बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

नई मंडी थाना क्षेत्र में ढाबे के कर्मचारियों ने एक परिवार के साथ की जमकर मारपीट, गम्भीर घायल

 




मुजफ्फरनगर l दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित ढाबों पर लगातार गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है l बागोंवाली बाईपास पर स्थित गणपति होटल कर्मचारियों ने परिवार को बुरी तरह पीटा जिसने गंभीर चोट आई है lमिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के बागोवाली बाईपास पर गणपति होटल के कर्मचारीयों ने एक परिवार के साथ गुंडागर्दी दिखाते हुए होटल के कर्मचारियों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की l यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा होटल के कर्मचारी द्वारा एक गर्भवती महिला को जमकर पीटा गया l जिसकी सूचना नई मंडी थाने को दे दी गई l सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती है l 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...