बुधवार, 3 मार्च 2021

सर्राफ से 35 लाख के जेवर लूटे


गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेहाता के पास कल रात 8:15 मिनट पर ट्रांसपोर्ट नगर से पांडे हाता होते हुए अमृतसर पंजाब के शैलेंद्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह झोले में जेवरात लेकर आ रहे थे कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पीछे से असलहा सटा कर व्यापारी का झोला लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना सोनार कारोबारियों को दिया और अपनी आपबीती  बताया। मंगलवार रात 9:00 बजे व्यापारी ने पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ।घटना की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश डी राव मोदक, एसएसपी योगेंद्र कुमार समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगे। घटनास्थल के पास एक दुकान के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है, पुलिस ने डीवीआर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

  पीड़ित शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से गोरखपुर में सोने का कारोबार कर रहा है। वह राधेश्याम धर्मशाला हलसीगंज में ठहरता है। वह आज खलीलाबाद से चलकर गोरखपुर पहुंचा। नौसढ से वह पैदल ही आ रहा था कि पीछे से स्कूटी सवार आए दो बदमाश उसका जेवरात से भरा झोला लेकर फरार हो गए जिसकी कीमत लगभग 3500000 रुपए होगी।

   एसएसपी जोगिंदर कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीओ कैंट सीओ कोतवाली क्राइम ब्रांच को लगाया गया है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा घटना के खुलासे के लिए खलीलाबाद पुलिस की भी मदद ली जाएगी।

अपडेट : भाजपा सांसद के बेटे को गोली मार कर हत्या का प्रयास

 लखनऊ । दुस्साहसिक वारदात में मड़ियांव छठा मील के पास मंगलवार देर रात भाजपा सांसद कौशल किशोर और विधायक जय देवी के बेटे आयुष किशोर (30) को गोली मारकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।



एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के अनुसार आयुष रात करीब 2.45 बजे मड़ियांव होकर घर लौट रहा था। छठा मील के पास पहुंचने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली आयुष के दाहिने हाथ को भेदते हुए निकल गई। एडीसीपी के मुताबिक घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आयुष बयान देने की हालत में नहीं है। वहीं, बेटे पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही सांसद कौशल किशोर और उनकी पत्नी जयदेवी ट्रामा सेंटर पहुंच गए।पुलिस ने बताया कि कि सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। आयुष की हालत अभी स्थिर है। मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल जांच जारी है। वहीं, एडीसीपी प्राची सिंह के मुताबिक घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे हमला कर भागे बदमाशों को पुलिस तलाश रही है। उन्होंने बताया कि आयुष पर पहले भी हमला हो चुका है। ऐसे में रंजिश के चलते वारदात किए जाने का अंदेशा है।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 मार्च 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 मार्च 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 12:21 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती 04 मार्च रात्रि 01:36 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - ध्रुव 04 मार्च रात्रि 02:41 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:51 से दोपहर 02:19 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:42* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *सिर में जूँ एवं लीख* 🌷

1⃣ *पहला प्रयोगः निबौली, सरसों कि तेल लगाने से अथवा अरीठे का फेन लगाने से जूँ और लीखें मर जाती हैं।*

2⃣ *दूसरा प्रयोगः तुलसी के पत्ते पीसकर सिर पर लगा लें। तदुपरांत सिर पर कपड़ा बाँध लें। सारी जुएँ मरकर कपड़े से चिपक जाएँगी। दो-तीन बार लगाने से ही सारी जुएँ साफ हो जायेंगी।*

                  🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *लक्ष्मी की चाहवाले किनसे बचें* 🌷

🙏🏻 *भगवान श्रीहरि कहते हैं : “जो अशुद्ध ह्रदयवाला, क्रूर, हिंसक, दूसरों की निंदा करनेवाला होता है, उसके घर से भगवती लक्ष्मी चली जाती हैं |*

👉🏻 *जो नखों से निष्प्रयोजन तिनका तोड़ता है अथवा नखों से भूमि को कुरेदता रहता है उसके घर से मेरी प्रिय लक्ष्मी चली जाती हैं |*

🌞 *जो सूर्योदय के समय भोजन, दिन में शयन करता है तथा दिन में ब्रह्मचर्य का पालन नही करता है उसके यहाँ से मेरी प्रिया लक्ष्मी चली जाती हैं |” (श्रीमद् देवी भागवत )*

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मृत्यु के समय* 🌷

🐄 *मरते समय भी गौ के गोबर का लेप करके मुर्दे को रखो ..उसकी सद्गति होगी | मरते समय जो मर जा रहे हैं उनके मुँह में तुलसी के पत्ते रखो | गाय के गोबर के कंडे का धुआं करो तो उसके बैक्टेरिया दूसरे को नहीं सताएँगे |*

🙏🏻 *-पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.

