सोमवार, 28 दिसंबर 2020

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी बोले- मैने क्या गलत कहा!


मुजफ्फरनगर। सपा के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने विगत दिवस अपनी वीडियो वायरल मामले में आज सफाई और बयान जारी कर बताया कि यह जो मेरी वीडियो वायरल की गई है यह तोड़ मरोड़ कर वायरल की गई है । कुछ लोग समाजवादी पार्टी में बढ़ रहे मेरे कद को लेकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं यह विपक्ष की साजिश है और मेरे विरोधियों की साजिश है। मैंने उस वीडियो में कहा है कि हिंदू हमारे बड़े भाई हैं और हमें सब को साथ लेकर चुनाव लड़ना है मैंने कहा था की केंद्र में मोदी सरकार है जो कि 4 साल बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं। यूपी में 1 साल बाद चुनाव होने हैं उसी को लेकर मैंने कहा था कि हमें अपने हिंदू भाइयों को भी साथ लेकर चलना है और यूपी में समाजवादी पार्टी की भयंकर जीत दर्ज कर सरकार बनानी है। मेरा यह बयान गलत नहीं है। लोगों ने अलग-अलग मतलब निकाले हैं मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं तन मन धन से समाजवादी पार्टी के प्रति समर्पित हूं। मैं अभी भी यही बात कह रहा हूं केंद्र के चुनाव होने में अभी 4 साल का वक्त है लेकिन यूपी में अभी 1 साल बाद चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी हम लोगों को अभी से करनी पड़ेगी। जब हम लोग यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे तो केंद्र में भी अपनी ही सरकार बनेगी।

विधायक उमेश मलिक ने परियोजना अधिकारी को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । विकास भवन में स्थित परियोजना विभाग के परियोजना अधिकारी डूडा संदीप कुमार को  बीजेपी के बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने शासन द्वारा संचालित योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी),राष्ट्रीय आजीविका योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, मुख्यमंत्री अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजना मैं सराहनीय कार्य करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परियोजना अधिकारी डूडा संदीप कुमार ने बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के प्रशस्ति पत्र और हौसला अफजाई करने के लिए शुक्रिया व धन्यवाद अदा किया और कहा कि आगे भी शासन की योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए परियोजना विभाग लगातार मेहनत करता रहेगा।


तितावी हत्याकांड का मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में वीडीओ हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तितावी थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी दुधाधारी में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में मौजूद प्रधान व उसके बेटों ने अवैध असलाह से फायरिंग करते हुए एक युवक की हत्या कर दी। हमले में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। मृतक सदर ब्लाक में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था। जिला अस्पताल में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा किया गया। घटना में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी व हलका प्रभारी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था। देर रात आरोपी ग्राम प्रधान विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया।

तितावी का चार्ज लेते ही थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने खेड़ी दुधाधारी गांव में हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। देवेन्द्र के मकान के बाहर गांव पीनना को जा रहे रास्ते पर नाली बनाने को लेकर मौजूद प्रधान विनोद से विवाद चल रहा था। पांच दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। रविवार को गांव प्रधान विनोद व उसके बेटे सुमित, कपिल, अंकित, व गांव का प्रविन्द्र देवेन्द्र के मकान के बाहर नाली को खुदवाने का प्रयास करने लगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने पर प्रधान पक्ष के लोगों ने अवैध असलाहों पर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में देवेन्द्र के बेटे अुर्जन देशवाल, इन्द्र देशवाल घायल हो गए। इसके अलावा धारदार हथियारों के हमले से अंजुल देशवाल व अमरदीप को चोटें आयीं थीं।

रालोद कार्यकर्ताओं ने घेरा जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय


मुजफ्फरनगर। गन्ना किसानों के समस्याओं के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत रालोद कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इसमें जिलाध्यक्ष अजित राठी राजपाल बालियान कृष्णपाल राठी चेयरमैन,ब्रजबीर सिंह, सुधीर भारतीय, विदित मलिक, राजेन्द्र चेयरमैन, भगत सिंह वर्मा व पंकज राठी आदि मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी पिछले सत्र का ही भुगतान नहीं हुआ है। इस सत्र में भी काफी गन्ना डाला जा चुका है। सहकारी क्षेत्र की मोरना और बुढाना मिलों पर भारी बकाया है। उन्होंने कहा कि सरकार चैदह दिन में भुगतान की बात करती है, लेकिन किसान महीनों तक अपने भुगतान की मांग को लेर परेशान है। अजित राठी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि महीनो से किसान सर्दी में इस मांग को लेकर पडे है, लेकिन सरकार उनकी सुन नही रही है। इस मौके पर तमाम पार्टी नेताओं ने केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बडे घरानोें के हितों की चिंता करती है, लेकिन किसानों की समस्याओं को लेकर उसके पास कोई नीति नहीं है। इसके चलते देश का किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है।

जिले के दो नेता जी चुनाव लडने के लिए अयोग्य घोषित


मुजफ्फरनगर। चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश विधान सभा के 297 उम्मीदवारों को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया है। इनमें मुजफ्फरनगर जिले के दो शामली का एक प्रत्याशी शामिल है।

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ रमेश चंद राय द्वारा जारी आदेश के अनुसार गत विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने खर्च का ब्यौरा दाखिल न किए जाने पर प्रदेश के विभिन विधान सभा छेत्रों के 297 प्रत्यशियों को 3 वर्षो के लिए अयोग्य घोषित किया है। इनमे दो मुजफ्फरनगर की मीरांपुर विधान सभा से चुनाव लड़ने वाले विनोद सैनी व संदीप तथा शामली के थानाभवन के सुनील कुमार, सहारनपुर विधानसभा सें अमजद अली, रामपुर मनिहारान सुरक्षित,से रेखा, नकुड़ से अरविंद, बेहट से शकील, मेरठ कैन्ट से रमेश , बिजनोर के नजीबाबाद से जमील अहमद शामिल है।ं सूत्रों के ंअनुसारपर आयोग को चुनाव खर्च का ब्योरा दाखिल नहीं करने पर कार्रवाई की है। यह कार्यवाई धारा 10 जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत की गई है।

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर किसान सम्मान पद यात्रा


मुजफ्फरनगर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस पर किसान सम्मान पद यात्रा का शुभारंभ शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में गांधी वाटिका पर सर्व प्रथम राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कर राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। इसके बाद राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी का सर्वप्रिय सद्भावना भजन कीर्तन करते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रभात फेरी निकालकर सद्भावना पूर्वक मनाया गया।पद यात्रा का आरंभ गांधी वाटिका से ईदगाह चैंक, हनुमान चैंक, भगतसिंह रोड़ होते हुए शिव चैक,मेरठ रोड होते हुए मिनाक्षी चैंक से खालापार होते हुए प्रेमपुरी, कृष्णापुरी होते हुए गांधी वाटिका पर सम्पन्न हुई।

आज कि किसान सम्मान पद यात्रा के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष अजय चैधरी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव अरशद सिद्दीकी, शहर सचिव फैय्याज सलमानी, सेवादल जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष याकुब प्रधान, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, सत्य पाल सिंह काकरान वरिष्ठ कांग्रेसी, युवा अध्यक्ष रजत सिंघल, राजकुमार पाठक, प्रदीप चैधरी, विक्रांत, दिग्विजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

झांसी रानी चौक क्षेत्र में वाहन पार्किंग के नाम पर अवैध दुकान लगवाने के आरोप में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाएगा जेल

 मुजफ्फरनगर l झांसी की रानी स्थित वाहन पार्किंग में अवैध कब्जा एवं अवैध दुकान के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया l साथ ही उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी करा जेल भेजने की कार्रवाई के लिए भी सुनिश्चित किया गया l



मिलीं जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा झांसी रानी क्षेत्र के आसपास पार्किंग क्षेत्र में अवैध तरीके से नगरपालिका ठेकेदार आकाश ने अवैध दुकानें लगवा रखी है l जिनकी शिकायत मिलने पर विगत दिवस सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने नगरपालिका ठेकेदार आकाश के खिलाफ 420 में मुकदमा दर्ज कराया था l सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जो भी नगरपालिका ठेकेदार इस तरह की अवैध पार्किंग या अवैध दुकानें लगवायेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्दी नगरपालिका ठेकेदार आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा


प्रतिक्रिया : सपा के महानगर अध्यक्ष के ब्यान पर सपा और भाजपा के जिलाध्यक्ष क्या बोले

