बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

बसपा के सात विधायक हुए बागी, गए सपा के साथ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी  में बगावत के दौर के चलते दो और विधायकों के टूट जाने से बागियों की तादाद बढकर 7 हो गई है। दो और बागी विधायक के रूप में विधायक सुषमा पटेल और आजमगढ़ के सगड़ी से बसपा विधायक वंदना सिंह  का नाम आया  है जो जल्द समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकती हैं।
राज्यसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच  आज सुबह बसपा प्रत्याशी के 5 प्रस्तावक विधायकों असलम राइनी, असलम अली, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और हरगोविंद भार्गव ने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद ये विधायक सीधे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां इनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत हुई। माना जा रहा है कि इन विधायकों को सपा में शामिल होने  और टिकट का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद बसपा की एक और विधायक सुषमा पटेल भी बगावत कर गईं और सपा के खेमे में नजर आईं। अब आजमगढ़ की सगड़ी से बसपा विधायक वंदना सिंह का नाम जुड़ने से बागियों की संख्या 7 हो गई है।


गणपति ढाबे पर मारपीट मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग


 मुजफ्फरनगर। बझेड़ी बाईपास स्थित गणपति ढाबे पर बीती रात गांधी कालोनी के परिवार के साथ मारपीट के मामले पर रोष जताते हुए गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबडा के नेतृत्व मं परिजनों, घायलांे व क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। 
बीती रात गांधी काॅलोनी के एक परिवार के साथ बाइपास स्थित गणपति ढाबे पर कर्मचारियों ने मारपीट की थी। पुलिस द्वारा बाईपास स्थित गणपति ढाबे पर खाना खाने गए परिजनों के साथ मार पिटाई करने पर मुकदमा संख्या 559 के तहत धारा 147, 148, 307, 352, 354, 395 में मुकदमा दर्ज किया गया है।  मामले में परिवार के लोगों के साथ गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबडा तथा अन्य लोग एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और आरोप लगाया कि केवल खराब खाने की शिकायत पर पूरे परिवार से मारपीट की गईं।  वृ(ा और युवक को भी नहीं बख्शा गया। महिलाओं के साथ बदसलूकी  की गई।  गांधी कालोनी निवासी युवक ने वेटर सहित होटल मालिक द्वारा की गई पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आज परिवार के लोगों के साथ पहुंचे गांधी कालोनी के लोगों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।


नई मंडी पुलिस ने युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले गैर समुदाय के तीनों युवको को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l नई मंडी क्षेत्र के गांधी कॉलोनी से रात्रि में युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले खालापार निवासी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि एक तरफा प्यार में युवती का अपहरण करने वाले खालापार निवासी गैर समुदाय के तीन युवकों को पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार से गिरफ्तार कर लिया है। उनके नाम अरमान, आरिफ और अजीम बताए गए हैं। भावना पैलेस पर एक हिंदू लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसके भाई के साथ मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में मुकदमा संख्या 558 दर्ज किया गया।  जिसमें धारा 323, 504, 506, 354, 427 लगाई गई।


बसपा के बिजनौर सांसद मलूक नागर के आवासों पर इंकम टैक्स के छापे

गाजियाबाद l बुधवार की सुबह बसपा नेता मलूक नागर के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है। सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं मलूक नागर के हापुड़, गढ़, ग्रेटर नोएडा में परी चौक और दिल्ली के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार मलूक नागर की ससुराल व परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।


यह छापा बीते छह साल के दौरान आयकर रिटर्न में कारोबार कम दिखाने को लेकर पड़ा है। जबकि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कारोबार कहीं ज्यादा का हुआ था, जितना कागजों में दिखाया गया है। मामले में मलूक नागर के सीए से भी पूछताछ होने की संभावना है।


मलूक नागर की कंपनी का मूल काम डेयरी का है, जो लंबे समय से मदर डेयरी को अपना दूध बेचने का काम करती है। आज की कार्रवाई इनकम टैक्स की लखनऊ विंग की तरफ से की जा रही है। मलूक नगर के दिल्ली स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम कार्रवाई कर रही है।


