शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी :ये बार्डर खुले हैं


 नई दिल्ली। किसानों के लगातार जारी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। इसमें शहर में प्रवेश और निकास के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने का सुझाव दिया है। 

आंदोलनरत किसानों ने बुधवार को मांग की कि केन्द्र संसद का एक विशेष सत्र बुलाए और कृषि कानूनों को वापस ले। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने दिल्ली में अन्य मार्गों को जाम करने और 'अतिरिक्त कदम उठाने' की धमकी दी है। दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार सुबह अनेक ट्वीट करके लोगों को किसान आंदोलन के कारण सिंघु, लामपुर, औचंदी, चिल्ला और अन्य बॉर्डर के बंद होने की जानकारी दी। इसमें हिदायत की गई कि हरियाणा जाने वाले लोग ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर वाला रास्ता ले सकते हैं। यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, 'सिंघु बॉर्डर अब भी दोनों ओर से बंद है। लामपुर, औचंदी और अन्य छोटे बॉर्डर भी बंद हैं। कृपया वैकल्पिक माार्गों का सहारा लीजिए। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से यातायात परिवर्तित किया गया है।' इसमें यह भी कहा गया है कि एनएच-44 भी दोनों ओर से बंद है। 

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दिल्ली-नोएडा लिंक रोड से बचने और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और डीएनडी से जाने की सलाह दी है। ट्वीट में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर के नजदीक किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर बंद है और लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचना चाहिए और डीएनडी वाला रास्ता चुनना चाहिए। 

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि टिकरी, झाडौदा बॉर्डर यातायात के लिए बंद हैं। बदूसराय बॉर्डर कार और दो पहिया जैसे हल्के वाहनों से लिए खुला है। झटिकरा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों के लिए खुला है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हरियाणा के लिए जो बॉर्डर खुले हैं, वे हैं- धनसा, दौराला, कपसहेरा, राजोखरी NH 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर। 

वहीं, ए्क अन्य ट्वीट में कहा गया है कि एनएच-24 पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर भी गाजियाबाद से दिल्ली के लिए बंद है। पुलिस ने लोगों को एनएच-24 से बचने की सलाह दी है। गौरतलब है कि 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसान राष्ट्रीय राजधानी के अति व्यस्त सिंघु, टिकरी, नोएडा और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।

सीओ सिटी राजेश द्विवेदी का गाजियाबाद स्थानांतरण

 मुजफ्फरनगर l सीओ सिटी राजेश द्विवेदी का देर रात गाजियाबाद स्थानांतरण कर दिया गया l

 राज्य सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर में सीओ सिटी के पद पर तैनात राजेश द्विवेदी का स्थानांतरण गाजियाबाद में सीओ एलआईयू के पद पर कर दिया गया l

मेरठ स्नातक सीट पर भी भाजपा की बढत


 मेरठ। शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के बाद पुराने दिग्गज हेम सिंह पुंडीर के लिए भी खतरे की घंटी बजती सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय  कार्यालय सूत्रों के अनुसार स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल आगे हैं । दो राउंड की गिनती के बाद लगभग 3400 मतों से दिनेश गोयल बढत बनाए हुए हैं। मेरठ एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है। 

दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल ने अच्छी बढ़त बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने दो राउंड में 5000 से ज्यादा वोट पाई हैं, जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर 2000 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

शिक्षक सीट का अंतिम परिणाम ये रहा-



आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 दिसम्बर 2020


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 01:39 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - शुक्ल सुबह 10:30 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:07 से दोपहर 12:29 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

(हर जिले के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर हो सकता हैं)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पुण्य प्राप्ति हेतु : कर्पूर जलाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं के समक्ष कर्पूर जलाने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। अत: प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर (कपूर) जरूर जलाएं। 

पितृदोष और कालसर्पदोष से मुक्ति हेतु : कर्पूर जलाने से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि हमें शायद पितृदोष है या काल सर्पदोष है। दरअसल, यह राहु और केतु का प्रभाव मात्र है। 

 प्रतिदिन सुबह, शाम और रात्रि को तीन बार घी में भिगोया हुआ कर्पूर जलाएं। घर के शौचालय और बाथरूप में कर्पूर की 2-2 टिकियां रख दें। बस इतना उपाय ही काफी है।


