगर निवासी और गंगानगर तिरुपित गार्डन में रहने वाले बंसल परिवार पर गमों का पहाड़ टूटा पड़ा। तीन दिन पहले पिता की चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बुधवार को परिवार के साथ रह रहे मामा ने भी साथ छोड़ दिया। लेकिन आज मौत खुद इस परिवार के सामने आकर ठिठक गई। परिवार के सभी सदस्य संक्रमण की चपेट में हैं। वे इतने बेबस थे कि लाश कमरे में पड़ी थी लेकिन वे चिपक कर रो भी नहीं सके। अंतिम संस्कार की मदद के लिए भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा।

गंगानगर के तिरुपति गार्डन निवासी साकार बंसल के पिता शिक्षक डा. सचेंद्र बंसल का निधन 25 अप्रैल को हो गया था। इसके बाद साकार बंसल और उनके छोटे भाई वर्णिक बंसल, मां अंशुला बंसल और साथ रह रहे मामा आशीष गुप्ता की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई थी। सभी सदस्यों ने अस्पतालों में चल रही बेड की किल्लत व आक्सीजन की कमी के चलते घर में ही होम आइसोलेट कर लिया था। बुधवार सुबह पांच बजे मामा आशीष गुप्ता की मृत्यु हो गई। साकार बंसल ने बताया कि सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम से अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाने के लिए मदद मांगी थी।

जिले में फिर कोरोना के 601 मामले मिले



मुजफ्फरनगर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारी मात्रा में जांच के बाद आज फिर 601 दिखाया गया। सरकारी रिपोर्ट में कोई मौत दिखाई गई।  आज मिले कोरोना पॉजिटिव में अंकित विहार से दो, अवध विहार से दो, मुजफ्फरनगर से एक, रामपुर तिराहा से एक, सिविल लाइन से 13, केवलपुरी से एक, रामपुरी से पांच, शाहबुद्दीनपुर रोड़ से एक, जिला अस्पताल से दो, जीआरपी थाना से एक, बी बाजार से एक, गांदी कॉलोनी से 12, नई मंड़ी से 12, जनकपुरी से एक, आशोलेशन वार्ड से एक, रामलीला टिल्ला से एक, मिमलाना रोड से एक, सुथरासाही से दो, कंबलवाला बाग से दो, सरवट से दो, कृष्णापुरी से चार, योगेंद्रपुरी से तीन, साकेत से पांच, इंदिरा कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से एक, आदर्श कॉलोनी से तीन, द्वारकापुरी से एक, आर्यपुरी से एक, जिला महिला अस्पताल से एक, शामली अड्डे से एक, वसुंधरा से एक, प्रेमपुरी से एक, गंगारामपुरा से एक, भोपा रोड़ से दो, सदर से एक, छुटमलपुर से एक, त्यागीपुरा से एक, मुजफ्फरनगर से 26, गांधी नगर से छः, एमएमसीएच से एक, सरवट गेट से एक, शाकुंतलम से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से पांच, वहलना से एक, पचैंड़ा कलां से छः, संगमविहार से एक, न्यू राणा हाउस से एक, एटूजेड़ से सात, कूकड़ा से नौ, आवास-विकास से तीन, बरवाला से एक, देवपुरा से एक, बिलासपुर से एक, बामनहेड़ी से एक, लछेरा से एक, इंदिरापुरम से एक, मखयाली से दो, तिगरी से दो, शांति नगर से एक, असमासपुर से एक, चांदपुर से एक, शेरनगर से एक, बघरा से 31, बुढ़ाना से एक, चरथावल से तीन, जानसठ से छः, खतौली से 11, मोरना से 36, पुरकाजी से नौ, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है।   

पूर्व सभासद विवेक गर्ग की माता जी का कोरोना के चलते निधन

 मुजफ्फरनगर l पूर्व सभासद विवेक गर्ग की माता जी का कोरोना के चलते निधन हो गया l वह 2 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी l पूर्व सभासद विवेक घर का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...