मंगलवार, 30 मार्च 2021

सियासी बयानबाजी पर ट्रोल हुए राकेश टिकैत

 


नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच राकेश टिकैत अपनी राजनीतिक बयानबाजी को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें वह मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बंगाल और असम के मतदाताओं से कहते हैं कि ‘नक्कालों से सावधान बंगाल, असम के सम्मानित मतदाताओं जुमलों व झूठ के सपने बेचने वालों को वोट न दें। राकेश टिकैत ने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा कि गुजरात में किसान को अपनी बात कहने तक पर भी पाबंदी है। वहां किसानों को एकजुट करने का वक्त आ गया, संघर्ष और तेज करेंगे। राकेश टिकैत के इन पोस्ट्स पर लोगों के भी रिएक्शन सामने आने लगे।

एक यूजर ने राकेश टिकैत के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है कि तो क्या असम को भारत से काटने वालों को वोट देना है? अपने स्वार्थ कि खातिर देश के गद्दार को समर्थन करते शर्म नहीं आती है? आदित्य कुमार नाम के यूजर ने लिखा है कि देश के सम्मानित किसानों, इस झूठे किसान के बहकावे से बाहर निकलो। ये यहां सिर्फ राजनीति कर रहा है, इसको आप की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। अगर मतलब होता तो ये बातचीत करता। किसी भी बात पर अड़ जाने से बात वहीं रुक जाती है, जो इसने किया है। सरकार के ना सुनने पर क्या सरकार से युद्ध करोगे?

समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट से मिला पीड़ित परिवार

 



मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज अपनी टीम के साथ एक पीड़ित परिवार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से मुलाकात की और पालिका कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गांधीनगर निवासी पीड़ित हरपाल सिंह, उसकी पत्नी व बच्चों को साथ लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि गांधीनगर निवासी हरपाल सिंह के घर में 17 दिसंबर 2020 को प्राकृतिक आपदा के कारण आग लग गई थी, जिससे घर का छप्पर जल गया था और उसमें बंधी बकरियां झुलस गई थी, जबकि हरपाल भी बुरी तरह जल गया था, हरपाल ने जैसे तैसे करके अपना उपचार कराया, लेकिन झुलसने के कारण दो बकरियों की मौत हो गई थी। पीड़ित हरपाल को सरकारी मशीनरी से कोई सहायता नहीं मिली, बल्कि नगर पालिका परिषद के एक कर्मचारी ने पानी का कनेक्शन देने के नाम पर हरपाल से अवैध वसूली की है और गलत कनैक्शन रसीद दे दी, जबकि शाहजी कालोनी में पाइप लाइन भी नहीं है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि नगर पालिका से जल संयोजन संख्या 49 86 दिनांक 28 जुलाई 2020 को मंजूर कर लिया गया था, लेकिन अभी तक शाहजी कॉलोनी में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है । इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की गई है कि पानी का कनेक्शन कराया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिलवाया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की गई है कि नगरपालिका कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की जांच कर कार्रवाई कराई जाए। इस मामले में तहसीलदार को फोन कर तत्काल मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू करने को कहा है। प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी के साथ युवराज सक्षम चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, विक्की चावला, नदीम अंसारी, मनीष चौधरी गोलू शामिल रहे।

पुल से गिरी कार, भाजपा नेता के पुत्र सहित दो की मौत

 


सहारनपुर । एक कार के अंबाला रोड स्थित मेला गुघाल पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से भाजपा नेता के पुत्र और उसके साथी छात्र की मौत हो गई। हादसे में  तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरे घायल अमित का देहरादून के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि तीनों दोस्त सरसावा में अमित की बहन के घर से होली खेलकर कार से लौट रहे थे।  नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू माधवनगर निवासी रोहन (18 वर्ष) के पिता संजीव विश्वकर्मा भाजपा केशव मंडल के उपाध्यक्ष हैं। रोहन इंटरमीडिएट का छात्र था। इसी मोहल्ले में रहने वाला उसका दोस्त रोहित (24 वर्ष) पुत्र प्रेम कुमार पीसीएस की तैयारी कर रहा था। वहीं, देहरादून रोड निवासी अमित पाल (26 वर्ष) भी पढ़ाई कर रहा है। 