🌷 *चार बातों को याद रखो* 🌷

➡ *१] ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों व ज्ञानवृद्ध बड़े-बुजुर्गों का आदर करना |*

➡ *२] छोटों की रक्षा करना और उन पर स्नेह करना |*

➡ *३] सत्संगी बुद्धिमानों से सलाह लेना और*

➡ *४] मूर्खों के साथ नहीं उलझना |*

🌷 *नम्रता के तीन लक्षण*

👉🏻 *१] कडवी बात का मीठा जवाब देना |*

👉🏻 *२] क्रोध के अवसर पर भी चुप्पी साधना और*  

👉🏻 *३] किसीको दंड देना ही पड़े तो उस समय चित्त को कोमल रखना |*

🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था। इसलिए इस पर्व को कालभैरव जयंती को रूप में मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 07 दिसम्बर,सोमवार को है।*

🙏🏻 *भगवान कालभैरव को तंत्र का देवता माना गया है। तंत्र शास्त्र के अनुसार,किसी भी सिद्धि के लिए भैरव की पूजा अनिवार्य है। इनकी कृपा के बिना तंत्र साधना अधूरी रहती है। इनके 52 रूप माने जाते हैं। इनकी कृपा प्राप्त करके भक्त निर्भय और सभी कष्टों से मुक्त हो जाते हैं। कालभैरव जयंती पर कुछ आसान ज्योतिष शास्त्र के उपाय कर आप भगवान कालभैरव को प्रसन्न कर सकते हैं।*

➡ *ये हैं कालभैरव को प्रसन्न करने के 11 उपाय, कोई भी 1 करें*

🙏🏻 *1. कालभैरव अष्टमी को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद कुश (एक प्रकार की घास) के आसन पर बैठ जाएं। सामने भगवान कालभैरव की तस्वीर स्थापित करें व पंचोपचार से विधिवत पूजा करें। इसके बाद रूद्राक्ष की माला से नीचे लिखे मंत्र की कम से कम पांच माला जाप करें तथा भैरव महाराज से सुख-संपत्ति के लिए प्रार्थना करें।*

🌷 *मंत्र- 'ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:'*

🙏🏻 *2. कालभैरव अष्टमी पर किसी ऐसे भैरव मंदिर में जाएं, जहां कम ही लोग जाते हों। वहां जाकर सिंदूर व तेल से भैरव प्रतिमा को चोला चढ़ाएं। इसके बाद नारियल, पुए, जलेबी आदि का भोग लगाएं। मन लगाकर पूजा करें। बाद में जलेबी आदि का प्रसाद बांट दें। याद रखिए अपूज्य भैरव की पूजा से भैरवनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *3. कालभैरव अष्टमी को भगवान कालभैरव की विधि-विधान से पूजा करें और नीचे लिखे किसी भी एक मंत्र का जाप करें। कम से कम 11 माला जाप अवश्य करें।*

🌷 *- ॐ कालभैरवाय नम:।*

🌷 *- ॐ भयहरणं च भैरव:।*

🌷 *- ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।*

🌷 *- ॐ भ्रां कालभैरवाय फट्*

🙏🏻 *4. कालभैरव अष्टमी की सुबह भगवान कालभैरव की उपासना करें और शाम के समय सरसों के तेल का दीपक लगाकर समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।*

