मंगलवार, 29 सितंबर 2020

मुकदमों को लेकर रालोद में फिर उबाल

 


मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय लोकदल पर दर्ज मुकदमों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है आज राष्ट्रीय लोक दल के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण पाल राठी चेयरमैन के निवास ग्राम कूकड़ा पर क्षेत्र के सैकड़ों मौजिज ग्रामीणों की महत्वपूर्ण पंचायत हुई?


 पंचायत में वक्ताओं ने प्रशासन के तानाशाही रवैया की जमकर आलोचना की और इसे किसान मजदूर की आवाज दबाने वाला कदम बताया! पंचायत में बोलते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि जहां तक बात मुकदमों की है तो इनसे हम डरने वाले नहीं हैं और ना ही हम पीछे हटने वाले हैं लेकिन जिस तरीके से प्रशासन ने पिछले 15 दिनों में तीन मुकदमे रालोद नेता और पदाधिकारियों पर दर्ज किए हैं वह सरासर एकपक्षीय हैं और फर्जी हैं!


पंचायत में कृष्णपाल राठी चेयरमैन ने कहा कि


प्रशासन को गलतफहमी है कि वह इस तरह किसान मजदूरों की आवाज राष्ट्रीय लोकदल को डरा लेगी लेकिन शायद वह जिले के इतिहास से वाकिफ नहीं है रालोद ने जब जब चाहा प्रशासन को बैकफुट पर जाना पड़ा है हम जनपद में शांति चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अधिकारी अपनी सनक में जनपद के रालोद नेताओं और पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमों में फंसा ले और हम चुप बैठ जाएं !शीघ्र ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और हाईकमान के निर्देश पर रणनीति की घोषणा की जाएगी जिसमें एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है रालोद राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान पूर्व विधायक ने कहा कि इस लड़ाई को आर पर लड़ना होगा और जनपद प्रशासन को एहसास कराना पड़ेगा कि किसान मजदूर इतना कमजोर नही है ,ये जिला किसान राजनीति का केंद्र है और इस बार प्रशासन के साथ आर पार होगी!


सभा का संचालन उदयवीर पचेण्डा और अध्यक्षता आदेश भँडूर ने की।


पंचायत में पूर्व विधायक राजपाल बालियान, अजित राठी,ब्रह्म सिंह बालियान, धर्मेंद्र तोमर,पंकज राठी,ब्रजबीर सिंह,वीरपाल मखियाली, हरेंद्र मखियाली, रामबीर चांदपुर ,संजीव पचेण्डा


पंचायत में तय हुआ कि जब भी रालोद आह्वान करेगा पूरा छेत्र सड़को पर होगा!


अनलाॅक 5ः छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेन चलाने की छूट की संभावना

नई दिल्ली। संभावना जताई जा रही है कि अनलॉक 5 में रेलवे चला जोन के भीतर छोटी दूरी की ट्रेनें चला सकता है। यानी रेलवे को कम दूरी के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने की छूट दी जा सकती है। इसके साथ ही सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थलों को भी इस चरण में फिर से खोलने की इजाजत दिए जाने की संभावना है।


 कल अनलॉक के चैथे चरण का अंतिम दिन है। एक अक्टूबर से देश पांचवें चरण में प्रवेश कर जाएगा। लॉकडाउन के कारण ठप पड़ चुका अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ कई तरह की आर्थिक गतिविधियों में ढील दे सकती है। गृह मंत्रालय आज किसी भी वक्त अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन्स जारी कर सकता है।  


मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकवे के लिए पीएम मोदी ने कंटेनमेंट और लॉकडाउन पर जोर देने दिया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि इस वजह से आर्थिक गतिविधियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा अपील के बावजूद 21 सिंतंबर से गृह मंत्रालय ने सिर्फ ओपन-एयर थिएटरों को संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी।  


