रविवार, 29 नवंबर 2020

राष्ट्रीय सुरक्षा व मानव कल्याण के लिए यज्ञ संपन्न



मुजफ्फरनगर। आर्य समाज  गांधी कालोनी में चल रहे सामवेद यज्ञ में राष्ट्रीय सुरक्षा, मानव कल्याण और समाजोत्थान के लिए आहुतियां दी गई। योगगुरु स्वामी कर्मवीर ने कहा कि योग से शरीर, मन और बुद्धि स्वस्थ रहती है।

गांधी कालोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित सामवेद यज्ञ में मुख्य अतिथि स्वामी कर्मवीर ने कहा कि योग साधना से ईश्वर प्राप्ति होती है। चित्त की वृत्तियों पर नियंत्रण योग है। ध्यान, प्राणायाम और आसान के साथ व्यवहार, आहार तथा आचरण की शिष्टता से जीवन सुखद बनेगा। यम, अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य का पालन करें, जिससे आत्मा और अंतःकरण पवित्र हो।  वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि आर्य समाजों में वेद मंत्र गूंजे, नित्य वैदिक यज्ञ हो तथा संत-महात्माओं का सत्संग हो, तभी समाज में सँस्कृति एवं संस्कारो की चेतना जगेगी। ऋषि दयानन्द के सिद्धांतों और कार्यो को ये संस्था आगे बढ़ा रही है। इससे पूर्व हवन में यज्ञमान अजय एवं रचना कंसल, सतीश बालियान रहे। गजेंद्र राणा, इंद्रपाल सिंह ने विद्वानों का सत्कार किया। अधिवक्ता मनीष अग्रवाल, आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, योगेश्वर दयाल, राम सिंह धीमान, ब्रजपाल सिंह, राधेश्याम त्यागी, विजय पाल सिंह, राकेश ढिंगरा, संगीता आर्या, कुसुम, ओमवती, अंजू छाबड़ा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आचार्य गुरुदत्त आर्य एवं संचालन गजेंद्र राणा ने किया।

---------------------------------

तीस नवंबर तक मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित



हापुड़। गढ़ मेला स्थगित किए जाने के बाद दीपदान पर आधी रात से तीन दिन चलेगा। ऐसे में मेले को लेकर 30 नवंबर तक मेला क्षेत्र को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं दीपदान को लेकर अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन करने का प्लान भी तैयार कर लिया है।

अगर भीड़ बढ़ी तो ऐसे निकलेंगे वाहन:

-दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : लालकुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदोसी, मुरादाबाद। 

-हापुड़ से मुरादाबाद : हापुड़ से गुलावठी, बुलंदशहर। 

-मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : मवाना रोड से बैराज मीरापुर बिजनौर, नगीना धामपुर, मुरादाबाद। 

- मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाले वाहन : काठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली देहात से बिजनौर। 

- मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन : ज्योतिबा फूलेनगर, जोया, अमरोहा, नोगांवा, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर। 

गजरौला से दिल्ली जाने वाले वाहन : गजरौला चौपला, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, मेरठ, मोदीनगर से दिल्ली। 

स्याना से मेरठ को जाने वाले वाहन : स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा।

कार्तिक पूर्णिमा पूर्णिमा पर जरूर करें ये काम


कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ आज 29 नवंबर के दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से हो रहा है, जो 30 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 02 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। ऐसे में देव दीपावली 29 नवंबर दिन रविवार यानि आज शाम को मनाई जाएगी। आज देव दीपावली की पूजा के लिए शाम का समय श्रेष्ठ है। आज शाम में 5 बजकर 13 मिनट से शाम 07 बजकर 54 मिनट के बीच देव दीपावली की पूजा संपन्न करना उत्तम रहेगा। पूर्णिमा तिथि 30 नवंबर दिन सोमवार की दोपहर 02 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। यही स्नान पर्व है। 

