मंगलवार, 29 सितंबर 2020

रोबोट मशीन से की गई नाला सफाई

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर वार्ड संख्या 8 श्री आबिद अली एवं वार्ड संख्या 11 राहुल पवार सभासद  के वार्डों में रोबोट मशीन एवं मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों के माध्यम से तली झाड़ नालों की सफाई कराई गई l इसमें मदीना चौक से लेकर सरवट फाटक तक तथा मोहल्ला भरतिया कॉलोनी में बहुत संकीर्ण स्थल पर नाला सफाई होने से क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा स्थल पर मांगे पालिका अध्यक्ष से प्रसन्नता व्यक्त की गई इसके अतिरिक्त वार्ड 14 ,43,7 व मुख्य मार्केट भगत सिंह रोड लोहिया बाजार बघरा तांगा स्टैंड आदि स्थलों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया lमाननीय पालिका अध्यक्ष महोदया के निर्देश पर आज नगर के विभिन्न मोहल्लों में पानी के अवैध कनेक्शनों को वैध करने का अभियान भी चलाया गया l निरीक्षण के दौरान माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ श्री आबिद अली श्री राहुल पवार अन्य सभासदगण तथा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी मौजूद रहे l



हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए निकाला मशाल जुलूस

मुजफ्फरनगर। हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारोपियों के खिलाफ बाल्मीकि समाज ने मशाल जुलूस निकाला। 


हाथरस की बेटी मनीषा का अस्पताल में उपचार के दौरान देहांत हो गया जिससे हाथरस के साथ-साथ दूसरे जनपदों में खासकर मुजफ्फरनगर जनपद के अंदर भी वाल्मीकि समाज द्वारा मनीषा के हत्यारो के प्रति जबरदस्त रोष प्रकट किया गया और इसी कड़ी में आज देर शाम मुजफ्फरनगर के बाल्मीकि समाज के सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर युवाओ ने मनीषा के लिए मशाल जुलूस निकाल कर श्रद्धांजलि दी और हनुमान चौक से लगाकर शिव चौक तक पैदल मार्च निकाला बाल्मीकि समाज ने मनीषा के हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए उसके परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है वई बाल्मीकि समाज के युवा नेता सुशील बाल्मीकि ने कहा है कि अगर परिवार को आर्थिक सहायता नौकरी और हत्यारों को फांसी नहीं मिली तो 1 अक्टूबर को बाल्मीकि समाज की दिल्ली में होने वाली महापंचायत में बड़ा निर्णय लिया जाएगा बाल्मीकि समाज के युवा पैदल मार्च करते हुए जुलूस निकालते हुए जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला। 


जिले में 90 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l Date29-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-1916


 


 आज पॉजिटिव-- 90


25 Rtpcr


59 Rapid antigen test 


06 Pvt Lab 


= 90


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -146


टोटल डिस्चार्ज- 3729


टोटल एक्टिव केस- 946


एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत दस दिवसीय गुड़ उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन

मुज़फ्फरनगर। तारा इंस्टीट्यूट पर उधोग एवं उधम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश की कार्यदायी संस्था यू0पी0को0 द्वारा संचालित "एक जिला एक उत्पाद" प्रशिक्षण योजनांतर्गत 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए प्रोफेसर ऐ पी एस चौहान ने कहा कि लघु एवं मध्यम श्रेणी के गुड़ उत्पादकों को बढ़ावा देने की दिशा में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक रचनात्मक एवं सार्थक पहल है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी यह प्रशिक्षण एक छोटी ही सही परंतु मील के पत्थर की शुरुआत है।


प्रशिक्षण के समापन पर बोलते हुए मुख्य सन्दर्भ व्यक्ति प्रमोद चौधरी ने कहा कि जिला उधोग केन्द्र के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देशय आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 सितम्बर से 29 सितंबर के बीच 10 दिनों तक प्रशिक्षणार्थियों ने गुड़ उत्पादन के क्षेत्र में वर्तमान परिवेश के अनुसार तकनीकी रूप से जानकारी प्राप्त की । तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी सहित गुड़ उत्पाद के लिए बाजार एवं बाजार प्रबंधन, उत्पादन लागत निर्धारण प्रक्रिया, वित्तीय प्रबंधन, उद्यम स्थापना की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में में भी विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई।


यूपीको के प्रतिनिधि अमित मोहन ने बताया कि इस योजना अंतर्गत प्रशिक्षण के उपरान्त गुड़ उत्पादकों को सेवा व्यवसाय के सफल संचालन हेतु आधुनिक तकनीक पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट एवं प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षणार्थी अपना रोजगार प्रारम्भ कर सके।


प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक श्रीकांत बालियान ने बताया कि 10 दिनों तक 100 प्रतिभागियों को कौशल वृद्धि प्रशिक्षण के दौरान गुड उत्पादन का व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बताया कि गुड़ से बनने वाले उत्पादों को बाजार के लिए पेशेवर रूप में तैयार कर गुड़ उत्पादक एवं निर्यातक सभी प्रशिक्षु ट्रेंड कारीगर बनकर अपने व्यवसाय को अपग्रेड करे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को विषय की जानकारी देकर प्रमाणपत्र ओर मुद्रा लोन जैसी आर्थिक योजनाओ की मदद के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है ।                