बिजनौर में भी चल रही छापामारी


उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से सांसद मलूक नागर के आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को छापा मारा। छापामारी के दौरान टीम के साथ बड़ी संख्या में पीएसी तैनात है। बताया गया कि इनकम टैक्स की टीम चार गाड़ियों में पहुंची है। इनमें दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ के अधिकारी पहुंचे हैं।


वहीं सांसद के निवास के सूत्र के अनुसार लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारी साढ़े आठ बजे आए। तभी से कार्रवाई जारी है। अधिकारी किसी को कुछ नहीं बता रहे हैं।


 


 


मंसूरपुर थाना क्षेत्र में 3 दिन में लगातार दो हत्याओं से दहशत

मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर थाना थाना क्षेत्र में 3 दिन में हत्या होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है l 2 दिन पहले छेड़छाड़ के विरोध में दबंगों ने पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी थी l वही आज आपसी रंजिश के चलते हैं पुरबालियान में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई l


मंसूरपुर थाना क्षेत्र में पुरबालियान में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षो में पथराव के बाद चली गोली एक युवक की क़ी मौत के बाद तनाव है। मंसूरपुर क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी हत्या हुई है। इससे पहले गांव नरा में एक महिला की हत्या हो चुकी है। तीन दिन में दूसरी हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है l


मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर के पुरबालियान गांव में आपसी रंजिश में परिवार का ही दो गुटों में हुए झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 


पुलिस के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान गांव में एक ही परिवार के दो गुटों में विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उनके बीच विवाद हुआ जिसमें एक युवक विपिन की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंसूरपुर थाने को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया।पुरबालियान में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षो में पथराव के बाद चली गोली एक युवक की क़ी मौत के बाद तनाव है। मंसूरपुर क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी हत्या हुई है। इससे पहले गांव नरा में एक महिला की हत्या हो चुकी है। तीन दिन में दूसरी हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


गंग नहर बंद ,अवैध खनन शुरू

मुजफ्फरनगर l गंग नहर बंद होने के बाद रेत का खनन जोरों शोरों पर शुरू हो गया है l


 भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर बंद होने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बोगियों की मदद से खनन का काम शुरू कर दिया है l मजे की बात यह है कि भोपा नहर पर बनी पुलिस पिकेट के सामने ही आसपास के ग्रामीण अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे हैं l


प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के खनन पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया है l परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में गंगनहर बंद होने के बाद लगातार किया जा रहा है l


चरथावल थाना क्षेत्र के एक युवक की सड़क हादसे में मौत, दूसरा गंभीर घायल

मुजफ्फरनगर l देर रात हुए सड़क हादसे में चरथावल निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई l


मिली जानकारी के अनुसार चरथावल कस्बे के दो युवकों की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया


नई मंडी थाना क्षेत्र में ढाबे के कर्मचारियों ने एक परिवार के साथ की जमकर मारपीट, गम्भीर घायल

 




मुजफ्फरनगर l दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित ढाबों पर लगातार गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है l बागोंवाली बाईपास पर स्थित गणपति होटल कर्मचारियों ने परिवार को बुरी तरह पीटा जिसने गंभीर चोट आई है lमिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के बागोवाली बाईपास पर गणपति होटल के कर्मचारीयों ने एक परिवार के साथ गुंडागर्दी दिखाते हुए होटल के कर्मचारियों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की l यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा होटल के कर्मचारी द्वारा एक गर्भवती महिला को जमकर पीटा गया l जिसकी सूचना नई मंडी थाने को दे दी गई l सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती है l 


तीन नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा उप चुनाव से सम्बंधित जिले में निर्वाचन के लिए 03 नवम्बर  को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सम्बंधित विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र से सम्बंधित जिले में स्थित कोषागार तथा उप कोषागार भी इस तिथि को बंद रहेंगे।


प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 03 नवम्बर,  दिन मंगलवार को अमरोहा के 40-नौगावां सादात, बुलंदशहर के 65-बुलंदशहर,  फिरोजाबाद के 95-टूण्डला (अ0जा0),  उन्नाव के 162-बांगरमऊ, कानपुर नगर के 218-घाटमपुर (अ0जा0), देवरिया के 337-देवरिया, जौनपुर के 367-मल्हनी विधान सभा में अवकाश घोषित किया गया है।