मेष 

आज आपको व्यवसाय से संबंधित मामलों में काफी भागदौड़ करनी होगी, तभी आपको कार्य में सफलता प्राप्त होगी। कोई विशेष व्यवस्था करने में भी आज आपका समय व्यतीत होगा। अपने पड़ोसियों के व्यवहार से आपको आज कुछ सबक मिल सकता है, इसलिए आप सावधानीपूर्वक काम करें। आज आपका भौतिक व सांसारिक दृष्टिकोण कुछ बातों से बदल सकता है, जिससे लोगों को परेशानी भी हो सकती है, लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी, लेकिन आर्थिक स्थिति की दिशा में किए गए प्रयास सफल रहेंगे। यदि संतान से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह समाप्त होगा


वृष 

आज का दिन आपके रुके हुए कामों को पूरा करने लिए होगा, इससे आप बहुत खुश नजर आएंगे, लेकिन आपकी यह खुशी लोगों को रास नहीं आयेगी, इसलिए आपकी नौकरी व कार्यकाल के कुछ साथी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। जीवनसाथी से आज कुछ प्यार भरी बातें करेंगे, जिससे आपका रिश्ता और मजबूत हो जाएगा। आपके भाई की सलाह बिजनेस के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। विद्यार्थियों को अपने ज्ञान की वृद्धि के लिए आज गुरुजनों से सलाह लेनी पड़ेगी।

मिथुन 

आज का दिन आप सुबह से ही यह सोचकर शुरू करेंगे कि आपको अपने सभी कार्यों को निपटाना है, इसलिए आज विशेष भागदौड़ रहेगी और चिंता में व्यतीत होगा। आज के दिन आप कुछ पुराने रुके कार्यों को निपटाने की कोशिश करेंगे, तो आपका दिन विशेष भागदौड़ और चिंता में बीतेगा। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। अतिथि और मेहमान भी कुछ दिन आपके यहां ठहर सकते हैं और आपका व्यय बढ़ सकता है। मित्रों की ओर से आपको आज पूरा सहयोग प्राप्त होगा और कहीं से धन के आगमन का रास्ता साफ होगा।

कर्क

आज आपका दिन सुखदायक दिख रहा है और भाग्य में वृद्धि होने के संकेत हैं। आज कुछ उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के साथ ही खर्च होने की भी संभावना दिख रही है। संतान पक्ष से हर्षवर्धक समाचार प्राप्त होगा और परिवार में आमोद -प्रमोद का वातावरण रहेगा। बहुत समय से रूके हुए किसी कार्य को बनाने की चेष्टा करेंगे जो आज लाभ होगा। मित्रों के आगमन से शाम का वक्त सुख से कटेगा। 

सिंह 

आज का दिन आपके लिए भाग्य में वृद्धि देने वाला है और आपको सभी प्रकार की मदद प्राप्त होगी। आज के दिन व्यावसायिक स्थान पर परिवर्तन आपके लिए अच्छा सिद्ध होगा। व्यापार में निकटवर्ती सहयोगी के प्रति सच्ची निष्ठा और सुमधुर वाणी रखने से आप लोगों का दिल जीत सकते हैं और आपके अनुसार ही आपको फल प्राप्त होंगे। 

कन्या 

आज का दिन आपके लिए शुभ है और आपको चारों ओर से मदद प्राप्त होगी। परिवार के सभी लोग आपके साथ रहेंगे और आपका सम्मान करेंगे। नौकरी या कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में चुप रहना ही आज लाभकारक रहेगा। बहस व टकराव से बचें और मन लगाकर अपना काम करें तो आपके हर काम समय से पूरे होते जाएंगे। 