गुड़ उत्पादन के प्रशिक्षक मोहित अग्रवाल, गगनदीप उपाध्याय एवं सोराज सिंह, सिमरन ने 10 दिनों तक गुड़ उत्पादन का व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया।


तथा गुड़- शक्कर बनाने हेतू प्रैक्टिकल प्रशिक्षक के रूप में रवि कुमार द्वारा सेवाएं दी गई ।


प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन श्रीकांत सिंह ने किया। 


प्रशिक्षण व्यवस्था में , पारुल,अनामिका, गौरव कुमार, का विशेष योगदान रहा।


अंबा शक्ति समेत कई उद्योगों पर प्रदूषण फैलाने के लिए होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में विभिन्न जल एवं वायु प्रदूषणकारी उद्योगो से हो रहे जल एवं वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन को सख्ती से प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सूचित किया गया कि प्राप्त जनशिकायतों के क्रम में उद्योगो के विभिन्न निरीक्षणाों के दौरान यह उद्योग अम्बा शक्ति स्टील मेरठ रोड, मीनू पेपर मिल्स भोपा रोड, के0के0 डुप्लेक्स एण्ड बोड्र मिल जानसठ रोड, कृष्णांचल पल्प एण्ड पेपर मिल्स जौली रोड एवं प्रा0लि0 जौली रोड दोषी पाये गये है। 


इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पेपर मिल एसोसिएशन को सूचित किया जाता है कि भोपा रोड, जानसठ रोड, जौली रोड एवं मेरठ रोड पर स्थित पेपर उद्योगो से जनित फ्लाई एश को भारी वाहनो के माध्यम से ट्रांसपोट किया जा रहा है। परन्तु भारी वाहनों को ढंका नही जा रहा है तथा फ्लाई एश डम्पिंग एरिया को भी कवर्ड नही किया गया है जिस कारण फ्लाई एश के कण उडने से आसपास के निवासियों को परेशानी हो रही है जिसका तत्काल निराकरण करने हेतु उद्योग बन्धु की बैठक के माध्यम से निर्देशित किया गया है। 


अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी औद्योगिक एसोसिएशन को निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि उद्योगो में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र बन्द पाये जाते है, अशुद्धिकृत उत्प्रवाह निस्तारित होता पाया जाता है अथवा ईधन के रूप में प्रतिबंधित प्लास्टिक वेस्ट, रबर आदि का प्रयोग होता पाया जाता है तो उद्योग के विरूद्व सख्त कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगाी। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी को सूचित किया गया कि जनपद में काली नदी एवं हिण्डन नही को प्रदूषणमुक्त किये जाने हेतु लगातार प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे है तथा जनपद को प्रदूषण रहित बनाने हेतु उद्योगो द्वारा नियमित रूप से प्रयास किया जाये। 


अपडेट : शहर की द्वारिकापुरी में आईपीएल सट्टा गिरोह का पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर l


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने आईपीएल सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास दो लाख रुपये, TV, मोबाइल फ़ोन्स, ATM कार्ड्स बरामद किए गए हैं। 


पुलिस ने आज आइपीएल सट्टे बाजों को दबोच कर उनके पास से 02 लाख 06 हजार रुपये नगद, 01 एलईडी टीवी, 05 मोबाईल फोन, 04 एटीएम, 01 वोटर कार्ड, 01 रिमोट, 01 सैटअप बोक्स मय चार्जर, 01 कैलकुलेटर, 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैण्डर रंग काला नं0 UP 12 S 7824 व 01 मो0सा0 रायल इनफिल्ड रंग काला नं0 UP 12 AQ 9226 बरामद किए गए हैं। 


द्वारिका पुरी मोड की बिल्डिंग में की गई छापे की कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तगण हैं सौरभ वर्मा पुत्र रामकुमार नि0 गली नं0 10/4 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी, रोहित पुत्र रमेश कुमार नि0 गली नं0 2 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी, लव उर्फ निक्की पुत्र रमेश कुमार नि0 म0नं0 393/02 पटेल नगर थाना नई मण्डी मु0नगर, वैभव पुत्र प्रमोद नि0 गली नं0 11 गंगा विहार थाना नई मण्डी मु0नगर शामिल हैं।


एमडीए द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई एसडी पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग का बेसमेंट सील

मुजफ्फरनगर l शहर में आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा दो बिल्डिंगों को सील किया गया l जानसठ रोड के फ्लाईओवर के नीचे चार मंजिला इमारत को सील करने के बाद एमडीए की टीम एमडीएस सचिव महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में जानसठ रोड स्थित जिले के प्रसिद्ध एसडी पब्लिक के जूनियर विंग की शाखा पर पहुंचे l जहां उन्होंने एसडी पब्लिक स्कूल के बेसमेंट को सील किया l इस दौरान एमडीए की टीम, सीओ मंडी, कोतवाली प्रभारी मंडी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी l


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...