सोमवार, 28 दिसंबर 2020

रालोद कार्यकर्ताओं ने घेरा जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय


मुजफ्फरनगर। गन्ना किसानों के समस्याओं के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत रालोद कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इसमें जिलाध्यक्ष अजित राठी राजपाल बालियान कृष्णपाल राठी चेयरमैन,ब्रजबीर सिंह, सुधीर भारतीय, विदित मलिक, राजेन्द्र चेयरमैन, भगत सिंह वर्मा व पंकज राठी आदि मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी पिछले सत्र का ही भुगतान नहीं हुआ है। इस सत्र में भी काफी गन्ना डाला जा चुका है। सहकारी क्षेत्र की मोरना और बुढाना मिलों पर भारी बकाया है। उन्होंने कहा कि सरकार चैदह दिन में भुगतान की बात करती है, लेकिन किसान महीनों तक अपने भुगतान की मांग को लेर परेशान है। अजित राठी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि महीनो से किसान सर्दी में इस मांग को लेकर पडे है, लेकिन सरकार उनकी सुन नही रही है। इस मौके पर तमाम पार्टी नेताओं ने केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बडे घरानोें के हितों की चिंता करती है, लेकिन किसानों की समस्याओं को लेकर उसके पास कोई नीति नहीं है। इसके चलते देश का किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...