सोमवार सुबह तीनों दोस्तों ने होली खेली। इसके बाद सरसावा में रहने वाली अमित की बहन के घर चले गए। पुलिस के मुताबिक, जब वह लौट रहे थे अंबाला रोड पर दोपहर करीब एक बजे मेला गुघाल पुल पर कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसे में रोहित, रोहन और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना कुतुबशेर पुलिस इन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां परिजन और मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। गंभीर अवस्था में परिजन उन्हें देहरादून के अस्पताल में ले गए, जहां रोहित और रोहन की मौत हो गई, जबकि अमित का उपचार चल रहा है।  

राकेश सिंह खतौली व हिमांशु गौरव को नई मंडी के क्षेत्राधिकारी की कमान

 मुजफ्फरनगर l जनपद से दो पुलिस क्षेत्राधिकारी के अन्य जनपद में तबादला होने के बाद जनपद में अन्य जनपदों से तबादला हो कर आए दो अधिकारियों को क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है l


खतौली में आशीष प्रताप के बाद राकेश सिंह को खतौली का क्षेत्र अधिकारी बनाया गया है l वहीं नई मंडी में धनंजय कुशवाहा के बाद स्थानांतरित होकर आए हिमांशु गौरव को नई मंडी के क्षेत्राधिकारी का दायित्व सौंपा गया है, l

जिले में कोरोना के दो दर्जन नए मामले, एक की मौत


मुजफ्फरनगर । जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच आज फिर 2 दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान आज एक बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत भी हो गई। 

जनपद में कोरोना का प्रभाव एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। आज 24 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। आज मिले कोरोना पाजिटिव में 8 घेर खत्ती नई मंडी, दो कुंदनपुरा, एक जज कंपाउंड, एक आर्यपुरी, एक उत्तरी सिविल लाइन, एक माधव विहार, 1 ब्रह्मपुरी, एक लक्ष्मण विहार, 1 भर्तियां कॉलोनी, 1 साउथ भोपा रोड, 1 अलमासपुर, एक अंकित बिहार, एक आदर्श कॉलोनी, एक द्वारका सिटी तथा एक ए टू जेड कॉलोनी से र्है। इसके अलावा खतौली में दो कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। जज कंपाउंड में संक्रमित पाए गए एक बुजुर्ग की मौत हो गई । बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे आज दुखत निधन हो गया।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पिटाई, उपचार के दौरान मौत

 मुजफ्फरनगर l होली के दौरान युवक की पिटाई के बाद मामला गरमा गया था l वही आज उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई l 


आपको बता दें कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र में गत दिवस एक युवक की पिटाई की गई थी l जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था l जहां उसकी आज मौत हो गई l क्षेत्रवासियों द्वारा बताया जा रहा है कि यह मामला युवक युवती के प्रेम प्रसंग का है l जिससे परिजनों ने नाराज होकर युवक की पिटाई कर दी थी l

रतनपुरी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या,

 मुजफ्फरनगर l मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई l 


आपको बता दें कि मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र का है जहां संजय पुत्र अमर सिंह की मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई l बताया जा रहा है कि संजय का आरोपी युवक से I किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ दोनों में गाली गलोज हुई l तभी आरोपी ने तमंचे से संजय को गोली मार दी l संजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई l इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को दी पुलिस में हड़कंप मच गया l मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की l



update मंसूरपुर के पास दर्दनाक हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत



 मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर रोड पर एक कार के खंभे से टकरा जाने के कारण 3 पुलिसकर्मियों की दुखद मृत्यु हो गई। तीन अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। तीसरे सिपाही नरेश पुनिया निवासी फफड़ाना मोदीनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक कार में सवार पुलिसकर्मी शाहपुर रोड पर जा रहे थे कि राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी के पास उनकी कार एक खंबे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिसकर्मियों में एक अजय राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी पर तैनात था जबकि दूसरा प्रदीप यहां से पिछले दिनों बिजनौर के लिए स्थानांतरित हुआ था। तीन अन्य पुलिसकर्मी  गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया कि पुलिसकर्मी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि अन्य पुलिसकर्मी घायल अवस्था में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। तीसरे सिपाही नरेश पुनिया निवासी फफड़ाना मोदीनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो घायल सिपाहियों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रैफर किया गया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार कार सवार पुलिसकर्मी कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल महेंद्र सिंह कांस्टेबल नरेश कुमार और कांस्टेबल प्रवेश कुमार कार में सवार थे जिसमें कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कॉन्स्टेबल नरेश कुमार का पोस्टिंग पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर से जनपद बिजनौर हो गया था बाकी महेंद्र , अजय और प्रवेश मंसूरपुर थाने पर ही तैनात थे घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है