👉🏻 *शेष कल.....*

📖 🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपके परिवार में सुख और शांति बढ़ेगी और आपको अपने घर में सुख मिलेगा। काम के सिलसिले में भी आज का दिन काफी अच्छा रहेगा और आप आज के दिन को काफी प्रोडक्टिव बनाएंगे। आज के दिन को काफी संतुलित रखेंगे और अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान देंगे। मन में खुशी का एहसास होगा। मानसिक तनाव में कमी आएगी। प्रेम जीवन में सुख मिलेगा और शादीशुदा जातकों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव बना रहेगा लेकिन आप कोई ना कोई हल निकाल लेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। काम के सिलसिले में  आप ज्यादा मेहनत और फोकस करके काम करेंगे जिससे आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपकी कार्यकुशलता सिद्ध होगी। मनपसंद काम को आज जी भर के करने का मन करेगा और उसमें सफलता मिलेगी। इनकम में बढ़ोतरी होने से खुशी होगी। परिवार के छोटों का सहयोग मिलेगा और परिवार को मान सम्मान की प्राप्ति होगी। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में समरसता रहेगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपके प्रिय की सेहत बिगड़ सकती है और उनके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन बढ़ेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहने वाला है। परिवार में सुख शांति रहेगी। आप अपनी बातों से लोगों का दिल जीतेंगे। संगीत में हाथ आजमा सकते हैं। प्रेम जीवन जीने वालों को सुखद समाचार मिलेंगे। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन तनावपूर्ण रहेगा। आपके जीवन साथी की सेहत कमजोर रहेगी। उत्तम भोजन का आनंद लेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे। प्रेम पूर्वक संतान से व्यवहार करेंगे। काम के सिलसिले में आपकी कार्यकुशलता आपको अच्छे नतीजे दिलवाएगी। आपका साहस बढ़ेगा और आप चुनौतियों से लड़ने में कामयाब रहेंगे। आपकी इनकम सामान्य गति से आएगी।

सिंह 

आज का दिन तनाव से भरा रहेगा। रिस्क लेने की प्रवृत्ति जागेगी। व्यापार में सफलता मिलेगी। यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं लेकिन उसमें नुकसान अधिक होगा, इसलिए सावधानी बरतें। मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहेंगे। थकान का अनुभव होगा। कमजोरी महसूस होगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपके अनुकूल होगा। दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को अपने प्रिय का मूड देख कर बात करने से अच्छा महसूस होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा नाजुक रहेगा लेकिन आपका मन खुश रहेगा, जिससे कई काम बनेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। कोई समस्या है तो वह भी साथ मिल बैठकर दूर हो जाएगी। दांपत्य जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। जीवनसाथी से किसी खास मुद्दे पर चर्चा होगी। कामों में आप शॉर्टकट अपनाने का कोशिश करेंगे जो कि नुकसानदायक होगा। पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति हो सकती है किन परिवार के सदस्यों कि सेहत अच्छी रहेगी।

तुला 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। परिवार के लोगों का सपोर्ट रहेगा और परिवार के लोगों में अच्छा तालमेल होगा। आपको सुख मिलेगा। किसी नए कार्य का विचार कर सकते हैं। घर की साफ सफाई पर ध्यान देंगे। काम के सिलसिले में भी अनुकूल स्थितियां रहेंगी। आपका ट्रांसफर होने के योग बन सकते हैं। यात्रा करने से बचें। अपने सहयोगियों पर अधिक विश्वास ना करें। गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी के मन की कोई बात पूरी करेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। भाग्य का सितारा बुलंद होने से काम बनेंगे। लंबे समय से अटकी हुई योजनाएं चलेंगी। कामों में सफलता मिलने से हर्ष होगा। इनकम बढ़ेगी। अनियमित खानपान की वजह से शरीर दिक्कत महसूस कर सकता है और आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सुख और सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे और अपने प्रिय की खुशी पाने के लिए आप कोई बढ़िया सा गिफ्ट दे सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव बढ़ेगा। इसकी वजह से दांपत्य जीवन में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ससुराल के लोगों से आपके संबंधों पर कुछ गलत असर पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। इनकम बढ़ेगी। खर्चों में कमी आएगी। व्यापार के मामले में अच्छा लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए भी दिन अच्छा है लेकिन शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन चुनौतीपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी अपने परिवार वालों को लेकर कोई ऐसी टिप्पणी करेगा जो आप को नागवार गुजरेगी और इससे आपके बीच तनाव बढ़ेगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए रहेगा। आपको अपने मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। जरूरी खर्च करेंगे। व्यर्थ के खर्चों से मुक्ति मिलेगी। प्रेम जीवन में खुशनुमा पल आएंगे। आपका प्रिय आपका साथ देगा और एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा। संतान भी तरक्की करेगी और काम के सिलसिले में आपको भी बेहतरीन नतीजे हाथ लगेंगे। अपने जीवन साथी के साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा और आज परिवार की जरूरत को समझते हुए कोई नया जरूरत का घरेलू सामान खरीद सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और आपके काम में भी आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा। किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे आप खुश होंगे। आपके पिताजी से आपकी अच्छी ट्रेनिंग होगी और घर में सुख शांति रहेगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे पल बिताने का मौका मिलेगा। रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों को संतान से सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन में भी तनाव कम होगा। अपने शरीर का ध्यान रखें और बीमार पड़ने से बचें। पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। काम के सिलसिले में कुछ चुनौतियां जरूर आएंगी। आप अपनी बुद्धिमानी से हर मुश्किल चुनौती को आसान बना लेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


