सोमवार, 28 दिसंबर 2020

तितावी हत्याकांड का मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में वीडीओ हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तितावी थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी दुधाधारी में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में मौजूद प्रधान व उसके बेटों ने अवैध असलाह से फायरिंग करते हुए एक युवक की हत्या कर दी। हमले में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। मृतक सदर ब्लाक में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था। जिला अस्पताल में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा किया गया। घटना में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी व हलका प्रभारी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था। देर रात आरोपी ग्राम प्रधान विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया।

तितावी का चार्ज लेते ही थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने खेड़ी दुधाधारी गांव में हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। देवेन्द्र के मकान के बाहर गांव पीनना को जा रहे रास्ते पर नाली बनाने को लेकर मौजूद प्रधान विनोद से विवाद चल रहा था। पांच दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। रविवार को गांव प्रधान विनोद व उसके बेटे सुमित, कपिल, अंकित, व गांव का प्रविन्द्र देवेन्द्र के मकान के बाहर नाली को खुदवाने का प्रयास करने लगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने पर प्रधान पक्ष के लोगों ने अवैध असलाहों पर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में देवेन्द्र के बेटे अुर्जन देशवाल, इन्द्र देशवाल घायल हो गए। इसके अलावा धारदार हथियारों के हमले से अंजुल देशवाल व अमरदीप को चोटें आयीं थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...