तुला

आज दिन आपके लिए सुखी और समृद्धि दायक साबित होगा और सभी प्रकार के शुभ योग आज आपके दिन को और खास बना रहे हैं। आज ग्रहों की कृपा से आपके सौन्दर्य में वृद्धि होगी। किसी निकट मित्र की सलाह व सहयोग से आप अपने बिगड़े काम ठीक कर सकते हैं। समय का लाभ उठाएं। आज नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में भी आपको सफलता मिल सकती है। 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए शुभ है और आपको मन से संतोष की प्राप्ति होगी। आज का दिन आपके कामकाज को सुधारने में विशेष योगदान देता हुआ साबित हो रहा है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी। आज से आपके मौज बहार के दिन शुरू होने वाले हैं।

धनु 

आज के दिन आपके ग्रहों के शुभ योग से बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है और इससे आपके कई रुके कार्य चल पड़ सकते हैं। धन की प्राप्ति से आपके कोष में वृद्धि होगी और आप अपने बलबूते पर ही समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। ऐसा करने से आपको स्थाई सफलता मिल जाएगी। मित्रों की ओर से हरसंभव मदद प्राप्त होने के संकेत हैं। 

मकर 

आज का दिन आपका काफी व्यस्तता के साथ बीतने वाला है। शाम के वक्त दोस्तों के साथ मिलकर आप पार्टी करने के मूड में दिख रहे हैं। मन में प्रसन्नता के साथ सुख का भी एहसास होगा। व्यापार व्यवसाय की तरफ ध्यान देना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज दोपहर तक आप अपना बिखरा हुआ कारोबार सही तरीके से समेट लें। काम में हिसाब रखना सबसे जरूरी है। तभी आप और आपका परिवार दोनों तरक्की करेंगे। 

कुंभ 

आज के दिन आपकी राशि में ग्रहों के शुभ योग नजर आ रहे हैं और भाग्य में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। धन, कर्म और कीर्ति की वृद्धि होगी। शत्रु चिन्ता का दमन होगा और प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी अन्त में विजय प्राप्त होगी। सफलता की प्राप्ति से मन में हर्ष होगा और उत्साह में वृद्धि होगी। आज के दिन आपके दांपत्य सुख में भी वृद्धि होगी। 

मीन 

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि देने वाला और भाग्य में वृद्धि करने वाला साबित हो रहा है। मनोकामनाएं पूर्ण होगी। घरेलू स्तर पर भी मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और निकट की यात्रा भी हो सकती है। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताएंगे तो आपको अच्छा लगेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों के तबादले, सुरेंद्र सिंह बने मेरठ के मंडलायुक्त

लखनऊ l राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें से छह जिलों के डीएम और चार मंडलों में नए मंडलायुक्तों की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह


को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है तो उनके विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है। मो. आजम खां के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रामपुर के डीएम अंजनेय कुमार सिंह को पदोन्नति के बाद मुरादाबाद का मंडलायुक्त बनाया गया है। 



बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन को देवरिया का डीएम बनाया गया है। आगरा डीबीवीएनएल की एमडी सौम्या अग्रवाल को बस्ती का नया डीएम बनाया गया है। मंडी परिषद के निदेशक जेपी सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मंदार को रामपुर का डीएम बनाया गया है। अपर आयुक्त आवास विकास परिषद लखनऊ दीपा रंजन को बदायूं का डीएम बनाया गया है।

विज्ञापन 



इसके अलावा चार मंडलों के मंडलायुक्तों को बदला गया है। रामपुर के डीएम अंजनेय कुमार सिंह को पदोन्नति के बाद मुरादाबाद का मंडलायुक्त बनाया गया है। सुरेंद्र सिंह सचिव मुख्यमंत्री से मंडलायुक्त मेरठ, आर रमेश मंडलायुक्त प्रयागराज से मंडलायुक्त बरेली और संजय गोयल सचिव राजस्व व राहत आयुक्त से मंडलायुक्त प्रयागराज बनाया गया है।

मंगलवार, 2 मार्च 2021

ऐसे समझिए आरक्षण की भाषा


 मुजफ्फरनगर । जिन लोगों को आरक्षण सूची की भाषा समझ नही आ रही है, वह इसे आसान भाषा में समझें - 


UR - कोई भी लड़ सकता है

L- कोई भी महिला

SCL- अनुसूचित जाति महिला

SC- अनुसूचित जाति कोई भी महिला या पुरुष

OBC- पिछड़ी का कोई भी महिला या पुरुष

OBCL- पिछड़ी महिला

ब्लॉक प्रमुख पदों का आरक्षण इस प्रकार रहेगा

 मुजफ्फरनगर । जिले में में ब्लॉक प्रमुख पद और जिला पंचायत सदस्य पद पर आरक्षण इस प्रकार रहेगा।