हालांकि, अगस्त में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने गृह मंत्रालय को फिल्म थिएटरों के लिए बैठने की व्यवस्था का फॉर्मूला दिया था। योजना के अनुसार पहली पंक्ति में और अगली सीटों को वैकल्पिक रूप से रखा गया ताकि सामाजिक दूरी को बनाए रखा जा सके। इसके अलावा, शनिवार को पश्चिम बंगाल पहला राज्य बन गया जिसने 1 अक्टूबर से सिनेमा और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी।


यूपी में सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव तीन नवंबर को

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी।


उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों के लिए चुनाव 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे। रामपुर की स्वार सीट पर अभी चुनाव नहीं होंगे। यह सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद रिक्त हुई थी। े जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होंगे, उसमें अमरोहा की नौगांव सादात, बुलंदशहर, टूंडला, देवरिया, मल्हनी, घाटमपुर और उन्नाव की बांगरमऊ सीट शामिल है। बता दें इन सात सीटों में से 6 पर 2017 में कब्जा रहा था, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते थी।


चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा। बिहार से लोकसभा की एक सीट वाल्मीकि नगर पर भी उपचुनाव होगा। यहां मतदान 7 नवंबर को होगा तथा मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी। इसके साथ ही मणिपुर की 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव 7 नवंबर को होगा। जिन सीटों पर चुनाव नहीं होंगे उनमें असम की रंगपारा, सिबसागर सीट, केरल की कुट्टनाद और चवारा सीट, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और फलकट (एससी) सीटें हैं। चुनाव आयोग ने अभी असम, केरल, तमिनलनाडु, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव न कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि इन राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर 7 सीटों पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। इन राज्यों से बाद में बात करने के बाद चुनाव के बारे में निर्वाचन आयोग फैसला करेगा।


पुरकाजी में बंधन बैंक के कर्मचारी तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की लूट

मुजफ्फरनगर l अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं lपुरकाजी में बंधन बैंक कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l बैंक कर्मचारी लोन का कलेक्शन कर लौट रहा था l


मिली जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के सुवा हेडी रोड पर बंधन बैंक के कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l


बताया जा रहा है कि उक्त बैंक कर्मचारी लोन के पैसों का कलेक्शन वापस बैंक लौट रहा था l


आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आ गई है कार्रवाई शुरू की l


खतौली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजवीर सिंह उर्फ टीटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर l खतौली कांग्रेस नेता स्कूल प्रबंधक पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है l रंगदारी व अन्य गंभीर धाराओं में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम किया गया है l खतौली के दयाल पुरम के रहने वाले हैं राजवीर उर्फ टीटू, लाल दयाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हैं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पिता से जबरन पैसे वसूलने का ऑडियो वायरल हुआ था l उसी को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की गई है l


चार धाम यात्रा के लिए अब कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म

देहरादून । चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के दौरान 72 घंटे पुरानी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने नई एसओपी जारी करते हुए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। श्रद्धालु अब बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कर धामों में प्रवेश पा सकेंगे।


देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने कहा है कि, मुख्य सचिव के आदेश के अनुरूप अब बिना कोविड जांच रिपोर्ट के धामों में प्रवेश की अनुमति दी है। अब श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in/ पर पंजीकरण कर ईपास प्राप्त करेंगे। श्रद्धालुओं की निर्धारित जांच केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इस दौरान यदि कोविड 19 के लक्षण पाए जाते हैं। तो उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी।


हेलीकॉप्टर से आने वालों को पंजीकरण जरूरी नहीं


ऐसे यात्री जो सीधे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ, केदारनाथ में दर्शन को आते हैं, तो उन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी। 


तीन मंजिला इमारत गिरने से 3 मरे

बड़ोदरा। शहर के बावा मान पूरा इलाके में नव निर्मित इमारत गिर गई। इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। बाकी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। 


घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी। लोगों ने इसकी शिकायत भी प्रशासन से की थी। बहरहाल, इमारत के गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...