  

शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

फेवीक्विक से चिपका दी दुल्हन की आंखें, करना पडा आपरेशन


 नालंदा। प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काट दिये और उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दिया था। इससे दुल्हन की पलकें आपस में चिपक  गयीं। आंखें खोलने के लिए सदर अस्पताल में गुरुवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतीश कुमार ने ऑपरेशन किया।

इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर करायी है। दोनों पक्षों ने 23 नामजद व कई अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है। प्राथमिकी में एक-दूसरे पर मारपीट, दुर्व्यवहार करने व जेवर लूटने का आरोप लगाया है। घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस एहतियातन गांव में कैम्प कर रही है।  ओपी प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूल्हे के पिता की प्राथमिकी के अनुसार- उनके इकलौते बेटे की शादी 30 नवंबर को शेखपुरा जिले के एक गांव में हुई थी। मंगलवार की शाम दुल्हन लेकर सभी लोग वापस अपने गांव लौटे थे। रस्म-रिवाज पूरा करने के बाद घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये थे। दुल्हन भी एक कमरे में सो रही थी। सुबह चार बजे पिता शौच करने के लिए उठे तो घर से एक महिला को भागते देखा। रोकने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं रुकी। हालांकि, उन्होंने महिला को पहचानने का दावा किया।

यूपी गेट पर फिर बने टकराव के हालात, नरेश टिकैत ने कहा : नहीं छोड़ेंगे कब्जा


 गाजियाबाद। यूपी गेट पर एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार शाम को एक बार फिर बैरिकेड्स तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगे मानने की अपील की है। वहां भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि मामले का समाधान होने तक हाइवे खाली नहीं किया जाएगा। 

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे किसानों के जत्थों के चलते दिल्ली-एनसीआर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़कों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है।

किसानों ने निर्णय लिया है कि यूपी गेट पर धरना अभी जारी रहेगा। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि लंबे समय तक यहां रुकना पड़ सकता है। सरकार किसानों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा शासित राज्यों में ही फसलों का अलग-अलग रेट दिया जाता है। जब तक वार्ता जारी है, तब तक यहां धरना जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में वार्ता जारी है, इसलिए अभी यहां कोई निर्णय नहीं ले सकते। एक्सप्रेस-वे पर अभी कब्जा नहीं छोड़ेंगे।

शिक्षक राजनीति के धुरंधर ओमप्रकाश शर्मा को हराकर श्रीचंद शर्मा रचा इतिहास

 मुजफ्फरनगर । शिक्षक विधान परिषद सीट पर इतिहास रचते हुए शिक्षक वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के श्रीचंद शर्मा ने शिक्षा राजनीति के धुरंधर ओम प्रकाश शर्मा को पराजित कर नया इतिहास रच दिया है। मेरठ में आज संपन्न हुई गणना में श्री चंद शर्मा को विजयी घोषित किया गया। इस घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने इस विजय के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश के मंत्री गण कपिल देव अग्रवाल व विजय कश्यप पार्टी विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद ऊंटवाल समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की मेहनत और लग्न की सफलता के लिए उनका आभार जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की सामूहिक मेहनत और प्रयासों का प्रतिफल है। इस जीत से विधान परिषद में भाजपा की ताकत बढ़ेगी।ओम प्रकाश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के श्री चंद शर्मा ने 4830 वोटों से पराजित कर दिया।