मुजफ्फरनगर की ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची देर शाम जारी, जानिए अपने गांव का हाल

मुजफ्फरनगर । जिले में ग्राम पंचायतों के आरक्षण की सूची देर शाम जारी कर दी गई है।

दिन भर उहापोह और बेचैनी के साथ दावेदारों का दिन गुजरा तो शाम के समय उनका इंतजार खत्म हो गया। इसके बाद दावेदार अपनी रणनीति में जुट गए। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर जिला पंचायत के 43 वार्डों और 498 ग्राम पंचायतों में वर्ग वार आरक्षण की अनन्तिम सूची को आपत्तियों के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। आठ मार्च तक आपत्तियां दी जा सकेंगी। ब्लाक वार देखिए अपने गांव का हाल





























करनाल के एक स्कूल में 54 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

 करनाल। करनाल में एक स्कूल के 50 से अधिक स्टूडेंट्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि इसके चलते अधिकारियों को क्लासों और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को निलंबित रखने के संकेत दिए गए हैं।


करनाल के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) योगेश शर्मा ने कहा कि कुंजपुरा में सैनिक स्कूल के तीन स्टूडेंट्स सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद टेस्ट के लिए 390 विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों के नमूने लिए गए थे। शर्मा ने एएनआई के हवाले से बताया कि रिपोर्ट में पता चला है कि 54 स्टूडेंट्स कोविड-19 पॉजिटिव हैं।डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि एएनआई के अनुसार, यह स्कूल रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा चलाया जाता है और इसके हॉस्टलों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है।

हरियाणा सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को दिसंबर में स्कूलों में जाने की अनुमति दी थी और 24 फरवरी से कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोल दिए थे। सरकार ने सोमवार 1 मार्च से कक्षा 1 और 2 के लिए नियमित कक्षाएं शुरू करने का भी फैसला किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा। अभिभावकों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने से पहले स्कूल के प्रिंसिपल या क्लास टीचर को एक सहमति पत्र प्रस्तुत दें। बयान में कहा गया है कि जो लोग अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं।

स्कूलों को सभी कोविड-19 संबंधित दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने के लिए कहा गया है। बयान में कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल को तीन विंगों में बांटा किया जाएगा। अगर किसी विंग में कोई स्टूडेंट कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है, तो उस विंग को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराया जाएगा। अगर एक से अधिक विंग के स्टूडेंट्स को संक्रमित पाया जाता है, तो पूरे स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को सामने आए कोविड-19 के 166 नए मामलों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 270,950 तक पहुंच गई है और कोरोना के कारण दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,050 हो गया है।

सपा युवजन सभा की भारी भरकम कार्यकारिणी घोषित


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर जिले की युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा संस्थापक सदस्य पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजन सभा व पूर्व सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कहा कि युवजन सभा समाजवादी पार्टी का महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है व नौजवान वहीं राजनीति में आगे बढ़ सकता है जो अनुशासन के साथ कार्य करें अनुशासन से ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि आज नौजवान का उत्साह बता रहा है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी युवा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी में अपना अहम स्थान रखते हैं।

पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार संगठन को धार दे रही है व नौजवान मेहनत कर रहे हैं इसी तरह समाजवादी लोग लगातार मेहनत करते हुए इस तानाशाही सरकार के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली सपा नेता साजिद हसन ने संबोधित करते हुए भारी तादाद में बाइक रैली व जत्थों के रूप में सपा कार्यालय पहुंचे नौजवानों को पार्टी की मजबूती का स्तम्भ बताते हुए जिलाध्यक्ष युवजन सभा फ़िरोज अंसारी को शानदार प्रोग्राम के लिये बधाई देते हुए प्रशंसा की।