 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष कलीम सिद्दीकी के बयान को जहां समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बचकाना बताया है वही भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का कहना है कि भाजपा को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है और पार्टी अपने आप में केंद्र और प्रदेश में दोनों स्थानों पर सरकार बनाने में सक्षम है। 

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी का एक बयान पिछले दिनों वायरल हो रहा है। इसमें अलीम सिद्दीकी ने कैमरे में भाजपा तथा प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की बात कही है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह नेता अभी राजनीति में बच्चे हैं और उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्या कहना चाहिए क्या नहीं। दूसरी ओर भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने इस मामले को लेकर अपने बयान में कहा कि भाजपा को किसी किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। भाजपा केंद्र और प्रदेश दोनों स्थानों पर मजबूती से अपनी सरकार बनाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाना गलत है क्योंकि भाजपा की तमाम नीतियां सभी लोगों के लिए हैं और सभी लोगों को इसका लाभ मिल रहा है



गाँधी कॉलोनी में आज 4 बजे तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

 मुजफ्फरनगर l गांधी कॉलोनी में आज सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी l 

बताया जा रहा है कि विद्युत आपूर्ति लाइन में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गांधी कॉलोनी बिजली घर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी l


देर रात जनपद में पहुंचे नोडल अधिकारी बी के मौर्या

 मुजफ्फरनगर l सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को मददेनजर रखते हुए सभी जिलों में नोडल अधिकारी बनाएं गए हैं, मुज़फ्फरनगर के नोडल पुलिस अधिकारी के रूप में बी के मौर्या


बनाऐ गए हैं जो पूर्व में मुज़फ्फरनगर के एस एस पी रह चुके हैं तथा ईमानदार एवं निष्पक्ष अधिकारी के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, जिले में इनका कार्यकाल सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा था l आशा एवं विश्वास है कि अब वे इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभायेंगे l देर रात्रि वे जनपद में पधारे है l

मुजफ्फरनगर के सपा महानगर अध्यक्ष भी चाहते हैं कि केंद्र में बने मोदी सरकार, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश में भले ही सपा को भाजपा की मजबूूूत विपक्षी पार्टी के रूप में माना जाता हो मगर इन पिछले लगभग 7 सालों में सपा नेेेता उत्तर प्रदेश में सत्ता् का सुख भोगने को लालायित हो रहे है कि उन्हें कब कहां क्या कहना है यह भी भूलते जा रहे हैं l इसी को लेकर मुजफ्फरनगर में एक सपा नेता का चौंकाने वाला बयान सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है l जिसमें यह सपा नेता एक किसान चौपाल में पब्लिक केेेे सामने यह कहता नजर आ रहा है कि केंद्र् में मोदी की सरकार बनवा दे मगर यूूपी में अखिलेश यादव की सरकार बननी चाहिए दरअसल यह बयान मुजफ्फरनगर के सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के है जो समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित एक किसान चौपाल में बोलतेे नजर आ रहे हैं जिसमें कह रहे हैं कि सांप्रदायिकता हमें भी छोड़नी पड़ेगी और उन्हें भी छोड़नी पड़ेगी अब तो जनता के बीच जाकर यह कहो कि चलो केंद्र में मोदी की ही सरकार बनवा लो मगर उत्तर प्रदेश में अखिलेश की सरकार बननी चाहिए उन्होंने मीडिया पर भी निशाना सादा उनका कहना है कि सपा सरकार के दौरान मीडिया ने यह गलत खबर फैला दी थी कि केवल कब्रिस्तान की चारदीवारी हुई है श्मशान कि नहीं और ईद पर बिजली आती है दिवाली पर नहीं सपा नेता अलीम सिद्दीकी का यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि सपा नेता बयान सुनकर लोग यही अंदाजा लगा रहे है कि .. कहीं सपा का भाजपा से गठबंधन तो नहीं हो गया l


आज का पंचांग और राशिफल 28 दिसंबर 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि -  चतुर्दशी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 03:40 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - शुभ शाम 04:18 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:36 से सुबह 09:58 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:04* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है, उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....*