देव उठनी एकादशी के दिन देवता जागृत होते हैं और कार्तिक पूर्णिमा के दिन वे यमुना तट पर स्नान कर दीपावली मनाते हैं। इसीलिए इसे देव दीपावली कहते हैं। आओ जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा अर्थात देव दिवाली पर किए जाने वाले 10 महत्वपूर्ण कार्य।


1.नदी स्नान : कार्तिक मास में श्री हरि जल में ही निवास करते हैं। पूर्णिमा के दिन स्नान करना अति उत्तम माना गया है। श्रद्धालु लोग जहां यमुना में स्नान करने पहुंचते हैं वहीं गढ़गंगा, हरिद्वार, कुरुक्षेत्र तथा पुष्कर आदि तीर्थों में स्नान करने के लिए भी जाते हैं। कोरोना वाइरस महामारी के चलते नदी में स्नान करना मुमकिन नहीं है तो घर में ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।

 

2. छः तपस्विनी कृतिकाओं का पूजन : इस दिन चन्द्रोदय के समय शिवा, सम्भूति, प्रीति, संतति अनसूया और क्षमा इन छः तपस्विनी कृतिकाओं का पूजन करें क्योंकि ये स्वामी कार्तिक की माता हैं और कार्तिकेय, खड्गी, वरुण हुताशन और सशूक ये सायंकाल में द्वार के ऊपर शोभित करने योग्य है। अतः इनका धूप-दीप, नैवेद्य द्वारा विधिवत पूजन करने से शौर्य, बल, धैर्य आदि गुणों में वृद्धि होती है। साथ ही धन-धान्य में भी वृद्धि होती है।


3. तुलसी पूजा : इस दिन में शालिग्राम के साथ ही तुलसी की पूजा, सेवन और सेवा करने का बहुत ही ज्यादा महत्व है। इस कार्तिक माह में तुलसी पूजा का महत्व कई गुना माना गया है। इस दिन तीर्थ पूजा, गंगा पूजा, विष्णु पूजा, लक्ष्मी पूजा और यज्ञ एवं हवन का भी बहुत ही महत्व है। अतः इसमें किए हुए स्नान, दान, होम, यज्ञ और उपासना आदि का अनंत फल होता है। इस दिन तुलसी के सामने दीपक जरूर जलाएं।


4. दीपदान : मान्यताओं के अनुसार देव दीपावली के दिन सभी देवता गंगा नदी के घाट पर आकर दीप जलाकर अपनी प्रसन्नता को दर्शाते हैं। इसीलिए दीपदान का बहुत ही महत्व है। नदी, तालाब आदि जगहों पर दीपदान करने से सभी तरह के संकट समाप्त होते हैं और जातक कर्ज से भी मुक्ति पा जाता है। 


5. पूर्णिमा का व्रत : इस दिन व्रत का भी बहुत ही महत्व है। इस दिन उपवास करके भगवान का स्मरण, चिंतन करने से अग्निष्टोम यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है तथा सूर्यलोक की प्राप्ति होती है। कार्तिकी पूर्णिमा से प्रारम्भ करके प्रत्येक पूर्णिमा को रात्रि में व्रत और जागरण करने से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं। इस दिन कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद कार्तिक व्रत पूर्ण होते हैं। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा से एक वर्ष तक पूर्णिमा व्रत का संकल्प लेकर प्रत्येक पूर्णिमा को स्नान दान आदि पवित्र कर्मों के साथ श्री सत्यनारायण कथा का श्रवण करने का अनुष्ठान भी प्रारंभ होता है।

6. दान का फल : इस दिन दानादिका दस यज्ञों के समान फल होता है। इस दिन में दान का भी बहुत ही ज्यदा महत्व होता है। अपनी क्षमता अनुसार अन्न दान, वस्त्र दान और अन्य जो भी दान कर सकते हो वह करें। 

 

7. ब्रह्मचर्य का पालन : कार्तिक मास व पूर्णिमा के दिन में इंद्रिय संयम में खासकर ब्रह्मचर्य का पालन अति आवश्यक बताया गया है। इसका पालन नहीं करने पर अशुभ फल की प्राप्ति होती है। इंद्रिय संयम में अन्य बातें जैसे कम बोले, किसी की निंदा या विवाद न करें, मन पर संयम रखें, खाने के प्रति आसक्ति ना रखें, ना अधिक सोएं और ना जागें आदि।