जिला कार्यकारिणी में फिरोज अंसारी जिला अध्यक्ष सहित पांच उपाध्यक्ष अर्जुन कश्यप ,शमी  खान, रवि गुर्जर, आलम त्यागी, तरुण शर्मा व जिला महासचिव शिवम त्यागी ,जिला कोषाध्यक्ष विनीत जैन सहित सचिव जिनमें आशीष खटीक, राजीव बाल्मीकि, चंगेज खान, उदित शर्मा, उमरेज कुरैशी, मनीष बालियान ,मोहम्मद रमीज, आकाश आर्य ,दीपक गुर्जर ,भानु त्यागी ,विनोद उपरवाल , इरशाद चौहान , अहमद अंसारी ,मोहम्मद साकिब ,युसूफ मलिक, रोमी खटीक , अख्तर सिद्दीकी , विक्की त्यागी ,शाहरुख गुड्डू व 13 जिला सदस्य जिनमें फैजान उल हक, नवजीत सिंह विर्क ,अनिल कुमार एडवोकेट, गौरव त्यागी, मोहन कटारिया, नौशाद अंसारी, शुभम कश्यप, मोहम्मद साकिब  कुरेशी, लकी खान , ईशु पठान, अश्वनी जैन, अरविंद कश्यप रहे इनके साथ छह विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर विपिन चौधरी, सदर मोहम्मद नियाज ,चरथावल इमरोज पायलट, पुरकाजी मोनू जैदी, खतौली अविनाश जैन, बुढ़ाना राजीव कुमार रहे नगर अध्यक्ष  में अली जैदी ,मनीष खटीक ,अरुण कुमार ,अश्वनी जांगिड़, धर्मेंद्र बाल्मीकि ,मोहित त्यागी, सनिब कुरैशी, रब्बान मलिक रहे ब्लॉक अध्यक्षों में सत्येंद्र पाल, टीनू चौधरी ,अनिल कुमार, आशु त्यागी ,कपिल त्यागी, नितिन साहवली अबकार प्रधान व शिवम गुर्जर रहे सभी से अपेक्षा की गई कि अपनी अपनी जिम्मेदारियों पर पूरी सक्रियता निभाते हुए काम करेंगे व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करेंगे कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन फिरोज अंसारी ने किया व अरशद मलिक,विकिल गोल्डी, राहुल चौधरी, डॉ इसरार अल्वी, काजी कलीम, इरशाद राजपूत आदि मौजूद  रहे।

बंदरों और आवारा पशुओं से बचाओ चेयरमैन साहबा


मुजफ्फरनगर । नई मंडी संयुक्त उद्योग व्यापार मंड़ल समबद्ध पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंड़ल के पदाधिकारियों की बैठक अनिल कंसल (प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री व नई मंडी के मुख्य संरक्षक) के निवास स्थान पर नई मण्डी, प्रभारी कमल किशोर गोयल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने अपनी आज-कल की सबसे बडी़ समस्या बन्दरों के आतंक व सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़वाने का मुद्दा उठाया। 

सभा में मुख्य अतिथि नई मंडी, मुख्य संरक्षक अनिल कंसल जी ने कहा कि आप सभी की परेशानी को हमने जनमंच की वैबनार मिटिंग में नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के सम्मुख रख अवगत कराया था, परन्तु अभी तक इस तरफ नगर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया है। बन्दरों ने नई मंडी ही नहीं बल्कि पूरे शहर में आतंक मचा रक्खा है, नई मंडी़ क्षेत्र में कोठियों व घरों में लगे पेड़-पौधों व गमलों को बन्दर व सड़कों पर लगाये गये पेडों को सांड़ व बछडे़ तोड़ कर तहस-नहस कर देते हैं व पर्यावरण के बचाव के लिए सरकार के आदेशों का पालन करते हुए एडीएम साहब के कहने पर व्यापारियों व नागरिकों ने गमलों व क्यारियों में ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधें लगवाये थे, परन्तु बन्दरों व सांडो़ं एवं सड़कों पर आवारा घूमते हुए बछड़ों व गायों ने तोड़ कर हरियाली को समाप्त  कर दिया है। ऐसे जानवरों को पकड़वाकर उनको यथा स्थान पर भेज कर उनके लिये चारा व दाना-पानी की व्यवस्था की जाए व बन्दर प्रेमियों के लिये बन्दर पार्क बनवाया जाये। 

नई मंडी अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं महामंत्री विवेक कुच्छल ने कहा है कि, नई मंडी क्षेत्र व गाँधी कालोनी में लाईनपार बहुत ही खतरनाक बन्दरों की टोली घरों में गमलों में लगाई फुलवारी, कांटे वाले पेड़ गुलाब, गुडहल व गेदें जैसे फूलों व उनकी कलियों को व गमलों को तोडकर फेंक देते हैं। 

नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता,नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल  व नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने कहा कि बन्दर बाजार में आये ग्राहकों व‍ राहगीरों के हाथों में खाने का सामान देखकर उन पर हमला कर देते हैं, व सामान छीनकर कुछ खाते हैं व कुछ बरबाद कर देते हैं। 

   मनोज सिंघल व सुरेश जैन ने कहा है कि दिन में घरों में महिलाएं अकेली रहती हैं व बन्दर घरों में घुसकर फ्रीज खोल कर उसमें रखा दूध-दही बखेर कर फल व सब्जी आदि भी खाते व बरबाद कर देते हैं। 

   इस तरफ यदि नगर पालिका ने शीघ्र ध्यान नहीं दिया व इस बिन्दु पर कार्यवाही नहीं की तो नई मंडी व नगर के व्यापारी विरोध प्रदर्शन व घेराव करने को मजबूर होगें।  

   सभा में मुख्य रूप से अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन, नरेन्द्र  मित्तल, कमल किशोर गोयल, प्रवीण जैन, विवेक कुच्छल, प्रमोद गोयल, सुमित गर्ग, अजय गर्ग, राजीव गुप्ता, विनोद अग्रवाल, डॉ कमल गुप्ता, सुरेश जैन, विमल गुप्ता, संजय गर्ग,डॉ विवेक,मनोज सिंघल,शिवम सिंघल, ईशु अग्रवाल,नगीन चन्द बंसल,सोहन लाल गर्ग,पंकज गुप्ता,समकित जैन, जगरोशन गोयल,दीपक अग्रवाल, विकास बंसल, सचिन गोयल, रवि वर्मा संयम खोसला, मनोज लिज्जत आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे व अपना विरोध प्रकट किया।

                          

मुजफ्फरनगर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब केवल सरकारी अस्पतालों में लगेगा टीका

 मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब जिन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को निजी अस्पतालों में विशेष सत्रों का आयोजन कर कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई थी उन्हें दूसरी डोज अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में शांति मदन हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड , यातायात पुलिस लाइन, पुलिस लाइन स्कूल तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में विशेष सत्रों का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज दी गई थी। उन्हें अब दूसरी डोज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाएगी उन्होंने बताया कि शांति मदन हॉस्पिटल , वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड पर कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरी डोज अब उनकी नियत तिथि पर जिला पुरुष अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल में लगायी जाएगी तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के लाभार्थियों को दूसरी डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली पर लगायी जाएगी एवं पुलिस लाइन यातायात और पुलिस लाइन स्कूल में प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरे डोज पुलिस लाइन स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में लगाई जाएगी उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों दूसरी डोज निशुल्क लगाई जाएगी लेकिन यदि कोई लाभार्थी निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन कराना चाहता है तो उसे उसका शुल्क अदा करना होगा।


जिले में आज फिर मिले 3 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर । कई दिनों की राहत के बाद कोरोना ने आज अपना रूप दिखाया l जिले भर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जबकि एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया l इनमें से दो कंबलवाला बाग व एक बघरा ब्लॉक के लडवा में पाया गया। 


श्रीराम काॅलेज में फोटोग्राफी कार्यशाला में सिखाई कला की बारीकियां


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज के सभागार में महाविद्यालय की आन्तरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ, पत्रकारिता एवं जनसचार विभाग और ललित कला विभाग द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सोंधी (असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स निकोन प्राईवेट लिमिटेड) और विशिष्ट अतिथि के रुप में कृष्णा यादव (टैक्निकल आॅफिसर, निकोन प्राईवेट लिमिटेड) एवं देव पाटिल (फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर/टैक्निकल आॅफिसर, निकोन) रहे। 