🌷 *ॐ पार्वतये नमः*

🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः*

🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः*

🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*

🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः* 

🌷 *ॐ अपर्नाये नमः*

🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*

🌷 *ॐ कंठ कामिन्ये नमः*

🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*

🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः* 

🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः* 

🙏🏻 *ये 11 नाम कम से कम एक बार तो बोल ही लेना, ज्यादा भी बोल सकतें है । जो बहने ये न कर पायें तो उनकी ओर से घर का कोई भी ब्यक्ति उसके लिए कर सकता है  और प्रार्थनाा  करे की इसका पुण्य उन्हें पहुंचे उनके घर में भी सुख शांति बनी रहे ।*

💥 *विशेष - 29 दिसम्बर 2020 मंगलवार को सुबह 07:55 से 30 दिसम्बर, बुधवार को सुबह 08:57 तक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है ।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बलवर्धक* 🌷

➡ *२ से ४ ग्राम शतावरी का चूर्ण गर्म दूध के साथ ३ माह तक सेवन करें इससे शरीर में बल आता है, साथ ही नेत्र ज्योति भी बढ़ती है*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुबह उठते वक्त* 🌷

🌞 *सुबह उठकर जो " ॐ ब्रह्मणे नमः " " ॐ ब्रह्मणे नमः" गुरु साक्षात् ब्रह्म स्वरुप है | गुरु का स्मरण करते हुए " ॐ ब्रह्मणे नमः " ऐसा जो मन में बोलता है, और वंदन करता है वो समस्त तीर्थो में स्नान करने और समस्त यज्ञो में भाग लेने का पुण्य प्राप्त करता है |*

🙏🏻 *🙏

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत



मेष 

आज का दिनमान आपके लिए अनुकूल रहेगा। खर्चों में कमी आने से और इनकम बढ़िया होने से आज आप बैंक बैलेंस बढ़ा पाएंगे। काम के सिलसिले में भी दिनमान आपके हक में नतीजे लेकर आएगा और आप काफी मजबूत होंगे। पारिवारिक सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप खुद के अंदर अच्छा कॉन्फिडेंस महसूस करेंगे। सेहत भी मजबूत रहेगी लेकिन खाने पीने पर ध्यान दें, उसकी वजह से सेहत डगमगा सकती है और पेट बिगड़ सकता है।

वृष 

ग्रहों की स्थिति इशारा करती है कि आज आप खुद पर भरोसा करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नया सोचेंगे। भाग्य भी आज आपके साथ रहेगा, जिससे कामों में सफलता जरूर मिलेगी। आप के खर्चे थोड़े से रहेंगे लेकिन चिंता नहीं होगी। आज आप काफी चिंताओं से बाहर निकलेंगे और जीवन को एक सही तरीके से देख पाएंगे। निजी जीवन खुशी देने वाला साबित होगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। आज आप कोई नया मोबाइल खरीद सकते हैं।

मिथुन 

आज ग्रहों की स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए थोड़ी सी सावधानी रखें। अपना पैसा किसी को उधार ना दें और खर्चों पर ध्यान दें। निजी जीवन में जरूर सुख रहेंगे और काम के सिलसिले में आपको कुछ लोगों पर निर्भरता रखनी पड़ेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है और आपके विरोधी भी आज मजबूत स्थिति में नजर आएंगे, इसलिए सावधानी से दिन व्यतीत करें।


कर्क 

आज का दिनमान आपके हक में फैसला सुनाएगा। आपकी आमदनी अच्छी स्थिति में होगी, जो आपके मन में हर्ष की भावना देगी। निजी जीवन में भी दिन खुशियों से भरा रहेगा और अपने प्रिय से दिल की बातें करने में मजा आएगा। जीवनसाथी भी आज आपके बिजनेस में कोई बड़ा योगदान दे सकते हैं। नौकरीपेशा हों या बिजनेस करने वाले, आज आपके लिए दिन अच्छा रहेगा और काम से संबंधित अच्छे नतीजे आपके हाथ लगेंगे। सेहत भी मजबूत नजर आएगी।


सिंह 

ग्रहों की स्थिति कार्य क्षेत्र में आज आपको मजबूती देगी। आप अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और मुश्किल से मुश्किल काम को भी आज बेहद आसानी से करने में आपको सफलता मिलेगी, जिससे आपको आज काफी तारीफ भी मिल सकती है। अपने घर से आज कुछ दूरी बनाकर रखेंगे क्योंकि आपका मन घर पर थोड़ा कम लगेगा। निजी जीवन में दिनमान बेहद अनुकूल है और आपको अपने परिवार के लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपकी सेहत मजबूत रहेगी, जिससे आप सफल होंगे।