दिन दहाड़े गाँधी कॉलोनी से खालापार के युवकों ने किया युवती के अपहरण का प्रयास

मुजफ्फरनगर l प्रदेश सरकार द्वारा महिला शक्ति का कार्यक्रम पूर्ण हुए अभी कुछ घंटे ही बीते है कि मुज़फ्फरनगर शहर में भी बेटी असुरक्षित हो गयी, कल हरियाणा के बल्लभगढ़ जैसी घटना को  अंजाम देने के लिए आज गुंडागर्दी की सभी सीमा पार करते हुए खालापार के युवकों ने गाँधी कॉलोनी से दिनदहाड़े उस समय एक युवती का अपहरण करने का प्रयास किया जबकि युवती अपने भाई के साथ कार में जा रही थी। शहर में भी आज हरियाणा के बल्लभगढ़ जैसा कांड होते-होते बचा। मामला मौहल्ला गांधी कॉलोनी में काली सड़क का है। आज गुंडागर्दी की सीमा पार करते हुए खालापार के कुछ युवकों ने एक युवती का दिनदहाड़े उस समय अपहरण करने का प्रयास किया जब वह अपने भाई के साथ जा रही थी। बताया जाता है शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार के फक्करशाह चौक निवासी युवक ने अपना गलत नाम बता कर और धर्म छुपा कर नई मंडी निवासी एक युवती को सोशल मीडिया पर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया लेकिन बताया जाता है कि जैसे ही उसकी असलियत का पता युवती को चला तो उस से दूरी बनानी शुरू कर दी इसे युवक ने बर्दाश्त नहीं किया।।बताया जाता है कि युवती आज अपने भाई के साथ कार में गांधी कॉलोनी में किसी काम से जा रही थी, जब वह काली सड़क पर भावना पैलेस के पास पहुंची तो खाला पार के युवकों ने अपनी कार युवती के भाई की कार के आगे लगा दी और युवती को खींचकर जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, वहां शोरगुल मचने पर भीड़ इकट्ठा हो गई तो युवक तोड़फोड़ करते हुए वहां लोगों को धमकी देते हुए भाग गए , इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि खालापार निवासी युवक अरमान ने अपने दोस्त आरिफ अजीम के साथ काली सड़क पर युवती को उठाकर ले जाने का प्रयास किया है इस मामले में नामजद तहरीर मिली है ,मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ,जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


यूपी के किस जनपद में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग्स पार्क

ग्रेटर नोएडा l यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण उत्तर प्रदेश में पहला मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग्स पार्क बनाने की योजना पर काम कर रहा है। मंगलवार को डिवाइस पार्क के लिए दिल्ली में बिड ओपन की गई हैं। यूपी समेत 16 राज्यों ने बिड में भाग लिया है। केंद्र सरकार केवल चार राज्यों में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की अनुमति देगी। इसके अलावा बल्क ड्रग पार्क बनाने के लिए यूपी समेत 13 राज्य ने प्रस्ताव दिया है।


उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब 2 महीने पहले इन दोनों परियोजनाओं के लिए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को नोडल एजेंसी नियुक्त किया था। यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने मंगलवार को बिडिंग प्रक्रिया में भाग लिया है। शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि अगले 2 सप्ताह में मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क को लेकर फैसला हो जाएगा। इस परियोजना के लिए सेक्टर-28 में करीब 250 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है।


यमुना प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि प्रस्तावित एयरपोर्ट, प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और यहां की सुविधाओं को देखते हुए मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाएगी। मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने के लिए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था। मंगलवार को इसके लिए दिल्ली में केंद्र सरकार की संस्था आईएफसीआई लिमिटेड ने राज्य सरकारों के प्रस्तावों की बिड खोली हैं। इसमें देशभर के 16 राज्यों ने भाग लिया। ये राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, कर्नाटक, गोवा, केरला और उत्तराखंड हैं।बल्क ड्रग्स पार्क के लिए 13 राज्य दौड़ में शामिल


इसके अलावा यूपी में बल्क ड्रग पार्क बनाने के लिए भी काम कर रही है। इसके लिए 13 राज्यों ने प्रस्ताव दिए हैं। बल्क ड्रग पार्क पीलीभीत और ललितपुर में बनाने की तैयारी है। इन सभी प्रस्तावों पर केंद्र सरकार अगले 2 सप्ताह में फैसला ले सकती है।