इस एक दिवसीय कार्यशाला दो चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में देव पाटिल (फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर/टैक्निकल आॅफिसर, निकोन) ने कार्यशाला के पहले चरण में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा ललित कला विभाग के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए फोटोग्राफी में अपरचर के महत्व को बताने के साथ-साथ शटर स्पीड से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी में लाइट के महत्व को भी विस्तार से बताते हुए जानकारी दी कि किस प्रकार लाइट के बेहतर प्रयोग से एक ही सब्जेक्ट को अलग-अलग प्रकार से कैमरे में कैद किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के रुल आॅफ थर्ड को संक्षेप में समझाते हुए फिल्म प्रोडक्शन के तीनों चरणों प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन की तकनीकी बारीकियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी दोनो एक जैसी विद्याऐं है जो समय के साथ-साथ व्यक्ति में विकसित होती है।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में फोटोग्राफी व विडियोग्राफी दो ऐसे क्षेत्र हैं जो नित-नयी आने वाली तकनीकों के माध्यम से सुगम होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण बन रही है। अतः विद्यार्थियों के लिए इन दोनो विद्याओ को सीखना ज्यादा आसान हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर होने के साथ ही यह क्षेत्र आज के दौर में युवाओ की पहली पसन्द है।

ललित कला विभागाध्यक्ष रुपल मलिक ने कहा कि श्री राम काॅलेज हमेशा से ही विद्यार्थियों को क्लास ऐजुकेशन देने के साथ-साथ फिल्ड ऐजुकेशन के लिए भी प्रेरित करता रहा है। इस प्रकार की वर्कशाॅप विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ बौद्धिक एवं व्यवसायिक कौशल को विकसित करती है।

श्री राम गल्र्स काॅलेज के निदेशक मनोज धीमान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए निकोन कम्पनी से आये अतिथिगण का आभार व्यक्त करते हुए यह आशा की, कि भविष्य में भी वे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ज्ञान एवं अनुभव साझा करते रहेंगे।

इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, श्री राम काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन ऐकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, प्रवक्तागण बीनू पुण्डीर, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता, अनु नायक, रीना त्यागी, रुबी चैधरी, निहारिका, रजनीकांत आदि उपस्थित रहे।

नाम बदलकर 14 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । गत 14 वर्षों से हत्या के अभियोग में वांछित व 1500 रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार 

थाना कोतवाली नगर पुलिस व STF मेरठ द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को बकरा मार्किट मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। वह नाम बदलकर राजस्थान में रहने लगा था। 

अभियुक्त वर्ष 2007 में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत हत्या के अभियोग CN-214/07 US-302 IPC में वांछित व 1500 रुपये का ईनामी अपराधी है। 

अभियुक्त अपने साथियों के साथ मुजफ्फरनगर में रहता था तथा वर्ष 2007 में घटना करने के पश्चात कार्यवाही के डर से राजस्थान भाग गया था, पहचान छिपाने के लिए उसने अपना नाम बदलकर अजय रख लिया था। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनोज उर्फ छोटू उर्फ अजय पुत्र जगदीश निवासी मुण्डावर गांधीनगर थाना मुण्डावर जनपद भिवाडी राजस्थान है। उसके पास तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

अनिल कुमार के समर्थक बसपा छोड़ सपा में शामिल


मुजफ्फरनगर। समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी सम्मेलन में ही बसपा के दो दर्जन से भी ज्यादा सक्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अनिल कुमार के प्रयास से बसपा को छोड़कर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में आने की घोषणा की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विचारों व नीतिओ की स्वीकार्यता सभी वर्गों में बढ़ रही है सपा द्वारा सभी जातियो वर्गों के सम्मान व उनके अधिकारों की आवाज़ उठाने व बिना भेदभाव के सभी को पार्टी में सम्मान को देखकर दलितों में भी सपा के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए संजीव कुमार एडवोकेट,कुलदीप कुमार एडवोकेट,राजबीर सिंह एडवोकेट,अंजू कुमार एडवोकेट,प्रवेश कुमार एडवोकेट,प्रेमदास एडवोकेट,चंदू सिंह एडवोकेट, सुनील हटीयाना एडवोकेट, सर्वेश जोशी एडवोकेट, दीपक कुमार एडवोकेट, राजेश एडवोकेट,आकाश वर्मा एडवोकेट, पंकज दास एडवोकेट,डॉ सुरेश एडवोकेट, आनन्द प्रकाश एडवोकेट,सचिल डहरिया एडवोकेट, राजेश कटारिया एडवोकेट,सुभाष एडवोकेट व प्रभुदयाल, सुनीत कुमार,प्रहलाद सिंह सरपंच,सुंदरपाल,सन्नी कुमार,विशाल कुमार, विवेक कुमार,वेदपाल मास्टर,प्रमोद कुमार, बिजेंद्र कुमार व उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल करते हुए उनका मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...