बुधवार, 28 अप्रैल 2021

सचेंद्र बंसल गणितज्ञ के परिवार पर एक और कहर टूटा


 मेरठ । गणितज्ञ सचेंद्र बंसल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पिता के मौत के बाद एक और की मौत के अलावा घर के पूरे सदस्‍य संक्रमित हैं।

मूलतः मुजफ्फरनगर निवासी और गंगानगर तिरुपित गार्डन में रहने वाले बंसल परिवार पर गमों का पहाड़ टूटा पड़ा। तीन दिन पहले पिता की चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बुधवार को परिवार के साथ रह रहे मामा ने भी साथ छोड़ दिया। लेकिन आज मौत खुद इस परिवार के सामने आकर ठिठक गई। परिवार के सभी सदस्य संक्रमण की चपेट में हैं। वे इतने बेबस थे कि लाश कमरे में पड़ी थी लेकिन वे चिपक कर रो भी नहीं सके। अंतिम संस्कार की मदद के लिए भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा।

गंगानगर के तिरुपति गार्डन निवासी साकार बंसल के पिता शिक्षक डा. सचेंद्र बंसल का निधन 25 अप्रैल को हो गया था। इसके बाद साकार बंसल और उनके छोटे भाई वर्णिक बंसल, मां अंशुला बंसल और साथ रह रहे मामा आशीष गुप्ता की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई थी। सभी सदस्यों ने अस्पतालों में चल रही बेड की किल्लत व आक्सीजन की कमी के चलते घर में ही होम आइसोलेट कर लिया था। बुधवार सुबह पांच बजे मामा आशीष गुप्ता की मृत्यु हो गई। साकार बंसल ने बताया कि सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम से अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाने के लिए मदद मांगी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...