पंजाबी समाज के युवाओं ने जमकर मनाई होली

 मुजफ्फरनगर। पंजाबी के युवाओं ने भावना पैलेस में होली को बड़े हर्षोल्लास से मनाया। इसका शुभारंभ पंजाबी समाज के संरक्षक अशोक बाठला एवं भाजपा की जिला मंत्री अंजू बाठला ने फीता काटकर किया।


इस मौके पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसा सामंजस्य बना रहना चाहिए और अगले वर्ष भी इसी तरह से आप इकट्ठा होकर बड़े उत्साह से त्योहार उल्लास से ।

इस मौके पर गुरप्रीत सिंह सिडाना, सि(ार्थ बाठला, तरुण छाबड़ा, अजय वर्मा, विपुल धमीजा, अमित खन्ना, नरेश नारंग, नंदकिशोर साहनी, नितिन भाटिया, संजय कपूर, भरत अरोरा, राजिंदर सिंह, अरुण सपरा तथा राजू अरोड़ा समेत पंजाबी समाज के तमाम लोग अपने परिवारों के साथ रंगों की मस्ती में डूबे नजर आए।

कोरोना के बढ़ते केस के बीच यूपी सरकार ने अधिकारियों के लिए जारी किया नया आदेश



मेरठ

 यूपी के मेरठ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव को देखते हुए डीएम के. बालाजी ने जिले के सभी अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। बहुत जरूरी काम होने पर अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डीएम ने कहा है कि अब अवकाश के दिनों में भी चुनाव से संबंधित कार्यालय खुलेंगे।

मेरठ जिले में अचानक कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही पंचायत चुनावों के लिए डीएम और संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के स्तर से चुनाव की सूचना जारी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में अब सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। पंचायत चुनाव आदि की कार्रवाई होगी। कोरोना और पंचायत चुनाव की तैयारियों को देखते हुए डीएम ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। अब अगले आदेश तक जिले के कोई अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

लखनऊ के केजीएमयू के कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल हो गए हैं। दूसरे चरण के तहत अब तक 80 बेड पर भर्ती चालू की गई हैं। सभी बेड भरने से मरीजों को भर्ती के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।केजीएमयू में 504 बेड हैं। पहले चरण के तहत 50 बेड पर भर्ती चालू की गई है। उसके बाद 30 बेड और खोले गए। इसमें आईसीयू और प्राइवेट वार्ड शामिल हैं। रविवार को सभी 80 बेड भर गए हैं। आधा दर्जन मरीज भर्ती के इंतजार में हैं। कोविड हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर डॉ. जेडी रावत ने बताया कि सभी बेड भरे हैं। धीरे-धीरे वार्ड खोले जा रहे हैं। क्योंकि अभी के सभी वार्ड पूरी क्षमता से संचालित हो रहे थे। ज्यादातर विभागों में बेड भरे हैं। ऐसे में कोविड हॉस्पिटल के सभी बेड पर भर्ती खोलने से डॉक्टर-पैरामेडिकल का संकट खड़ा हो सकता है। जैसे-जैसे मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं। वैसे स्टॉफ की ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल में लगाई जा रही है। लोहिया संस्थान में 70 से ज्यादा बेड भर चुके हैं। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एरा, लोकबंधु, इंटीग्रल, पीजीआई, लोहिया समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती शुरू करा दी गई है। अभी बेड पर्याप्त हैं। उन्होंने बताया कि कन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। लोग मास्क लगाएं। होली में लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश में जौनपुर से भाजपा विधायक व प्रदेश के शहरी एवं आवास नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव हो गये। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने लखनऊ में आरटी पीसीआर से कोरोना जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...