हेल्थ सेक्टर को मजबूत करना चाहती है सरकार


कोरोना महामारी में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने और चीन पर निभर्रता कम करने के लिए कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर मेडिकल उपकरणों के निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल उपकरणों का निर्माण करने के लिए मेडिटेक पार्क की डीपीआर कलाम ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी (केआईएचटी) हैदराबाद बना रहा है। इस मेडिटेक पार्क में करीब 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है। करीब 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।


केंद्र सरकार 100 करोड़ रुपये देगी


इस परियोजना पर केंद्र सरकार 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में साइट का मुख्यमंत्री के मेडिकल सलाहकार ने दौरा भी किया है। यह इलाका इस हब के लिए बेहद अनुकूल है।


इस तरह के उपकरण बनेंगे


इस हब में रेडियोलॉजी व इमेजिंग मेडिकल उपकरण, एनेस्थेटिक व कार्डियॉरेस्पिरेट्री मेडिकल, कैंसर केयर व रेडियो थेरेपी मेडिकल डिवाइस और इंप्लांट्स व इंप्लांटेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाए जाएंगे। इसलिए इस पार्क को विकसित किया जा रहा है।


उद्यमियों को छूट देने की तैयारी


केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए एक शर्त रखी है। इसके तहत परियोजना में उपयोग होने वाली कुल जमीन का 50 प्रतिशत हिस्सा उद्यमियों को लंबी अवधि के लिए लीज पर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को बतौर साझीदार शामिल करने की योजना है। हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।


80 प्रतिशत मेडिकल उपकरणों को होता है आयात


भारत में अभी 20 प्रतिशत मेडिकल उपकरण बनाए जाते हैं। बाकी 80 प्रतिशत आयात किए जाते हैं। इस निभर्रता को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने यह पहल की है। यहां पर मेडिकल उपकरण बनने से कीमतों में भी कमी आने की उम्मीद है।


30 अक्टूबर की रात आसमान से बरसेगा अमृत


शरद पूर्णिमा अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है। भारतीय परंपरा में इसका बड़ा महत्व है। इस वर्ष शरद पूर्णिमा या आश्विन पूर्णिमा 30 अक्टूबर दिन शुक्रवार को है। माना जाता है कि शरद पूर्णिमा का चंद्रमा सोलह कलाओं से युक्त होता है। 


शास्त्रों की मानें तो इस दिन यानि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से निकलने वाली किरणों में सभी प्रकार के रोगों को हरने की क्षमता होती है। इसी कारण कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात अमृत वर्षा होती है। शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त भी कई मान्यताओं के लिहाज से खास है। 


माना जाता है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है। अंतरिक्ष के समस्त ग्रहों से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा चंद्रकिरणों के माध्यम से पृथ्वी पर पड़ती हैं। शरद पूर्णिमा पर खीर बनाई जाती है और उसे पूरी रात खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। पूर्णिमा की चांदनी में खीर बनाकर खुले आसमान के नीचे रखने के पीछे वैज्ञानिक तर्क यह है कि चंद्रमा के औषधीय गुणों से युक्त किरणें पड़ने से खीर भी अमृत के समान हो जाती हैं। उसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद माना जाता है।


 


शरद पूर्णिमा पर किए गए धार्मिक अनुष्ठान या समारोह बेहतर परिणाम देते हैं। शरद पूर्णिमा पर, चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है। शरद पूर्णिमा का चंद्रमा उन किरणों को उत्सर्जित करता है जिनके पास अविश्वसनीय चिकित्सा और पौष्टिक गुण होते हैं। इसके अलावा, यह माना जाता है कि इस दिन चांद की चांदनी से अमृत बरसता है तो इस दिन भक्त खीर तैयार करते हैं और इस मिठाई का कटोरा सीधे चंद्रमा की रोशनी में रख देते हैं ताकि चंद्रमा की सभी सकारात्मक और दिव्य किरणों को इकट्ठा किया जा सके। अगले दिन, इस खीर को प्रसाद के रूप में सभी के बीच वितरित किया जाता है। 


 