मां बेटे की सडक हादसे में दुखद मौत


शामली। सडक हादसे में एक महिला और उसके पांच वर्षीय बेटे की दुखद मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार मेरठ करनाल मार्ग पर अपनी भाभी और पाच वर्षीय भतीजे को लेकर वापस लौट रहा बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमें मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शुगर मिल के पास मेरठ करनाल मार्ग का है। जहां मेरठ जनपद के कस्बा सरधना निवासी दानिश अपनी भाभी सलमा और अपने पाच वर्षीय भतीजे अयान को शामली में किसी बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास उसे दवाई दिलाने के लिए आया हुआ था। जब वह अपने घर वापस लौट रहा था तो मेरठ करनाल मार्ग से गुजर रहे एक बजरी से भरे ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गई। जिसमें ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया और उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतका का देवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले में एक महिला सहित तीन की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर । गुरुवार कोरोना के लिए कहर बनकर आया। आज जिले भर में तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद दहशत का माहौल बन गया। गांधी कॉलोनी में आज फिर तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 


मिलीं जानकारी के अनुसार गांधी कॉलोनी निवासी राजकुमार मुंडन, भोपा निवासी शमशाद अहमद व लछेरा निवासी सकीदां की मौत हो गई l इनमें से राजकुमार की मौत सुभारती मेरठ एवं शमशाद व सकीदा की मौत मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में हुई। 

कोरोंना का आंकड़ा आज फिर 50 के पार मिले, 52 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना अपनी रफ्तार दिखाते नजर आया। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 52 ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 34 शहरी इलाके में मिले हैं।



स. बलजीत सिंह इज बैक, समर्पित संगठन के साथ चलाया अभियान

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में आज समर्पित युवा समिति द्वारा शहर के व्यस्ततम शिव चौक पर स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग को लेकर रोको - टोको अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के व्यापारियों को साथ लेकर प्रत्येक दुकान दुकान जा कर दुकानदारों ,ग्राहकों  एवं राहगीरों को स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग के लिए जागृत किया जिन दुकानों पर डस्टबिन नहीं थे उन्हें कूड़ा सड़क पर न डाल कर डस्टबिन में डालने का निवेदन किया एवं जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हुए थे उन्हें मास्क लगाने का निवेदन किया , अभियान के दौरान देखने में आया कि बहुत से राहगीर मास्क जेब में लेकर चल रहे हैं उन सब से भी मास्क जेब से निकालकर मुंह पर लगवाया गया। 



अभियान को व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन मिला एवं व्यापारियों ने भी अपनी समस्या जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह को बताई कि नगर पालिका द्वारा समय से कूड़ा  नही उठाया जा रहा, जिसका निराकरण  शीघ्र कराने का आश्वासन   दिया गया, अभियान में नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारी राकेश त्यागी चंद्रप्रकाश जी विजय मदान ,भानु प्रताप, वीरेंद्र अरोड़ा,सुनीता तायल  ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि ने सहयोग किया। समर्पित युवा समिति की ओर से हितेश आनंद मनीष सिंधी मोहित इशपूजानि, अजय अनेजा गुलशन अरोड़ा एवं अमित मोहन पटपटिया आदि सदस्यों ने अभियान में भाग लिया। बलजीत सिंह ने बताया की नगर की विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसा जागृति अभियान चलाया जाएगा।


श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 छात्रों का बजाज मोटर्स में चयन

 मुजफ्फरनगर । श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 विद्यार्थियों का बजाज मोटर्स लि. में चयन हुआ है। 

श्रीराम पाॅलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर में आटोमोबाइल की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी बजाज मोर्टस लिमिटेड, हरिद्वार के ए जी एम एच आर एवं एडमिन द्वारा 36 विद्यार्थियों का ट्रेनी इंजीनियर पद पर चयन किया गया।



श्रीराम पाॅलीटैक्निक में आयोजित कैम्पस प्लेसमैन्ट की चयन प्रक्रिया को कम्पनी के ए जी एम एच आर एवं एडमिन अशोक कुमार द्वारा तीन चरणोें में बांटा गया जिसमे पहला चरण लिखित परीक्षा दूसरा चरण सामुहिक चर्चा तथा अंतिम चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार का रहा। प्रतिभाग करने वाले 61 विद्यार्थियों को अलग-अलग समूहों में बांटकर आॅटोमोबाईल मैन्यूफैक्चरिंग इंण्डस्ट्रीज में इंजीनियर की भूमिका एवं योगदान विषय पर सामूहिक चर्चा करायी गयी। जिसमें 49 विद्यार्थियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया। दूसरे चरण में 49 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर तीसरे व अन्तिम चरण में प्रवेश किया। चयन प्रक्रिया का तीसरा चरण एच आर साक्षात्कार का रहा। कम्पनी के एच आर अशोक कुमार ने साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं वाक् कौशलता के साथ-साथ विषय संबंन्धित ज्ञान के स्तर आंकलन करते हुए 36 विद्यार्थियों का चयन अपनी कम्पनी में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया। सभी चयनित विद्यार्थियों ने अपना पदभार संभाल लिया है।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, काॅलेज प्रेसिडेन्ट डा. एनजी मजूमदार, प्रधानाचार्य इ. अश्वनी कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