8. इन देवों की करें आराधना : इस दिन भगवान विष्णु के रूप मत्स्य अवतार, शिव के त्रिपुरारी स्वरूप, श्रीकृष्ण, देवी लक्ष्मी और माता तुलसी की आराधना की जाती है। इस दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, शहद व गंगाजल मिलकार चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। कार्तिकी को संध्या के समय त्रिपुरोत्सव करके- 'कीटाः पतंगा मशकाश्च वृक्षे जले स्थले ये विचरन्ति जीवाः, दृष्ट्वा प्रदीपं नहि जन्मभागिनस्ते मुक्तरूपा हि भवति तत्र' से दीपदान करें तो पुनर्जन्म का कष्ट नहीं होता।

9. सत्यनारायण की कथा : इस दिन खासकर देवी लक्ष्मी और विष्णु की संध्याकाल में पूजा की जाती है और सत्यनारायण भगवान की कथा पढ़ने और सुनने से लाभ मिलता है।

10. दीपों से सजाएं घर को : कार्तिक पूर्णिमा को घर के मुख्यद्वार पर आम के पत्तों से बनाया हुआ तोरण अवश्य बांधे और दीपावली की ही तरह चारों और दीपक जलाएं।

जिले में तीस सडक मार्गों का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर । कचहरी प्रांगण स्थित एनआईसी ऑफिस में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से उद्घाटन किया। एनआईसी में उदघाटन में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मौजूद रहे ।


जनपद मुजफ्फरनगर में 30 सड़क मार्ग का शिलान्यास आज किया गया है जिसकी लागत 797 करोड रुपए है और जो देहात क्षेत्र में बन रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिला पंचायत अपने क्षेत्र में आय के साधन  निर्मित करें  गांव देहात में पड़ी हुई जिला पंचायत की जगह को हट बनाएं। मार्केट बनाए जिससे जिला पंचायत की आय बढ़े और वह पैसा विकास कार्यों में लगे। उदघाटन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



बिना शर्त होगी बात, तब तक बार्डर रहेंगे जाम

नयी दिल्ली।


कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने केन्द्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। किसान नेता हरमीत सिंह कादियां ने कहा कि हमने फैसला लिया कि सभी बॉर्डर और रोड ऐसे ही ब्लॉक रहेंगे। गृह मंत्री ने शर्त रखी थी कि अगर हम मैदान में धरना देते हैं तो वो तुरंत मीटिंग के लिए बुला लेंगे। हमने शर्त खारिज़ कर दी है। अगर वो बिना शर्त के मीटिंग के लिए बुलाएंगे तो ही हम जाएंगे।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमें दिल्ली जाने की कोई जल्दी नहीं है। 3 तारीख को वार्ता है सरकार से। उसके बाद ही तय होगा आगे क्या करेंगे। रविवार दोपहर यूपी बॉर्डर पर किसानों की भीड़ बढ़ने लगी। इस दौरान किसानों ने दिल्ली-पुलिस की बैरिकेटिंग गिराकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसानों के साथ बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार को तुरंत आयोजित की जानी चाहिए, वे हमारे देश के किसान हैं। उन्हें अपना विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए जहां वे चाहते हैं।

कहीं पुरकाजी से बहे युवकों का तो नहीं है खतौली गंग नहर में मिला शव

 मुजफ्फरनगर l खतौली गंग नहर में आज सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ है l इसकी सूचना पुलिस को दी है l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है तथा शव की पहचान कराने की कार्रवाई की जा रही है l

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जो जो शव गंग नहर में बहकरकर आया है l वह पुरकाजी के कमहेड़ा में 5 दिन पूर्व गंग नहर में गिरी कार से गायब हुए दो व्यक्तियों में से एक के होने का अंदेशा लगाया जा रहा है बाकी की जानकारी शव की शिनाख्त के बाद ही दी जाएगी