इस बार 2020 को शरद पूर्णिमा पर अमृदसिद्धि योग बन रहा है। 30 अक्टूबर 2020 शु्क्रवार के दिन मध्यरात्रि में अश्विनी नक्षत्र रहेगा। साथ ही इस दिन 27 योगों के अंतर्गत आने वाला वज्रयोग, वाणिज्य / विशिष्ट करण तथा मेष राशि का चंद्रमा रहेगा। ज्योतिष के अनुसार, शरद पूर्णिमा को मोह रात्रि कहा जाता है। श्रीभगवद्गीता के अनुसार, शरद पूर्णिमा पर रासलीला के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने शिव पार्वती को निमंत्रण भेजा था। वहीं जब पार्वती जी ने शिवजी से आज्ञा मांगी तो उन्होंन स्वयं जाने की इच्छा प्रकट की। इसलिए इस रात्रि को मोह रात्रि कहा जाता है।


 


शरद पूर्णिमा के शुभ दिन पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करें।


 


इसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं। उसके बाद उस पर देवी लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखें। फिर, देवी लक्ष्मी को लाल फूल, नैवेद्य, इत्र और अन्य सुगंधित चीजें अर्पित करें। देवी मां को सुन्दर वस्त्र, आभूषण, और अन्य श्रंगार से अलंकृत करें। मां लक्ष्मी का आह्वान करें और उन्हें फूल, धूप (अगरबत्ती), दीप (दीपक), नैवेद्य, सुपारी, दक्षिणा आदि अर्पित करें और उसकी पूजा करें।


 


एक बार इन सभी चीजों को अर्पित करने के बाद, देवी लक्ष्मी के मंत्र और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें। देवी लक्ष्मी की पूजा धूप और दीप (दीपक) से करें। साथ ही देवी लक्ष्मी की आरती करना भी आवश्यक है।


 


इसके बाद देवी लक्ष्मी को खीर चढ़ाएं। इसके अलावा इस दिन खीर किसी ब्राह्मण को दान करना ना भूलें।


 


गाय के दूध से खीर तैयार करें। इसमें घी और चीनी मिलाएं। इसे भोग के रूप में धन की देवी को मध्यरात्रि में अर्पित करें।


 


रात में, भोग लगे प्रसाद को चंद्रमा की रोशनी में रखें और दूसरे दिन इसका सेवन करें। सुनिश्चित करें कि इसे प्रसाद की तरह वितरित किया जाना चाहिए और पूरे परिवार के साथ साझा किया जाना चाहिए।


 


शरद पूर्णिमा व्रत (उपवास) पर कथा (कहानी) अवश्य सुनें। कथा से पहले, एक कलश में पानी रखें, एक गिलास में गेहूं भर लें, साथ ही पत्ते के दोने में रोली और चावल रखें और कलश की पूजा करें, तत्पश्चात दक्षिणा अर्पित करें।


 


इसके अलावा इस शुभ दिन पर भगवान शिव, देवी पार्वती और भगवान कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है। 


 


शरद पूर्णिमा खीर के लाभ


 


शरद पूर्णिमा की रात्रि में आकाश के नीचे रखी जाने वाली खीर को खाने से शरीर में पित्त का प्रकोप और मलेरिया का खतरा भी कम हो जाता है। 


 


यदि आपकी आंखों की रोशनी कम हो गई है तो इस पवित्र खीर का सेवन करने से आंखों की रोशनी में सुधार हो जाता है। 


 


अस्थमा रोगियों को शरद पूर्णिमा में रखी खीर को सुबह 4 बजे के आसपास खाना चाहिए। 


 


शरद पूर्णिमा की खीर को खाने से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। साथ ही श्वास संबंधी बीमारी भी दूर हो जाती है।


 


पवित्र खीर के सेवन से स्किन संबंधी समस्याओं और चर्म रोग भी ठीक हो जाता है। 


आज का पंचांग एवँ राशिफल 28 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक *


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - द्वादशी दोपहर 12:54 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*


⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद सुबह 09:11 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*


⛅ *योग - व्याघात 28 अक्टूबर रात्रि 01:50 तक तत्पश्चात हर्षण*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:22 से दोपहर 01:48 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:40* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:03* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷


👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *करोडो गौ दान का फल* 🌷


🙏🏻 *सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में*


🌷 *अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||*


 🙏🏻 *और पश्चिम की तरफ सिर करके जो द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है |*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


शरद पूर्णिमा तिथि


 


आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 30 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 45 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन 31 अक्टूबर को रात 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। शरद पूर्णिमा 30 अक्टूबर को होगी। शरद पूर्णिमा आश्विन मास में आती है, इसलिए इसे आश्विन पूर्णिमा भी कहते हैं।


 


 


 


शरद पूर्णिमा का महत्व


 


ज्योतिष के मुताबिक वर्ष में एक बार शरद पूर्णिमा के दिन ही चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है। ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत की बूंदें बरसती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती हैं। पूर्णिमा की चांदनी में खीर बनाकर खुले आसमान में रखते हैं, ताकि चंद्रमा की अमृत युक्त किरणें इसमें आएंगी और खीर औषधीय गुणों से युक्त होकर अमृत के समान हो जाएगा। उसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होगा। शरद पूर्णिमा के दिन द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के संग महारास रचाया था।


 


 


शरद पूर्णिमा का महत्व लक्ष्मी पूजा के लिए भी है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा को माता लक्ष्मी रातभर विचरण करती हैं। जो लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं और अपने घर में उनको आमंत्रित करते हैं, उनके यहां वर्ष भर धन वैभव की कोई कमी नहीं रहती है।


🌷 *शरद पूनमः चन्द्र-दर्शन शुभ* 🌷


🙏🏻 *इस रात को हजार काम छोड़कर 15 मिनट चन्द्रमा को एकटक निहारना। एक-आध मिनट आँखें पटपटाना। कम-से-कम 15 मिनट चन्द्रमा की किरणों का फायदा लेना, ज्यादा करो तो हरकत नहीं। इससे 32 प्रकार की पित्तसंबंधी बीमारियों में लाभ होगा, शांति होगी।*


🌙 *फिर छत पर या मैदान में विद्युत का कुचालक आसन बिछाकर लेटे-लेटे भी चंद्रमा को देख सकते हैं।*


👁 *जिनको नेत्रज्योति बढ़ानी हो वे शरद पूनम की रात को सुई में धागा पिरोने की कोशिश करें।*


🙏🏻 *इस रात्रि में ध्यान-भजन, सत्संग कीर्तन, चन्द्रदर्शन आदि शारीरिक व मानसिक आरोग्यता के लिए अत्यन्त लाभदायक है।*


🌙 *शरद पूर्णिमा की शीतल रात्रि में (9 से 12 बजे के बीच) छत पर चन्द्रमा की किरणों में महीन कपड़े से ढँककर रखी हुई दूध-पोहे अथवा दूध-चावल की खीर अवश्य खानी चाहिए। देर रात होने के कारण कम खायें, भरपेट न खायें, सावधानी बरतें।*


➡ *30 अक्टूबर, शुक्रवार को शाम 05:45 से 31 अक्टूबर, शनिवार को रात्रि 08:18 तक पूर्णिमा है ।*


💥 *विशेष - 30 अक्टूबर, शुक्रवार को शरद पूर्णिमा (खीर चन्द्रकिरणों में रखें), 31 अक्टूबर, शनिवार को शरद पूर्णिमा (व्रत हेतु)*


🙏🏻 🙏


ग्रह प्रवेश तिथि


 


शुभ मुहूर्त


 


नक्षत्र


 


16 नवंबर 2020  


सुबह 7 बजकर 6 मिनट से  दोपहर 2 बजकर 37 मिनट तक 


 


अनुराधा


 


19 नवंबर 2020 


 


सुबह 9 बजकर 39 मिनट से सुबह 9 बजकर 59 मिनट तक 


 


उत्तराषाढा


 


25 नवंबर 2020


 


सुबह 6 बजकर 52 मिनट से अगले दिन  सुबह 5 बजक 10 मिनट तक


 


उत्तर भाद्रपद, रेवती


 


30 नवंबर 2020


 


सुबह 2 बजकर 59 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 57 मिनट तक 


 


रोहिणी


 