प्रधानाचार्य इंजी अश्वनी कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी संस्था विद्यार्थियों के प्लेसमैन्ट के लिए प्रयासरत है। छात्र/छात्राओं का प्लेसमैन्ट संस्था की शैक्षिक गुणवत्ता का मापदण्ड होता है। श्रीराम पाॅलीटैक्निक के कैम्पस प्लेसमैन्ट काॅर्डिनेटर श्री विवेक शर्मा ने बताया कि बजाज मार्टस लिमिटेड कम्पनी वर्तमान मेें आॅटोमोबाईल पार्टस का प्रोडक्शन एवं एसेम्बलिंग कर रही है। कम्पनी द्वारा ट्रेनी इंजीनियर के पद पर 36 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यभार सौंप दिया गया है। छात्रों की सफलता में विवेक शर्मा, शुभम गुप्ता, जोनी कुमार पंकज कुमार, कुलदीप पाल, आदि का योगदान रहा।

शहर में लवजेहाद का नया मामला पहुंचा कोतवाली

 मुजफ्फरनगर। शहर में आज लवजेहाद का एक और नया मामला कोतवाली क्षेत्र मिमलाना रोड का पहुंचा। शहर कोतवाली में क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के साथ जाकर मामले में रिपोर्ट दर्ज  दर्ज कराई। इसमें पीड़ित महिला ने एक अल्पसंख्यक वर्ग की लड़की पर अपनी लड़की  को किसी  दूसरे धर्म के लड़के संग भगाने का आरोप लगाया। रामलीला टीला चौकी इंचार्ज राजिंदर वशिष्ट ने क्रांति सेना के नेताओं को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस लव जिहाद ऍव ( समलैंगिक रिश्ते)  दोनों ही  पहलुओं पर जांच  करेगी।


शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशी काफी आगे

 मेरठ। एमएलसी शिक्षक चुनाव की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने दूसरे राउंड में काफी बढ़त बना ली है ।

 भाजपा प्रत्याशी को 2562 ओम प्रकाश शर्मा को 1162 तथा उमेश त्यागी को 852 वोट मिले।

 भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने पहले राउंड में बनाई काफी बढ़त बना ली थी। इसमें भाजपा प्रत्याशी को 2854 ओम प्रकाश शर्मा को 894 तथा उमेश त्यागी को 718 वोट मिले।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दावा किया है कि शिक्षक सीट के साथ स्नातक सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल भारी बहुमत से विजयी हों


गे।

चार्ज लेने जा रहे नए एसपी की गाड़ी पर पलटा ट्रक, बाल बाल बचे



मिर्जापुर। कन्नौज से सोनभद्र चार्ज लेने जा रहे नए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह मिर्जापुर में एक बड़े हादसे में बाल बाल बच गए। एसपी की गाड़ी पर देहात कोतवाली के बरकछा पहाड़ी के पास धान लदा ट्रक पलट गया। संयोग से ट्रक उनकी गाड़ी के अगले हिस्से पर पलटा और एसपी बाल बाल बच गए। बुधवार की भोर में कौशांबी के पास भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था। एक गाड़ी पर ट्रक पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। 

मंगलवार की रात कई आईपीएस समेत अमरेंद्र प्रसाद का भी कन्नौज से सोनभद्र के लिए तबादला हुआ था। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह बुधवार को चार्ज लेने सोनभद्र जा रहे थे। रात लगभग 9:30 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी के समीप सामने से आ रहा धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक को पलटता देख उनकी गाड़ी के चालक ने ब्रेक मारा। इसके बाद भी गाड़ी का केवल अगला हिस्सा ट्रक की चपेट में आया और एसपी के साथ उनका चालक बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...