कन्या 

आज भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा, जिससे आपके काम बनते चले जाएंगे। सेहत भी पूरा साथ देगी और घर के लोग भी आपके सपोर्ट में रहेंगे। आज परिवार में लोगों की अच्छी सेहत रहेगी, जिससे आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। परिवार के छोटे सदस्यों से कुछ कहासुनी हो सकती हैं। आज किसी दोस्त से झगड़ा हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें। इनकम अच्छी रहेगी, जिससे आपके हाथ मजबूत रहेंगे। काम के सिलसिले में आज का दिन आप को सफल बनाएगा।


तुला 

जीवन में बैलेंस पर ध्यान देने वाले आप आज कुछ बैलेंस से बाहर नजर आएंगे। सेहत में गिरावट आ सकती है। मौसम की सर्द हवाएं आपको बीमार बना सकती हैं। सावधान रहें। सेहत के अलावा जो मोर्चा सबसे अधिक ध्यान देने वाला होगा। आपकी आर्थिक स्थिति आज धन हानि के योग बन सकते हैं, इसलिए बेहद सावधान रहें। किसी को भी पैसा ना दें और निवेश करने से भी बचें। बिजनेस करने के लिए दिन बेहद अच्छा है। बिजनेस में अच्छी सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोग भी अपने काम में खुशनजर आएंगे निजी जीवन खुशनुमा होगा।


वृश्चिक 

आज आप मन ही मन खुश नजर आएंगे और निजी जीवन में इतनी प्रसन्नता होगी कि कोई ना कोई गाना गुनगुनाते नजर आएंगे। काफी रोमांटिक भी महसूस करेंगे और आपके अंदर की कोई कल आज बाहर नजर आएगी। गृहस्थ जीवन बेहद खुशनुमा रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज अपने रिश्ते में काफी खुश नजर आएंगे। आज सुदूर यात्रा के योग बनेंगे।


धनु 

आज का दिनमान आपके लिए थोड़ा कमजोर ही रहेगा, इसलिए ज्यादा हाथ पाव ना मारे और सामान्य जीवन व्यतीत करें। अपने अंदर किसी बात को लेकर ईगो न पालें क्योंकि यह इंसान की सबसे बड़ी दुश्मन है। गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। खर्चे भी आज आसमान छू सकते हैं और इनकम बेहद सामान्य रहेगी, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें और अपने धन का सदुपयोग करने पर जोर डालें। आज किसी कंपटीशन में सफलता मिल सकती है। आज आप लीक से हटकर कुछ करना पसंद करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।


मकर 

आज मन गुनगुनाने का करेगा और चेहरे पर हल्की मुस्कान दिखाई देगी। आज आप काफी खुश नजर आएंगे। अपने प्रिय से आप दिल की बात कहेंगे और उनसे आपके मन की कोई बात छुपी नहीं रहेगी। इनकम भी आज मजबूत रहेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आज आप सफलता अर्जित करेंगे। हल्के खर्चों के बावजूद आज का दिन मान आपके लिए काफी सफलता दायक साबित होगा। आपकी शादीशुदा जिंदगी आपको सुख देगी और संतान को लेकर भी आज आप काफी संतुष्ट नजर आएंगे।


कुंभ 

मानसिक तनाव से अगर दूर रह पाए, तो आज का दिन आपको बहुत कुछ प्रदान करेगा। इनकम तो बढ़ेगी ही कहीं से रुका हुआ पैसा भी वापस लौट आएगा। आज धार्मिक कामों में भी मन लगेगा। पूजा-पाठ के लोगों के भले के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। सेहत आपकी ठीक-ठाक रहेगी, लेकिन चोट ना लगे। इसका ध्यान रखें। आपके अंदर कॉन्फिडेंस जबरदस्त होगा। बिजनेस में उत्तम सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। कार्यस्थल पर किसी से झगड़ा ना करें। प्रेम जीवन में खुशी नजर आएगी।