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


बुधवार, 28 अक्‍टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज आपके खर्चों में यकायक बढ़ोतरी होगी। जो आपको थोड़ी सी परेशानी दे सकती है। आपके घर से दूर जाने या कुछ लोगों के विदेश जाने की संभावना भी बन सकती है। विरोधियों पर ध्यान देने की जरूरत होगी। वह आपकी मानसिक शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने काम को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे और अपने काम पर पूरा ध्यान भी देंगे। खूब मेहनत करने से शारीरिक थकान महसूस हो सकती है। शादीशुदा लोग अपने एक गृहस्थ जीवन के संबंध में अपने जीवन साथी से दिल की बातें करेंगे और आपके बीच निकटता बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज बहुत खुश नजर आएंगे।


वृष 


आप अपने काम में कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहेंगे। शेयर बाजार से अच्छा लाभ मिलने का योग रहेगा। आज आपकी दिवाली बन सकती है। धार्मिक कामों में भी मन लगेगा और कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों के लिए दिन आपके पक्ष में रहेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा, लेकिन कुछ विवाद भी हो सकता है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से थोड़े परेशान होंगे। आपको अपने जीवनसाथी का बर्ताव समझ में नहीं आएगा। ऐसे में खुलकर बात करना अच्छा होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रोमांस और प्यारी बातों के सहारे अपने प्रिय के साथ रिश्ता आगे बढ़ाएंगे।


मिथुन 


आज आपका पूरा ध्यान अपने काम पर होगा और अपनी नौकरी में कैसे आगे बढ़ा जाए। इस पर आप पूरा ध्यान देंगे। आपके बॉस भी आपसे आज संतुष्ट नजर आएंगे। हल्के-फुल्के खर्चे आपका ध्यान आकर्षित करेंगे, लेकिन पारिवारिक और घरेलू खर्चों पर आप कोई रियायत नहीं रखते हुए, दिल खोलकर खर्च करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से मिलने वाली किसी खास सलाह को मानेंगे। जो उनके बहुत काम आएगी और शादीशुदा लोग अपने ग्रहस्थ जीवन से संतुष्ट रहेंगे। जीवन साथी मन में धार्मिक भावना कर आप के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखेगा और परिवार की जिम्मेदारियों को भी निभाएगा।


कर्क


आज भाग्य आपका साथ देगा, इसलिए जो योजनाएं पुराने समय से अटकी हुई थी, आज वह पूरी होंगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिल सकती है और यदि कोई सौदा अटका हुआ है, तो आज वह पूरा हो सकता है। व्यापार के सिलसिले में भी आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपको सुदूर क्षेत्रों से जुड़ने का मौका मिल सकता है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश रहेंगे और जीवन साथी उनसे दिल से प्रेम करेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज कुछ उदास हो सकते हैं। आपके प्रिय का बर्ताव आपको दुख पहुंचा सकता है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और कॉन्फिडेंट होने से बचें।


सिंह 


मानसिक रूप से आज दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा हो सकता है। कुछ बनते हुए काम अटक जाए, लेकिन हिम्मत रख के शाम तक सब स्थिति क्लियर हो जाएगी। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा क्योंकि बुखार या सर दर्द जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपको विजय मिलेगी। यदि किसी प्रतियोगिता में शामिल होंगे, तो उसमें सफल हो सकते हैं। चुनावी कामों में भी सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बहुत खुश नजर आएंगे। आपका प्रिय ऐसी बातें करेगा, जो आपके दिल को छू जाएंगे। शादीशुदा लोग अपने ग्रहस्थ जीवन को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे और आपका जीवन साथी इसकी वजह होगा।


कन्या 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से बहुत खुश होंगे। जीवनसाथी बहुत काम की सलाह देगा। उनके साथ मिल कर काम करना आपको सफलता देगा। यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। तो जीवन साथी का योगदान इसमें और ज्यादा सफलता प्रदान करेगा। परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा। लोग एक दूसरे की परवाह करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपनी शादी को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं इसलिए आपको अपने प्रिय से बात करनी चाहिए। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल रहेगी और आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है।


तुला 


आज आप मानसिक रूप से बहुत भावुक महसूस करेंगे और अपने बिछड़े हुए, रिश्तो को संभालने की कोशिश करते नजर आएंगे। आज कुछ खर्चे भी होंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर संतुष्ट नजर आएंगे और जीवन साथी के साथ किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का सौदा कर सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज शांत रहेंगे और उन्हें अपने प्रेम जीवन से पूर्ण संतुष्टि महसूस होगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी तथा घर की लाइटिंग आदि पर खर्च करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।