हरिद्वार में आज से दो दिन नो एंट्री


 हरिद्वार । 30 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर आज से दो दिन को सीमाएं सील कर दी गई हैं । 

अधिकारियों ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 29 व 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाएं सील रहेंगी। जबकि कर्मकांड, रोगी वाहन व सरकारी बसों को इसमें छूट रहेगी। इसके साथ ही हरकी पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर स्नान को प्रतिबंध लगा रहेगा। कोरोना के केस को देखते हुए हरिद्वार में सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने 30 नवंबर को होने वाले साल के आखिरी कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है। जबकि इससे पहले हुए गंगा स्नान में छूट दी गई थी। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णा राज एस ने बताया कि स्नान को स्थगित करने के बाद 29 और 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रहेगी। हरिद्वार आने वाले सभी यात्रियों को वापस लौटा दिया जाएगा। देहरादून जाने वालों को सीमा से डायवर्ट कर देहरादून भेजा जाएगा।

40 लाख की कार, 34 लाख का नंबर


 अहमदाबाद। ज्योतिष के प्रभाव के कारण कई बार लोगों को कुछ खास अंकों से इतना लगाव हो जाता है कि वे उसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। गुजरात के व्यापारी आशिक पटेल ने पहले 40 लाख रुपए की फॉर्चुनर कार खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने अपने लिए लकी माने जाने वाले वीआईपी नंबर '007' की नंबर प्लेट लाने के लिए 34 लाख रुपए खर्च कर दिए। कार ब्लॉग इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल को खास रूप से 007 अंक ही चाहिए था। पटेल का मानना है कि यह नंबर उनके लिए लकी है।

दिल्ली की घेराबंदी जारी, दस बजे बैठक में तय होगी आगे की रणनीति


 नई दिल्ली। नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनकारी किसान दिल्ली कूच के लिए राजधानी के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे हुए हैं। आज दस बजे सिघु बार्डर पर बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। गृह मंत्री ने कल किसानों से आग्रह किया था कि वे बुराड़ी मैदान आएं सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है। इस बीच भाकियू किसानों राकेश टिकैत ने कहा कि हम बात करने के लिए तैयार हैं पर बुराड़ी नहीं जाएंगे। 


 किसानों का दिल्ली सीमा पर जमावड़ा जारी है। एक तरफ जहां दिल्ली के सिंघु और टिकरी सीमा पर हरियाणा और पंजाब के किसान डटे हुए हैं तो वहीं, यूपी सीमा पर भी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत के नेतृत्‍व में किसान हजारों की संख्या में डेरा डाल रखा है। ये सभी किसान आज यहां से आगं की रणनीति बनाएंगे। इससे पहले दिल्ली के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे आंदोलनकारी किसानों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपील की है कि वह आंदोलन खत्म करें, सरकार बातचीत के लिए तैयार है।

ट्रंप को और बुला लेती भाजपा : ओवैसी


 हैदराबाद। निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जहां नेताओं की पूरी फौज उतार दी है वहीं एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने हैदराबाद के नगर निकाय चुनाव में इतने नेताओं को बुला लिया है कि अब केवल डोनाल्‍ड ट्रंप का आना बाकी है। 

भाजपा पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि चाहे ट्रंप भी क्‍यों न आ जाएं, कुछ भी नहीं होगा। पीएम मोदी ने ट्रंप का हाथ पकड़कर कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार लेकिन ट्रंप भी गड्ढे में गिर गए। ओवैसी ने कहा कि यह हैदराबाद चुनाव जैसा नहीं है, ऐसा लगता है जैसे हम नरेंद्र मोदी की जगह पीएम का चुनाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं करवन में एक रैली में था और कहा कि सभी को यहां बुलाया गया है, एक बच्चे ने कहा कि उन्हें ट्रम्प भी बुलाना चाहिए था। वह सही कह रहा था, केवल ट्रम्प बचे हैं।  ओवैसी ने जिन्‍ना को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...