मीन 

आज का दिन ट्रेवलिंग के नाम हो सकता है। दोस्तों या ऑफिस के काम से बाहर घूमने जा सकते हैं। खर्चे ठीक-ठाक रहेंगे, लेकिन इनकम बेहद अच्छी रहेगी। आज आपको कार्यस्थल पर कोई बड़े प्रमोशन की बात हो सकती है या फिर आपको गवर्नमेंट से भी कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। भाग्य की सफलता आपको आगे बढ़ने के पूरे मौके देगी, जिससे पैसा भी आपके हाथ में आ जा सकता है। सेहत अनुकूल रहेगी और आप खुश नजर आएंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए आज आप कुछ और भी करने की कोशिश करेंगे। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10  होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।



आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  




 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी

रविवार, 27 दिसंबर 2020

ककरौली थाना क्षेत्र में खेत से सूखी लकड़ी उठाने पर समुदाय विशेष के युवक ने किया दलित महिला पर फावड़े से वार, गंभीर

 मुजफ्फरनगर l गन्ना छीलने गई दलित महिला के साथ खेत से सूखी लकड़ी उठाने के आरोप में मारपीट की गई l जिसके बाद समुदाय विशेष के युवक ने महिला पर फावड़े से वार कर दिया l 


मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चोरावाला निवासी 35 वर्षीय दलित महिला गांव के ही विशेष समुदाय के खेत में गन्ना छीलने के लिए गई हुई थी l गन्ना छीलने के बाद उधर से गुजर रही महिला खेत में पड़ी सूखी लकड़ियां ले जाने लगी तभी खेत के मालिक के लड़के दानिश ने उन्हें रोका जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई गुस्से में आए दानिश ने महिला पर फावड़े से वार कर दिया l महिला को गंभीर हालत में भोपा सीएचसी ले जाया गया इसके बाद उसे जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया l ककरौली थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया है कि पीड़ित के तरफ से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है l

बुखार और फेफड़ों में इन्फेक्शन के बाद त्रिवेंद्र रावत अस्पताल में भर्ती


 देहरादून। बुखार और फेफड़ों में संक्रमण के चलते कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सूत्रों के अनुसार उनको हल्का बुखार है और फेफड़ों में हल्का संक्रमण मिला है। विशेषज्ञों डाक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री बेटी और पत्नी के साथ कई दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाये गये थे। रविवार देर शाम हल्के बुखार की शिकायत पर उन्हें अस्पताल लाया गया।

यहां पर उनकी सीटी स्कैन जांच की गई तो उसमें उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया है। जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें भर्ती की सलाह दी। उन्हें वीआईपी वार्ड में भर्ती कर रेमडीसिविर थैरेपी शुरू कर दी है।

राकेश टिकैत को लेकर ट्विटर वार के बीच कथित पत्नी के विवादित वीडियो पर माहौल गर्म

 


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के एक बयान को लेकर उनकी सफाई के बावजूद ट्विटर पर विवाद छिड़ गया है। दूसरी ओर कथित रूप से उनकी पत्नी बताते हुए एक महिला का बयान सोशल मीडिया पर आ रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की गई है। 

सिंघु बॉर्डर पर जमे किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने मंदिरों और पुजारियों के लिए कुछ बातें कहीं जिनसे नाराज लोग ट्विटर पर #राकेश_टिकैत_को_गिरफ्तार_करो ट्रेंड करवा दिया। राकेश टिकैत पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। कोई उन्हें दोहरे विचारों का व्यक्ति कह रहा है तो कोई उन पर हिंदुओं और सिखों में फूट डालने की कोशिश करने का आरोप लगा रहा है। ट्विटर पर एक आवेदन भी वायरल हो रहा है जिसके जरिए राकेश टिकैत के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत की गई है। 

@iAnkurSingh ने राकेश टिकैत का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि टिकैत ने मंदिरों और पंडितों का अपमान किया है। उन्होंने लिखा, "भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत मंदिरों और पंडितों के खिलाफ बोल रहे हैं कि सबका हिसाब होगा। क्या आपको लगता है कि ये सारी मांगें किसानों की हैं? असली अजेंडा नफरत को हवा देना है। जब उन्हें बेनकाब करेंगे तो वो इन नफरत फैलाने वालों को आड़ देने के लिए आपको किसी बुजुर्ग की तस्वीर दिखा देंगे।"

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...