वृश्चिक 


आज आप बहुत खुश नजर आएंगे और अपनी संतान के लिए कोई बढ़िया सी मनपसंद चीज खरीद कर लाएंगे, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट बढ़ेगी। आप भी मन में हर्षित होंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। खर्चे भी हल्के-फुल्के रहेंगे। सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा। शादीशुदा लोग अपने ग्रहस्थ जीवन को लेकर बहुत खुश महसूस करेंगे और जीवन साथी और आपके बीच की बॉन्डिंग बहुत बढ़िया होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज थोड़े केयरिंग और रोमांटिक रहेंगे। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग पक्ष देखने को मिलेगा।


धनु 


मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। कुछ नए निर्णय लेने की तैयारी होगी। अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ नया प्रयास करने के लिए अच्छा दिन है। नौकरी पेशा लोग अपने काम से जी चुरा सकते हैं इसलिए सावधानी रखें। इनकम में बढ़ोतरी दिखाई देती है, लेकिन आप अपने खर्चों पर भी ध्यान रखें, तो बेहतर होगा जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान आकर्षित करेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट रहेंगे और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज खुशी मिलेगी। आपकी सेहत मजबूत रहेगी, जिससे आप दूसरों को प्रेरणा देंगे।


मकर 


सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। कर्ज चुकाने के लिए आज अच्छा मौका है। दोस्तों से संबंध बढ़िया होंगे और वह आपकी आर्थिक मदद भी करेंगे। उनके साथ कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग हो सकती है। आप अच्छे कामों पर खर्च करेंगे। नौकरी को लेकर आप काफी सजगता दिखाएंगे। जैसे अच्छे नतीजे भी मिलेंगे। व्यापार करते हैं, तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपके बिजनेस पार्टनर और आपके बीच की ट्यूनिंग बहुत बढ़िया रहेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज खूबसूरत रहेगा और जीवन साथी खूब प्रयास करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग प्यार में निरंकुशता का भाव महसूस करेंगे और उनके लिए कुछ करना चाहेंगे।


कुंभ 


परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा। खर्चों में कमी आएगी और आज आप धन सेविंग के रूप में जोड़ने में सफल रहेंगे। कोई नई प्रॉपर्टी लेने की योजना घर में बन सकती है, जिसमें आपका भी विशेष योगदान होगा। आज आप कुछ खर्च करेंगे, शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से निश्चिंत रहेंगे और जीवन साथी के साथ भविष्य की किसी यात्रा की योजना बनाएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते की खूबसूरती महसूस करेंगे और अपने प्रिया के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। काम को लेकर आपको सावधान रहना होगा और मेहनत करने से पीछे नहीं हटना होगा।


मीन 


आज आप दिल से बहुत खुश होंगे। थोड़े इमोशनल भी होंगे, लेकिन जिन से आप प्यार करते हैं। आज उनके लिए नए गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। कुछ ऐसी चीज, जो आपके दिल के बहुत करीब हो, लोगों से आपको अटैचमेंट बढ़ेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में जीवन साथी पर प्यार उड़े रहेंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग कार्य अपने रिश्ते को लेकर थोड़े से गंभीर होंगे और आपको यह समझना पड़ेगा। प्रेम जीवन किस्मत वालों को ही मिलता है इसलिए आपको इसकी वैल्यू रखनी चाहिए और अपने प्रिय से अगर कोई समस्या हो, तो उसे आपसी बातचीत से सुलझाने की कोशिश करें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।


 


आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

संभल में सिपाही ने सरकारी पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत

 संभल l हयातनगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या कर लिया। सिपाही हयात नगर थाने की हयातनगर पुलिस चौकी पर मौजूद था। इसी दौरान कमरे में पिस्टल से गोली मारकर कर आत्महत्या ली। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिसिया अमला मौके पर पहुंचा गया और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल अभी तक आत्महत्या की कोई वजह नहीं आ रही है सामने। सूत्रों ने यह भी बताया है कि मृत सिपाही की अगले माह शादी होने वाली थी


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...